Archive | लखनऊ

जनता के मौलिक अधिकारों का हनन - शाही

Posted on 28 April 2011 by admin

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार द्वारा जारी किए गए फरमान, जिसमें सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक आंदोलनों को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है की कड़ी भत्र्सना करते हुए इसे जनता के मौलिक अधिकारों का हनन बताया है और कहा कि मायावती सरकार ने अपने नादिरशाही फरमान के तहत उप्र के सभी राजनैतिक, सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाकर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती दी है।
भाजपा उ.प्र. अध्यक्ष ने कहा भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में आपातकाल के बाद यह पहली घटना होगी जब राजनीतिक कार्यक्रमों, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने का शर्मनाक षड्यंत्र किया गया है।
सुश्री मायावती अपनी सरकार के खिलाफ उपजे जनाक्रोश को कुचलने के प्रयास के तहत असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक आदेश जारी किया है। जो प्रदेश में फैले जंगलराज, हत्याओं, लूटपाट महिलाओं पर दुराचार, सुरक्षा, भ्रष्टाचार, बिजली, पानी, सड़क के बुनियादी सवालों एवं प्रदेश में चैतरफा भ्रष्टाचार और अराजकता तथा किसानों तथा बेरोजगार युवकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रदेश में बढ़ रहे व्यापक असंतोष को बर्बरतापूर्ण कुचलने का शर्मनाक प्रयास है।
श्री शाही ने उत्तर प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि बसपा सरकार के भ्रष्टाचार ध्वस्त कानून व्यवस्था निरंकुश तानाशाही एवं अहंकार के विरूद्ध भाजपा के व्यापक जननांदोलन तथा रैलियों और कार्यक्रमों को मिल रहे अपार जन-समर्थन से बौखलाई सुश्री मायावती का यह फरमान भाजपा को जन-समस्याओं और भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष से नहीं रोक सकता।
भाजपा इस नादिरशाही फरमान के विरूद्ध प्रदेश व्यापी अभियान के विषय में आगामी 2 मई को लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों तथा जिलाध्यक्षों की बैठक में विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेगी।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना अप्रैल माह तक कक्षा-11 की 1,83632 एवं कक्षा-12 की 1,93095 छात्राये लाभान्वित

Posted on 28 April 2011 by admin

लखनऊ -  माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अप्रैल माह तक सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना के तहत कक्षा-11 की 183632 तथा कक्षा-12 की 193095 छात्रायें लाभान्वित हुई हैं।
 माध्यमिक शिक्षा विभाग की सूचना के अनुसार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा कक्षा-11 एवं कक्षा-12 में बालिकाओं में शिक्षा के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना चलाई जा रही है। योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं को कक्षा-11 में प्रवेश लेने पर 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं स्कूल आने-जाने हेतु एक साइकिल दी जाती है। कक्षा-11 उत्तीर्ण कर कक्षा-12 में प्रवेश लेने पर 10,000 रुपये की धनराशि दिये जाने की व्यवस्था है।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड़/के0सी0ड्रेन निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश

Posted on 28 April 2011 by admin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड़/के0सी0ड्रेन निर्माण कार्य आगामी 15 मई से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये  हैं। इसके साथ ही सभी ग्रामों में इस कार्य को आगामी 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
 यह जानकारी प्रमुख सचिव डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास श्री बलविन्दर कुमार द्वारा दी गई है। इस सम्बन्ध में उन्होंने आज प्रमुख सचिव लोक निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, पंचायतीराज तथा समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र के माध्यम से शासन के निर्णय से अवगत कराया है। पत्र में कहा गया है कि डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड़/के0सी0ड्रेन के निर्माण के लिए तीन करोड़ की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है, जिन ग्रामों में एक से अधिक मजरे हैं, उन ग्रामों के उन मजरों को पहले लिया जाय, जहाॅ अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी अधिक है। मजरों का चयन अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी के अवरोही क्रम में किया जाय, जहाॅ अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी अधिक है।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आगामी 15 जून तक नागर निकाय क्षेत्रों के नालों, नालियों तथा सीवर लाइनों की सफाई का कार्य पूरा कराया जाये - मुख्य सचिव

