Archive | Latest news

राज्यपाल ने 02 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलार्इ

Posted on 20 January 2014 by admin

press_1cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से नियुक्त किए गए 02 मंत्रियों को आज यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलार्इ। राज्य मंत्री श्री मनोज कुमार पाण्डेय एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलार्इ।
मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए विधायक श्री शिवाकान्त ओझा किसी कारण शपथ ग्रहण हेतु उपसिथत नहीं हो सके। अत: इनकी शपथ ग्रहण राज्यपाल की आज्ञा से बाद में करार्इ जाएगी।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव राज्यपाल श्री राजीव कपूर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, पुलिस महानिदेशक श्री रिजवान अहमद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।

press-cm-photo-2
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की सफलता के बाद ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ओर बड़ा कदम : मुख्यमंत्री

Posted on 18 January 2014 by admin

untitled-2-cm-photo-0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार राज्य को विकास के रास्ते पर लगातार आगे ले जा रही है। प्रदेश सरकार ने अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से यह कर दिखाया है। राज्य सरकार अपनी योजनाओं के जरिए जनता का पैसा जनता को वापस करने का काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जितनी नि:शुल्क सुविधाएं प्रदेशवासियों को दी जा रही हैं, उतनी सुविधाएं देश की किसी भी अन्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने यहां मुहैया नहीं करार्इ जा रहीं। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री यादव ने ‘102 नम्बर पर फोन कर इस सेवा को प्रदेश की जनता के लिए समर्पित किया। उन्होंने ड्राइवर श्री मोहम्मद लुकमान को एम्बुलेंस की प्रतीकात्मक चाभी तथा इमरजेन्सी मेडिकल टेक्नीशियन श्री दुर्गा चरण प्रजापति को फस्र्ट एड किट प्रदान किया। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर ‘102 नेशनल एम्बुलेंस वाहनों को जनपदों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिकी उत्तर प्रदेश-2013 एवं सूचना डायरी-2014 का विमोचन भी किया। श्री यादव ने कहा कि ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की सफलता के बाद ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा की शुरूआत प्रदेश की गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ओर बड़ा कदम है। यह सुविधा गांव एवं शहर सभी क्षेत्रों में प्रसूता माँ को अस्पताल ले जाने एवं उसे व उसके नवजात बच्चे को अस्पताल से वापस घर छोड़ने के लिए 24 घण्टे नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। माँ एवं उसके नवजात शिशु द्वारा अगले एक माह तक चिकित्सीय आवश्यकता पड़ने पर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की शुरूआत की गर्इ थी, उस समय प्रदेश में इस तरह की कोर्इ भी एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध नहीं थी। ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा के माध्यम से गरीबों को बहुत लाभ मिल रहा है तथा इसके द्वारा बड़ी संख्या में लोगों की जान बचार्इ गर्इ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की भांति ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा भी सफलता के मानदण्ड स्थापित करेगी तथा इससे प्रदेश के स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार होगा।
