लखनऊ - इटावा जिला सहकारी बैंक लि0 इटावा की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन में जो 18/19 मार्च, 2010 में सम्पन्न हुए, नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव को निर्विरोध सभापति निर्वाचित किया गया है।
इसके अतिरिक्त बैंक के संचालक मण्डल में 13 सदस्यों में 9 सदस्य समाजवादी पार्टी के चुने गये है। बैंक के उपसभापति के पद पर भी समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी जीता है। इस पद पर श्री विश्वनाथ सिंह सेंगर चुने गये हैं। बैंक के संचालक मण्डल के अन्य समाजवादी सदस्यों के नाम हैं सर्वश्री नेम सिंह, रोहित चौहान, ज्ञान सिंह, अजय पाल सिंह, गौरीशकंर,शमसाद अहमद एवं रवीन्द्र नाथ भटेले।
श्री शिवपाल सिंह यादव को इटावा जिला सहकारी बैंक लि0 का निर्विरोध सभापति चुने जाने पर बैंक अधिकारियों, संचालक मण्डल के सदस्यों तथा अन्य समाजवादी नेताओ ने उन्हं बधाइयॉ दी और फूल मालाओं से लाद दिया। श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बैंक के ग्राहकों तथा किसानों के हितों का विशेश ध्यान रखा जाएगा। उन्होनें कहा समाजवादी पार्टी सहकारिता के प्रसार पर प्रारम्भ से ही जोर देती रही है क्योंकि इसके माध्यम से विकास को नई गति दी जा सकती है।
ज्ञातव्य है कि सत्तारूढ़ दल ने प्रशासन के जरिए चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी धांधली विफल रही। सहकारिता के चुनावों में विभिन्न जनपदों में बसपा पदाधिकारियों को, जो सहकारी संस्था के सदस्य भी न थे,शासन- प्रशासन की शह पर संचालक निर्वाचित घोषित कर उन्हें मतदाता बना दिया गया था। इस सबके बावजूद समाजवादी इटावा में जीत हासिल करने में सफल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com