Archive | लखनऊ

प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार की अक्षमता, अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार की एक बार पुन: पोल खुली,

Posted on 30 July 2010 by admin

प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार की अक्षमता, अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार की एक बार पुन: पोल खुली, जब उ0प्र0 शासन के वित्त विभाग के फर्जी शासनादेश के जरिए राज्य कर्मचारियों के वेतन में रूपये 1900 के बजाय 2000 रूपये का वेतनमान लागू कर दिया गया। राज्य सरकार की नाक के नीचे इस लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के चलते हुए फर्जीवाड़े की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी घोर निन्दा करती है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार की नाक के नीचे इतने बडे़ फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया और लगातार चार माह तक जारी रहा और शासन को कानो-कान खबर भी नहीं हुई। उन्होने कहा कि जिन कर्मचारियों को विगत चार माह से उक्त फर्जी शासनादेश के जरिए वेतनमान में बढ़ा हुआ वेतन मिला है, उनसे अब शासन अपनी खामियों को छुपाने के लिए बढ़े हुए भुगतान की वसूली कर रहा है।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उ0प्र0 सरकार का वित्त विभाग इतना संवेदनहीन और लापरवाह हो गया है कि विगत चार माह से फर्जी आदेश से कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा था और पूरा का पूरा प्रशासनिक अमला आंख मून्दे बैठा रहा। ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होने कहा कि इस फर्जीवाड़े केे दोषी अधिकारियों को चििन्हत कर सख्त सजा दी जानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

Comments (0)

नगर पंचायत पीपीगंज के रिक्त अपर चुनाव की अधिसूचना क्षजारीध्य पद

Posted on 30 July 2010 by admin

जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत पीपीगंज के रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता निर्वाचन क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं। आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति 04 अगस्त, 2010 को (पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक), पत्रों की जॉच 05 अगस्त, 2010 (पूर्वान्ह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को होगी। अभ्यर्थन 07 अगस्त, 2010 को (पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) वापस लिया जा सकता है। प्रतीक आवंटन 08 अगस्त, 2010 (पूर्वान्ह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को, मतदान 18 अगस्त, 2010 को (पूर्वान्ह 08:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) तथा मतगणना 20 अगस्त, 2010 (पूर्वान्ह 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को होगी। नक्सल प्रभावित

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अभियान के तहत अब तक 304 एफ0आई0आर0 दर्ज 191 व्यक्ति गिरफ्तार

Posted on 30 July 2010 by admin


आज 7 जनपदों में मारे गये 8 छापे, 5 व्यक्ति गये जेल

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने खाद्य एवं औषधि सामिग्रयों में मिलावट/अपमिश्रण करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अब तक 304 मामलों में एफ0आई0आर0दर्ज कर 191 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आई0पी0सी0 की धारा 272/273 के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 450 कि0ग्रा0 खेसारी दाल एवं 130 टिन सरसों का तेल जब्त करते हुए 2 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। सम्बंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद सीतापुर के कोतवाली क्षेत्र में मिष्ठान की दुकान पर एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापा मारकर 234 कि0ग्रा0 अपमिश्रित सोहन पापड़ी एवं 100कि0ग्रा0 बून्दी जब्त किया गया। जनपद जालौन में 2,500 ली0 दूध एवं 2 ली0 हाईड्रोजन पैराक्साइड जब्त करते हुए 3 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि एफ0डी0ए0 टीम द्वारा जनपद बस्ती के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 7 कुन्तल पपीता एवं 7 पाऊच कारबाईड जब्त करते हुए सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। जनपद सोनभद्र के राबट्रZस गंज कोतवाली क्षेत्र में चने के बेसन में खेसारी की मिलावट पाये जाने पर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। जनपद श्रावस्ती के भिन्गा क्षेत्र में सरसों के तेल में मिलावट पाये जाने पर दुकानदार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई तथा जनपद अलीगढ़ में 130 कि0ग्रा0 दूध में फारमोलिन मिलाते हुए पकड़ा गया तथा 1 बोतल फारमोलिन जब्त करते हुए सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डा0 शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ

Posted on 30 July 2010 by admin

`अजीवन प्रसन्न रहना है, तो िशक्षा ग्रहण की
डा0 शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में बी0एड0 विशेश िशक्षा कक्षाओं के प्रथम बैंच के उत्तीर्ण छात्रों का प्रथम मिलन समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय श्री आर0पी0 सिंह, आई0ए0एस0, प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री, उ0प्र0 मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने अभिभाशण में व्यावसायिक िशक्षा पर जोर दिया तथा उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी।
उत्तीर्ण छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किये, पायल शर्मा, मंगल यादव और रवीन्द्र कुमार केशव ने बी0एड0 विशेश िशक्षा विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्होंने सभी िशक्षकों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
कुलसचिव महोदय श्री एस0के0 श्रीवास्तव एवं वित्त अधिकारी श्री आर0के0 सिन्हा, रीडर शैलजा राव, (एम0आर0 विभाग), िशक्षक, कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्वविद्यालय कुलपति महोदय श्री आर0पी0 सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को `स्मृति चिन्ह्´ वितरित किया गया तथा सहायक कुलसचिव श्री ब्रिजेन्द्र सिंह ने समारोह का सफल संचालन किया।
जनसामान्य के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले होंगे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है

Posted on 29 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है कि अब तो हद हो गई कि जिलाधिकारी न सिर्फ योजनाओं के रूपयों का बन्दरबाट कर रहे है बल्कि सत्तारूढ़ दल के वोट बैंक को भी पक्का करने में लग गए है। ऐसा नहीं है कि अफसरों का यह कदाचार इधर ही उजागर हुआ है बल्कि जब से बसपा की सरकार बनी है तब से ही प्रदेश की नौकरशाही ने बसपा के वालियंटर का रूप धारण कर लिया है। इलाहाबाद के जिलाधिकारी श्री संजय प्रसाद द्वारा कल अफसरो की बैठक में सत्तारूढ़ दल के लिये वोट पक्का करने की बात कह कर यह प्रमाणित भी कर दिया है। खेदजनक है कि बसपा मुख्यमन्त्री ने अपने भ्रश्टाचार में अफसरों को भी ‘ाामिल कर लिया है। उन्होने जिला विकास योजना मद को पूरा कर पूरा खा लेने की बदनियत को अमलीजामा पहनाने के लिए अपने साथ नौकरशाही को हिस्सेदार बना लिया है। समाजवादी पार्टी इनकी घोर निन्दा करती है।
श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भ्रश्टाचार की पराकाश्ठा तब हो गई जब पूरे राज्य का विकास ही अवरूद्व कर दिया गया। ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर सरकारी धन की लूट जमकर की जा रही है। इस ध्ंाधे में मन्त्री,बसपा नेता, अफसर और बिचौलियों का एक संगठित गिरोह कार्य करता है। बस मुख्यमन्त्री को इनसे नोटो का हार और हीरे जवाहरातों के साथ बसपा के वोट पक्का करने का सौदा तय होना सुनििश्चत होना चाहिए।
ट्रांसफर-पोस्टिंग की ‘ाासनद्वारा घोिशत अन्तिम तिथि 30 जून,2010 को खुद प्रदेश  की बसपा सरकार ने मजाक बना दिया है। विभिन्न विभागों में धड़ल्ले से यह खेल जारी है। मुख्यमन्त्री मायावती पहले भी यह खेल खेलती रही है। अफसर उनकी मनचाही कर रहे है। मुख्यमन्त्री कार्यालय से लेकर उनके निवास तक पोस्टिंग के जरिये धन उगाही जारी है। प्रदेश में जारी इस संगठित भ्रश्टाचार से केन्द्र सरकार एवं महामहिम राज्यपाल को कितनी ही बार अवगत कराने के बाद भी राज्य सरकार पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया।
राज्य की मुख्यमन्त्री ने तमाम लोकतान्त्रिक मर्यादाओं को ताक पर रख दिया है। बसपा सरकार में संविधान तार-तार है। वैसे भी बसपा मुख्यमन्त्री का आचरण सदैव ही संविधान विरोधी रहा है। विगत तीन वशोZ में प्रदेश के उपचुनावों और विधान पिरशद के स्थानीय निकाय चुनाव हुए है उन सभी में सत्तारूढ़ दल को जिताने के लिए मुख्यमन्त्री के निर्देश पर अफसरों द्वारा जमकर धांधली की गई। वोट की पवित्रता-निश्पक्षता बनाये रखने में निर्वाचन आयोग भी असहाय ही साबित हुआ।
समाजवादी पार्टी की मांग है कि इलाहाबाद सहित ऐसे तमाम जिलाधिकाारी, और अफसरों के आचरण की जॉच की जाये कि उन्होने किस तरह पदों का दुरूपयोग करके अपने पद की गरिमा को नश्ट किया है। ऐसे सभी अफसरों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। अगर ‘ाासन और प्रशासन दोनों मिलकर विकास की बजाये लूट खसोट और विनाश के साथ ही लोकतन्त्र के लिए खतरा उत्पन्न करने पर उतारू हो जायेगें तो कल्याणकारी राज्य का सपना ही मटियामेट हो जायेगा। बसपा की मुख्यमन्त्री ऐसा खतरनाक खेल खेल रही है जिससे भ्रश्टाचार-कदाचार ‘ाासन का हिस्सा बन जायेगा।  यह लोकतन्त्र के लिये घातक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विशेष सचिव श्रम अपीलीय अधिकारी नामित