श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग की उपलबिधयों की तारीफ करते हुए इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन को बधार्इ दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश में रूकी हुर्इ योजनाओं को चालू करने का काम किया है। एम्बुलेन्स सेवा एक बड़ी योजना थी, जो रूकी पड़ी थी। स्वास्थ्य विभाग की तमाम उपलबिधयों में ‘108 समाजवादी स्वास्थ्य सेवा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार ने नि:शुल्क दवार्इ, एम्बुलेन्स, गम्भीर बीमारी का इलाज, एक्स-रे आदि सुविधाएं उपलब्ध करार्इ हैं। एम0बी0बी0एस0 की 500 सीटों की वृद्धि भी राज्य सरकार के प्रयासों से संभव हुर्इ है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं सफलतापूर्वक चलार्इ जा रही है। उन्होंने कन्या विधा धन, बेरोजगारी भत्ता, हमारी बेटी उसका कल योजनाओं का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में एक साल में विधार्थियों को 15 लाख लैपटाप नि:शुल्क वितरित किए गए। इसके विपरीत अन्य राज्यों में पांच साल की अवधि में भी इतने लैपटाप वितरित नहीं किए जा सके। इन योजनाओं की नकल अन्य प्रदेश भी कर रहे हैं, लेकिन सफलतापूर्वक लागू नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बगैर किसी भेदभाव के कार्य करती है। विधायक निधि से जरूरतमंदों के इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक की मदद का प्राविधान इसका उदाहरण है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों एम्बुलेंस सेवाओं के माध्यम से न केवल लोगों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध हुर्इ, बलिक बडे़ पैमाने पर रोजगार का सृजन भी हुआ। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से लगभग 15 हजार नौकरियों के सृजन की सम्भावना है। उन्होंने लेटर आफ इंटेन्ट मिलने के 15 दिन के अन्दर सेवा शुरू करने के लिए ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा की सेवा प्रदाता कम्पनी के प्रमुख श्री जी.वी.के. रेडडी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने श्रीनगर, उत्तराखण्ड में प्रदेश की जल विधुत परियोजना को पूरा करने तथा मुम्बर्इ में नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण के लिए श्री रेडडी को बधार्इ भी दी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार का संकल्प है कि राज्य हर क्षेत्र में तरक्की करे और यहां के लोग खुशहाल हों। सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क एक्स-रे सुविधा प्रदान किए जाने सम्बन्धी प्रदेश सरकार के फैसले का व्यापक स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा कि इस एम्बुलेंस सेवा के तहत आगामी 31 मार्च तक लगभग एक हजार एम्बुलेंस संचालित होने लगेंगी। इसके अलावा 30 अप्रैल तक लगभग एक हजार अतिरिक्त एम्बुलेंस भी इस सेवा से जुड़ जाएंगी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी ने कहा कि सीमित अवधि में वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में सात हजार शैय्याओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में चिकित्सकों की कमी के दृषिटगत एम0बी0बी0एस0 की पढ़ार्इ के लिए 500 सीटों की वृद्धि की गर्इ है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कुमार ने स्वागत सम्बोधन में बताया कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव आवश्यक है। यह एम्बुलेंस सेवा इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में जी0पी0आर0एस0 सुविधा उपलब्ध रहेगी। 24 घंटे संचालित होने वाले सेन्ट्रलाइज्ड काल सेण्टर ‘102 पर काल करने के उपरान्त एम्बुलेंस शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट के अन्दर लाभार्थी के पास पहुंचेगी। एम्बुलेंस में बेसिक उपकरण, प्राथमिक उपचार किट व एक इमरजेन्सी मेडिकल अटेंडेंट की व्यवस्था की गर्इ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक श्री अमित घोष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर सिटी मान्टेसरी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री नारद राय, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती जरीना उस्मानी, पूर्व मंत्री श्री भगवती सिंह एवं डा0 अशोक बाजपेर्इ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपसिथत थे।

