झांसी में चल रहे पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मत्रांलय, कानपुर तथा मत्रंालय के अन्य विभागों के सहयोग से डॉ0 आर0 पी0 रिछारिया महाविद्यालय बरूआसागर, झांंसी के प्रांगण में दिनांक 09 जनवरी, 2011 को ´´भारत निर्माण-जन सूचना अभियान´´ के तीसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुऐ झॉसी के मेयर डॉ0 बी0 लाल ने कहा कि सूचना एवं प्रासारण मत्रांलय द्वारा आयोजित यह जन सूचना अभियान आम जन तक सूचना पहुंचानें का सशक्त माध्यम है डॉ0 लाल ने कहा कि समाज और राष्ट्र तभी विकसित होगा जब सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की व्यापक स्तर से जानकारी लोगो तक पहंुच जायेगीं। पत्र सूचना कार्यालय एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, लखनऊ के निदेशक श्री अरिमर्दन सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को सही-सही एवं तथ्य परक जानकारी पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि शहरों की भॉति ग्रामीण क्षेत्रों मेें संशाधन विकसित करके ग्रामीण जन का जीवन खुशहाल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ्य राष्ट्र की कल्पना तभी की जा सकती है जब यहा के नागरिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हों।
कार्यक्रम में झॉसी शहर के काजी मौलाना मुहम्मद हासिम ने कहा कि अल्प सख्यकों के कल्याण के लिए भारत सरकार कटिबद्ध है। काजी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के सामाजिक , आर्थिक एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु सरकार जहंॉ पर्याप्त मदरसों का निर्माण कर रही है, वहीं शिक्षा की गुणवत्ता हेतु योग्य शिक्षकों की नियुक्ति एवं मदरसों मेें कम्प्यूटर इत्यादि लगाये जा रहे हैं। डूडा के परियोजना निदेशक श्री वी0 के0 वर्मा ने कहा कि शहरो में रोजगार देने हेतु सरकार कई प्रकार के अल्पकालिक प्रशिक्षण चला रही हैं, जिसके माध्यम से लोगों को सीधे रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग से पधारे श्री के0एन0 चौरसिया ने कहा कि सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ , बीमारी का इलाज एवं पुत्रियो की शादी हेतु अनुदान, अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति इत्यादि कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे कि व्यापक स्तर पर लाभार्थियोंं को लाभ प्राप्त हो रहा हैं। कार्यक्रम में गुलाब सिंह वर्मा इत्यादि कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जे0पी0 एन0 मिश्रा, राहुल रिछारिया , रवि प्रकाश शर्मा , बरूआसागर के चेयरमैन मैहर सागर यादव , इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरम्भ में जन सूचना अभियान के नोड़ल अधिकारी डॉ0 एम0एस0 यादव ने सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नरसिंह राम एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, भोपाल समीर वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बॉदा एवं झॉसी की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, बॉदा श्री आरिफ रिजवी ने किया। गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार मुन्ना जादूगर, लखनलाल यादव बुन्देलखण्डीय महोबा के कलाकार एवं 22 सदस्यीय सूचीबद्व कलाकारों द्वारा मनोरंजनपूर्ण, शिक्षाप्रद एवं सूचनाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय , भोपाल के सहयोग से ´´भारत प्रगति की ओर´´ चित्र प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। समापन समारोह में समस्त स्टाल प्रभारियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम द्वितीय, तृतीय को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119