Archive | सुलतानपुर

वरूण गाॅधी के पक्ष में पुराने भाजापाई की सक्रियता बढ़ी

Posted on 31 March 2014 by admin

लोकसभा चुनाव 1014 का चुनाव जनपद में वरूण गाॅधी का भाजपा से चुनाव लड़ने की उम्मीद्वारी को लेकर पुराने भाजपाई भी सक्रिय हो गये है। हम बात कर रहे है। 1984 के विधानसभा में  भाजपा से विधानसभा अमेठी क्षेत्र से चुनाव लड़े डा0 बी0सी0 मिश्रा की। जिन्होंने उसे समय कांग्रेस के प्रत्याषी रहे वर्तमान सांसद सुलतानपुर के डा0 संजय सिंह का निर्विरोध चुनाव जीतने के सपने को साकार नहीं होने दिया था। कांग्रेस प्रत्याषी को सीधी टक्कर देते हुए लगभग 80 हजार के करीब मत पाये थे। और उस समय का चुनाव दिलचस्प इस लिए भी था कि एक ओर राजा अमेठी थे तो दूसरी ओर डा0 बी0सी0मिश्रा। निर्विरोध चुनाव जीतने के सपने को डा0 संजय सिंह का सपना नही पूरा होने दिया था । उस 1984 के विधानसभा अमेठी के चुनाव में लगभग एक लाख बीस हजार मत डा0 संजय सिंह को मिला था और लगभग 80 हजार मत डा0 वी0सी0 मिश्रा को ।  उस समय के विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर डा0 वी0सी0 मिश्रा ने उच्च न्यायालय में इलेक्षन पीटिषन न010 डा0 वी0सी0 मिश्रा बनाम डा0 संजय सिह न्यायालय जस्टिक सगीर हसन ने तकनीकी गलती पर चुनाव याचिका  निरस्त  किया था। जिसके खिलाफ डा0 वीवसी0 मिश्रा ने सर्वोच्च न्यायालय सुर्पीम कोर्ट में पूर्व  प्रधान मंत्री स्व अटल बिहारी बाचपेयी के संज्ञान में प्रस्तुत किया था। जो सम्भवतः आज भी विचाराधाीन है। उस चुनाव का बदला लेने के लिए वर्तमान समय में कांग्रेस प्रत्याषी  अमिता सिंह  जो डा0 वर्तमान सांसद  व 1984 के अमेठी विधान सभा रहे प्रत्याषी संजय सिंह को चुनाव में हराने के लिए जी जान से जुट गये हैं और वाकायदा अपने समर्थकों के साथ ताल ठोक दिए हैं। इसी परिपेक्ष्य में वरूण गाॅधी के सुलतानपुर के आगमन पर हुई मुलाकात से भी देखा जा सकता है। सक्रिय राजनीति में आने का कारण पूछने पर डा0 मिश्रा का कहना है डा0 संजय सिंह को हराने 2009 मं हराने के लिए भाजपा कोई सषक्त उम्मीद्ववार नहीं खड़ा था। इस लिए हम सक्रिय नही हुए थे परन्तु इस बार 2014 में  कांग्रेस के खिलाफ वरूण गाॅधी के आ जाने से हमें भी पुनः सक्रिय होने का मौका मिल गया है। एक लगाव मेरा और भी है कि उस चुनाव के बाद मेरा राजनीति से मन उचट सा गया था। परन्तु वरूण गाॅधी की माॅ मेनका गाॅधी के चुनाव में पूर्व में मैं प्रस्तावक भी था जब वे अमेठी संसदीय क्षेत्र से  अपना नामाकंन किया था और संजय गाॅधी की गिरफ्तारी 1977 में हुई थी तो मैं उनका पेरोकार भी था। ज्ञात हो कि अमेठी विधानसभा 1984 के चुनाव में डा0 संजय सिंह द्वारा भीषण गड़बड़ी करने के विरोध में  सव0 पूर्व सांसद सत्य प्रकाष मालवीय के नेतृत्व में लगभग 40 सांसदों के साथ महामहिम राष्टपति महोदय को ज्ञापन भी सौंपा था। वर्तमान समय में डा0 वी0सी0  अपने पूर्व प्रतिद्ववन्दी डा0 संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह जो चुनाव लड़ रही हैं के खिलाफ अपने चुनाव में की गई गड़बड़ी का पर्दाफाष करने का पूरा मन बना लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरूण गाॅधी के चुनाव में उतरने से सुलतानपुर पुनः सुर्खियों में

