दिनांक 24.03.2014 को उ0नि0 गर्ग मुनि राय थाना हलियापुर सुलतानपुर मय हमराही फोर्स देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित क्षेत्र में थे प्राथमिक विधालय हलियापुर के पास पहुचने पर सामने से आते तीन व्यकित पुलिस वालो को देखकर भागने लगे। हमराहियो की मदद से घेर कर पकड़ लिया गया। पूछने पर पकडे़ गए व्यकितयो ने अपना नाम पता क्रमश: मनीराम पुत्र उधर्इ राजेन्द्र पुत्र राजकुमार, सेाहन लाल पुत्र राम चन्द्र पासी निवासीगण हलियापुर थाना हलियापुर सुलतानपुर बताया, तलाशी लेने पर तीनो व्यकितयो के पास से 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुर्इ। अभियुक्तो के विरूद्ध थाना हलियापुर में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना प्रचलित है।थाना बल्दीराय-दिनांक 24.03.14 को कां0 जंगबहादुर यादव,कां0 हसन अब्बास नेमा के पुरवा के पास से जगजीवन पुत्र हनुमान नि0 नेमा का पुरवा थाना बल्दीराय सुलतानपुर के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। अभियुक्त के विेरूद्ध थाना बल्दीराय में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।विवेचना प्रचलित है।थ्ाांना धम्मौर-दिनांक 24.03.14 को उ0नि0 भृगुनाथ त्रिपाठी मय हमराही फोर्स देखभाल क्षेत्र मे थे सूचना के आधार पर शिवकुमार पुत्र रामकिशोर कोरी व छठठू पुत्र रामदुलार नि0 धारूपुर थाना धम्मोैर जनपद सुलतानपुर को नरही नहर मोड़ के पास सेे गिरफ्तार किया। अभियुक्तो के पास से 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना धम्मौर में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। विेवेचना प्रचलित है। थाना कुड़वार- दिनांक 24.03.14 को कां0 सलीमुददीन थाना कुड़वार जांच प्रार्थना पत्र व तामिला के दौरान गजेड़ी ग्राम के पास से राज कुमार पुत्र बाबूलाल नि0 गजेड़ी थाना कुड़वार सुलतानपुर को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कुड़वार में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। विेवेचना प्रचलित हैै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com