Archive | झांसी

सफल रहा झांसी में जन सूचना अभियान आम जन तक सूचना पहुंचानें का सशक्त माध्यम है

Posted on 09 January 2011 by admin

झांसी में चल रहे पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मत्रांलय, कानपुर तथा मत्रंालय के अन्य विभागों के सहयोग से डॉ0 आर0 पी0 रिछारिया महाविद्यालय बरूआसागर, झांंसी के प्रांगण में दिनांक 09 जनवरी, 2011 को ´´भारत निर्माण-जन सूचना अभियान´´ के तीसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुऐ झॉसी के मेयर डॉ0 बी0 लाल ने कहा कि सूचना एवं प्रासारण मत्रांलय द्वारा आयोजित यह जन सूचना अभियान आम जन तक सूचना पहुंचानें का सशक्त माध्यम है डॉ0 लाल ने कहा कि समाज और राष्ट्र तभी विकसित होगा जब सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की व्यापक स्तर से जानकारी लोगो तक पहंुच जायेगीं। पत्र सूचना कार्यालय एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, लखनऊ के निदेशक श्री अरिमर्दन सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को सही-सही एवं तथ्य परक जानकारी पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि शहरों की भॉति ग्रामीण क्षेत्रों मेें संशाधन विकसित करके ग्रामीण जन का जीवन खुशहाल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ्य राष्ट्र की कल्पना तभी की जा सकती है जब यहा के नागरिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हों।

169-copy

कार्यक्रम में झॉसी शहर के काजी मौलाना मुहम्मद हासिम ने कहा कि अल्प सख्यकों के कल्याण के लिए भारत सरकार कटिबद्ध है। काजी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के सामाजिक , आर्थिक एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु सरकार जहंॉ पर्याप्त मदरसों का निर्माण कर रही है, वहीं शिक्षा की गुणवत्ता हेतु योग्य शिक्षकों की नियुक्ति एवं मदरसों मेें कम्प्यूटर इत्यादि लगाये जा रहे हैं। डूडा के परियोजना निदेशक श्री वी0 के0 वर्मा ने कहा कि शहरो में रोजगार देने हेतु सरकार कई प्रकार के अल्पकालिक प्रशिक्षण चला रही हैं, जिसके माध्यम से लोगों को सीधे रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग से पधारे श्री के0एन0 चौरसिया ने कहा कि सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ , बीमारी का इलाज एवं पुत्रियो की शादी हेतु अनुदान, अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति इत्यादि कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे कि व्यापक स्तर पर लाभार्थियोंं को लाभ प्राप्त हो रहा हैं। कार्यक्रम में गुलाब सिंह वर्मा इत्यादि कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जे0पी0 एन0 मिश्रा, राहुल रिछारिया , रवि प्रकाश शर्मा , बरूआसागर के चेयरमैन मैहर सागर यादव , इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरम्भ में जन सूचना अभियान के नोड़ल अधिकारी डॉ0 एम0एस0 यादव ने सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नरसिंह राम एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, भोपाल समीर वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बॉदा एवं झॉसी की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, बॉदा श्री आरिफ रिजवी ने किया। गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार मुन्ना जादूगर, लखनलाल यादव बुन्देलखण्डीय महोबा के कलाकार एवं 22 सदस्यीय सूचीबद्व कलाकारों द्वारा मनोरंजनपूर्ण, शिक्षाप्रद एवं सूचनाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय , भोपाल के सहयोग से ´´भारत प्रगति की ओर´´ चित्र प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। समापन समारोह में समस्त स्टाल प्रभारियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम द्वितीय, तृतीय को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

शुरू हुए ठंड से बचाव के इंतजाम

Posted on 09 January 2011 by admin

बेसहारा, बेघर, गरीब और असहायों को शीत लहर और सर्दी से बचाने के लिये शासन ने तहसील और निकाय अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने और गरीबों को कंबल बांटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही झाँसी के रायफल क्लब ठण्ड से बचने के किये झाँसी बेल्फ्यर दोवारा रैन बसेरा बनाया गया है।

