संव्रहृामक बीमारी के चपेट मे आये तीन वयस्कों ने दम तोड दिया

Posted on 03 July 2013 by admin

कुड़वार  । स्थानीय थाना क्षेत्र के बांसी गांव संव्रहृामक बीमारियों के चपेट मे है जहां दो दिन के अन्दर संव्रहृामक बीमारी के चपेट मे आये तीन वयस्कों ने दम तोड दिया । स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मियों की लापरवाही से क्षेत्र मे फैल रही घातक संव्रहृामक बीमारियों से ग्रामीणो मे भारी रोष है ।
भारत सरकार संव्रहृामक बीमारियों के रोकथाम के लिए रुपया पानी की तरह बहा रही है परन्तु कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं सफाई कर्मी कागजी कोरम पूरा कर धन का बन्दर बांट कर रहे है बांसी गांव में घटित घटना जीता जागता उदाहरण है जहां गांव में तैनात सफाई कर्मी न कभी नाली व मलिन बस्तियों की सफाई की और न चूना आदि का छिडकाव किया वही स्वास्थ्य विभाग भी कभी गांव की तरफ मुंह करना मुनासिब नही समझा जिसके चलते न समुचित रुप से संव्रहृामक बीमारियों के रोक थाम के टीके लगे और न दवाइयां वितरत की गयी ।
दो दिन के अन्दर वासी गांव मे मनोज १२ वर्ष, मानव ११ वर्ष व मानस १० वर्ष संव्रहृामक बीमारी की चपेट मे आने से काल के मुंह मे समा गये । घटना की सूचना पर कागजी की नाव चलाने वाली सफाई कर्मी व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गये तथा अचानक गांव में पहुंच गांव की रख रखाव व सफाई व्यवस्था शुरु की । ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मी पर तीखा प्रहार करते हुए पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों को दण्ड देने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in