Posted on 29 October 2014 by admin
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्णा राम से दरियापुर स्थित एक एटीएम में पैसा निकालते समय एक जालसाज ने चोरी से पासवर्ड देखकर सहयोग करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से चार हजार दो सौ रूपये निकला लिया। मामले में पुलिस न तो प्राथमिकी दर्ज कर रही है और न ही बैंक बिना एफ.आई.आर. के दूसरा एटीएम देने का तैयार है।
पीडि़त कृष्णाराम ने बताया कि उसका एक बचत खाता संख्या बैक आॅफ इण्डिया, सुलतानपुर में संचालित है। वह बीते 24 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे देना बैंक, सुलतानपुर के इलाहाबाद मार्ग दरियापुर स्थित एटीएम से पैसा निकाल रहा था तभी एक जालसाज ने चोरी से पासवर्ड जान लिया और झांसा देकर एटीएम कार्ड संख्या 5264-9599-9650-5977 बदल लिया। उस कार्ड के बदले उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड संख्या 5264-9570-3001 मंजीत सिंह, बैंक आॅफ इण्डिया के नाम का दे दिया। जालसाज के इस झांसे को कर्मचारी उस समय तो नहीं समझ सका किन्तु थोड़ी देर बाद जब उसे यह जानकारी हुई तो वह तुरन्त भागकर दरियापुर एटीएम पहुंचा तब तक वह जालसाज व्यक्ति गायब हो गया था। मामले की शिकायत एटीएम के गार्ड से की तो उसने टोल फ्री नम्बर पर वार्ता करने को कहा। जिस पर उसने तुरन्त ही कार्ड के टोलफ्री नं0 022-40429123 पर बात करके कार्ड को बंद कराना चाहा किन्तु फोन रिसीब न होने के कारण कार्ड बंद नहीं कराया जा सका। तब तक जालसाज के उस एटीएम के माध्यम से खाते में से 4000.00 रूपये निकलने मैसेज भी आ गया। कर्मचारी प्रार्थना पत्र शास्त्रीनगर चैकी पहुंचा अभी चैकी प्रभारी से बातचीत हो ही रही थी कि जालसाज के फिर 200 रूपये निकाल लिये जाने का मैसेज आ गया। जिसे कर्मचारी ने चैकी प्रभारी को भी दिखाया। इसपर चैकी प्रभारी ने कर्मचारी को एटीएम में जाकर देखने का निर्देश दिया। वह कई एटीएम पर भी जालसाज को खोजने का प्रयास किया किन्तु कहीं कुछ पता नहीं चल सका। कर्मचारी ने आज मामले का शिकायती पत्र कोतवानी नगर में भी दे दिया है किन्तु अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने कहा मामले की जाँच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। प्राप्ति चाहिए तो शिकायती पत्र रजिस्ट्री कर दो।
इधर बैंक आॅफ इण्डिया, सुलतानपुर से दूसरा एटीएम कार्ड के लिए भी कर्मचारी को चक्कर लगाने पड़ रहे है। बैंक मामले में कार्यवाही करने के बजाय कर्मचारी से एफ.आई.आर. की छाया प्रति मांग रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
विद्या भारती काशी प्रान्त की ओर से सरस्वती शिशु मन्दिरों के खिलाडि़यों का 27वाँ खेलकूद समारोह मंगलवार 28 अक्टूबर 2014 से शुरू हो रहा है। जिसका उद्घाटन पंत स्टेडियम में जिले के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव करेंगे।
समारोह के संयोजक इंजीनियर रूपेश सिंह के हवाले से प्रचार प्रमुख आचार्य रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि खेल जगत में भारत का गौरव बढ़ाने व विद्यार्थियों के सर्वतोन्मुखी विकास एवं उनकी क्षमताओं, प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए विद्या भारती की ओर से तीन दिवसीय प्रान्त स्तरीय 27वाँ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 28 अक्टूबर 2014 मंगलवार सायं 4.00 बजे से शुरू हो रहे इस समारोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव, विशिष्ट अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर-प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री योगेश होंगे तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर के अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल करेंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह 30 अक्टूबर 2014 गुरूवार को 11.00 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार सुभाष होंगे। अध्यक्षता लायन्स क्लब मिड टाउन सुलतानपुर के संस्थापक अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