सर्द हवा के झोंकों और गलन भरी सर्दी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। खासतौर पर सड़कों पर गुजर बसर करने वालों के लिए यह ठंड जानलेवा साबित हो रही है। इसे देखते हुए शासन ने जिलों को धनराशि भेजते हुए सर्दी के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व परिषद से मिली धनराशि में से जिलाधिकारी ने सदर, टहरौली, मऊरानीपुर, मोंठ व गरौठा तहसील को पचास - पचास हजार रुपये दे दिये हैं। इस राशि से प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने को कहा गया है। इतनी ही राशि की अगली किस्त जल्द ही तहसीलों को दे दी जाएगी। इसके अलावा सदर तहसील को एक हजार, टहरौली, मऊरानीपुर, मोंठ व गरौठा तहसील को ५०० - ५०० कंबल दिए गए हैं, ताकि गरीबों को बांटे जा सकें। जल्द ही राजस्व परिषद से दो हजार कंबल और आ जाएंगे।

जिलाधिकारी राजशेखर ने सभी तहसीलदार, नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सर्दी से निपटने के लिए माकूल इंतजाम किए जाएं। अलाव, कंबल वितरण के अलावा इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि कहीं लोग खुले में न सो रहे हों। यदि ऐसा होता है तो ठंड में ठिठुर रहे लोगों के लिए अस्थाई रैन बसेरा तैयार किया जाए।

इस संबंध में सदर तहसीलदार ने दावा किया है कि नगर के १८ स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। कंबल वितरित करने के लिए उन्हें लेखपालों के सुपुर्द कर दिया गया है। यह कंबल गांव तथा शहर दोनों स्थानों पर बांटे जाएंगे।


Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

कन्या भू्रण हत्या सामाजिक एवं कानूनी अपराध है- वन्दना पाठक

Posted on 09 January 2011 by admin

बरूआसागर, पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मत्रांलय, कानपुर तथा मत्रंालय के अन्य विभागों के सहयोग से डॉ0 आर0 पी0 रिछारिया महाविद्यालय बरूआसागर, झांंसी के प्रांगण में आज दिनांक 08 जनवरी, 2011 को ´´भारत निर्माण-जन सूचना अभियान´´ के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पद से बोलते हुऐ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वन्दना पाठक ने कहा समाज के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका हैं। किसी व्यक्ति के विकास में जहॉ विद्यालयों एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है, वही पिता के अलावा माता भी उसके विकास में मुख्य भूमिका अदा करती है। उन्होंने जन समूह से आवाह्न किया कि समाज मेें कन्या भू्रण हत्या बन्द किया जाना चाहिए। यह एक सामाजिक एवं कानूनी अपराध है। भारतीय समाज मेें महिलाओं की सर्वदा से पूजा होती रही हैं। आज के बदले हुऐ परिवेश मेें कन्या भू्रण हत्या के कारण स्त्री एवं पुरूष का सामाजिक सन्तुलन बिगड़ा है। सभा को सम्बोधित करते हुऐ श्री बृजेश पाठक ने कहा कि राष्ट्र और समाज का विकास तभी होगा जब बुन्देलखण्ड में व्यापक कृषि संशाधन उपलब्ध होगें औार उन्नतशील किस्म के पशुओं का पालन शुरू किया जायेगा।

उप-मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 जी0 आर0 रमन ने कहा कि जन-जन तक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। डॉ0 रमन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत जच्चा-बच्चा मृत्युदर को कम करना, क्षय एवं कुष्ठ रोग नियन्त्रण , ग्रामीण स्वक्षता एवं संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है।

62प्रत्येक ग्रामीण स्तर पर एक हजार की आबादी पर एक आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ती का चयन किया गया है जो गावों के लोगों की स्वास्थ्य की देख-भाल करेगी एवं आवाश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को समय-समय पर सूचित करती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि कृषि के बाद पशुपालन भारतीय अर्थव्यवस्था की दूसरी रीड की हड्डी है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए बुन्देलखण्ड पैकेज में विशेष प्रावधान है जिसके अन्र्तगत आगामी कुछ महीनों में स्वयं सेवी संगठनो के सहयोेग से 52 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र खोले जायेगें। उन्होंने कहा कि क्रास ब्रीड करके अधिक से अधिक पशुओं से दूध प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में बरबरी प्रजाति की बकरियों के पालन को प्राथमिकता के आधार पर रखा गया तथा योजना के अन्तर्गत 220 यूनिट बकरियों का पालन किया आरम्भ किया जायेगा।

सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी श्रीमती क्षमा पाण्डेय ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान एवं मिड-डे मिल योजना लागू करने में सरकार काफी संवेदनशील हैं, और इस योजना से सम्बन्धित किसी भी शिकायत पर जिलाधिकारी के स्तर से तत्काल कार्यवाही की जाती है। राजीव गॉधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अभियन्ता श्री अभिनव कुमार ने बताया कि योजनान्तर्गत समस्त ग्राम सभाओं का विद्युतीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बरूआसागर में लो वोल्टेज समस्या को दूर करने एवं प्रचूर मात्रा में विद्युत आपूर्ति करने हेतु एक-दो माह के अन्तर्गत एक और ट्रान्सफार्मर लगाया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जे0पी0 एन0 मिश्रा एवं समस्त आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन जन सूचना अभियान के नोडल अधिकारी डॉ0 एम0एस0 यादव एवं कार्यक्रम संचालन डॉ0 नरसिंह राम ने किया। कार्यक्रम ने चिकित्साधिकारी डॉ0 सतीश चन्द्रा, श्री आर0 सी0 प्रजापति, डॉ0 राजेश कुमार दुबे, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, भोपाल समीर वर्मा एवं श्री प्रशान्त कुमार इत्यादि ने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बॉदा एवं झॉसी की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, बॉदा श्री आरिफ रिजवी ने किया। गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार मुन्ना जादूगर, लखनलाल यादव बुन्देलखण्डीय कलाकार एवं 22 सदस्यीय सूचीबद्व कलाकारों द्वारा मनोरंजनपूर्ण, शिक्षा एवं सूचनाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया, कानपुर द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, झॉसी के सहयोग से रू0 6,60,000/-(रू0 छ: लाख साठ हजार ) के नये पुराने नोटों का विनिमय किया गया। स्टॉल प्रभारी एवं प्रबन्धक श्री सुशील कुमार दुग्गल ने बताया कि बैंक से सम्बन्धित किसी भी शिकायत लोकपाल कार्यालय रिजर्व बैंक आफ इण्डिया, कानपुर को भेजा जा सकता है। कार्यक्रम में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय , भोपाल के सहयोग से ´´भारत प्रगति की ओर´´ चित्र प्रदर्शनी लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

पृथक बुंदेलखंड राज्य बेहतर मुद्दा

Posted on 03 January 2011 by admin

अब  भारतीय जनता पार्टी को भी समझ में आने लगा है कि प्रदेश में  खोया हुआ जनाधार पाने के लिए पृथक बुंदेलखंड राज्य बेहतर मुद्दा हो सकता है। ‘गांव चलो - गली चलो’ अभियान की समीक्षा करने झांसी आए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य कलराज मिश्र ने खुलकर पृथक राज्य की वकालत की। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड राज्य यहां की जनता का हक है। उन्होंने कहा कि वर्ष २०१० को भ्रष्टाचार के लिए याद रखा जाएगा।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव छोटे राज्यों की समर्थक रही है। भाजपा के शासनकाल में ही उत्तराखंड, झारखंड समेत चार राज्य बने थे। बुंदेलखंड समेत अन्य छोटे राज्यों का निर्माण होना चाहिए। दो राज्यों के बीच में फंसे इस क्षेत्र के लिए राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना की जाए, ताकि संस्कृति, भाषा और भौगोलिक स्थिति का सही आंकलन हो सके और यहां के लोगों को उनका अधिकार मिल सके।

उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में दिग्भ्रमित हो गई है। प्रधानमंत्री जेपीसी के विकल्प के रूप में कभी पीएसी के सामने जाने की बात करते हैं तो कभी लोकायुक्त बिल लाने की तैयारी की जाती है। वर्ष २०१० में खाद्यान्न घोटाला, कामनवेल्थ गेम्स, आदर्श हाउसिंग सोसायटी, टू जी स्पेक्ट्रम जैसे लगातार कई घोटाले हुए। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर तीखी टिप्पणी की। जनता महंगाई की मार से त्रस्त है और सरकार इससे बचाव के रास्ते तलाशने के बजाए गलत बयानबाजी कर रही है। हिंदू आतंकवाद के नाम पर कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। केंद्र की तरह प्रदेश सरकार भी कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रही है। रबी की फसल के लिए किसानों को यूरिया व डीएपी ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है। बिजली नहीं होने के कारण सिंचाई का संकट है। भ्रष्टाचार का अंदाजा बांदा के उस पुल से लगाया जा सकता है जो पिछले दो सालों से बन रहा था और अब ध्वस्त हो गया। सरकार इंजीनियर के निलंबन की बात कर रही है, जबकि इस मामले में मंत्री को पद से हटाया जाना चाहिए था। उमा भारती के भाजपा में वापसी के प्रश्न पर उन्होंने सीधे कुछ कहने के बजाए कहा कि इसका उत्तर वही दे सकती हैं। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी चयन के प्रश्न को वह हंस कर टाल गए।

