Archive | लखनऊ

अस्वस्थ चल रहे महामहिम राज्यपाल का हाल चाल जानने मुख्यमन्त्री राजभवन पहुंची

Posted on 19 March 2010 by admin

मुख्यमन्त्री ने श्री राज्यपाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती आज राजभवन पहुंच कर पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी का हालचाल लिया। उल्लेखनीय है कि श्री राज्यपाल का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है।

महामहिम राज्यपाल ने दिल्ली जाने से पहले मुख्यमन्त्री जी को बताया था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। श्री राज्यपाल दिल्ली से अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर लौटे हैं। जब उन्होंने श्री राज्यपाल के स्वास्थ्य के बारे में पता करवाया तो उन्हें अवगत कराया गया कि चिकित्सक महामहिम की देखभाल कर रहे हैं।

आज वह राज्यपाल जी का हालचाल पूछने राजभवन गईं। उन्होंने राज्यपाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमन्त्री जी की श्री राज्यपाल से यह सामान्य मुलाकात थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिवपाल सिंह यादव निर्विरोध सभापति निर्वाचित

Posted on 19 March 2010 by admin

लखनऊ - इटावा जिला सहकारी बैंक लि0 इटावा की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन में जो 18/19 मार्च, 2010 में सम्पन्न हुए, नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव को निर्विरोध सभापति निर्वाचित किया गया है।

इसके अतिरिक्त बैंक के संचालक मण्डल में 13 सदस्यों में 9 सदस्य समाजवादी पार्टी के चुने गये है। बैंक के उपसभापति के पद पर भी समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी जीता है। इस पद पर श्री विश्वनाथ सिंह सेंगर चुने गये हैं। बैंक के संचालक मण्डल के अन्य समाजवादी सदस्यों के नाम हैं सर्वश्री नेम सिंह, रोहित चौहान, ज्ञान सिंह, अजय पाल सिंह, गौरीशकंर,मसाद अहमद एवं रवीन्द्र नाथ भटेले।

श्री शिवपाल सिंह यादव को इटावा जिला सहकारी बैंक लि0 का निर्विरोध सभापति चुने जाने पर बैंक अधिकारियों, संचालक मण्डल के सदस्यों तथा अन्य समाजवादी नेता ने उन्हं बधाइयॉ दी और फूल मालाओं से लाद दिया। श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बैंक के ग्राहकों तथा किसानों के हितों का विशेश ध्यान रखा जाएगा। उन्होनें कहा समाजवादी पार्टी सहकारिता के प्रसार पर प्रारम्भ से ही जोर देती रही है क्योंकि इसके माध्यम से विकास को नई गति दी जा सकती है।

ज्ञातव्य है कि सत्तारूढ़ दल ने प्रशासन के जरिए चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी धांधली विफल रही। सहकारिता के चुनावों में विभिन्न जनपदों में बसपा पदाधिकारियों को, जो सहकारी संस्था के सदस्य भी न थे,शासन- प्रशासन की ह पर संचालक निर्वाचित घोषित कर उन्हें मतदाता बना दिया गया था। इस सबके बावजूद समाजवादी इटावा में जीत हासिल करने में सफल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूचना का अधिकार अधिनियम पर प्रदेश विधायिका के सदस्यों के मन्तव्य,विषय पर सेमिनार 20 मार्च को

Posted on 18 March 2010 by admin

लखनऊ -  नेशनल आर0टी0आई0 फोरम, आर0टी0आई0 एक्ट तथा आर0टी0आई0 कार्यकर्ताओं से जुड़े तमाम पहलुओं पर काम करने वाला एक संगठन है, जिसमें सूचना के अधिकार का व्यापक प्रचार-प्रसार भी सम्मिलित है।
इस फोरम द्वारा दिनांक 20/03/2010 को आई0आई0एम0 लखनऊ में 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न के मध्य एक सेमिनार आयोजित किया गया है।