Posted on 28 April 2011 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिये हैं कि आगामी बरसात के पहले यथा 15 जून, 2011 तक वे नागर निकाय क्षेत्रों के नालों, नालियों एवं सीवर लाइन की सफाई का कार्य पूरा करा लें, जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि नाले और नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाली सिल्ट को समुचित स्थान पर डलवाने तथा जल भराव से संबंधित स्थानों को चिन्हित कर पानी की निकासी हेतु आवश्यकतानुसार पम्प आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।
प्रदेश के मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तों, स्थानीय निकाय निदेशक, जल निगम के प्रबंध निदेशक तथा जल संस्थान के महाप्रबंधकों को भेजे गये परिपत्र में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये हैं कि आगामी मई-जून माह में पेयजल की आपूर्ति के लिए विशेष अभियान चलाकर समस्त ट्यूबवेल चालू हालत में रखे जाये तथा बन्द पड़े ट्यूबवेल को ठीक कराकर, उन्हें भी क्रियाशील किया जाये। उन्होंने पेयजल संयत्रों, ट्यूबवेल तथा वाटर वक्र्स को निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई किये जाने, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन तथा लिंकेज की मरम्मत तथा समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हैण्डपम्प व ट्यूबवेल के स्पेयर पाट्र्स जल संस्थान व नागर निकायों में रखे जाने के निर्देश भी दिये है। इसके अतिरिक्त शहरों व बाजारों में नागर निकायों के माध्यम से प्याऊ की व्यवस्था किये जाने की अपेक्षा की गयी है तथा इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि रि-बोर तथा मरम्मत योग्य हैण्डपम्पों को चिन्हित कर उन्हें क्रियाशील करने, बुन्देलखण्ड व विन्ध्य क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था हैण्डपम्प तथा टैंकर के माध्यम से किये जाने तथा जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के पास उपलब्ध पानी के टैंकों का पूल बनाकर पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
मुख्य सचिव ने शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक अधिकारी को नामित करने के निर्देश दिये हैं, जो प्रातः 7 बजे से 10 बजे के बीच सफाई कार्यों का निरीक्षण करेगा। पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मी उपलब्ध न होने की दशा में सफाई का कार्य निजी संस्थाओं से आउट सोर्सिंग के आधार पर कराये जाने के भी निर्देश दिये हैं, जिसका भुगतान संस्था को पूर्ण गुणवत्ता के साथ सफाई करने के बाद किया जायेगा। नगरीय क्षेत्रों में कूड़ा प्रबंधन की परियोजनाओं को पूरी क्षमता से संचालित किये जाने के साथ-साथ अधूरी पड़ी कूड़ा प्रबंधन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराये जाने के निर्देश दिये गये है। यह भी निर्देश दिये है कि कूड़े का निस्तारण निश्चित स्थान पर कराया जाय तथा जिन शहरों में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है वहां भूमि का चयन तत्काल कराया जाय। मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि वे सफाई व्यवस्था का साप्ताहिक निरीक्षण उपजिलाधिकारियों से करायें। जलजनित रोगों को नियंत्रित करने हेतु पीने के पानी का नियमित क्लोरिनेशन तथा ओवर हेड टैंक की नियमित सफाई कराये जाने तथा संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाइओं तथा एन्टीलार्वा के छिड़काव के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फाॅगिंग की व्यवस्था किये जाने की अपेक्षा भी की गयी है।
मुख्य सचिव ने मण्डल मुख्यालय वाले जनपदों में मण्डलायुक्तों तथा अन्य जिलों में जिलाधिकारियों को नागर निकायों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कराकर लागू करने के निर्देश दिये है जिससे शहर की सफाई व्यवस्था, पेयजल, जल निकासी आदि में सुधार दिखाई पड़े। यह भी निर्देश दिये गये है कि मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी नागर निकाय क्षेत्रों मंे कराये जा रहे कार्यों का स्वयं, तथा अधीनस्थ अधिकारियों, जिनमें नागर निकायों के अधिकारी भी शामिल है, से कार्यों का निरीक्षण कराएंगे तथा कर्तव्यों तथा दायित्वों के प्रति उदासीन पाये गये कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलम्पियाड में सी.एम.एस. के तीन छात्र चयनित

Posted on 27 April 2011 by admin

लखनऊ, 27 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम के तीन प्रतिभाशाली छात्रों सौम्या श्रीवास्तव, शुभी वर्मा तथा अदनान सईद ने साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलम्पियाड में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है तथापि प्रदेश का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के ख्यातिप्राप्त विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों ने अपने अंग्रेजी ज्ञान का परचम लहराया है। आयोजकों द्वारा सी.एम.एस. राजाजीपुरम के इन मेधावी छात्रों को शील्ड व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता भावी पीढ़ी में अंग्रेजी ज्ञान को विकसित करने एवं उनमें विषय के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी।
 श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनाॅमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की विश्व-स्तरीय प्रतिभा निखारने के लिए सर्वाधिक 32 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएंे आयोजित की जाती हैं जिनमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। यही कारण है कि उत्कृष्ट ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी.एम.एस. छात्र शैक्षिक क्षेत्र में विद्यालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।  