अवैध व नाबलिग वेन्डरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से खुन्नस खाये निसार अहमद उर्फ छोटकऊ ने पुलिस के उच्चाधिकारियों व स्टेशन अधीक्षक, सीनियर डीसीएम को पत्र भेंजकर अपनी दुकान पर तोड़फोड़ कर सामान लूटने का आरोप जीआरपी के सिपाही पर लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निसार अहमद उर्फ छोटकऊ का प्लेटफार्म नं. दो पर एक स्टाल है जहां वह नाबालिग व अवैध वेन्डरों के जरिये टेªनो खाद्यय पदार्थो की बिक्री करवाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी के आरक्षी सुनील कुमार द्वारा पूर्व में इसके दो वेन्डरों को अवैध पाये जाने पर गिरफ्तार कर चालान किया गया था, जिससे वह खिन्न खाये उक्त स्टाल स्वामी ने अपने ही दूकान पर तोड़फोड़ कर खाद्यय सामग्री बिखेर कर आरक्षी के ऊपर शराब पीने व 10 हजार नगदी लूटे जाने का आरोप लगाया है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्टाल स्वामी ने खुद ही अपने स्टाल को क्षतिग्रस्त किया है। षड़यंत्र के तहत व सोची समझी रणनीति के तहत सुनील कुमार का तबादला करवाना चाहता है। क्योंकि इन आरक्षियों के द्वारा उसका अवैध व नाबालिंग बेन्डरों का कार्य ठप हो जा रहा है। अगर देखा जाय तो एक तरफ स्टाल स्वामी नाबालिंग बेन्डरों से काम करवा रहा है और दूसरी तरफ आरक्षी के ऊपर झूठा आरोप मढ़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
जयसिंहपुर विकास खण्ड में इन दिनों फरियादियों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है तभी तो पुरषोत्तमपुर ग्रामवासियों ने अपनी फरियाद सीधे मुख्यमंत्री से जरिये फैक्स भेजकर की है।
पुरषोत्तमपुर ग्रामवासियों ने पूर्व में किये गये आर्थिक सर्वेक्षण को रद्द कर पुनः नया सर्वेक्षण कराने की मांग मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में की है ग्रामवासियों का आरोप है कि जो भी सर्वेक्षण कराये गये वे फर्जी तरीके से कराये गये है उनका यह भी आरोप है कि सर्वेक्षण में जो बीपीएल सूची कार्ड में है उनको पात्र नहीं दिखाया गया, बल्कि बिना बीपीएल कार्ड धारकों को पात्र मान लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गाॅव के एक स्थान पर बैठकर सूची बना लगी गयी। जबकि जांचकर्ता को घर-घर जाकर लोगों की स्थिति से अवगत होना चाहिए था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों को देनी चाही लेकिन उनका शिकायती पत्र लेने के लिये महकमा आनाकानी कर रहा है। बीते सोमवार को फरियादियों ने ब्लाक मुख्यालय पर आये हुये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामदुलार राजभर के समक्ष पेश हुये तो स्थानीय विधायक अरूण वर्मा ने डीडीओ को पुनः जाॅचकर उचित कार्यवाही के लिये कहा है। यहीं नहीं इससे पहले भी फरियादियों को ब्लाक मुख्यालय से खाली हाथ लौटना पड़ा है क्योंकि ब्लाक मुख्यालय पर जब कोई अधिकारी रहेगें नहीं तो फरियादियों को न्याय कौन देगा? हाॅ ये बात जरूर है कि साहब ब्लाक मुख्यालय परिसर को चमन जरूर बना देगें चाहे ग्रामवासियों को न्याय मिले या ना मिले। अभी हाल ही में लोहिया गाॅव खजुरी की महिलायें साहब के इन्तजार में घंटो इन्तजार के बाद वापस निराश होकर लौट गयी हाॅं साहब खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर के ऊपर अतिरिक्त बोझ जो है साहब कहां तक किसी फरियाद सुनेगें आखिर उन्हें विकास जो करना है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में प्रसून मिश्रा, गूडडू मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, इदरीश अली सहित दर्जनभर लोगों ने हस्ताक्षर कर कार्यवाही किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
जनपद में चल रही अमोनिया गैस प्रयोग होने वाले अवैध संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर रजा मेमोरियल वेलफेयर सोसाईटी के प्रबन्धक बेलाल अहमद ने प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
प्रमुख सचिव को सौपें गये ज्ञापन में प्रबन्धक उल्लेख किया है कि पूर्व में भी जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया पर उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिले के घनी आबादी में मोहल्ला लखनऊ नाका, पल्टू का पुरवा, सुलतानपुर-लखनऊ मार्ग का ओबरब्रिज (सुलतानपुर रेलवे जक्शन के निकट) अवैध रूप से बगैर सहमति जल/वायु उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रायबरेली के जहरीली एवं हानिकारक अमोनिया गैस युक्त आइस प्लान्ट एवं कोल्ड स्टोरेज ‘मेसर्स गुरदयाल सिंह सरदार केसर सिंह’ जो एक फर्जी फर्म ‘मेसर्स कंवल आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज के नाम से संचालित किया जा रहा है उसे जनहित में तत्काल सील करने तथा पर्यावरण अधिनियम प्राविधानों के अन्तर्गत जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति काटने का अनुरोध किया गया था। दिये गये प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी को कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सन्दर्भ में प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग एडवोकेट बेलाल अहमद ने की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