इस सेमिनार का विय है-  सूचना का अधिकार अधिनियम पर प्रदेश विधायिका के सदस्यों के मन्तव्य। श्री चन्द्र प्रकाश, गौरीगंज, अनूप साण्डा, सुल्तानपुर, विवेक सिंह, बान्दा, वीरेन्द्र कुमार, अहिरौरी, बृजेश सौरभ, गरवारा, यशवन्त सिह तथा जय प्रकाश चतुर्वेदी एम0एल0सी0 इस सेमिनार में सम्मिलित होंगे।

इसके अंर्तगत प्रमुख रूप से विधायकों द्वारा अपना मन्तव्य प्रस्तुत किया जायेगा जिसके पश्चात् प्रश्नोत्तरी का समय होगा। इसके अतिरिक्त आई0पी0एस0 अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा आर0टी0आई0 के विविध पहलुओं पर एक प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कड़ी सुरक्षा में आतंकी मांग रहा बिरियानी - रामदीन

Posted on 18 March 2010 by admin

अर्द्धसत्य

इस होली में भइया सुनी है अजब कहानी,          टाप सुरक्षा में आतंकी मांग रहा बिरियानी।

बिरियारी के बाद वह मांगे कुल्फी और मलाई , देश के बच्चे दूध को तरसें, उल्टे होय पिटाई।

अब तक 36 (करोड़) खरच हो चुके,                   आगे कब क्या होगा,

जब जब वह मुंह खोले भइया मर जाये मेरी नानी। टाप सुरक्षा में आतंकी मांग रहा बिरियानी।।

कभी तो मांगे मनमोहन को कभी रसगुल्ले,           देश के बच्चे भूखे बिलखे झूठे करते कुल्ले।

बीच बजरिया अगर उसे हम उल्टा टंगवा देते, दहशतगर्दी कम हो जाती, हम भी चैन से सोते।

पर, गल्ती मेरी, हमी नपुंसक, हम यह कर ना पाये।

दुनियां  वाले मटक रहे है देख मेरी नादानी,       कड़ी सुरक्षा में आतंकी मांग रहा बिरियानी।।
(लेखक)

रामदीन

जे-431, इन्द्रलोक कालोनी,

कृश्णानगर, कानपुर रोड, लखनऊ।

Comments (0)

भीख मांगने का निकाला नया तरीका

Posted on 18 March 2010 by admin

लखनऊ - अबोध बच्चे को गोद में लेकर कोई महिला को चौराहे पर भीख मांगती दिख जाए तो रास्ते से गुजरने वाले लोग उस पर दया दिखाकर कुछ पैसे उसकी झोली में डाल देता है। लेकिन अगर आपको पता चले कि जो बच्चा महिला गोद में लेकर चौराहे पर भीख मांग रही है वह उसका नहीं बल्कि किराए का है तो आपकी मनोस्थिति क्या होगी इसका सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है। जी हां झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली इन भिखारिनों को किराए पर बच्चा देने के लिए कुछ गिरोह सक्रिय हैं। इनके चेहरे पर मत जाइए लाचार दिखने वाली ये महिलाएं दिनभर में 3 सौ से 4 सौ रूपये तक की कमाई कर रही हैं।

