Archive | November 3rd, 2014

02 नवम्बर को होने वाली सीएचएसएल परीक्षा केवल लखनऊ में स्थगित

Posted on 03 November 2014 by admin

क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) इलाहाबाद ने सूचित किया है कि 02 नवम्बर को लखनऊ के सभी परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली संयुक्त हायर सेकेण्डरी स्तर (सी.एच.एस.एल.) परीक्षा-2014 मुहर्रम पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अब 02 नवम्बर को न होकर आगामी 18 नवम्बर को लखनऊ में ही आयोजित होगी।
उन्होंने संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उनके संशोधित प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजे जायेंगे। साथ ही वे 16  नवम्बर से पहले अपने परीक्षा केन्द्र की सूचना आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं अथवा आयोग के सुविधा काउंटर से सूचना प्राप्त कर सकते हैं। लखनऊ के सभी परीक्षा केन्द्रों को छोड़कर अन्य परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध-प्रमुख सचिव

Posted on 03 November 2014 by admin

उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश शासन कटिबद्ध है और प्रदेश में उद्योगों, उद्यमियों व निवेशकों की समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास उ0प्र0 संजीव सरन ने आज सर्किट हाउस में विशेष मण्डलीय उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक में कहा कि उद्योगों की सहायता के लिए प्रदेश स्तर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जिनको पत्र भेजकर अथवा औद्योगिक शिकायत निवारण प्रणाली के अंतर्गत ीजजचरूध्ध्हतपमअंदबमण्नकलवहइंदकीनण्बवउ पर आन लाइन सेवा के माध्यम से अवगत कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरूवार को औद्योगिक समाधान दिवस का आयोजन पिकट भवन, गोती नगर, लखनऊ में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाता है। इसके अतिरिक्त जन सामान्य के लिए उद्योग बन्धु द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 0522-2238902 पर प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक उद्योग सम्बंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है।
नेशनल चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कामर्स प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि सूक्ष्य उद्योगों से संबंधित उद्यमी जो एक ही होता है, को सारे कार्य करने होते हैं, उद्यमियों द्वारा विभागीय कार्यवाही लगभग 28 विभागों से समय-समय पर की जाती है, जिसमें अनावश्यक रूप से बिलम्ब के साथ ही समय की बर्वादी होती है। उन्होंने एमएसएमई के लिए एक ही अधिकारी को सभी आवश्यक कार्यवाही हेतु नियुक्त किये जाने की मांग की जिससे उद्यमी का कम से कम समय में कार्य हो सके, इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि एकल खिड़की व्यवस्था लागू करने के लिए जल्द ही नई पालिसी बन रही है, जिसके अंतर्गत निर्धारित समय सीमा के अंदर अनापत्ति, स्वीकृति जारी होंगी तो निश्चित रूप से प्रदेश में औद्योगीकरण का माहौल तैयार होगा। जल संस्थान द्वारा जलकर एवं सीवर कर के पुराने समय के वसूली प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं जबकि वहां पर जलापूर्ति की लाइन भी नहीं है जो कि अनुचित है। इस पर प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इसका समुचित निस्तारण करायें।
जूता दस्तकार फेडरेशन द्वारा आगरा में बन्द पडे़ लैम्को को उत्पादन हेतु पुनः शुरू कराने की मांग की गई जिस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखें तो यूपीएसआईडीसी द्वारा विचार करके शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा। फेडरेशन के अध्यक्ष भरत सिंह ने 300 रू0 तक की कीमत के जूतों को टैक्स से अवमुक्त करने की मांग की जिस पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया।
आगरा कारपेट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बी0एस0 गोयल ने कारपेट उद्योग में काम आने वाले हैण्ड स्पिन यार्न पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाये गये वैट को हटाने तथा एममेक अध्यक्ष पूरन डाबर द्वारा आगरा में लैदर से संबंधित टेस्टिंग लेबोरेटरी एवं डिजाइन स्टूडियो, कन्वेंशन सेंटर तथा मेगा लैदर कलस्टर संबंधी तीन महत्वाकांक्षी योजनाआंें के प्रस्ताव, वल्र्ड सेन्च्युरी की 10 किमी की सीमा को कम कराकर  प्रदेश शासन से शीघ्र भारत सरकार को भिजवाने,  तथा  वैट अधिनियम में आवश्यक फार्मों को डाउनलोड करने की व्यवस्था का सरलीकरण, नेशनल चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कामर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता द्वारा यूपीएसआईडीसी से उद्योगों हेतु आवंटित भूखण्डों को फ्री होल्ड किये जाने की मांग कीे।
एसोचेम यूपी आगरा द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों एवं आस्थानों में लीज पर आवंटित भूखण्डों को अन्य प्रदेशों की भांति कन्वर्जन चार्ज लेकर फ्री होल्ड किये जाने तथा औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित फीडरों से उद्योगों हेतु ही विद्युत आपूर्ति की मांग की।
माइनोरिटी ग्लास डवलपमेन्ट सोसायटी फिरोजाबाद द्वारा निर्मित कांच की चूड़ी की भांति टूटी हुई चूडि़यों पर भी वेट कर मुक्त कराने, माउथ ब्लोइंग प्रासिस के द्वारा बनाये गये अन्य ग्लास उत्पादों की भांति ग्लास बैंगिल पर दिये जाने वाली मजदूरी को ग्लास बैंगिल के प्रति तोड़ा (पीस रेट वेसिस) की भांति नोटीफाइड कराने की मांग की। यूपी ग्लास मैन्युफेक्चर्स सिंडीकेट फिरोजाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि फिरोजाबाद के उद्योग छोटे-छोटे कुटीर उद्योग के रूप में हैं। अतः सरकार द्वारा एक ऐसा केन्द्र स्थापित किया जाये जो नई नई तकनीक एवं डिजाइन की जानकारी निर्यातकों को उपलब्ध कराये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने बताया कि मण्डलीय उद्योग बन्धु से संबंधित समस्याओं का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाता है।  उन्होंने लैदर की कतरन से बनने वाली ब्रिक की टेक्नालाजी के लिए एफमेक के अध्यक्ष पूरन डाबर से कहा कि वे इस टेक्नालाजी का विस्तृत विवरण लेकर आयें। बैठक में जिलाधिकारी पंकज कुमार, यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक मनोज सिंह, विशेष सचिव लघु उद्योग अविनाश कृष्ण सिंह, विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास उ0प्र0 कंचन वर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ के राजेन्द्र प्रसाद, नगर आयुक्त इन्द्रविक्रम सिंह, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पी0एन0 सिंह, संयुक्त निदेशक उद्योग विनय कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र बीरेन्द्र कुमार सहित आगरा मण्डल के जनपदों के उद्यमी तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिवाजी वाहिनी ने इमाम अहमद बुखारी का पुतला फूंका अहमद बुखारी पाक परस्त है-दिलीप साहू