Posted on 31 March 2014 by admin

लोकसभा चुनाव इस समय काफी दिलचस्प होता जा रहा है। सुलतानपुर लोकसभा 38 का चुनाव अहमियत जनपद में वरूण गाॅधी का चुनाव लड़ना भी है। वहुत वर्षों से उपेक्षित रहा जनपद सुलतानपुर लोकसभा सीट  वरूण गाॅधी के चुनावी मैदान में आने से भारत में वर्ष में पुनः काफी चर्चित हो गया है। पूर्व में जनपद  में दो संसदीय लोक सभा सीट होती थी परन्तु इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में जिले का बॅटवारा हो जाने से एक मात्र संसदीय क्षेत्र का रह गया है। 2009 के लोक सभा चुनाव में मायावती सरकार द्वारा छत्रपति ष्षाहू जी महराज के नाम से सुलतानपुर की तीन तहसील मुसाफिरखाना, गौरीगंज तथा अमेठी और रायबरेली जनपद की दो तहसील जायस व सलवन को मिला कर छत्रपति
षाहू जी महराज जनपद का गठन हुआ । परन्तु अखिलेष की सपा सरकार ने नामकरण बदलते हुए अमेठी कर दिया। जनपद सुलतानपुर गाॅधी परिवार का कोई सदस्य 1977 में अपना चुनावी क्षेत्र बनाया। वरूण गाॅधी के पिता स्व0 संजय गाॅधी सर्व प्रथम 1977 का चुनाव अमेठी संसदीय क्षेत्र से लड़ा और नामाकंन करने सुलतानपुर जनपद मुख्यालय आये। परन्तु वह चुनाव भाजपा प्रत्याषी स्व0 रवीन्द्र प्रताप सिंह से हार गये थे। परन्तु दुबारा उपचुनाव में संजय गाॅधी चुनाव लड़े और विजयी हुए। तब से लेकर आज तक जनपद गाॅधी परिवार से जुडा़ रहा। परन्तु 2014 के लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर को गाॅधी परिवार का दूसरा नया चेहरा वरूण गाॅधी के रूप में मिल गया। संजय गाॅधी की विमान दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो जाने के पष्चात भारत की पूर्प प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गाॅधी ने राजनीत से कोसों दूर राजीव गाॅधी को संजय गाॅधी की भरपाई करने के लिए अमेठी सौंप दिया। और वे चुनाव जीते तथा श्रीमती गाॅधी की हत्या के बाद  राजीव गाॅधी देष के प्रधानमं.ी भी बने और भारत को तकनीकी तथा कम्यूटर की दुनिया में आगे बढ़ाया।   स्व0 संजय गाॅधी की पत्नी मेनका गाॅधी से अनबन होने के कारण वे संजय विचार मंच कें नाम से पार्टी गठित की तथा अमेठी को ही कर्मभूमि माना तथा चुनाव लड़ा। परन्तु वह चुनाव हार गई थी। उस समय वरूण गाॅधी वहुत छोटे थे। कहने का आषय यह है कि लगभग 40 वर्षों से सुलतानपुर में अमेठी का भी जिले का दूसरा संसदीय क्षेत्र हाने के कारण गाॅधी परिवार को नामांकन करने के लिए जनपद सुलतानपुर आना तथा भारत की राजनीति में  सुर्खियों में  बना रहता था। 2009 के बाद सुलतानपुर से अमेठी का अलग हो जाना सुलतानपुर का एक हाथ कट जाने के समान हो गया और लगने लगा कि सुलतानपुर जनपद अब गाॅधी परिवार से दूर चला गया। परन्तु 2014 में  वरूण गाॅधी का भाजपा से सुलतानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना जनपद वासियों में पूनः अपने को अनसे जुड़ता देखने लगा है। वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी से वर्तमान सांसद की पत्नी अमिता सिंह, सपा से षकील अहमद तथा बसपा से पवन पाण्डेय चुनाव लड़ रहे है। स्व0 संजय गाॅधी के समय से जुड़े नेता जो खाटी के कांगे्रसी  नेता भी स्व0 संजय गाॅधी के पुत्र और दनकी विरासत को सम्हालने आये वरूण गाॅधी को अपना समझ कर उनके साथ बैक डोर से लग गये है। कुछ पुराने और वरिष्ठ कांगे्रसियों से राय सुमारी की गई तो उनका कहना है कि अभी तो हम लोग खुल कर सामने नहीं आ रहे हैं परन्तु जैसे और जब भी हमारी आवष्यकता वरूण गाॅधी को पड़ेगी जो उनकी जानकारी में भी है हम सभी उनके साथ खुलकर  सभी के सामने आ जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सार्वजनिक स्थलों पर पेय जल की व्यवस्था न होने से परेषानी