untitled-1cm-photo-3

untitled-3-cm-photo-4

untitled-4cm-photo-5

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सैफर्इ महोत्सव में देश-प्रदेश के ख्याति प्राप्त पहलवानों को पुरस्Ñत किया

Posted on 04 January 2014 by admin

dsc02286-cm-photo-0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सैफर्इ महोत्सव के दौरान मास्टर चन्दगीराम स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय दंगल के अवसर पर देश-प्रदेश के ख्याति प्राप्त पहलवानों का स्वागत किया तथा कुश्ती में विजेता, उप विजेता व अन्य पहलवानों को नगद धनराशि देकर पुरस्Ñत किया। सैफर्इ महोत्सव के दो दिवसीय दंगल में तीन सौ से अधिक कुशितयां महिला-पुरुष पहलवानों के विभिन्न वर्गों में हुइर्ं। 120 किग्रा0 वजन की सबसे बड़ी पुरुष कुश्ती के विजेता विजय पाल को मुख्यमंत्री ने 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया। 84 किग्रा0 वजन में अमरनाथ को प्रथम, 74 किग्रा0 वजन में विवेक राणा प्रथम, 66 किग्रा0 में ओम प्रकाश प्रथम व 55 किग्रा0 में इंदे्रश यादव प्रथम रहे।
महिलाओं में 72 किग्रा0 भार में दिव्या प्रथम, 63 किग्रा0 में आरती प्रथम व 51 किग्रा0 भार में इंदू चौधरी प्रथम रहीं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को नगद धनराशि से पुरस्Ñत किया। 10 वर्ष के पहलवान हरीश (नोएडा) को विजयी होने पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रोत्साहित करते हुए नगद धनराशि से पुरस्Ñत किया। दंगल में भाग लेने आये अन्य पहलवानों को भी मुख्यमंत्री ने नगद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया। मास्टर चन्दगीराम स्टेडियम में बैठकर दंगल को देखते हुए मुख्यमंत्री पहलवानों का निरन्तर उत्साहवर्धन करते रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सैफर्इ आए देश के राष्ट्रीय पहलवानों-रामआसरे, जगदीश काली रमन, धर्मवीर, भगत सिंह, उदयराज, जनार्दन, चन्द्र विजय, Ñष्ण कुमार, विजय शंकर यादव, संदीप, मलखान सिंह, पवन कुमार, सूरज आदि का सम्मान किया। वहीं पहलवानों ने अपनी ओर से मुख्यमंत्री को पगड़ी बांधकर व गदा भेंटकर अपने बीच आने का स्वागत किया।
अपने सम्बोधन में नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सैफर्इ महोत्सव में लोक संस्Ñति, खेल व सांस्Ñतिक कार्यक्रम होते हंै, जिससे लोगों के बीच परस्पर सौहार्द बढ़ता है, साथ ही उनका स्वस्थ मनोरंजन होता है। बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलता है। ये सभी कार्यक्रम प्रेरणादायी होते हैं।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा सरकार की नीतियां देश को आगे बढ़ाने वाली हैं। इन्हीं नीतियों पर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। मुफ्त सिंचार्इ, पढ़ार्इ, दवार्इ से सीधे जन सामान्य लाभानिवत हो रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार जनता की है और जनता के लिये कार्य कर रही है। उन्हांेंने लोगों को आगाह किया कि वे जाति, धर्म व क्षेत्र के नाम पर भेदभाव करने वाले स्वार्थी तत्वों से सावधान रहें।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव, भूतत्व एवं खनिकर्म राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गायत्री प्रजापति सांसद प्रो0 राम गोपाल यादव, श्री धर्मेन्द्र यादव, महोत्सव के संयोजक श्री तेज प्रताप यादव सहित अन्य मंत्रिगण, जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारी मौजूद थे।

dsc02384-cm-photo-1

dsc02260-cm-photo-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नववर्ष पर राज्यपाल से ”एहसास संस्था के बच्चें भी मिले

Posted on 02 January 2014 by admin

pks_3719-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी से आज प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव ने राजभवन में भेंट की तथा पुष्पगुच्छ देकर नववर्ष की हार्दिक बधार्इ दी। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री, श्री अहमद हसन व कारागार मंत्री, श्री राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद थे।    आज यहाँ राजभवन में लोकायुक्त, श्री एन0के0 मेहरोत्रा, प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी, पुलिस महानिदेशक, श्री रिजवान अहमद सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव व सचिव स्तर के अधिकारी, पुलिस अधिकारी, विश्वविधालयों के कुलपति, संस्थानों के निदेशक तथा अन्य गणमान्य नागरिक आदि ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।    श्री जोशी ने सभी आगुन्तकों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें नव वर्ष की बधार्इ देते हुए प्रदेश एवं देश के विकास में योगदान देने की अपील की।     राज्यपाल से ”एहसास संस्था के बच्चों ने भेंटकर नववर्ष की बधार्इ दी तथा बच्चों ने अपने हाथों से बने बधार्इ कार्ड उन्हें दिये, जिसकी राज्यपाल ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्री जोशी ने उन्हें भी भेंट दिया तथा उनको सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें तथा देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।    इस अवसर पर राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी राज्यपाल को नववर्ष की बधार्इ दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल, श्री राजीव कपूर तथा सचिव राज्यपाल, श्री चन्द्र प्रकाश भी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सैफर्इ महोत्सव में ‘शतरंज के मोहरे नाटक का उदघाटन किया