ऽ आय,जाति, निवास प्रमाणपत्रों के लिए छात्र हो रहें हैं परेषान
कादीपुर/सुलतानपुर। उ.प्र. लेखपाल संघ के आवाहन पर स्थानीय लेखपाल संघ ने कादीपुर में कार्यरत 86 लेखपालों के साथ गत् 14 अक्टूबर से हड़ताल पर चले जाने से आम जनमानस पर बुरा असर पड़ रहा है। आम जनता आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों सहित अन्य कार्यो के निस्तारण हेतु दर-दर भटकने को मजबूर है। उ.प्र. लेखपाल संघ शाखा कादीपुर के मंत्री कमला प्रसाद यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार लेखपालों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है। वेतन विसंगित, प्रमोशन, एक लेखपाल एक हल्का आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु काफी दिनों से मांग कर रहा था। किन्तु दुःख की बात है कि प्रदेश सरकार लेखपालों के प्रति संवेदनशील नहीं है। जिसके कारण से प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कादीपुर में तैनात 33 अतिरिक्त हल्के का प्रभार पाये लेखपालों ने अपना प्रभार तहसीलदार को सौंप दिया है तथा विरोध स्वरूप आय, जाति, निवास सन्दर्भ प्रार्थना पत्र का जवाब नहीं देगें। बैठक में स्थानीय शाखा के अध्यक्ष सेतूराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सियाराम, गिरजा वर्मा, राम केवल, राम आशीष व वासुदेव तथा लाल बहादुर श्रीवास्तव सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 October 2014 by admin
प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता का दो दिनों का 27 व 28 अक्टूबर को सुलतानपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रमुख सचिव 27 अक्टूबर को अपरान्ह 5ः00 बजे निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण तथा अपरान्ह 5ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा करेगे। प्रमुख सचिव 28 अक्टूबर को पूर्वान्ह 8ः30 बजे किसी एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्वान्ह 9ः30 बजे किसी एक विकास खण्ड का निरीक्षण, पूर्वान्ह 10ः30 बजे डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना के अन्तर्गत किसी एक समग्र ग्राम का निरीक्षण एवं दोपहर 12ः00 बजे किसी एक जनपद स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण करेगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रमुख सचिव के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। ज्ञातव्य हो कि प्रमुख सचिव का पूर्व में 21 व 22 अक्टूबर को कार्यक्रम प्रस्तावित था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 October 2014 by admin
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवस शासन की प्राथमिकता कार्यक्रमों में से है। तहसील दिवस को गम्भीरता से न लेने वाले तथा समय से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने शिकायत लम्बित रहने पर तीन अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी आज तहसील जयसिंहपुर में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतें सुन रही थी।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पिछले तहसील दिवसों में लम्बित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जिसमें कुल 03 शिकायतें लम्बित रही। उन्होनें तीनो अधिकारियों अवर अभियन्ता विद्युत दियरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी मोतिगरपुर का स्पष्टीकरण मांगते हुए तीन दिन के अन्दर लम्बित शिकायतों का निस्तारण करके उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आज तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 198 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें राजस्व, पुलिस, विद्युत, व नलकूप से सम्बन्धित अधिक शिकायतें थी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायती आवेदन पत्र आज ही प्राप्त करके एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होनें यह भी कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के लिए उसके शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर अवश्य लिये जाय तथा मोबाइल नम्बर दर्ज किया जाय। यदि शिकायतकर्ता के पास मोबाइल न हो तो ग्राम प्रधान, आंगनवाडी या आशा, में से किसी एक का मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय जिससे जिला स्तर से शिकायत के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की जा सके।