शारदा सहायक खण्ड पंचम तथा खण्ड १६ सिंचाई विभाग द्वारा नहरो व माइनरो एवं कुलाबो की बिना सफाई कराये ही ठेकेदारो को भुगतान कराया जा रहा है ।
सहायक अभियन्ता बी.के.सिंह, जे.ई. ज्योति तिवारी व अशोक दूबे जो खण्ड १६ मे कार्यरत से वर्तमान मे इनका स्थानान्तरण लखीमपुर जनपद मे हो गया है । और लखीमपुर मे कार्यरत है । सूत्रो के अनुसार सहायक अभियन्ता और जे.ई. की मिली भगत से नहरो, माइनरो एवं कुलाबो की सफाई का कार्य बिना कराये ही ठेकेदारो को फर्जी बिल व कार्य के आधार पर भुगतान दिया जा रहा है । अल्पिका थनवारवारी खण्ड पंचम अन्तर्गत कुलाबा पर लगभग एक वर्ष पूर्व प्रस्ताव व संस्तुति के आधार पर कुलाबे की सफाई व खुदाई का कार्य किया गया था जिसका अभी तक कोई भुगतान समिति के अध्यक्ष को नही दी गई है ।
वर्तमान सहायक अभियन्ता भुगतान करने के लिए नही तैयार है जबकि स्थानान्तरित अधिकारियों की मिली भगत से बिना समिति के प्रस्ताव कराये और किसी भी तरह के किसी माइनर एवं कुलाबो की कोई सफाई व खुदाई नही करायी गयी है इसके बावजूद ठेकेदारो को भुगतान किया जा रहा है ।
यहां तक कि विकास खण्ड दूबेपुर अन्तर्गत ग्राम लौहर पश्चिम, रामपुर, बिकना, पलिया आदि शारदा सहायक की माइनरो की पांच वर्ष मे नही कराई और न ही खुदाई ही हुई है । इसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी आंख मे पटटी बांधकर कागजो का कोरम पूरा करने मे लगे है । जिससे अपने मन परन्द ठेकेदारो को शीघ्र भुगतान करके कमीशन का कार्य पूरा किया जा सकें । इतना ही नही ठेकेदारो के नाम खाता खोलकर सचालित माइनर समिति के खाते मे जाने वाली धनराशी को सीधे ठेकेदारो के खाते मे भेजने की व्यवस्था शुरु की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com