Archive | लखनऊ

श्री मुलायम सिंह यादव ने कुंभ दुर्घटना के प्रति संवेदना व्यक्त की

Posted on 12 February 2013 by admin

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश
19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ
दिनांक-11.02.2013
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कुंभ दुर्घटना और इलाहाबाद के विधायक श्री महेश नारायण सिंह के निधन पर गहरा

शोक जताते हुए संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री यादव ने कहा कि कंुभ की दुर्घटना में मृतकों के आश्रित परिवारीजनो के प्रति हमारी सहानुभूति है। घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जा

रहा है। ऐसी दुर्घटनाएं दुःखद हैं।
श्री मुलायम िसंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  श्री अखिलेश यादव ने विधायक श्री महेश नारायण सिंह के निधन पर शोक संतप्त

परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होने कहा कि इलाहाबाद के हंडिया विधान सभा क्षेत्र से दो बार निर्वाचित विधायक श्री महेश नारायण सिंह का

52 वर्ष में निधन पार्टी के लिए गहरी क्षति है। वे अपने पीछे एक पुत्र तथा एक भाई छोड़ गये हैं।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज इलाहाबाद के कुंभ दुर्घटना में मृत इटावा के वरिष्ठ एडवोकेट श्री अरविन्द तिवारी के इटावा स्थित आवास पर

जाकर संवेदना व्यक्त की और परिवारीजनों को ढांढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री जी देर तक शव आने की प्रतीक्षा करते रहे और शव आने पर उन्होने

श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश के कारागार मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी उनके साथ थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस सरकार लगातार मंहगाई का ग्राफ बढ़ाने पर तुली

Posted on 12 February 2013 by admin

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश
19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ
दिनांक-11.02.2013
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार लगातार मंहगाई का ग्राफ बढ़ाने पर तुली है। आम आदमी इससे बुरी तरह त्रस्त है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन का खर्च तो कई बार बढ़ चुका है। ईंधन गैस भी अब आम आदमी के लिए बवाले-जान हो गई है। रेलवे मंत्रालय जब कांग्रेस के हाथ में आया है तो यहां भी यात्रियों की जेब खाली करने की साजिशें शुरू हो गई है। चीनी के दाम भी बढ़ने की सूचना मिल रही है।
केन्द्र सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाए और पेट्रोलियम कम्पनियों को राहत दी। गरीबों का ख्याल नहीं रखा गया सिर्फ पूंजीघरानों के घाटे पर चिन्ता जताई गई। नतीजतन घरेलू अर्थव्यवस्था पटरी से उतरने लगी है। परिवहन में माल भाड़ा बढ़ने से खाद्यान्न, सब्जी, फल सभी की कीमतें बढ़ने लगी हैं। खुद कांग्रेसी रेलमंत्री ने हिसाब लगाकर बताया है कि डीजल के दामों में हाल में वृद्धि होने से रेलवे पर 3,300 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। रेल किराया बढ़ना तय है। यानी केन्द्र सरकार ही चैतरफा मंहगाई का चाबुक चला रही है। कुछ प्रमुख ट्रेनों में खानपान के चार्जेज भी बढ़ाने का प्रस्ताव है।
आम आदमी के इस्तेमाल में आनेवाली चीजों के दाम बढ़ाने और पूंजीघरानों को राहत पहुॅचाने का यह धंधा कांग्रेस राज में हमेषा से परवान चढ़ता रहा है। कांग्रेस जब गरीबी हटाओं की बात करती हैं तो उसका मतलब ही होता है गरीब को रास्ते से हटाओं। यह कांग्रेसी मंत्र है कि जब गरीब ही नहीं रहेगा तो गरीबी कहां दिखेगी। आजादी के बाद देष के विकास का यही कांग्रेसी एजेन्डा रहा है।
सरकार को श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में बहस के दौरान डा0 लोहिया की दाम बांधो नीति अपनाने का सुझाव दिया था। इसके तहत लागत मूल्य का 50 प्रतिशत उसमें जोड़कर जो राशि आएगी वही विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य होगा। इसी तरह आमदनी में एक-दस का अनुपात रखने का सुझाव है लेकिन कांग्रेस को तो बाजार को नियंत्रित रखने के बजाए बाजार से नियंत्रित रहना पसंद है।
परेशान करनेवाली ताजा खबर है कि चीनी के दाम भी दो रूपए प्रतिकिलो बढ़नेवाले हैं। वैसे भी वर्तमान में खुदरा बाजार में इसकी कीमत 40 रूपए प्रतिकिलो है जबकि चीनी मिल में चीनी की कीमत 21-32 रूपए प्रतिकिलो है। केन्द्र सरकार ने अब बजट प्रस्ताव के बजाए अप्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ताओं पर भार डालने का तरीका अपना रखा है। आम आदमी इसके बोझ से दम तोड़ रहा हैं। समाजवादी पार्टी तो लगातार मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करती रही है पर जनहित में कुछ सोचने और करने की अब कांग्रेस में शक्ति ही नहीं रह गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फरवरी एवं मार्च महीने के लिए मौनपालकों को सलाह मौनपालक मौनवंशों को ठण्ड से बचायें बकछूट नियंत्रण पर पूर्ण सावधानी बरतें