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा स्मृति दृिश्टबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Posted on 01 February 2011 by admin

untitled-1सुविख्यात पूर्व क्रिकेटर श्री दिलीप वेंगसरकर 31 जनवरी,2011 को  के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम में डॉ0 शकुन्तला मिश्रा स्मृति दृिश्टबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए। साथ में उ0प्र0 राज्य सलाहाकार परिशद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्रा।

Comments (0)

प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी का प्रकाषन एवं प्रसारण हेतु वक्तव्य-

Posted on 24 October 2010 by admin

आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए उत्तर प्रदेष में पंचायत चुनावों
के तीन चरण पूरे हो गए हैं। सरकार ने इनमें पूरी मनमानी की है और जिला प्रषासन
पूरी तरह बसपा मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और दबंगों के सामने नतमस्तक है।

समाजवादी पार्टी लगातार चेताती रही है कि अपराधिक तत्वों को खुली छूट दिए जान
से चुनावों में हिंसा और उप्रदव होगें, किन्तु सरकार ने जानबूझकर यह सब होेने
दिया है। तीसरे चरण के मतदान में भी सरकारी धांधली के चलते आधा दर्जन स्थानों
पर मतपेटियां लूट ली गई, तीन जाने गईं, पचास से ज्यादा घायल हुए,
लाठी-गोली-पथराव की घटनाएं घटीं।  अब सरकारी प्रवक्ता और मुख्यमंत्री की
अधिनायकषाही के समक्ष असहाय राज्य निर्वाचन आयोग यह सफाई दे रहे हैं कि यह सब
तो होता ही रहता है। लोकतंत्र के साथ यह घिनौना खेल है जिसके परिणाम आगे चलकर
काफी गंभीर हो सकते है। स्वतंत्र व निश्पक्ष चुनावों पर धब्बा लगा तो फिर
संविधान की मर्यादा कहां बचेगी?

चिन्ता की बात तो यह है कि पंचायत चुनावों में सभी कायदे कानून टूटते गए
हैं और प्रषासन मूक बना रहा है। उत्तर प्रदेष सरकार के मंत्री बाबू सिंह
कुषवाहा एवं दद्दू प्रसाद अपने निकट संबंधियों को बांदा जनपद में चुनाव लड़ा
रहे हैं। इन मंत्रियों द्वारा क्षेत्र में घूम-घूमकर मतदाताओं को धमकियां और
प्रलोभन दिए जा रहे हैं। जिला प्रषासन नतमस्तक होकर तमाषा देख रहा है। पूरे
जनपद के प्रत्याषी मतगणना मंे धांधली का अंदेषा बता रहे है। पंचायत चुनाव के
दौर में ही बांदा जनपद के वार्ड संख्या 7 की ग्राम सभाओं में सांसद निधि से
सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड नं0 1 में रातों रात बिजली के तार
खम्भें व ट्रांसफार्मर बदलवाकर विद्युत व्यवस्था की जा रही है। मंत्री दद्दू
प्रसाद चुनाव के दौर में तमाम घोशणाएं कर मतदाताओं को बसपा प्रत्याषियों को
जिताने के लिए दबाव बना रहे है।

यह चुनाव का अजीब मखौल है कि प्रत्याषियों तक के वोट फर्जी लोगों ने डाल
दिए। सत्तारूढ़ दल के बाहुबलियों ने अपने असलहों के साथ मतदान केन्द्रो के
समक्ष षक्ति प्रदर्षन किया। मतदान में गड़बड़ी की षिकायत करने वालों को ही
पुलिस ने भगाने और उन पर डंडा चलाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी की स्पश्ट
राय है कि यदि ऐसी ही स्थिति रही तो चैथे चरण में भी लेाकतंत्र की हत्या होने
से नहीं रोका जा सकेगा।

Ashish Yadav ( Sonu )
Samajwadi Party
+91 94155 46049 (Mobile) BSNL
+91 9198691546  (Mobile) Airtel

Comments (0)

चारों `प्रथम पुरस्कार´ सी.एम.एस. छात्रा को

Posted on 07 October 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर की कक्षा 5 की छात्रा आस्था टण्डन ने अन्तर-विद्यालयी सुलेख, पत्र लेखन, गायन एवं ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिताओं में चार `प्रथम पुरस्कार´ अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराकर विद्यालय का नाम गौरवािन्वत किया है। ये प्रतियोगिताएं प्रदेश के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में `बाल उत्सव-2010´ के अन्तर्गत आयोजित की गईं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में नगर के अनेक प्रतििष्ठत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने सृजनात्मक विचार, संगीत कला, मौलिक लेखन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण के उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण द्वारा अपनी सर्वाेच्चता सिद्ध की है। आयोजकों द्वारा  सी.एम.एस. की अत्यन्त मेधावी छात्रा आस्था टण्डन की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आकर्षक ट्राफी तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्याित्मक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। इसके लिए छात्रों को विद्यालय में अलग से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि संगीत को आत्मा के भोजन की संज्ञा दी गई है, यह आित्मक शक्तियों को बढ़ाता है एवं छात्रों को समाज का सभ्य व सुसंस्कृत नागरिक बनाने में मदद करता है। गीत-संगीत की शिक्षा के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों में भक्ति, सरसता, करूणा एवं शान्ति को भावना संचारित करने में सतत् प्रयत्नशील है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युद्ध में मानवाधिकारों का सर्वाधिक उल्लंघन होता है