चेहरे से लाचार दिखने वाली ये भिखारिनें दिन भर किसी बच्चे को गोद में लेकर चौराहे पर कार और मोटर साइकिल सवारों से बच्चें की बीमारी बताकर भीख मांगती हैं और शाम को पैसे लेकर अपने घर पहुंच जाती हैं और बच्चे को उसकी वास्तविक मां के पास पहुंचा देती हैं और दिनभर की कमाई का कुछ प्रतिशत बच्चे के परिजनों और गिरोह के सरगना को दे देती है। अगली सुबह ये भिखारिनें बच्चा लेकर फिर भीख मांगने सड़कों पर निकल पड़ती है लेकिन जरूरी नहीं है कि उसकी गोद में वहीं बच्चा हो जो एक दिन पहले उसके पास था। गिरोह के सदस्य झुग्गी में ही रहने वाली किसी औरत का बच्चा दिनभर के लिए किराए पर लेते है और बच्चे की मां को एक बंधी बंधाई रकम दे देते है। फिर उसका बच्चा किसकी गोद में जा रहा है इससे कोई मतलब नहीं शाम को बच्चा और कुछ रकम उसके हाथ में आ जाती है। चाहे वह नोवल्टी चौराहा हो, सेक्टर 18 चौराहा या फिर हजरतगंज चौराहा ये महिलााएं आसानी से भीख मांगती दिख जाती है और शायद ही कोई महिला हो जिसके हाथ में बच्चा न हों। ये भिखारिने एक बच्चे को दिनभर साथ रखने के बदले बच्चे की मां को पचास रूपये देती हैं जो बच्चे की मां को घर बैठे ही मिल जाता है। इस गिरोह में दर्जनों महिलाएं और पुरूष है जो खोड़ा और सेक्टर-8 की झुिग्गयों से गिरोह का संचालन करते हैं और लूट और छिनैती की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। भिक्षावृत्ति निरोधक कानून के तहत सड़कों और चौराहों पर भीख मांगना पूर्णयता वर्जित है लेकिन इन महिलाओं पर किसी भी कानून का कोई फर्क नहीं पड़ता और ये महिलायें अबोध बच्चों में भी भीख मांगने की आदत का बीज डाल रही है जिससे आगे आने वाले समय में ये बच्चे अपराध के बटवृक्ष का रूप में तैयार हो जाएंगे जो समाज के लिए विष के समान साबित होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक 27 मार्च को

Posted on 18 March 2010 by admin

लखनऊ -   समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष श्री अताउर्रहमान द्वारा जारी की गई है। राज्य कार्यकारिणी में दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, बारह सचिव, 17 सदस्य तथा 6 विशेश आमन्त्रित सदस्य नामित किये गये हैं। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की नवगठित राज्य कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 27 मार्च, 2010 को अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश कार्यालय 6-ए राजभवन, लाल बहादुर शांस्त्री मार्ग लखनऊ में प्रात:काल 10-00 बजे आहूत की गई है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव बैठक में दिशा निर्देश देगें।

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर  श्री स्याद अली, तथा श्री वसीम अहमद को महासचिव पद पर श्री सैय्यद नुरूल हसन उर्फ बाबा को तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्री हाजी अहमद एहतेशाम को नामित किया गया है।

सचिव पद पर सर्वश्री फरहत जमाली, अलीम किदवई, मेहताब आलम, मो0 इरशाद उर्फ गुड्डू, मो0फारूक सैफी, वसीम खॉ, मुश्ताक काजिम, नवाब नजमुल हसन नजमी, नफीस अहमद, जरगाम गुफरान, मोहम्मद अब्बास, जियाउल इस्लाम को नामित किया गया है।

सदस्य पद पर सर्वश्री जमील अहमद, मो0 साहिर मकरानी, फी अहमद, नवाब बख्श, कील नूरी, जाहिद खान, आसिम वकार,  राजकमल जैन,  जरीफ,कील अहमद, फरीद अहमद, मोहम्मद आजम, मो0 अफसर, हाजी अब्दुल रहमान, कुलविन्दर सिंह देवल, चरनजीत सिंह दुआ तथा जगदीश जोसेफ को नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त विशेश आमन्त्रित सदस्य पद पर श्री मुनीर अहमद,   श्री शांह मुहम्मद उवैद, श्री सैय्यद सुहैल वारसी, श्री जुबैर अहमद जोया, मौलाना कासिम तथा मौलाना निजामुद्दीन को नामित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उन्नाव सांसद के पति के निधन पर शोक प्रकट किया

Posted on 17 March 2010 by admin

लखनऊ -  उन्नाव से सांसद श्रीमती अन्नु टण्डन के पति श्री सन्दीप टण्डन की इलाज के दौरान आकिस्मक निधन हो जाने पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक सन्तप्त परिजनों को इस असह्य दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

डॉ0 जोशी ने कहा कि स्व0 सन्दीप टण्डन ने कारपोरेट जगत में उल्लेखनीय और सराहनीय योगदान दिया था। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन-विधायक श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, महामन्त्री श्री राजीव बख्शी, डॉ0 आर.पी.त्रिपाठी, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री विजय सक्सेना, श्री ओमकार पाठक, श्री संजीव पाठक, श्री शकील फारूकी आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी स्व0 सन्दीप टण्डन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोकतन्त्र की सभी मर्यादाओं को शर्मसार कर दिया - चौधरी