Posted on 30 December 2013 by admin

dsc01544-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सैफर्इ महोत्सव में बम्बर्इ से आए कलाकारों द्वारा चौधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज हैवरा के आडिटोरियम में ‘शतरंज के मोहरे नाटक का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री ने इस नाटक के भावपूर्ण मंचन को देखा तथा नाटक की समापित पर कलाकाराें को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। ‘शतरंज के मोहरे नाटक मंचन में नारी को शतरंज के मोहरे के भांति प्रयोग करने पर कुठाराघात करते हुए स्त्री भावना को महसूस करने की सीख दी गर्इ। साथ ही, घर परिवार के बुजर्ुगों की देखभाल, आवश्यकताओं की पूर्ति व उनके सम्मान को बनाए रखने का संदेश दिया गया। नाटक में गृहस्थ जीवन को मिल-जुल कर प्रेम भाव से जीने की बात कही गर्इ। सत्य ही शानित का आधार है, यह नाटक में प्रदर्शित किया गया। नाटक में बताया गया कि इंसान को अन्न, वस्त्र व छत के अतिरिक्त अपनों के स्नेह की महती जरूरत होती है। समाज के हर वर्ग व क्षेत्र-चाहे गृहस्थ घर हो या आध्यातिमक क्षेत्र, सभी जगह रहने वाले इंसानों की मानवीय भावना को समझने की सीख नाटक मंचन में दी गर्इ। रूढि़वादिता एवं अहंकार पर कुठाराघात कर उसका नाश होना प्रदर्शित किया गया। बडे़-बूढ़ों के प्रति सम्मान से बोलने व अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति निष्ठा से सजग रहने का संदेश भी नाटक में दिया गया। इस नाटक में बाहरी दिखावे को ढोंग तथा मन की शुद्धता व सच्चार्इ को अच्छार्इ के रुप में प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर महोत्सव के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र यादव, संयोजक श्री तेज प्रताप सिंह ने कलाकारों को शाल भेंटकर उनका स्वागत किया। नाटक प्रदर्शन के दौरान मनोरंजन व भावपूर्ण दृश्यों एवं संवादों पर खचाखच भरे आडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।

dsc01415-cm-photo-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने किया महाकुम्भ-2013 पर चित्रों की प्रदर्शनी का उदघाटन