Posted on 31 March 2014 by admin

नगर के सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेषन, रेलवे स्टेषन पर षुद्ध षीतल पेय जल की व्यवस्था न होने से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। दीवानी, कलेक्ट्रेट, व तहसील परिसर में भी षुद्ध पेय जल की किल्लत से अपने मुकदमों की पैरवी करने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले लोग भीषण गर्मी में बेहाल हो रहे है। नगर पालिका प्रषासन की अनदेखी के चलते जनपदवासी पेय जल की समस्या से जूझ रहे रहे हैं। बस स्टेषन व रेलवे स्टेषन पर षीतल जल की व्यवस्था न होने से बसों व रेल गाडि़यों की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों को इस भीषण गर्मी में षुद्ध व षीतल जल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। परिवहन विभाग व रेल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चो पानी के लिए तरस रहे हैं। वार्ड सभासद तथा अध्यक्ष चुने जाने के बाद भी अभी तक इस समस्या से निजात नहीं मिली है । आये दिन नलों से गन्दे पानी की सप्लाई की जा रही हैै। जनपद वासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से सार्वजनिक स्थलों  व घरों में षुद्ध व षीतल जल की व्यवस्था करवाने की मांग की  है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता पहचान पत्र खूब बना परन्तु लख्य पूरा नहीं

Posted on 31 March 2014 by admin

चुनाव आयेाग के षख्त निर्देष के चलते आखिरी दिन 30 मार्च को लोग अपना मतदाता पहचान बनवाने पहुॅचे। मतदाता पहचान पत्र उनके बूथेंा पर बनाया गया। कुछ लोग जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकते भी दिखाई दिएण्। प्रचार -प्रसार की कमी के चलते लोग अपने मुहल्ले में बीएलओं का इन्तजार करते रहे। बाद में जब उन्हें पता चला कि मतदाता पहचान पत्र पेालिंग बूथों पर बनाया जा रहा है तो लोग वहीॅ गये। ष्षत प्रतिषत मतदाता पहचान पत्र बनने का लक्ष्य पूरा नही हो सका। प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों को अतिंम मौके की जानकारी नहीं हो पाई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्माजवादी पार्टी मतदाताओं को दे रही प्रलोभन