Posted on 29 July 2010 by admin

सूचना का अधिकार अधिनियम में निहित व्यवस्था के अन्तर्गत श्रम विभाग के अपीलीय अधिकारी के कार्यों का सम्पादन करने हेतु श्री एस0के0 द्विवेदी, विशेष सचिव, श्रम विभाग को अपीलीय अधिकारी नामित किया गया है।   डा0 आर0सी0श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्रम ने यह जानकारी दी है। श्री एस.के.द्विवेदी, विशेष सचिव के कार्यालय कक्ष का नम्बर-734 है जो बापू भवन तल पर स्थित है। उनके कार्यालय का टेलीफोन नं0 0522-2238422 और 0522-2214701 है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हज-2010 हेतु हज यात्रियों द्वारा जमा की जाने वाली धनराशि का निर्धारण

Posted on 29 July 2010 by admin

धनराशि जमा करने की अन्तिम हज-2010 हेतु विदेशी मुद्रा की धनराशि का निर्धारण कर दिया गया है, जिसके अनुसार एक सऊदी रियाल की कीमत 12.7965 हिन्दुस्तानी रुपये है। इसी के अनुसार हज यात्रियों को शेष धनराशि का भुगतान सम्बंधित रिहायशी श्रेणी के लिये करना है। यह भुगतान हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई के चालू खाता संख्या-31136268352 में स्टेट बैंक आफ इण्डिया के माध्यम से आगामी 31 अगस्त तक पे-इन-स्लिप पर अपना कवर नम्बर एवं बैंक रेफरेन्स नम्बर लिखकर किया जाना है।
यह जानकारी केन्द्रीय हज समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार लखनऊ और वाराणसी से जाने वाले हज यात्रियों को तीन श्रेणी के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। ग्रीन श्रेणी का चुनाव करने वाले हज यात्रियों को 75,846 रुपये, व्हाइट श्रेणी का चुनाव करने वालों को 65,609 रुपये तथा अज़ीज़िया श्रेणी का चुनाव करने वालों को 57,931 रुपये अदा करने होंगे। इसके अलावा प्रत्येक हज यात्री को अिग्रम हवाई टिकट हेतु 16 हजार रुपये तथा एयरपोर्ट चार्जेज़ के रूप में 687 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे।
दिल्ली से जाने वाले हज यात्रियों को ग्रीन श्रेणी के लिये 75,846 रुपये व्हाइट श्रेणी के लिये 65,609 रुपये और अज़ीजिया के लिये 57931 रुपये जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक हज यात्री को अिग्रम हवाई टिकट हेतु 16 हजार रुपये तथा एअरपोर्ट चार्जे़ज के रूप में 1530 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री मनोज कुमार सिंह राज्य हथकरघा निगम के संचालक मण्डल के अध्यक्ष नियुक्त

Posted on 29 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने सचिव, हथकरघा वस्त्रोद्योग श्री मनोज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से राज्य हथकरघा निगम के संचालक मण्डल में अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
यह जानकारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप मिश्र ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटखोरों के विरूद्ध हो सख्त कार्यवाही अभियान के तहत अब तक 248 व्यक्ति गिरफ्तार आज 8 जनपदों में 10 छापे, 5 व्यक्ति गये जेल

