Archive | March 16th, 2016

सोशल मीडिया से समाज में बड़े पैमाने पर बदलाव आ रहा है: मुख्यमंत्री

Posted on 16 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सोशल मीडिया से समाज में बड़े पैमाने पर बदलाव आ रहा है। इस माध्यम का उपयोग करते हुए जहां लोग आर्थिक प्रगति के नये आयाम छू रहे हैं, वहीं इसके दुरुपयोग की भी आशंका बढ़ रही है। सोशल मीडिया को प्रदेश के छोटे कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों को विश्वस्तर तक पहुंचाने का ताकतवर माध्यम बताते हुए उन्होंने कहा कि फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया के मंचों का इस्तेमाल प्रदेश के विकास के लिए किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री आज यहां होटल ताज में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एम0एस0एम0ई0) को फेसबुक के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए देश में पहली बार शुरु किए गए ‘बूस्ट आॅफ योर बिजनेस इनीशियेटिव’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
ज्ञातव्य है कि पहले चरण में 11 फरवरी, 2016 से शुरू यह कार्यक्रम अब तक कन्नौज, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी एवं लखनऊ में आयोजित किया जा चुका है। कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार के सहयोग से फेसबुक के कार्मिकों द्वारा एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को फेसबुक पर पेज खोलकर अपने प्रोडक्ट को विश्वस्तर तक पहुंचाने की जानकारी दी गई। अब तक उत्तर प्रदेश के छोटे कारोबारियों के लिए फेसबुक पर 1500 से अधिक बिजनेस पेज बनाए गए हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के विकास एवं परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है। एक प्रकार से सूचना तकनीक समाजवादी विचारधारा को मूर्तरूप प्रदान करने का काम कर रही है, क्योंकि यह सभी को समान अवसर प्रदान करती है। इससे आम जनता को भी सशक्त बनने का मौका मिलता है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वितरित किए गए लैपटाॅप का जिक्र करते हुए कहा कि ये लैपटाॅप दूर-दराज के इलाकों के लोगांे के लिए जानकारी प्राप्त करने का उपयोगी माध्यम साबित हो रहे हैं। इस प्रकार ये लैपटाॅप लोगों को बराबरी का अवसर प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं। राज्य सरकार नये विचारों को लगातार आगे बढ़ाने एवं उनका उपयोग शासन एवं प्रशासन की कार्य प्रणाली में कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि यह देश एवं प्रदेश महान है। शून्य की खोज इसी देश की देन है। जीरो के महत्व से सभी परिचित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले करीब 25 साल के दौरान में देश और प्रदेश में काफी बदलाव आया है। इसके बावजूद अभी भी बहुत लम्बा रास्ता तय करना है। यह तभी सम्भव है जब नयी ऊंचाइयों को पाने के लिए लगातार कोशिश की जाए।
श्री यादव ने कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक बार फिर यहां के लोगों को पूरे विश्व में छा जाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने वाराणसी की एक मिठाई की दुकान का उल्लेख करते हुए कहा कि 128 साल पुरानी यह दुकान मैक डाॅनल्ड से काफी पहले कायम हो चुकी थी, लेकिन तकनीक का प्रयोग न करने के कारण यह प्रचार में पिछड़ गई थी। अब फेसबुक के माध्यम से इस दुकान को भी विश्वस्तर पर जाना जाएगा। इससे जहां इसके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, वहीं देश एवं प्रदेश का नाम भी रौशन होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के तमाम जनपद अपने खास उत्पाद के लिए जाने जाते हंै। यही उत्पाद इन जिलों की अर्थव्यवस्था के मूल आधार भी हैं। लेकिन तकनीक का प्रयोग न करने के कारण इन्हें सीमित बाजार मिल पा रहा है। उन्होंने कन्नौज के इत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां प्रत्येक व्यवसायी के इत्र की गुणवत्ता एवं सुगंध अलग-अलग होती है। अभी तक कन्नौज के इत्र व्यापार की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वैसी पहचान नहीं बन पायी थी, जिसका वह हकदार है। राज्य सरकार के सहयोग से अब इस व्यापार को अन्तर्राष्ट्रीय एक्पोजर मिल रहा है। इसी प्रकार फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, वाराणसी आदि जनपदों में बनने वाले विभिन्न उत्पादों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जिससे इन उत्पादों को नये बाजार एवं उपभोक्ता मिल सकें।
इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्र ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में प्रदेश के 01 करोड़ 80 लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिल रहा है। फेसबुक के माध्यम से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से इन लोगों को नई ताकत मिलेगी।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 के माध्यम से विगत तीन वर्षाें में 85 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हस्तशिल्पियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री पूरी तरह संवेदनशील हैं।
मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा कि कृषि के बाद रोजगार के सर्वाधिक अवसर एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में ही मिलते हैं। इसलिए प्रदेश सरकार इस सेक्टर को तमाम सुविधाएं देते हुए बड़ा बाजार उपलब्ध कराने का भी प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में फेसबुक के इस कार्यक्रम को राज्य सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
फेसबुक-इण्डिया, दक्षिण एवं मध्य एशिया की पब्लिक पाॅलिसी निदेशक सुश्री अंखी दास ने कहा कि फेसबुक अपने स्तर से प्रदेश के एम0एस0एम0ई0 सेक्टर को व्यापक प्रचार-प्रसार देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम में राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, उद्यमी, स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं फेसबुक के श्री रितेश मेहता सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2016
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in