Posted on 29 March 2014 by admin

जहा 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग का षख्त रूख  है कि प्रत्याषी द्वारा किसी भी प्रकार का प्रलोभन न दिया जाय वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गाॅव-गाॅव आवास व पेंषन योजना के लिए नाम रजिसटर में लिखकर उन्हें लोभ दिया जा रहा है। चुनाव बाद आवास व सेंषन के लिए बाकायदा रजिस्टर मेन्टेन किया जा रहा है।  मतदाताओं से कहा जा रहा है कि यदि समाजवादी पार्टी को जिताओंगेे तो इस योजना के लिए नाम लिख लिया जा रहा।  उक्त प्रलोभन सरासर चुनाव आयेग के निर्देंषों का खुलेआम उल्लघन के श्रेण्ी में है। सूत्र बताते है कि आचार संहिता के चलते राजनैतिक पार्टियों द्वारा मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना आचार संहिता का उल्लघंन है वहीं समाजवादी पार्टी गाॅवों में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रचार का माध्यम अनोखा है।  जिससे साॅप भी मर जाय और लाठी भी न टूटे। अर्थत काम भी हो जाय और किसी को पता भी न चले। समाजवादी पार्टी ने प्रचार का माध्यम गरीबों को अपने पाले में करने का तरीका बेजोड़ है। गाॅवों में गरीब परिवार जिसके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है और वे कच्चे मकान में या झोडि़यों में रहते है। उन्हें लोहिया आवास योजना के तहत एक लाख पचासी हजार रू0 घर बनावाने के लिए बाकायदा रजिसटर मेन्टेन किया जा रहा है और उनसे कहा जा रहा कि यदि समाजवादी पार्टी को जिताओंगे तो तुम्हारा नाम नोट कर लिया जा रहा है। चुनाव के बादपक्का घर बनावाने के लिए एक लाख पचासी हजार रू0 दिलवाया जायेगा। इसके लिए समाजवार्दी पार्टी के कार्यकर्ता बाकायदा उनका नाम अपने रजिस्टर में लिख रहे है और समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी को जितानंे के लिए प्रलोभन दे रहे है। कहा जा रहा है कि यदि आप लोग समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे तो उन्हें लोहिया आवास योजना तथा समाजवादी पेंषन योजना का लाभ दिया जायेगा। कमोवेष यह जनपद सूलतानपुर में ही नहीं अमेठी लोकसभा क्षेत्र में यह कार्य बेधड़े कराया जा रहा है। लोहिया आवास योजना के तहत बाकायदा रजिस्टर में नाम नोट किया जा रहा है तथा समाजवादी पंेषन का फार्म भरवाया जा रहा है। जबकि इस बाबत जिलाधिकाराी के0धनलक्ष्मी के संज्ञान में उनके द्वारा प्रेस वार्ता में डाला भी  जा चुका है। किजलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा था कि अब किसी भी प्रकार का पंेषन योजना पर कार्य नहीं होगा। किसी भी फार्म की फीडिंग नहीं होगी। परन्तु जनता को अपनी तरफ मोड़ने तथा समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कार्यकर्ता  यह कार्य स्वयं करा रहे हैं। समाजवादी पंेषन देने की योजना के तहत फार्म लगातार भरवाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं कच्चे मकान में रहने वाले मतदाताओं का नाम बाकायदा रजिस्टर में नोट कर कहा जा रहा है कि यदि समाजवादी पार्टी चुनाव में जीतेगी तो लिखे गये नामों को उक्त धन राषि आवंटित की जायेगी। क्षेत्रीय जनता ने चुनाव के चलते समाजवादी पार्टी द्वारा कराये जा रहे गुपचुप तरीके  से कार्य को रूकवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सांसद डा0 संजय सिंह ने किया जनसम्पर्क

Posted on 28 March 2014 by admin

राज्य सभा सांसद डा0 संजय सिंह ने जयसिंहपुर विकास खण्ड के एक दर्जन गांवों में जनसम्पर्क किया। न्याय पंचायत भभोट एवं कल्याणपुर के सपाही, भभोट, पेमापुर, भैरवपुर, बिनवन, श्रीराम नगर भवानीपुर, बिरसिंहपुर, महमूद सलाहपुर, कारेबन, करसा, अमिलिया सिकरा में जनसम्पर्क कर सुलतानपुर से कांग्रेस को जिताने की अपील की। बिरसिंहपुर में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 सिंह ने कहा कि 1989 के बाद से ही उ0प्र0 में कांग्रेस की सरकार नहीं है, जिसके कारण आज प्रदेष की दुर्गति हो रही है। प्रदेष में विकास नहीं हो रहा है, केन्द्र द्वारा प्रदेष सरकार को दिये जा रहे है धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की जनहित की नीतियों का सही ढ़ंग से पालन नहीं हो रहा है। देष के हित में कांग्रेस पार्टी जरुरी है। यही एक पार्टी है जो सभी धर्मों, सभी वर्गों, सभी जातियों के लोगों को साथ लेकर चल सकती है। सुलतानपुर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ष्षीघ्र ही सुलतानपुर की गिनती प्रदेष के अन्य विकसित क्षेत्रों में की जायेगी। कार्ययोजना हमने बनाई है, मूर्तरुप देने की दिषा में सार्थक और ठोस पहल की गई है। आप अपना भरोसा बनाये रखिए, निष्चित रुप से कांग्रेस प्रत्याषी रानी अमीता सिंह सुलतानपुर को विकास की नई ऊचाईयों तक ले जायेंगी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र पाण्डेय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री हर्ष नारायण मिश्र, श्री ओ0पी0 चैधरी, डाॅ0 अजय सिंह, श्री अमरजीत यादव, प्रधान, श्री राम मूर्ति वर्मा, श्री शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री जंग बहादुर सिंह, श्री शारदा प्रसाद दूबे, श्री जयेष निषाद, श्री बदलू राम निषाद, श्री राजेष उपाध्याय, श्री उदयभान, श्री जगदम्बा प्रसाद, श्री बब्बू सिंह, श्री अनिल वर्मा, श्री अंजनी यादव, श्री घनश्याम, श्री जय प्रकाष सिंह आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस प्रत्याषी रानी अमिता सिंह ने मांगा अधिवक्ताओं से समर्थन