Posted on 28 December 2013 by admin

untitled-1cm-photo-retake

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि कैमरे में कै़द किये गये क्षण अक्सर जो कह जाते हैं या जो संदेश दे जाते हैं उन्हें कर्इ पन्नों में लिखकर भी व्यक्त कर पाना मुशिकल हो जाता है। यह योग्यता सिर्फ़ फोटोग्राफर्स, खासकर पत्रकार फोटोग्राफर्स में देखने को मिलती है, जिसके लिये वे बधार्इ के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां लाल बारादरी, राज्य ललित कला अकादमी में उत्तर प्रदेश फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा इलाहाबाद में आयोजित हुये महाकुम्भ-2013 में पत्रकार फोटोग्राफर्स द्वारा खींचे गए चित्रों पर आयोजित प्रदर्शनी के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ का आयोजन प्रदेश सरकार के लिये चुनौती थी। तैयारियों के लिये समय कम होने के कारण यह चुनौती और भी गम्भीर थी। फिर भी सरकार ने अपनी जि़म्मेदारी बखूबी निभाते हुये इस अवसर के लिये विशाल तैयारियों को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस सफलता का श्रेय सभी विभागों विशेषकर नगर विकास विभाग और इस विभाग के मंत्री श्री मोहम्मद आज़म खाँ को जाता है और वे सभी बधार्इ के पात्र हैं।
श्री यादव ने कहा कि विश्व में अपनी तरह के इस अनूठे कार्यक्रम का मीडिया कवरेज, चाहे न्यूज स्टोरीज़ रहीं हो या फिर फोटोग्राफ्स सभी बहुत ही सकरात्मक रहे और उन्होंने पूरे विश्व को इस विशाल आयोजन की अभूतपूर्व सफ़लता से परिचित कराया। इसके लिये मीडिया भी बधार्इ का पात्र है। उन्होंने कहा कि यदि मीडिया ने कहीं कोर्इ कमी उजागर की तो सरकार ने उस कमी को एक जानकारी के रूप में लेते हुये उसका निराकरण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजकों से आग्रह किया कि वे प्रदर्शनी में लगाये गए चित्रों को काफ़ी टेबुलबुक के रूप मेंं प्रकाशित कराएं। साथ ही प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को भी सुन्दर फोटो बुक के रूप में प्रकाशित कराया जाए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मोहम्मद आज़म खाँ ने कहा कि महाकुम्भ-2013 की शानदार सफ़लता से पूरी दुनिया को रूबरू कराने का श्रेय एक बड़ी हद तक जर्नलिस्ट फोटोग्राफर्स को है, जिन्होंने विश्व के इस अदभुत घटनाक्रम को अपने कैमरों में कैप़चर कर लोगों तक पहुंचाया और विश्वभर के लोगों में इस विशाल आयोजन के प्रति कौतूहल पैदा करते हुए विख्यात संस्थाओं को इसका अध्ययन करने के लिए आकर्षित किया। उन्हाेंने कहा कि कुम्भ जैसा आयोजन दुनियाभर में कहीं और नहीं होता है, जहाँ करोड़ों लोग अपनी धार्मिक आस्था के चलते श्रद्धापूर्वक एकत्र होते हों। इस विशाल आयोजन की कामयाबी हमसब के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयोजकों की ओर से फोटोग्राफ़र्स श्री सुबीर राय, श्री प्रदीप शाह, श्री नितीश भार्गव तथा श्री हरजिन्दर सिंह को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद थे।

untitled-2-cm-photo-21

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने किया उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का शुभारम्भ