Posted on 07 October 2010 by admin

`युद्ध अच्छे नहीं होते, युद्धों को टाला जाना चाहिए… युद्ध में मानवाधिकारों का सर्वाधिक उल्लंघन होता है´´…. कथाकार महेन्द्र भीष्म के सन्द्य प्रकाशित उपन्यास `जय! हिन्द की सेना´ के लोकार्पण समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति श्री शबीहुल हुसनैन मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

scan0006इस अवसर पर सुप्रसिद्ध उपन्यासकार शिवमूर्ति, आलोचक साहित्यकार रजनीगुप्त कथाकार मनसा पाण्डेय, कथाकार अमिता दुबे, समीक्षक बंधु कुशावर्ती ने 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर लिखे गये उपन्यास `जय! हिन्द की सेना´ के कथा शिल्प की चर्चा करते हुए महेन्द्र भीष्म की इस कृति को हिन्दी साहित्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। ले.कर्नल सत्यवीर यादव, प्रो. एस. के. गौण एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार श्री मदन मोहन `मनुज´ ने भी उपन्यास की विषयवस्तु व कथाविन्यास पर चर्चा की। लोकार्पण समारोह में ही कथाकार महेन्द्र भीष्म व 1971 युद्ध में वीर चक्र प्राप्त ले. कर्नल आर. पी. चतुर्वेदी एवं सिपाही माया राम वर्मा को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

`ऐ मेरे प्यारे वतन´ गीत की सस्वर प्रस्तुति करते हुए गज़लकार श्री देवकीनन्दन `शान्त´ ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया। मोती महल वाटिका में चल रहे पुस्तक मेला के आयोजक श्री देवराज अरोड़ा ने उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक ध्येयवादी कार्यकर्ता, समर्पित नेता व विचारक थे

Posted on 06 October 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी ने एकात्म मानववाद के पे्रणता पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्मस्थल दीनदयाल धाम में कहा है कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक ध्येयवादी कार्यकर्ता, समर्पित नेता व विचारक थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा के लिए बलिदान कर दिया ।

माओवाद,पूंजीवाद, समाजवाद से जब परिवर्तन नहीं आया तो पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का नया दर्शन दुनिया के साामने रखा। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी ने अपने एकात्म मानवाद के दर्शन में समाज के अन्तिम व्यक्ति जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिये ये सूत्र दिया था कि जिसे आज अन्तोदय के नाम से जाना जाता है। किन्तु बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आजादी के 62 वर्ष बाद भी देश के 90 प्रतिशत नागरिक 50 रू0 रोज कमाकर अपना जीवन-यापन कर रहा है।  इसमें भी 50 प्रतिशत लोग 50 रू0 भी नहीं कमा पाते हैं। ऐसे में देश कहॉं जायेगा र्षोर्षो
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गडकरी ने कहा कि एकात्म मानवाद के दर्शन के आधार पर ही इस देश में परिवर्तन लाया जा सकता है।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री रामलाल जी ने कहा कि यहां दीनदयाल नगर में बना हुआ पं0 दीनदयाल धाम के सारे प्रकल्प शीघ्र ही क्षेत्र की जनता को स्वरोजगार से जोड़ते हुये अपने पैरों पर खड़ा होने में मद्द करेगा।

उ0प्र0 भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत करते हुये कहा कि केन्द्र और प्रदेश के सरकारों के आपसी संघर्ष से उ0प्र0 की दिशा और दशा दोनों विगड़ गई है। सत्ता में बैठे दोनों दल प्रदेश के विकास को छोड़कर सम्प्रदायिक वोट बैंक बनाने की होड़ में लगे हैं। देश के मानचित्र में उ0प्र0 के पिछडे़पन के कारण वोट विशेष की राजनीति करने वाले ये दल हैं।

उत्तरांचल के मुख्यमन्त्री डा0 रमेश पोखरियाल (निशंक) ने कहा कि यह प्रकल्प नहीं तीर्थस्थल है। यह भी तीर्थस्थलों की तरह दर्शनीय स्थल होगा। आगे आने वाले दिनों में यह स्थान उत्तरांचल के तीर्थस्थलों की तरह ही दर्शनीय होगा। उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री राजेन्द्र तिवारी ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in