Posted on 28 March 2014 by admin

इण्डियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी रानी अमीता सिंह ने ष्षुक्रवार को लम्भुआ तहसील परिसर में पहुॅचकर वकीलों से जनसम्पर्क किया तथा लोक सभा चुनाव 2014 में सुलतानपुर के विकास के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की। दोपहर में लम्भुआ तहसील पहुॅचने पर बार संघ लम्भुआ के अध्यक्ष श्री राजमणि दूबे ने अपने संघ की ओर रानी अमीता सिंह का स्वागत किया। श्री दूबे ने सांसद डाॅ0 संजय सिंह की मुक्तकंठ से प्रषंसा करते हुए कहा कि सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने सुलतानपुर के इतिहास में राजनीति को एक नई दिषा दी है। उन्होंने सुलतानपुर की आवाज को संसद में बुलन्द किया। क्षेत्र के विकास के लिए जितने कार्य किये उतने किसी सांसद ने नहीं किया। साफ-सुथरी राजनीति में विष्वास रखने वाले डाॅ0 संजय सिंह को लम्भुआ तहसील के अधिवक्ताओं ने पहले भी अपना समर्थन दिया था और आज भी हम सभी सुलतानपुर के हित में डाॅ0 संजय सिंह की पत्नी रानी अमीता सिंह को समर्थन देते है। डाॅ0 संजय सिंह ने पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया, किसी को आपस में लडाया नहीं, किसी को परेषान नहीं किया, विकास कार्यों में कोई कमीषनबाजी नहीं होने दी। सुलतानपुर का सौभाग्य है कि उसे ऐसा सांसद मिला। रानी अमीता सिंह ने वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वकील समाज को सही दिषा देते हैं और आज मैं आपके बीच यही अपील करने आई हूॅ कि सुलतानपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की जो पहल हुई है उसे जारी रखने में आपकी मुख्य भूमिका है। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतरता बहुत जरुरी है, सुलतानपुर का दुर्भाग्य रहा कि हर चुनाव में यहाॅ की जनता ने सांसद बदल दिया। लेकिन इस बार क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए कांग्रेस की पुनः जीत आवष्यक है।इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री केदारनाथ यादव एडवोकेट, सचिव, श्री ओंकारनाथ यादव एडवोकेट, व्यापार संघ अध्यक्ष श्री विजय प्रताप सिंह, श्री राम आसरे प्रजापति एडवोकेट, श्री नरसिंह नारायण दूबे एडवोकेट, श्री ओम प्रकाष श्रीवास्तव एडवोकेट, श्री ष्षीतला प्रसाद एडवोकेट, श्री सुरेष चन्द्र मिश्र एडवोकेट, श्री सुरेष चन्द्र प्रजापति एडवोकेट, श्री रवि उपाध्याय एडवोकेट, श्री प्रताप नारायण सिंह एडवोकेट, श्री उदयराज मिश्र एडवोकेट, श्री सत्यदेव मिश्र एडवोकेट, श्री देवेन्द्र ष्षर्मा एडवोकेट, श्री छोटेलाल ष्षर्मा एडवोकेट, श्री देवेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष, श्री लाल जी मिश्र, एडवोकेट, श्री पारसनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सकुषल चुनाव कराना तथा प्रत्याषी की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता- प्रतिभा अम्बेडकर (एसपी)