Posted on 23 December 2013 by admin

press-5x12-cm-photo-0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य के नौजवानों को तरक्की के अवसर देकर प्रदेश के विकास में भागीदार बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों में 4200 करोड़ रुपए की लागत से 24 लाख नौजवानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल कामगार के रूप में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए राज्य में नए राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना तथा पहले से कायम औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता में विस्तार के साथ-साथ निजी क्षेत्रों का भी सहयोग लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का शुभारम्भ करने के पश्चात उपसिथत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने उ0प्र0 कौशल विकास के लोगो तथा मिशन के सम्बन्ध में तैयार की गर्इ पुसितका एवं प्रोमो फिल्म का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लगभग 166 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 34 भवनों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्होंने मिशन के तहत चयनित 42 प्रशिक्षण प्रदाताओं में से 5 को आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष रेमण्ड के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर भी सम्पन्न हुआ। यह संस्था योजना के तहत प्रदेश में 5 टेलरिंग टे्रनिंग सेण्टर स्थापित करेगी।
श्री यादव ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में प्रदेश के नौजवानों को यदि सही ढंग से प्रशिक्षित कर दिया जाए तो उन्हें रोजगार के काफी अवसर सुलभ होंगे। इससे जहां उन्हें व्यकितगत लाभ होगा वहीं प्रदेश एवं देश की आर्थिक सिथति में भी सुधार होगा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवक-युवतियों को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार के अवसरों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न कार्यों हेतु लगभग 20,000 नौजवानों को रोजगार प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित एवं बन रहे मेडिकल कालेजों के अलावा मेट्रो तथा आर्इ.टी. सिटी आदि से भी रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेश बढ़ाने तथा प्रदेश में आधारभूत संरचनाओं का जाल बिछाने के लिए काम कर रही है, इससे भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में बहुत ऐसे काम आएंगे, जिसके लिए कुशल कामगारों की जरूरत पड़ेगी। इसलिए कौशल विकास मिशन को पूरी गम्भीरता एवं संजीदगी से चलाया जाना जरूरी है।
केन्द्र सरकार की इस योजना की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने इस योजना के तहत कोर्इ काम नहीं किया। जबकि कर्इ प्रदेश इस योजना में काफी आगे बढ़ गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार इस दिशा में गम्भीरता से काम करते हुए कौशल विकास मिशन को गति प्रदान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगे आने वाले वर्षों में इस योजना से प्रदेश में काफी हुनरमंद नवयुवक एवं नवयुवतियां तैयार होकर अपने लिए आजीविका कमाना शुरु कर देंगे। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में पर्याप्त मशीनें उपलब्ध हैं, लेकिन प्रशिक्षक नहीं हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अच्छे प्रशिक्षक जहां भी उपलब्ध हों, उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने इस क्षेत्र में निजी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त करने के लिए भी कहा है।
वर्तमान आर्थिक व्यवस्था एवं विस्तृत हो रहे सेवा क्षेत्र में बढ़ने वाले अवसर का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि भविष्य में खुदरा, आर्इ.टी., बी.पी.ओ. सहित तमाम क्षेत्रों में कुशल कामगारों की आवश्कयता पड़ेगी। ऐसे में इस योजना के तहत लोगों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका सहित कर्इ विकसित देशों में कार्यकारी जनसंख्या का अभाव हो रहा है। प्रदेश में कुशल कामगार तैयार होने से उन्हें ऐसे देशों में भी कार्य करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 600 से अधिक टे्रड चिनिहत किए गए हैं, जिन्हें क्षेत्र विशेष की आवश्यकतानुसार संचालित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नर्इ सड़कों, पार्कों के विकास तथा उधोग के अलावा किसानों, छात्रों एवं नौजवानों के लाभ के लिए भी काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा संचालित नर्इ कुक्कुट नीति एवं डेयरी योजनाओं के फलस्वरूप हुर्इ प्रगति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इन योजनाओं को केन्द्र सरकार ने भी सराहा है और इसे बड़े पैमाने पर लागू करने का इरादा जताया है।
इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री श्री ब्रह्रााशंकर त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना के तहत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निजी क्षेत्रों से भी सहयोग लिया जाएगा और तकनीकी संस्थाओं की क्षमता में विस्तार किया जाएगा। विभाग के राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि यह योजना प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
कौशल विकास मिशन की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि इस योजना से प्रदेश को काफी लाभ हो सकता है। बशर्ते राज्य के कम पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर उन्हें कुशल कामगार के रूप में तैयार किया जाए। उन्होंने विश्व के विभिन्न देशों की वर्तमान जनसंख्या की सिथति का उल्लेख करते हुए कहा कि संसार के कर्इ विकसित देशों की आबादी तेजी से वृद्ध हो रही है, जबकि भारत में सर्वाधिक नौजवान आबादी उपलब्ध है। इसलिए आगामी वर्षों में वर्तमान की अपेक्षा 5 से 6 गुना अधिक लोगों को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास किया जाना जरूरी है। इस योजना को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए सरकार ने कर्इ कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों की सीटों में बढ़ोत्तरी, नए संस्थानों की स्थापना के साथ ही अनुदेशकों के रिक्त पदों को भरने की कार्रवार्इ भी की जा रही है।
कार्यक्रम को प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास श्री आलोक कुमार ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी, रेशम एवं कपड़ा उधोग मंत्री श्री शिव कुमार बेरिया, पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेर्इ सहित कर्इ जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव आवास एवं सूचना श्री सदा कान्त, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, कौशल विकास मिशन के निदेशक श्री विकास गोठवाल सहित अन्य अधिकारी तथा निजी संस्थाओं के प्रशिक्षक आदि उपसिथत थे।

press-3-cm-2

press-bal-vikas-cm-photo1

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोहिया के लोग जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट की बैठक आज यहां पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुर्इ