Posted on 17 March 2010 by admin

लखनऊ -  समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा मुख्यमन्त्री मायावती ने राजनीति में नैतिकता और लोकतन्त्र की सभी मर्यादाओं को शर्मसार कर दिया है। 15 मार्च, 2010 के बाद 17 मार्च, 2010 को लखनऊ में हजार-हजार रूपये के नोटों की माला पहनकर उन्होंने यह जता दिया है कि उन्हें जनता की, जनभावनाओं की रत्तीभर परवाह नहीं है। वे अधिनायकशाही मनोवृत्ति का खुलेआम प्रदर्शन कर देश के मुद्रा कानूनों की भी अवहेलना कर रही हैं। उनके इस अमर्यादित, लोकतन्त्र का मजाक उड़ाने वाले आचरण की जितनी निन्दा की जाए कम है। भारत सरकार, रिजर्व बैंक और आयकर विभाग को इस मामले का संज्ञान लेकर तुरन्त कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को भी अब मूक दर्शक बनकर नहीं रहना चाहिए। इस असंवैधानिक सरकार को बर्खास्त कर मुख्यमन्त्री एवं उनके मन्त्रियों को तत्काल जेल भेज देना चाहिए।

चौधरी ने कहा कि सुश्री मायावती ने दलितों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर अपने को दौलत की महारानी बना दिया है। पहले अपने जन्म दिन पर वे जबरन वसूली का धंधा चलाती थी। अब काले धन को सफेद करने के लिए नोटों की माला गुन्थवाकर पहनने लगी है। इस माला में भ्रष्टाचार, शराब माफिया और लूट से हासिल नोट लगे हैं। यह कहना कि दलितो ने उन्हें प्यार से नोट भेंट किए हैं, सफेद झूठ हैं। देश-प्रदेश में 80 प्रतिशत लोग 20 रूपए रोज में जिन्दगी जी रहे हैं। उनके पास इतने लाखों के नोट कहॉ से आ गये हैं जहॉ घर में चूल्हा न जलता हो वहॉ से इस मंहगाई में नोटो की भरमार गरीबी का मजाक उड़ाना है। बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व ने अब आगे से सुश्री मायावती को फूलों की जगह सिर्फ नोटों की माला पहनाने का एलान कर साबित कर दिया है कि वह चलाचली की बेला में सरकार में रहते हुए जितना हो सके लूट लेने का मंसूबा रखती हैं। इस सरकार ने विकास कार्यों को ठेंगा दिखा दिया है और जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाकर अपनी महत्वांकाक्षाओं को हवा देने में लगी है। उन्हें जनता के दु:ख-दर्द, बढ़ती मंहगाई और जर्जर बिजली तथा कानून व्यवस्था की कोई चिन्ता नहीं है।

समाजवादी पार्टी की मॉग है कि सुश्री मायावती को पहनाई गई मालाओं में नोटों के स्त्रोत की जॉच हो, कहॉ से कितना धन आया, इसकी भी जॉच हो। यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होती है तो इसका मतलब होगा कि बसपा-कांग्रेस में मिली भगत है। बसपा की इस हिमाकत के पीछे केन्द्र सरकार का संरक्षण हो सकता है। बसपा धन के इस भोंड़ा प्रदर्शन से जनता एवं विपक्ष को चिढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। समाजवादी पार्टी इस मसले को लेकर अब जनता के बीच जायेगी और जनता की अदालत में यह मामला निर्णय के लिए पेश किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कीमती घड़ियों की पहली पंक्ति प्रस्तुत

Posted on 17 March 2010 by admin

लखनऊ- रोजर डुबुइस ने कीमती घड़ियों की अपनी पहली पंक्ति प्रस्तुत की थी, उस समय की मूल और अभूतपूर्व चरखी को डाइविंग घड़ी में शामिल किया। इस बिल्कुल नई अवधारणा, जो कि तकनीकी और सौन्दर्य के मानकों को पूरा करती है, जल्द ही खास स्पोर्टस घड़ी बन गई।

