जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवस शासन की प्राथमिकता कार्यक्रमों में से है। तहसील दिवस को गम्भीरता से न लेने वाले तथा समय से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने शिकायत लम्बित रहने पर तीन अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी आज तहसील जयसिंहपुर में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतें सुन रही थी।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पिछले तहसील दिवसों में लम्बित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जिसमें कुल 03 शिकायतें लम्बित रही। उन्होनें तीनो अधिकारियों अवर अभियन्ता विद्युत दियरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी मोतिगरपुर का स्पष्टीकरण मांगते हुए तीन दिन के अन्दर लम्बित शिकायतों का निस्तारण करके उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आज तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 198 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें राजस्व, पुलिस, विद्युत, व नलकूप से सम्बन्धित अधिक शिकायतें थी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायती आवेदन पत्र आज ही प्राप्त करके एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होनें यह भी कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के लिए उसके शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर अवश्य लिये जाय तथा मोबाइल नम्बर दर्ज किया जाय। यदि शिकायतकर्ता के पास मोबाइल न हो तो ग्राम प्रधान, आंगनवाडी या आशा, में से किसी एक का मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय जिससे जिला स्तर से शिकायत के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की जा सके।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि पिछले दिनों आई आंधी/वर्षा से कही- कही पेड़ गिरने से विद्युत के पोल व लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति सही ढंग से अभी भी नही प्राप्त हो रही है। ऐसी शिकायतें आज तहसील दिवस में भी प्राप्त हुयी। अधिशाषी अभियन्ता सम्बन्धित सभी एस0डी0ओ0 से तत्काल सर्वे करा लें और जहां पर विद्युत आपूर्ति की समस्या हो उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे विद्युत दोष अथवा यान्त्रिक खराबी के कारण जो नलकूप खराब है उन्हें तत्काल ठीक कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता को रिबोर की सूची में सम्मिलित हैण्डपम्पों को यथाशीध्र रिबोर कराने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, पंचायतीराज, कृषि आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तहसील दिवस में कैम्प लगाये तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को दें। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक सौैमित्र यादव, सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, डी0एफ0ओ0 डी0के0 सिंह, पी0डी0 पी0सी0जायसवाल, एस0डी0एम0 नलिनीकान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार रामशंकर, डी0पी0आर0ओ0 हरिकेश बहादुर, बी0एस0ए0 रमेश यादव, डी0आई0एस0 अनूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
कादीपुर में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी ने की तथा प्राप्त 77 शिकायतों को सुना एवं एक सप्ताह के अन्दर सम्बन्धित को निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होनें लम्बित शिकायतों से सम्बन्धित अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगते हुए तीन दिन के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com