Posted on 07 February 2013 by admin

ओम नारायण सिंह
लखनऊ: दिनांक 07 फरवरी, 2013
फरवरी एवं मार्च का महीना शहद उत्पादन एवं मौनवंश  विभाजन के लिए सबसे उपयुक्त होता है। इस मौसम में मौनों को पराग तथा मकरन्द पर्याप्त मात्रा में मिलता है, जिसके कारण मधु उत्पादन एवं प्रजनन कार्य तीव्र गति से होता है इस समय मौनवंशों को सर्दी से बचाने हेतु आवश्यक उपाय करना जरूरी है। बी फलोरा क्षेत्र में माइग्रेशन करो से मौनवंश सम्बर्द्धन के साथ-साथ मधु उत्पादन का अच्छा लाभ मिलता है।
यह जानकारी निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री ओम नारायण सिंह ने दी है। उन्होंने सर्दी में मौनपालन प्रबंधन करने हेतु मौनपालकों को सलाह दी है कि मौनवंशों का माइग्रेशन बी लोरा क्षेत्र में समय से कर देना चाहिए, जिससे मौनें, पूर्ण रूप से फूल खिलने तक प्रक्षेत्र से परिचित हो जायें। मौनवंशों को ठंण्ड से बचाने हेतु मौनगृह का प्रवेश द्वार छोटा कर देना चाहिए तथा टाप कवर में पुवाल आदि भर देना चाहिए जिससे तापक्रम नियंत्रित बना रहे। काफी पुराने काले छत्तों को निकाल कर नये छत्तों का निर्माण कराना चाहिए, जिससे मौमी पतिंगों से सुरक्षा हो सके।
श्री सिंह ने कहा कि इस मौसम में ब्रूड रियरिंग तेज हो जाती है, जिससे मौनों की संख्या अधिक हो जाने से स्वार्म की प्रवृत्ति जागृत होने लगती है। अतः बकछूट नियंत्रण पर पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए। अधिक स्वार्मिग की स्थिति दिखाई देने पर मौनवंशों का तत्काल विभाजन कर देना चाहिए। क्योंकि बकछूट के समय विभाजित मौनवंश उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं। मौनालय में उच्च क्षमता वाले मौनवंशों में रानी कोष बनवा लिए जायें। इन रानी कोषों को विभाजित मौनवंशों में देने से कम समय में अच्छी गुणवत्ता वाले मौनवंश तैयार किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहद निष्कासन के समय यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि कम से कम 70-80 प्रतिशत कोष्ठ सील कर दिये गये हों ताकि परिपक्व शहद का उत्पादन हो सके।  जहां तक हो सके मौनपालक अलग-अलग फसलों से उत्पादित होने वाले मधु को प्रथक-प्रथक भण्डारित करें ताकि शहद की गुणवत्ता बनी रहे और बाजार में इसका उचित मूल्य प्राप्त किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुबन्ध पर हस्ताक्षर

Posted on 07 February 2013 by admin

लखनऊ: दिनांक 07 फरवरी, 2013
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा प्रस्तावित ग्रामीण पेयजल स्रोतों की जी.आई.एस. आधारित मैपिंग एवं पेयजल गुणवत्ता परीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ द्वारा विधान सभा स्थित तिलक हाल में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता गांव के अन्तिम व्यक्ति तक शुद्ध पानी पहंुचाना है। इसकी एक अच्छी पहल जल निगम एवं एजेन्सी की सहायता से की जा रही है। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए, ताकि परिणाम अच्छे हांे।
इस अवसर पर श्री गोप नेे कहा कि इस कार्य केा कराने से यह लाभ होगा कि उ0प्र0 जल निगम, जल संस्थान, उ0प्र0 एग्रो इत्यादि द्वारा लगाये गये समस्त पेयजल स्रोतांे  (हैण्ड पम्प, पाइप जलापूर्ति इत्यादि) की संख्या स्थापित हो जायेगी।  पेयजल स्रोतों के द्वारा अच्छादित ग्रामों की स्थिति स्पष्ट होगी तथा पेयजल गुणवत्ता की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके आधार ज्ञात पेयजल स्रोतों की सही स्थिति के अनुसार  नई पाइप जल आपूर्ति एवं अन्य योजनाओं को कार्यान्वित किया जा सकेगा। साथ ही दूषित जल से प्रभातिव स्रोतों के स्थान पर नये पेयजल स्रोतों पर आधारित जलापूर्ति की योजनाओं को कार्यान्वित करने में सहायता मिलेगी।