इसके बाद पार्टी कार्यालय पर ह़ुई बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि गांव स्तर से मिलने वाली समस्याओं और शिकायतों का कच्चा चिट्ठा तैयार करें व निस्तारण के लिए जिलाधिकारी और परगनाधिकारी से बात करें। जनता की अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण कराएं। बैठक के प्रारंभ में पार्टी जिलाध्यक्ष अरिदमन सिंह ने जिले में अभियान के तहत चली गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल, डा. कंचन जायसवाल, डा. धन्नू लाल गौतम, राकेश गुप्ता, रवि शर्मा, सरोज अग्निहोत्री, रामतीर्थ सिंघल, सुबोध गुबरेले, संजीव श्रृंगीऋषि, आदि ने विचार व्यक्त किए।


Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com  , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

धंधेबाज मस्त,साहब व्यस्त

Posted on 24 November 2010 by admin

आबकारी विभाग का मुख्य कार्य अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना है, मगर आजकल पूरा अमला अपने मुख्य उद्देश्य और कर्तव्य को छोड़ आरक्षियों की भर्ती में जुटा है। इससे अवैध शराब का कारोबार करने वाले बेफिक्र होकर अपने धन्धे में चार चाँद लगा रहे है।

आबकारी विभाग के प्रत्येक मण्डल में आबकारी सिपाहियों की भर्ती हेतु आवेदन माँगे गए थे। झाँसी मण्डल में भी आरक्षियों की भर्ती के लिए लगभग 7,500 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। 20 नवम्बर से पुलिस लाइन्स ग्राउण्ड पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई और आबकारी विभाग का पूरा अमला वहीं जुट गया। भर्ती समिति में उप- आबकारी आयुक्त डीपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी प्रेमनारायण सिंह, जिला आबकारी अधिकारी ललितपुर आरएस गोस्वामी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र झाँसी के प्रधानाचार्य एमए खान को शामिल किया गया था। इसके अलावा क्षेत्रीय निरीक्षक भी अपने लाव-लश्कर के साथ अधिकारियों की आवभगत में जुट गए थे। प्रतिदिन 500-500 अभ्यर्थियों का ग्रुप बुलाया जाने लगा। 5 दिसम्बर तक चलने वाली पुरुषों की भर्ती प्रक्रिया के बाद महिला आरक्षियों की भर्ती की कवायद शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि अभी तक महज 2,000 पुरुष अभ्यर्थी ही इस प्रक्रिया से गुजर सके है। इस बीच अधिकारियों व निरीक्षकों को अपने असली कर्तव्य की याद आ ही नहीं रही है। नतीजतन, अवैध शराब का धन्धा परवान चढ़ रहा है।


Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com  , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

दूरदर्शन का प्रसारण ठप

Posted on 24 November 2010 by admin

नेशनल फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेडियो एंड दूरदर्शन इंपलाइज (नैफड) के आह्वान पर मंगलवार की सुबह से दूरदर्शन व आकाशवाणी के कर्मचारी अड़तालीस घंटे के कार्य बहिष्कार हड़ताल पर चले गए, जिससे प्रसारण ठप हो गया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रसार भारती की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए जमकर आलोचना की।

किले में स्थित दूरदर्शन रिले केंद्र पर हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि प्रसार भारती कर्मचारियों की तनख्वाह देने में सक्षम नहीं है। इस आशय का हलफनामा व सुप्रीम कोर्ट में भी दे चुकी है। इन परिस्थितियों में प्रसार भारती को भंग कर सारे कार्य सरकार को अपने हाथों में ले लेने चाहिए। संगठन द्वारा यह मांग लगातार की जा रही है।


Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com  , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

घनी आबादी या बाजार में आतिशबाजी की दुकान शिफ्ट करे

Posted on 21 November 2010 by admin

अब घनी आबादी या फिर बीच बाजार में न तो आतिशबाजी की दुकान दिखाई देगी और न ही इनके गोदाम नजर आएंगे। जिलाधिकारी राजशेखर ने इस कारोबार से जुड़े लोगों को साफ- साफ निर्देश दिया है कि बारह दिसंबर के बाद आबादी के बीच में कारोबार होता है तो संबंधित व्यक्ति या फर्म का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