Posted on 19 December 2013 by admin

18-12-b-cm-photo

लोहिया के लोग जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट की बैठक आज यहां पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुर्इ जिसमें स्व0 मिश्र की पुण्यतिथि (22 जनवरी2013) पर प्रदेश स्तर पर समाजवादी नीतियों एवं कार्यक्रमों पर विचार गोषिठयों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिला स्तर पर सप्ताह में एक दिन गोष्ठी होगी जबकि राज्य मुख्यालय में 22 जनवरी,2013 को श्री जनेश्वर मिश्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। गोषिठयों में दाम बांधों, हिमालय बचाओं, भारत-पाक-बांग्लादेश महासंघ पिछड़ों को विशेष अवसर, नर-नारी समानता सहित धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवादी तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती आदि मुददो पर चर्चा होगी।
बैठक में स्व0 जनेश्वर मिश्र के लोकसभा तथा राज्यसभा में दिए गए भाषणों का संकलन तैयार कराने और उनकी जीवन यात्रा पर पुस्तक लिखवाने पर भी विचार किया गया। इस मौके पर सर्वश्री भगवती सिंह, राजेन्द्र चौधरी, रामगोविन्द्र चौधरी, नारद राय, डा0 मधु गुप्ता, एस0आर0एस0यादव, डा0 राजपाल कश्यप, सुनील यादव, रामवृक्ष यादव, नर्इमुल हसन, असीम यादव एवं जगपाल गुर्जर की उपसिथति उल्लखनीय रही।

18-12-a-cm-photo-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए गम्भीरता से काम किया जा रहा है : मुख्यमंत्री