इस कार्य को लखनऊ जोन (लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, देवीपाटन मण्डल) में सम्पादित करने हेतु मेसर्स ए.डी.सी.सी. इन्फोेकैड, नागपुर तथा गोरखपुर जोन ( गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ मण्डल) मंे सम्पादित करने हेतु ़ रिमोट सेसिंग एप्लीकेशन सेन्टर उ0प्र0 लखनऊ के साथ श्री राकेश कुमार ओझा अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये। इस कार्य को चयनित संस्था द्वारा ग्राम प्रधान तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा सहयोग से सम्पन्न कराया जायेगा।
इस अवसर पर श्री ए0के0सिंह विशेष सचिव ग्राम विकास, श्री आर0एस0त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता ग्रामीण पेयजल, श्री आर0एम0त्रिपाठी संयुक्त निदेशक, सी0पी0यू0, श्री पी0एन0शाह निदेशक रिमोट सेंसिग ऐप्लीकेशन सेन्टर, गोरखपुर, श्री अमित सोमानी ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नागपुर, डा0 जी0पी0सिंह, एन0आई0सी0 के साथ ही राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा उ0प्र0 जल निगम मुख्यालय के अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता, उत्तर प्रदेश जल नियम तथा जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिसिया दुव्र्यहार के शिकार आमजनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी - भा.ज.पा

Posted on 12 June 2011 by admin

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह ने कल राजधानी के भूतनाथ मार्केट, इन्दिरानगर में पार्टी के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी एवं पार्षद दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट के साथ प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी अतुल शर्मा द्वारा किया गया पुलिसिया दुव्र्यहार की कड़े शब्दों में निन्दा की। श्री सिंह ने अपने बयान में कहा कि बसपा शासन में पुलिस जनप्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यहार करती है। पुलिसिया दुव्र्यहार के शिकार आमजनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी हो रहे हैं।
पार्टी के लखनऊ महानगर के महामंत्री मानसिंह, राजीव मिश्रा, अभिजात मिश्रा एवं पार्षद त्रिलोक सिंह अधिकारी, नरेन्द्र सिंह देवड़ी ने भी इसकी निन्दा की  और दोषी अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। महामंत्री राजीव मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षु आई0पी0एस0 ट्रेनिंग के लिए थाना गाजीपुर में प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किए गए हैं। आम जनता के साथ वे दुव्र्यहार करते हैं। कल श्री दिलीप श्रीवास्तव के साथ उक्त अधिकारी ने दुव्र्यहार किया उन्होंने इसकी शिकायत डी0आई0जी0 लखनऊ, एस0पी0ट्रान्स गोमती से की। इस घटना से जनता में रोष भी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं- शाही

Posted on 12 June 2011 by admin

लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने लखीमपुर खीरी के निघासन की घटना की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा है कि उ0प्र0 सरकार का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है, कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस निरंकुश हो गई है। यह घटना अत्यन्त शर्मनाक है और सरकार के चेहरे पर एक बदनुमा दाग है।

श्री शाही ने इस घटना की जांच के लिए भाजपा विधान मण्डल के मुख्य सचेतक विधायक सुरेश खन्ना के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल को निघासन भेजा है। यह दल आज दोपहर 1 बजे निघासन पहुंचेगा। दल के सदस्यों में विधायक श्रीमती कृष्णा राज, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश मंत्री अनुपमा जायसवाल शामिल हैं। यह दल अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा आमरण अनशन समाप्त किए जाने का स्वागत

Posted on 12 June 2011 by admin

देवरिया/लखनऊ 12 जून 2011 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा आमरण अनशन समाप्त किए जाने का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को बधाई भी दी कि उन्होंने राष्ट्र हित में बाबा रामदेव का अनशन तुड़वाया। आमरण अनशन से बाबा रामदेव का स्वास्थ्य बिगड़ गया था। लेकिन केन्द्र सरकार नही चेती। साधु सन्तों को आगे आना पड़ा। उन्होंने केन्द्र की कांगे्रस सरकार को असंवेदनहीन करार दिया।

