इलाहाबाद खंड शिक्षक विधायक चुनाव के लिए आज सुबह मतदान प्रातः आठ से प्रारम्भ हुआ । चुनाव में दस जिलों के १३,८०९ शिक्षक १४ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया ।
मतदान के लिए गठित ३६ पोलिंग पार्टियों की मोजुदगी में हुआ इसमें २५ मुख्य पोलिंग पार्टियां एवं ११ आरक्षित हैं। हर टीम में एक पीठासीन अधिकारी, चार मतदान सहायक एवं एक रोजगार सेवक को रखा गया है। रोजगार सेवक ने मतदान प्रक्रिया की फोटोग्राफी की ।इस दौरान चुनाव प्रेक्षक कामरान रिजवी, जिलाधिकारी राजशेखर, मुख्य विकास अधिकारी जे सेल्वाकुमारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति का जायजा लिया तथा नगर के मतदेय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं
चुनाव के लिए झांसी एवं इलाहाबाद खंड में १४७ मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जहां १३,८०९ मतदाताओं को मताधिकार का अवसर दिया जाएगा। इसमें इलाहाबाद के ३१ मतदेय स्थलों पर ५७०२, कौशांबी के ११ मतदेय स्थलों पर ६४५, फतेहपुर के १४ मतदेय स्थलों पर १५७६, चित्रकूट के १७ मतदेय स्थलों पर ४२४, बांदा के दस मतदेय स्थलों पर ६७९, हमीरपुर के आठ मतदेय स्थलों पर ७८३, महोबा के पांच मतदेय स्थलों पर ३३६, जालौन के १७ मतदेय स्थलों पर १६२०, झांसी के २५ मतदेय स्थलों पर १५९८ एवं ललितपुर के आठ मतदेय स्थलों पर ४४६ मतदाता पंजीकृत हैं।
चुनाव में कुल १४ प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें सर्वाधिक सात प्रत्याशी इलाहाबाद के हैं, जबकि जालौन से तीन तथा झांसी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ व हमीरपुर से एक - एक प्रत्याशी है। इसमें इलाहाबाद से अरविंद कुमार यादव, इंद्रेश कुमार सोनकर, कौशल किशोर त्रिपाठी, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुरई गुट के रघुराज सिंह सिंगरौर, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के सुरेश कुमार त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के आनंद शुक्ला एवं उप्र माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ के ज्ञान सिंह, उरई (जालौन) से माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के अशोक कुमार राठौर, डा. कुमार अमरेंद्र सिंह एवं उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के कृष्णकुमार नायक, हमीरपुर के दिनेश कुमार सिंह लोधी, झांसी के रवीश कुमार त्रिपाठी, फतेहपुर के लवकुश कुमार मिश्रा तथा प्रतापगढ़ के कृष्ण चंद्र चुनाव मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला किया मत पेदियो में बंद हो गया है
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119