शहर में अधिक आबादी नहीं होने के कारण पहले आतिशबाजी की बिक्री व गोदाम बनाने के लिए लाइसेंस निर्गत कर दिये गये थे। इसके बाद धीमे - धीमे आबादी बढ़ी और खुला बाजार गलियों में सिमटता चला गया। पहले खुले में बने गोदाम अब गलियों में समा गये हैं और हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। दिन पर दिन खतरनाक हो रहे इन गोदामों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी थोक व्यवसायियों को नोटिस जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि वह घनी आबादी के बीच में आ चुके आतिशबाजी के गोदाम या फिर दुकान को अन्यत्र ऐसे स्थान पर शिफ्ट कर लें, जहां यदि दुर्भाग्यवश कोई हादसा हो भी जाता है तो जन- धन को बचाया जा सके।

जिलाधिकारी ने लाइसेंस धारकों को माल दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए बारह दिसंबर तक का टाइम दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तय मियाद के बाद यदि कहीं आतिशबाजी का गोदाम या फिर दुकान नजर आती है तो संबंधित का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।


Vikas Sharma
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

झाँसी भेल ने दिया लघु उद्यमियों को न्योता

Posted on 10 November 2010 by admin

सूखा और बेरोजगारी से जूझ रहे बुंदेलखंड में रोजगार के नये अवसर सृजित करने व उत्पादन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से  झाँसी भेल प्रबंधन ने अभिनव पहल करते हुए देश के सात प्रांतों के ७५ लघु उद्यमियों को बीएचईएल के आसपास या बुंदेलखंड में लघु उद्योग स्थापित करने का न्योता दिया है।  आपूर्तिकर्ता विकास सम्मेलन में भेल प्रबंधन ने उद्यमियों को हर संभव मदद करने के साथ -साथ जमीन, बिजली व पानी की सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

उत्तर प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व पंजाब के ७५ लघु उद्यमियों के अलावा यूपीपीसीएल एवं यूपीएसआईडी के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को भेल प्रबंधन ने बताया कि अब माल दिए जाने के बाद विलंब से भुगतान की समस्या भी दूर कर दी जाएगी। उद्यमियों को एमएलएमई की श्रेणी में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है कि हर हाल में पैंतालीस दिन के अंदर भुगतान कर दिया जाए। इस दौरान भेल उत्पादन के दौरान काम आने वाले कलपुर्जों का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही लोकोमोटिव रेल इंजन में काम आने पाले पार्ट्स के अलावा पावर ट्रांसफार्मर, इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफार्मर व ड्राई ट्रांसफार्मर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भेल के कार्यपालक निदेशक प्रभात कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन भाषण में टी ईसीएम महाप्रबंधक एम.पी.सिंह ने कहा कि इस कार्य को आगे बढ़ाने में केंद्रीय मंत्री अरुण यादव व प्रदीप जैन आदित्य का विशेष सहयोग मिल रहा है। यूपीसीएल के लोकेश कुमार एवं यूपीएसआईडीसी के प्रदीप सत्यार्थी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। अपर महाप्रबंधक (एलएमई) भेल पी एस चौपड़ा ने आभार व्यक्त किया। उप महाप्रबंधक अनुराग गुप्ता ने बताया कि इस पहल से न केवल भेल को लोकोमोटिव व पावर ट्रांसफार्मर की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि बुंदेलखंड में रोजगार के विकल्प भी खुलेंगे।


Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

झांसी-इलाहाबाद खंड चुनाव

Posted on 10 November 2010 by admin

इलाहाबाद खंड शिक्षक विधायक चुनाव के लिए आज सुबह  मतदान  प्रातः आठ से प्रारम्भ हुआ । चुनाव में दस जिलों के १३,८०९ शिक्षक १४ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया ।

मतदान के लिए गठित ३६ पोलिंग पार्टियों की मोजुदगी में हुआ  इसमें २५ मुख्य पोलिंग पार्टियां एवं ११ आरक्षित हैं। हर टीम में एक पीठासीन अधिकारी, चार मतदान सहायक एवं एक रोजगार सेवक को रखा गया है। रोजगार सेवक ने मतदान प्रक्रिया की फोटोग्राफी की ।इस दौरान चुनाव प्रेक्षक कामरान रिजवी, जिलाधिकारी राजशेखर, मुख्य विकास अधिकारी जे सेल्वाकुमारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति का जायजा लिया तथा नगर के मतदेय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं

चुनाव के लिए झांसी एवं इलाहाबाद खंड में १४७ मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जहां १३,८०९ मतदाताओं को मताधिकार का अवसर दिया जाएगा। इसमें इलाहाबाद के ३१ मतदेय स्थलों पर ५७०२, कौशांबी के ११ मतदेय स्थलों पर ६४५, फतेहपुर के १४ मतदेय स्थलों पर १५७६, चित्रकूट के १७ मतदेय स्थलों पर ४२४, बांदा के दस मतदेय स्थलों पर ६७९, हमीरपुर के आठ मतदेय स्थलों पर ७८३, महोबा के पांच मतदेय स्थलों पर ३३६, जालौन के १७ मतदेय स्थलों पर १६२०, झांसी के २५ मतदेय स्थलों पर १५९८ एवं ललितपुर के आठ मतदेय स्थलों पर ४४६ मतदाता पंजीकृत हैं।

चुनाव में कुल १४ प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें सर्वाधिक सात प्रत्याशी इलाहाबाद के हैं, जबकि जालौन से तीन तथा झांसी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ व हमीरपुर से एक - एक प्रत्याशी है। इसमें इलाहाबाद से अरविंद कुमार यादव, इंद्रेश कुमार सोनकर, कौशल किशोर त्रिपाठी, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुरई गुट के रघुराज सिंह सिंगरौर, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के सुरेश कुमार त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के आनंद शुक्ला एवं उप्र माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ के ज्ञान सिंह, उरई (जालौन) से माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के अशोक कुमार राठौर, डा. कुमार अमरेंद्र सिंह एवं उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के कृष्णकुमार नायक, हमीरपुर के दिनेश कुमार सिंह लोधी, झांसी के रवीश कुमार त्रिपाठी, फतेहपुर के लवकुश कुमार मिश्रा तथा प्रतापगढ़ के कृष्ण चंद्र चुनाव मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला किया मत पेदियो में बंद हो गया है


Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

रेलवे स्टेशन के नए आरक्षण कार्यालय में आज से क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (टोकन सिस्टम) की शुरुआत

Posted on 10 November 2010 by admin

रेलवे स्टेशन के नए आरक्षण कार्यालय में आज  से क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (टोकन सिस्टम) की शुरुआत होगी है । इस प्रणाली के लागू हो जाने से यात्रियों को अपना टिकट आरक्षित कराने के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

यात्री टोकन नंबर लेकर आरक्षण हॉल में सीटों पर बैठकर अपने क्रम की प्रतीक्षा कर सकता है। मुख्य प्लाज्मा स्क्रीन पर टोकन नंबर प्रदर्शित होने पर यात्री स्क्रीन पर बतलाए गए काउंटर पर पहुंचेगा। यदि टोकन धारक आरक्षण काउंटर पर नहीं पहुंचता है तो तीस मिनट के उपरांत उसका टोकन नंबर पुनः आरक्षण कराने हेतु प्रदर्शित होगा। यदि इस बार भी टोकन धारक उपस्थित नहीं होगा तो उसका टोकन नंबर रद कर दिया जाएगा। आरक्षण का समय समाप्त होने पर बचे हुए टोकन नंबर स्वतः ही समाप्त हो जाएंगे। अगले दिन यात्री को पुनः नया टोकन प्राप्त करना होगा। टोकन के लिए दो श्रेणियां बनाई गई हैं। पहली सामान्य श्रेणी व दूसरी विशेष श्रेणी। विशेष श्रेणी में स्वयं का आरक्षण कराने वाले सीनियर सिटीजन, महिला एवं विकलांग व्यक्ति शामिल हैं। इस श्रेणी में संसद सदस्य, विधायक, भूतपूर्व संसद सदस्य, विधायक व प्रेस प्रतिनिधि अपने कार्ड सहित, विशेष रिफंड, ग्रुप बुकिंग, शताब्दी, राजधानी तथा सभी ट्रेनों के प्रथम श्रेणी वातानुकूलित टिकट आरक्षण कराने वाले शामिल रहेंगे।


Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in