Posted on 28 March 2014 by admin

जनपद में सकुषल चुनाव सम्पन्न करवाना तथा प्रत्याषिओं का विषंेशकर वरूण गाॅधी की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बातें नवागत पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने पुलिस लाईन सभागार हाल में पत्रकारों से अपनी प्रथम मुलाकात में कही। 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीमती अम्बेडकर ने बताया कि पहले वे कोषाम्बी जनपद में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर चुकी हैं। लखनऊ स्थित विषेष जाॅच प्रकोश्ठ से उनका तबादला सुलतानपुर जनपद में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए हुआ है। अपराधिक घटनाओं का अनावरण तथा अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी  ही अपराध रोकने में सहायक होता है। जनपद के थानों  में अपराधिक घटनाओं पर तहरीर के आधार पर षत प्रतिषत मुकदमें दर्ज किए जायेंगे। थानों पर आने वाले पीडि़तों के साथ मानवता का व्यवहार पुलिस करेगी। इसके पूर्व उन्होंने जनपद के थानाध्यक्षों के साथ क्राईम मीटिंग करके उन्हें आवष्यक निर्देंष दिए। डनहोंने बताया कि वे लखनऊ की मूल निवासी हैं तथा उनके पिता केरल में आइ्रपीएस थे। इसलिए उनकी षिक्षा-दीक्षा केरल में हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 7 व्यकित गिरफ्तार

Posted on 26 March 2014 by admin

दिनांक 24.03.2014 को उ0नि0 गर्ग मुनि राय थाना हलियापुर सुलतानपुर मय हमराही फोर्स देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित क्षेत्र में थे प्राथमिक विधालय हलियापुर के पास पहुचने पर सामने से आते तीन व्यकित पुलिस वालो को देखकर भागने लगे। हमराहियो की मदद से घेर कर पकड़ लिया गया। पूछने पर पकडे़ गए व्यकितयो ने अपना नाम पता क्रमश: मनीराम पुत्र उधर्इ राजेन्द्र पुत्र राजकुमार, सेाहन लाल पुत्र राम चन्द्र पासी निवासीगण हलियापुर थाना हलियापुर सुलतानपुर बताया, तलाशी लेने पर तीनो व्यकितयो के पास से 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुर्इ। अभियुक्तो के विरूद्ध थाना हलियापुर में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना प्रचलित है।थाना बल्दीराय-दिनांक 24.03.14 को कां0 जंगबहादुर यादव,कां0 हसन अब्बास नेमा के पुरवा के पास से जगजीवन पुत्र हनुमान नि0 नेमा का पुरवा थाना बल्दीराय सुलतानपुर के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। अभियुक्त के विेरूद्ध थाना बल्दीराय में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।विवेचना प्रचलित है।थ्ाांना धम्मौर-दिनांक 24.03.14 को उ0नि0 भृगुनाथ त्रिपाठी मय हमराही फोर्स देखभाल क्षेत्र मे थे सूचना के आधार पर शिवकुमार पुत्र रामकिशोर कोरी व छठठू पुत्र रामदुलार नि0 धारूपुर थाना धम्मोैर जनपद सुलतानपुर को नरही नहर मोड़ के पास सेे गिरफ्तार किया। अभियुक्तो के पास से 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना धम्मौर में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। विेवेचना प्रचलित है। थाना कुड़वार- दिनांक 24.03.14 को कां0 सलीमुददीन  थाना कुड़वार जांच प्रार्थना पत्र व तामिला के दौरान गजेड़ी ग्राम के पास से राज कुमार पुत्र बाबूलाल नि0 गजेड़ी थाना कुड़वार सुलतानपुर को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कुड़वार में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। विेवेचना प्रचलित हैै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देष पर जनपद में चलाये गए वारंटियो की गिरफ्तारी के अभियान में 25 गिरफ्तार

