आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए उत्तर प्रदेष में पंचायत चुनावों
के तीन चरण पूरे हो गए हैं। सरकार ने इनमें पूरी मनमानी की है और जिला प्रषासन
पूरी तरह बसपा मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और दबंगों के सामने नतमस्तक है।
समाजवादी पार्टी लगातार चेताती रही है कि अपराधिक तत्वों को खुली छूट दिए जान
से चुनावों में हिंसा और उप्रदव होगें, किन्तु सरकार ने जानबूझकर यह सब होेने
दिया है। तीसरे चरण के मतदान में भी सरकारी धांधली के चलते आधा दर्जन स्थानों
पर मतपेटियां लूट ली गई, तीन जाने गईं, पचास से ज्यादा घायल हुए,
लाठी-गोली-पथराव की घटनाएं घटीं। अब सरकारी प्रवक्ता और मुख्यमंत्री की
अधिनायकषाही के समक्ष असहाय राज्य निर्वाचन आयोग यह सफाई दे रहे हैं कि यह सब
तो होता ही रहता है। लोकतंत्र के साथ यह घिनौना खेल है जिसके परिणाम आगे चलकर
काफी गंभीर हो सकते है। स्वतंत्र व निश्पक्ष चुनावों पर धब्बा लगा तो फिर
संविधान की मर्यादा कहां बचेगी?
चिन्ता की बात तो यह है कि पंचायत चुनावों में सभी कायदे कानून टूटते गए
हैं और प्रषासन मूक बना रहा है। उत्तर प्रदेष सरकार के मंत्री बाबू सिंह
कुषवाहा एवं दद्दू प्रसाद अपने निकट संबंधियों को बांदा जनपद में चुनाव लड़ा
रहे हैं। इन मंत्रियों द्वारा क्षेत्र में घूम-घूमकर मतदाताओं को धमकियां और
प्रलोभन दिए जा रहे हैं। जिला प्रषासन नतमस्तक होकर तमाषा देख रहा है। पूरे
जनपद के प्रत्याषी मतगणना मंे धांधली का अंदेषा बता रहे है। पंचायत चुनाव के
दौर में ही बांदा जनपद के वार्ड संख्या 7 की ग्राम सभाओं में सांसद निधि से
सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड नं0 1 में रातों रात बिजली के तार
खम्भें व ट्रांसफार्मर बदलवाकर विद्युत व्यवस्था की जा रही है। मंत्री दद्दू
प्रसाद चुनाव के दौर में तमाम घोशणाएं कर मतदाताओं को बसपा प्रत्याषियों को
जिताने के लिए दबाव बना रहे है।
यह चुनाव का अजीब मखौल है कि प्रत्याषियों तक के वोट फर्जी लोगों ने डाल
दिए। सत्तारूढ़ दल के बाहुबलियों ने अपने असलहों के साथ मतदान केन्द्रो के
समक्ष षक्ति प्रदर्षन किया। मतदान में गड़बड़ी की षिकायत करने वालों को ही
पुलिस ने भगाने और उन पर डंडा चलाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी की स्पश्ट
राय है कि यदि ऐसी ही स्थिति रही तो चैथे चरण में भी लेाकतंत्र की हत्या होने
से नहीं रोका जा सकेगा।
Ashish Yadav ( Sonu )
Samajwadi Party
+91 94155 46049 (Mobile) BSNL
+91 9198691546 (Mobile) Airtel