सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर की कक्षा 5 की छात्रा आस्था टण्डन ने अन्तर-विद्यालयी सुलेख, पत्र लेखन, गायन एवं ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिताओं में चार `प्रथम पुरस्कार´ अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराकर विद्यालय का नाम गौरवािन्वत किया है। ये प्रतियोगिताएं प्रदेश के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में `बाल उत्सव-2010´ के अन्तर्गत आयोजित की गईं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में नगर के अनेक प्रतििष्ठत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने सृजनात्मक विचार, संगीत कला, मौलिक लेखन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण के उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण द्वारा अपनी सर्वाेच्चता सिद्ध की है। आयोजकों द्वारा सी.एम.एस. की अत्यन्त मेधावी छात्रा आस्था टण्डन की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आकर्षक ट्राफी तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्याित्मक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। इसके लिए छात्रों को विद्यालय में अलग से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि संगीत को आत्मा के भोजन की संज्ञा दी गई है, यह आित्मक शक्तियों को बढ़ाता है एवं छात्रों को समाज का सभ्य व सुसंस्कृत नागरिक बनाने में मदद करता है। गीत-संगीत की शिक्षा के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों में भक्ति, सरसता, करूणा एवं शान्ति को भावना संचारित करने में सतत् प्रयत्नशील है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com