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि पिछले दिनों आई आंधी/वर्षा से कही- कही पेड़ गिरने से विद्युत के पोल व लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति सही ढंग से अभी भी नही प्राप्त हो रही है। ऐसी शिकायतें आज तहसील दिवस में भी प्राप्त हुयी। अधिशाषी अभियन्ता सम्बन्धित सभी एस0डी0ओ0 से तत्काल सर्वे करा लें और जहां पर विद्युत आपूर्ति की समस्या हो उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे विद्युत दोष अथवा यान्त्रिक खराबी के कारण जो नलकूप खराब है उन्हें तत्काल ठीक कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता को रिबोर की सूची में सम्मिलित हैण्डपम्पों को यथाशीध्र रिबोर कराने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, पंचायतीराज, कृषि आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तहसील दिवस में कैम्प लगाये तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को दें। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक सौैमित्र यादव, सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, डी0एफ0ओ0 डी0के0 सिंह, पी0डी0 पी0सी0जायसवाल, एस0डी0एम0 नलिनीकान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार रामशंकर, डी0पी0आर0ओ0 हरिकेश बहादुर, बी0एस0ए0 रमेश यादव, डी0आई0एस0 अनूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
कादीपुर में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी ने की तथा प्राप्त 77 शिकायतों को सुना एवं एक सप्ताह के अन्दर सम्बन्धित को निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होनें लम्बित शिकायतों से सम्बन्धित अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगते हुए तीन दिन के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 October 2014 by admin
विकास क्षेत्र के गाॅवों में मनरेगा योजना बंदरबांट का जरिया बनी है। समरथपुर गाॅव में मनरेगा कार्यो में जमकर धांधली से प्रभावित विकास कार्य को लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बतातें चलें कि मनरेगा योजना के माध्यम से गाॅवों में विकास की सरकारी योजना बंदरबांट के चलते कागजी बनकर रह जा रही है। कागज में बड़े-बड़े कार्यो को दर्शाकर हुए भुगतान के बाद भी जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयां हो रही है। विकास खण्ड समरथपुर गाॅव को ही अगर बात करें तो लाखों खर्च के बाद भी विकास की स्थिति जहां की तहां बनी हुयी है। रक्षक से भक्षक बने सरकारी कमचारी मध्यस्थ बनकर उच्चाधिकारियों को बंदरबांट में सरीक कर काले कारनामों पर परदा डालने का काम कर रहे है। विकास के पैसों से गाॅव का विकास भले न हुआ हो, परन्तु ग्राम प्रधान के विकास की चर्चा गली चैराहों पर आम है। सूत्रों की मानें तो सत्ता पक्ष से नजदीकी के चलते अधिकारी और कर्मचारी भी हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। ग्रामीणों का आक्रोश यह है कि पारदर्शिता कायम रखने के लिए गाॅवों में नियुक्त मनरेगा कर्मियों पर हो रहा भारी भरकम व्यय अनावश्यक साबित हो रहा है। विकास की यह हकीकत वानगीभर है। यही हाल लगभग दर्जनभर गाॅवों का है जहंा मनरेगा के नामपर जमकर धांधली के बाद भी महकमा जाॅच की हिम्मत नहीं जुटा पाता है।
बाक्स में डालें-
जब इस बावत मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र से बात की गयी तो उन्होंने मनरेगा में धांधली की शिकायत होने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही। ज्यादा खर्च करने वाले गाॅवों को चिन्हित कर कार्याे का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। अगर खामियां उजागर हुई तो कार्यवाही जरूर होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 October 2014 by admin
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चोरी के खुलासे न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
एसपी को दिये गये ज्ञापन में आशीष कुमार त्रिपाठी भा.रा.छात्र संगठन के सद्स्य के यहां पिछले दिनों ग्राम धरौली में चोरी हो गयी जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाना कोतवाली देहात में उनके पिता कौशल किशोर त्रिपाठी द्वारा दर्ज करायी गयी थी, लेकिन अभी तक चोरों को पुलिस गिरफ्तार कर पाने में अस्मर्थ रही। जिसके एवज में दिनेश मिश्रा अध्यक्ष गनपत सहाय पी.जी. काॅलेज के नेतृत्व में एसपी से मिलकर चोरी की जल्द खुलासे की मांग करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com