Posted on 29 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निदेेZश पर मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 की विभिन्न धाराओं में अब तक 297 मामलों में एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 248 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आई.पी.सी. की धारा-272/273 के अन्तर्गत  आज कुल 7 जनपदों में छापे मारे गये जिसमें भारी मात्रा में अपमिश्रित पदार्थ जब्त करते हुए 8 एफ0 आई0 आर0 में 12 व्यक्तियों को नामित करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत एफ.डी.ए.टीम द्वारा जनपद सन्त कबीर नगर के कोतवाली क्षेत्र में लगभग तीन कुन्तल केला जब्त करते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर जेल भेजा गया। जनपद रामपुर के गंज थाना के अन्तर्गत एफ0डी0ए0 टीम द्वारा 15 कुन्तल केला, 28 कुन्तल आम, 1.5 किग्रा0 कार्बाइड, 100 एम0एल0 की दो बोतल इथोफोन आदि लगभग 1.57 लाख रूपये की सामग्री जब्त करते हुए दो एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गईं। सम्बन्धित दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-24 में बिसलेरी की बोतल में पानी भरने वाले प्लान्ट को सीज करते हुए मो0 इमरान एवं सुशील यादव के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गया है। जनपद गाजियाबाद में एक डेरी की दुकान से 70 किलो घी जब्त किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद फरूZखाबाद के कोतवाली सदर में 3 कुन्तल एवं 8 कुन्तल केला जब्त करते हुए पप्पू एवं जावेद के विरूद्ध अलग-अलग एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। जनपद श्रावस्ती कोतवाली भिंगा में प्रतिबन्धित रंग एवं रिफाइण्ड ऑयल जब्त करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई। जनपद अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 1000 लीटर दूध, 40 किग्रा0 पनीर नष्ट कराते हुए फार्मोलिंग के 500 एम0एल0 की दो बोतलं तथा 2.5 किग्रा0 सोडा जब्त किया गया। इस प्रकरण में तीन व्यक्तियों को नामित करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। सम्बन्धित व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही चल रही है। प्रवक्ता ने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 के तहत 274, 275, 276, 419, 420 आदि धाराओं के अन्तर्गत  जनपद गोण्डा में एफ.डी.ए. टीम द्वारा एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया जिसमें एक व्यक्ति के विरूद्ध  एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में 178 एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 172 मिलावट खोरों को गिरफ्तार किया गया तथा   औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 119 एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 76 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार के शासन में अपराध बढ़े हैं।

Posted on 29 July 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर राजनीति का अपराधीकरण एवं प्रशासन का राजनीतिकरण करने का आरोप दोहराते हुए कहा कि बसपा सरकार के शासन में अपराध बैं। ढ़े हमाफिया तत्वों का महिमामण्डन किया जा रहा है। तमाम बसपा नेताओं पर जघन्य अपराधों के आरोप होने के बावजूद मुख्यमन्त्री उन्हें संरक्षण दे रही हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज गुरूवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में आमजन असुरक्षित हैं। अपराधी सरेआम अपराध कर रहे हैं। कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है।
दीक्षित ने प्रशासन के राजनीतिकरण को संवैधानिक ढांचे के लिये दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार प्रशासनिक अधिकारियों से भी पार्टी का काम करा रही है। इलाहाबाद के जिलाधिकारी द्वारा वोट की मांग करना बहुत गम्भीर प्रकरण है। सरकार ने इसका वीडियो देखा ही होगा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रवक्ता ने जिलाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
श्री दीक्षित ने कहा बसपा समर्थक आपराधिक वारदातों में व्यस्त हैं। पुलिस उनसे डरती है। उनका सहयोग भी करती है। जौनपुर में बसपा के चन्दवक कार्यालय में एक महिला के साथ बलात्कार की घटना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक बसपा नेता के सहयोग से एक दरोगा पर बलात्कार करने का आरोप है। राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती, अपहरण की घटनायें बढ़ी हैं। दलित उत्पीड़न की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। चारो ओर घोर अराजकता है। जंगलराज है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हाल में कैबिनेट मन्त्री पर हुए जानलेवा हमले को भुला नहीं पाई है। जब राज्य में कैबिनेट मन्त्री पर सरेआम हमला हो सकता है, तो आमजन कैसे सुरक्षित हो सकते हैंर्षोर्षो प्रदेश की कानून व्यवस्था की यही ताजा तस्वीर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in