Posted on 25 March 2014 by admin

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देष पर जनपद में चलाये गए वारंटियो की गिरफ्तारी के अभियान में 25 वारंटी को गिरफ्तार किया गयां विभिन्न थानों में गिरफतारिया निम्न प्रकार रहीं। थाना जयसिंहपुर:-उ0नि0महबूब आलम थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर मय हमराही फोर्स तलाश वांछित वारंटी क्षेत्र मे थे कि तलाश करते हुए वारंटी चंदि्रका प्रसाद पुत्र शीतला प्रसाद निवासी कस्बा सेेमरी थाना जयंिसंहपुर सुलतानपुर,व वारंटी संजय सिंह पुत्र कमला सिंह निवासी बुआपुर थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, व वारंटी राहुल पुत्र मघ्घू हरिजन निवासी बगिया गांव थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को शन्तशरण सिंह थानाध्यक्ष जयसिंहपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना गाेंसार्इगंज:- वारंटी रमाशंकर पुत्र श्रीनाथ मिश्रा, व वारंटी इकराम पुत्र अतहर निवासी सोनारा थाना गाेंसार्इगंज सुलतानपुर को अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गोंसार्इगज सुलतानपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना हलियापुर:-वारंटी हैदर अली ऊर्फ मंसूर अली पुत्र सलामत अली निवासी अहिरी मजरे कापा थाना हलियापुर सुलतानपुर को जितेन्द्र गिरी प्रभारी निरीक्षक थाना हलियापुर सुलतानपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना कादीपुर:- आर0पी0 शाही प्रभारी निरीक्षक कादीपुर सुलतानपुर द्वारा तलाश करते हुए वारंटी अवधेश कुमार चौरसिया पुत्र अच्छेलाल चौरसिया निवासी पुरानी बाजार कस्बा कादीपुर सुलतानपुर के घर पर दबिश दिया वारंटी घर पर मौजूद मिला  गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।ााना अखण्डनगर:- के0के0 गुप्ता थानाध्यक्ष थाना अखण्डनगर सुलतानपुर मय हमराही फोर्स के वारंटी विजय बहादुर यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी कस्बा अखण्डनगर व वारंटी सेवाराम पुत्र शिवराज,व वारंटी घनश्याम पुत्र रामसमुझ निवासीगण बलुआ थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना को0नगर :-वी0पी0 सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर सुलतानपुर मय हमराही के आर्मस एक्ट के वारंटी बब्लू पुत्र अवसार निवासी काशीराम कालोनी को0नगर सुलतानपुर को उसके घर पर दबिस देकर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।उ0नि0 सुनील कुमार वाजपेर्इ थाना को0 नगर सुलतानपुर मय हमराही के मार पीट के वारंटी भुटटो पुत्र जियालाल निवासी बल्लीपुर थाना को0 नगर सुलतानपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना कुड़वार:- उ0नि0 भरत उपाध्याय मय हमराही कां0 के गोवध निवारण अधिनियम के वारंटी अफरोज पुत्र नियामतुल्लाह व नफीस पुत्र मलकू निवासीगण चकिया हसनपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।इसी क्रम मे उ0नि0धनंजय सिंह उ0नि0 रामलखन द्वारा वारंटी महबूब आलम पुत्र हनीफ निवासी इमामगंज हसनपुर थाना कुड़वार व मुमतियाज पुत्र असफाक निवासी चकिया हसनपुर थाना कुड़वार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना कूरेभार :-दीना नाथ मिश्रा थानाध्यक्ष थाना कूरेभार मय हमरही फोर्स के वारंटी दीलीप कुमार पुत्र रामलखन निवासी सेवरा थाना कूरेभार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना बल्दीराय:-दिनांक 23.03.2014 को फजरूल्लाह थानाध्यक्ष थाना बल्दीराय मय हमराही फोर्स के गैगेस्टर एक्ट के वारंटी सिद्धू उर्फ सिद्धनाथ यादव पुत्र राम संजीवन यादव निवासी बंधवा महमूदपुर थाना बल्दीराय को उसके घर पर दबिस देकर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना को0 देहात:- शमशेर बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना को0 देहात सुलतानपुर मय हमराही के मारपीट के वारंटी जितेन्द्र सिंह उर्फ दारा सिंह व रवीन्द्र प्रताप सिंह पुत्रगण महेन्द्र प्रताप सिंह निवासीगण कन्धर्इपुर थाना को0 देहात को उनके घर के सामने से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना धम्मौर:-राज कुमार यादव थानाध्यक्ष थाना धम्मौर द्वारा वारंटी विजय राज यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी अहिरन का पुरवा थाना धम्मौर को गिरफ्तारकर न्यायालय भेजा गया।थाना लम्भुआ:-विवेक कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष थाना लम्भुआ द्वारा वारंटी ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता निवासी कस्बा लम्भुआ सुलतानपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।इसी क्रम मे थाना लम्भुआ मे ही उ0नि0 विनोद राय द्वारा वारंटी दान बहादुर व लाल बहादुर पुत्रगण राम कूबेर निवासी अमहरी थाना लम्भुआ सुलतानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।थाना चांदा :-उ0नि0 भागवत राय थाना चांदा द्वारा वारंटी अशोक कुमार यादव पुत्र बनवारी लाल यादव निवासी प्रतापपुर कमैचा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in