Posted on 03 November 2014 by admin

दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी की पाकिस्तानपरस्ती तथा भारत के प्रधानमंत्री के विरूद्ध दिये गये बयान के खिलाफ आज शिवाजी वाहिनी ने विधानसभा के सामने जोरदार प्रदर्शन कर बुखारी का पुतला फूंका।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए शिवाजी वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि अहमद बुखारी ने अपने लड़केे को नायाब बनाये जाने के अवसर पर पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दावतेनामा दिये जाने और भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध बयान दिये जाने से साफ प्रतीत होता है कि अहमद बुखारी पाक परस्त है।
श्री साहू ने कहा कि अहमद बुखारी का कहना हे कि नरेन्द्र मोदी पर विश्वास नहीं करते हैं तो क्या भारत का तीस करोड़ मुसलमान जिसका वह नेतृत्व करने का दम भरते हैं वह सभी पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर विश्वास करते है? श्री साहू ने आगेे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रत्येक नागरिकों के साथ की बात करते हैं और सबके विकास की बात करते हैं और वहीं इमाम बुखारी जैसे लोग देश में विघटन जैसी बाते कहकर असंतोष भड़काने का कार्य रहे हैं। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी हरिश चन्द्र धानुक ने कहा कि दिल्ली के शाही इमान ने सदा भारत विरोधी बयानबाजियां देकर देश की अखण्डता को चोट पहुॅंचाते रहे हंै। देश का मुसलमान अहमद बुखारी का हिमायती नही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उनका बयान घोर निन्दनीय है। इस अवसर पर शिवसागर साहू, लाल बाबू गिरी, मंगल सिंह, श्रवण साहू, विजय गुप्ता, गनेश प्रसाद कश्यप, मुकेश साहू, एस0के0 गोपाल, देवेन्द्र आदि अनेक लोग शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार ने जिस तरह से किसानों पर बर्बरतापूर्वक गोकुल बैराज पर लाठियां बरसायीं तथा भारतीय जनता पार्टी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है, उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी इसकी घोर निन्दा करती है।

Posted on 03 November 2014 by admin

समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार ने जिस तरह से किसानों पर  बर्बरतापूर्वक गोकुल बैराज पर लाठियां बरसायीं तथा भारतीय जनता पार्टी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है, उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी इसकी घोर निन्दा करती है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल अहमद ने आज जारी बयान में कहा कि श्री राहुल गांधी जी ने भट्टा पारसौल एवं टप्पल में किसानों पर उस समय की बसपा सरकार द्वारा किये गये अमानवीय व्यवहार पर स्वयं इसका विरोध किया था तथा मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं का जायजा लिया था तथा यह वायदा किया था कि वह किसानों की समस्या का समग्र समाधान शीघ्र ही करेंगे। इसी के तहत भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर किसानों को उनकी जमीनों का पूर्ण एवं समुचित मुआवजा बाजार मूल्य पर दिलाने हेतु कार्य किया। इस भूमि अधिग्रहण कानून के अंतर्गत न केवल किसानों की जमीन के सही मूल्य की व्यवस्था है बल्कि उनके रोजगार की भी व्यवस्था की गयी है। यह अत्यधिक खेद की बात है कि भारतीय जनता पार्टी को केन्द्र की सरकार में आये लगभग 6 माह हो गये हैं परन्तु अभी तक किसानों को उनकी जमीन का पूर्ण मुआवजा देने हेतु कोई भी समयबद्ध कार्यक्रम नहीं दिया गया है। गरीब किसानों पर राजनीति करने के लिए वह मथुरा में पहुंचकर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते रहे, वहीं समाजवादी पार्टी जो कि खुद को किसानों का मसीहा बताती है, ने बर्बरतापूर्वक निहत्थे एवं कमजोर किसानों पर उनकी जायज मांगों के विरूद्ध दमनात्मक कार्यवाही की।
प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी सरकार से मांग की है कि किसानों की 16 वर्ष से लम्बित मांगों को तुरन्त पूरा करे साथ ही भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ गंदी सियासत करना बंद करे एवं संशोधित भूमि अधिग्रहण कानून को तुरन्त लागू करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2014
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in