लखनऊ - माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अप्रैल माह तक सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना के तहत कक्षा-11 की 183632 तथा कक्षा-12 की 193095 छात्रायें लाभान्वित हुई हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की सूचना के अनुसार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा कक्षा-11 एवं कक्षा-12 में बालिकाओं में शिक्षा के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना चलाई जा रही है। योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं को कक्षा-11 में प्रवेश लेने पर 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं स्कूल आने-जाने हेतु एक साइकिल दी जाती है। कक्षा-11 उत्तीर्ण कर कक्षा-12 में प्रवेश लेने पर 10,000 रुपये की धनराशि दिये जाने की व्यवस्था है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com