श्री शाही ने कहा कि विदेशों में जमा काले धन के मसले पर केन्द्र सरकार की हठधर्मिता बरकरार है। कांगे्रस भ्रष्टाचार की पोषक है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा काले धन के मामले पर चलाये गये अभियान से जनता जागरूक हुई है। विदेशों में जमा काले धन के खुलासे से कांगे्रस डर रही है। इस कारण से काले धन की वापसी के मुद्दे पर कांगे्रस चुप्पी साध लेती है। काले धन की वापसी का मुद्दा राष्ट्र की अस्मिता से जुड़ा है। राष्ट्र के सर्वागीण विकास के लिए काले धन का वापस आना अति आवश्यक है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की कांगे्रस व राज्य की बसपा सरकार का भ्रष्टाचारी चेहरा जनता के सामने आ चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इण्टरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र चयनित

Posted on 12 June 2011 by admin

लखनऊ- सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस के कक्षा 9 के छात्र सौरभ धामी ने नेशनल साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित इण्टरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड में चयनित होकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भावी पीढ़ी में गणित के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी, जिसमें कई प्रख्यात विद्यालयों के छात्रों ने भारी संख्या में प्रतिभाग कर अपनी गणित प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. इन्दिरा नगर के इस मेधावी छात्र ने अपनी गणित प्रतिभा के दम पर सफलता का परचम लहराया है। सौरभ की इस अभूतपूर्व सफलता हेतु आयोजकों द्वारा सार्टिफिकेट तथा मेमोन्टो प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनामी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की विश्व-स्तरीय प्रतिभा निखारने के लिए सर्वाधिक 34 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिनमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। यही कारण है कि उत्कृष्ट ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी.एम.एस. छात्र शैक्षिक क्षेत्र में विद्यालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रव्यापी भ्रमण का शुभारम्भ

Posted on 11 June 2011 by admin

लखनऊ। हर्ष मेयर, जो कि आइ एम कलाम फिल्म के लिए 58वें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है ने आइ एम कलाम के फस्र्ट लुक की लाँच लखनऊ से करते हुए अपने राष्ट्रव्यापी भ्रमण का शुभारम्भ किया। देश में विभिन्न शहरों में वे फिल्म के फस्र्ट लुक को लाँच करेंगे और स्माइल फाउंडेशन से लाभान्वित बच्चों के साथ अपनी यात्रा की सफलता का जश्न मनाऐंगे। स्माइल फाउंडेशन एक देशव्यापी विकास संगठन है जिसने 150 विकास परियोजनाओं के माध्यम से भारत के 22 राज्यों में 200,000 से अधिक पिछड़े बच्चों और युवाओं को लाभान्वित किया है। आई एम कलाम नील माधब पांडा के निर्देशन की पहली फिल्म है जो स्माइल फाउंडेशन द्वारा निर्मित की गई है। किसी विकासात्मक संगठन द्वारा निर्मित अभी तक की यह पहली फिल्म है।
इस फिल्म के माध्यम से स्माइल फाउंडेशन ने प्रत्येक बच्चे के स्कूल जाने के सपने को पूरा करने की दिशा में सहयोग के लिऐ पूरे विश्व के लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए उन तक पहुंचने का प्रयास किया है। असाधारण सामग्री से पहले से रूबरू दुनिया में लोगों का ध्यान सामान्य अपीलों द्वारा अधिक आकृष्ट करने की संभावनाएं कम होती है। इसीलिए स्माइल फाउंडेशन ने एक आधुनिक कथात्मक तरीके से एक अति महत्वपूर्ण आह्वान को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, ताकि इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु सहयोग जुटाने के लिए अधिकतम संख्या में लोगों तक पहुंचा जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शहर के करीब एक नए वाटरपार्क का उद्घाटन

Posted on 11 June 2011 by admin

लखनऊ- लखनऊ और बाराबंकी के बीच बाराबंकी रोड पर मयूर वाटर पार्क का उद्घाटन सांसद श्री धनन्जय सिंह द्वारा किया गया। 6 एकड़ में फैले इस वाटर पार्क में बैंक्वेट हाल, लान जिम, ब्यूटी सैलून और रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध है और इसमें 15 कमरों वाला एक रेसिडेंषियल फ्लोर भी षामिल है। बच्चों के आकर्षण लिए विषेष रूप से झूले और ट्रेन आदि भी हैं। पर्किंग की सुविधा भी मौजूद है। आकर्षक सुविधाओं वाले इस वाटर पार्क में मनोरंजन के कई साधन है।
इस अवसर पर सांसद श्री धनन्जय सिंह ने कहा कि, ‘‘लखनऊ वासियों के लिए ऐसे इंटरटेन्मेंट स्थल की बहुत जरूरत थी। लखनऊ की जनता के लिए मयूर वाटर पार्क एक शानदार तोहफा है। षहर के निकट होने के कारण इस पार्क में सभी के लिए पहुँचना आसान होगा।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in