लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड़/के0सी0ड्रेन निर्माण कार्य आगामी 15 मई से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही सभी ग्रामों में इस कार्य को आगामी 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास श्री बलविन्दर कुमार द्वारा दी गई है। इस सम्बन्ध में उन्होंने आज प्रमुख सचिव लोक निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, पंचायतीराज तथा समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र के माध्यम से शासन के निर्णय से अवगत कराया है। पत्र में कहा गया है कि डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड़/के0सी0ड्रेन के निर्माण के लिए तीन करोड़ की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है, जिन ग्रामों में एक से अधिक मजरे हैं, उन ग्रामों के उन मजरों को पहले लिया जाय, जहाॅ अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी अधिक है। मजरों का चयन अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी के अवरोही क्रम में किया जाय, जहाॅ अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी अधिक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com