कुछ साल बाद, रोजर डुबुइस ने अब विकास के क्रम में महान धातुओं और रबर के सांचे का संयोजन इसकी नई इजी डाइवर घड़ी के तिरछी फलिका और मुकुट पर किया। यह नई घड़ी भारत के कुछ चुनिन्दा दुकानों पर 56 लाख रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। चाहे काले रबर के सांचे में जबरदस्ती ढाला गया पुरूषत्व संस्करण या आनन्दमय ग्रीष्मकाली सफेद पहने हुये, नये संग्रह की खुरदुरी दशा स्त्री पुरूष दोनों के लिए तीन आकार में उपलब्ध है (40 एमएम, 46 एमएम और 48 एमएम), जो न सिर्फ हर क्षण की मानसिकता से मेल खाता है बल्कि अपनी कई गतिविधियों के साथ कदम मिलाने के लिए इस परिस्कृत घड़ी को अपनाने के इच्छुक ग्राहकों की बढ़ती मांग भी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारत हिन्दू महासभा 18 मार्च को बरेली जिलाधिकारी का घेराव करेगीं

Posted on 16 March 2010 by admin

लखनऊ - अखिल भारत हिन्दू महासभा बरेली दंगे को लेकर फर्जी मामले बनाकर गिरफ्तार किये गये पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की रिहायी की मांग को लेकर आगामी 18 मार्च को बरेली जिलाधिकारी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी। आज यहां खुर्शीदबाग स्थित प्रान्तीय कार्यालय में हुयी बैठक में प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष तिवारी के नेत्त्व में होने जा रहे इस विरोध प्रदर्षन का निर्णय लेते हुये पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह चन्देल ने बताया कि मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते सत्ता पक्ष के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दल बरेली दंगे के मामले में फर्जी मामले दर्ज कर बन्द किये हिन्दुओं की रिहायी की मांग नहीं उठा रहे है जबकि हिन्दू महासभा बराबर रिहायी की मांग कर रही है और इसके बाबत राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक फर्जी मामले में बन्द लोगों की रिहायी के लिये कोई कदम नहीं उठाया है जबकि बरेली दंगे के मुख्य आरोपी तौकीर को छोड़ने के लिये प्रदेसरकार ने रूचि दिखायी और उसे छोड़ दिया गया। जबकि बेकसूर आज भी जेल में बन्द है। श्री चन्देल ने कहा कि मुस्लिम वोटों की खातिर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी ऑखें बरेली दंगे के मामले में बद कर रखी है और सिर्फ दिखावे के लिये बयानबाजी कर रहे है जबकि जेल में बन्द बेकूसरों के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया लेकिन मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी का विरोध जरूर षुरू कर दिया। सपा को निषाने पर लेते हुये श्री चन्देल ने कहा कि मऊ दंगे के दौरान तात्कालिक मुलायम सरकार ने मुझ पर रासुका लगाकर जेल भेज दिया था। अब ऐसा ही मौजूदा बसपा सरकार बरेली दंगे के दौरान हिन्दु नेताओं पर निशाना साध कर रही है। बैठक में प्रमुख संगठन मन्त्री राजेष द्विवेदी ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि बरेली दंगे में फर्जी मामले लगाकर बन्द किये गये हिन्दू महासभा के नेता और कार्यकर्ताओं को शीघ्र न छोड़ा गया तो 18 मार्च को बरेली जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता आत्मदाह तक करने का कदम उठा सकते है। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रदे सरकार की होगी। प्रान्तीय कार्यालय में हुयी बैठक में प्रमुख महासचिव पियूश कान्त वर्मा, पार्टी प्रवक्ता राम मनोरथ अवस्थी, प्रदेष महासचिव मनीश महाजन, फैजाबाद मण्डल प्रभारी अजय सिन्हा, कार्यालय प्रभारी ओंमकार नाथ षास्त्री, पिष्चमी उत्तर प्रदेष के प्रभारी योगेन्द्र वर्मा, लखनऊ मण्डल प्रभारी प्रेम सिंह, सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in