Posted on 17 December 2013 by admin

press-5x10-cm-photo-all
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य के सभी  क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार द्वारा गम्भीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश की पहली राज्य सरकार है, जोे वित्तीय वर्ष शुरु होने से पहले महत्वपूर्ण विकास कार्यों का विभागवार एजेण्डा निर्धारित कर इसे लागू करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास के एजेण्डे की लगातार समीक्षा की जा रही है, जिससे विकास कार्यों की अधतन जानकारी मिल सके।
मुख्यमंत्री आज अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश के विकास का एजेण्डा 2013-14 के क्रम में इस वर्ष आयोजित दूसरी प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व 17 अगस्त, 2013 को विकास एजेण्डे की अधतन जानकारी से मीडिया को अवगत कराया गया था। आज लोक निर्माण, ऊर्जा, अवस्थापना एवं औधोगिक विकास तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों की जानकारी दी गर्इ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है। प्रदेश सरकार के प्रयासों के नतीजे दिखने लगे हैं। चिकित्सकों की कमी को दूर करने तथा जनसामान्य को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप एम.बी.बी.एस. की 500 सीटों की बढ़ोत्तरी हुर्इ। नये मेडिकल कालेजों का संचालन शुरु किया गया है। आगामी 21 दिसम्बर को जनपद बदायूं में नये मेडिकल कालेज की आधारशिला रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नये मेडिकल कालेजों एवं विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना का कार्य जारी रहेगा।
श्री यादव ने बताया कि विधुत व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए कार्य किए जा रहे हैं। लाइन हानि को कम करने के साथ-साथ तहसील स्तर पर फीडर परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है। पूर्वांचल में 2 माह में 11,640 खराब ट्रांसफार्मर बदले गए। इसी के साथ-साथ राज्य में अच्छी सड़कों एवं पुलों का संजाल बिछाया जा रहा है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के रख-रखाव की व्यवस्था नहीं थी। राज्य सरकार ने लगभग 2 लाख कि.मी. ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण के लिए ग्राम सम्पर्क मार्ग अनुरक्षण नीति बनाकर लागू करने का फैसला लिया है। इसी प्रकार प्रदेश की विभिन्न नदियों पर आवागमन के लिए बड़ी संख्या में पुलों के निर्माण तथा रेलवे क्रासिंग पर सुगम यातायात के लिए आर.ओ.बी. बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकेले लखनऊ शहर में जितने फ्लार्इओवर बनाए गए या बनाए जा रहे हैं, उतने कभी नहीं बने। उन्होंने कहा कि पिछली बी.एस.पी. सरकार ने सपा सरकार के समय में बनाए जा रहे कर्इ पुलों का कार्य रोक दिया या उनके लिए बजट की व्यवस्था ही नहीं की। फलस्वरूप उन पुलों की निर्माण लागत बढ़ गर्इ। इसके बावजूद वर्तमान राज्य सरकार ने उन्हें पूरा कराने का काम किया।
मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास के एजेण्डे पर काम कर रही है। संगठन द्वारा साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने तथा धर्म निरपेक्ष शकितयों को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ नगर का लोहिया पथ एक मानक है। प्रयास किया जाएगा कि ऐसी ही सड़कें अन्य नगरों में भी बनार्इ जाएं। पुराने लखनऊ में भी विकास के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में ठोस काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा। इसीलिए राज्य सरकार कृषि के साथ-साथ औधोगीकरण पर भी ध्यान दे रही है।
श्री यादव ने कहा कि विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार आया है। वर्तमान सरकार से पूर्व जिन विभागों में कोर्इ कार्य नहीं होता था, उनमें भी अब गम्भीरता से काम हो रहे हैं। जो अधिकारी एवं विभाग काम नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवार्इ होगी। उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोर्इ नहीं है। विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लेने की पक्षधर है। इसीलिए राज्य सरकार की किसी भी परियोजना को लेकर किसानों में कहीं असंतोष नहीं है। जनपद कुशीनगर में संचालित मैत्रेय परियोजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से लगभग 200 एकड़ जमीन प्राप्त कर परियोजना के संचालकों को उपलब्ध करार्इ। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए राज्य सरकार ने निजी निवेशकर्ताओं को कोर्इ रियायत नहीं दी। मुजफ्फरनगर में दंगा प्रभावित लोगों के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मा0 सर्वोच्च न्यायालय का पूरा सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि शिविरों में रहने वाले लोगों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था की गर्इ है। सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कपड़ों का इन्तजाम किया गया। जहां तक बच्चों की मृत्यु का प्रश्न है, इस सम्बन्ध में एक समिति का गठन किया गया है। रिपोर्ट आ जाने पर कार्रवार्इ की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिशिचत कराया जाएगा।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राज्य तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 9 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचार्इ की व्यवस्था करार्इ है। नहरों में 2 बार सिल्ट की सफार्इ सुनिशिचत की गर्इ है। उन्होंने कहा कि कर्इ वर्षों से लमिबत सरयू एवं बाण सागर परियोजनाओं को वर्तमान राज्य सरकार ने पूरा कराया है।
मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने विकास के एजेण्डे की चर्चा करते हुए कहा कि यह पहली राज्य सरकार है, जिसने वित्तीय वर्ष शुरु होने से पूर्व ही वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों का एजेण्डा संबंधित विभागों को अवगत करा दिया था और इसकी समीक्षा भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास एजेण्डे में विभागवार निर्धारित कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में आते हैं। इसलिए इन पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डा0 रजनीश दुबे, ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय अग्रवाल, अवस्थापना एवं औधोगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव डा0 एस.पी. सिंह तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री जे.पी. शर्मा ने अपने-अपने विभाग द्वारा अब तक लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों, कार्यों तथा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में कर्इ जनप्रतिनिधि तथा कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अवस्थापना एवं औधोगिक विकास श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग सहित वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।

press-1-cm-photo

press-cm-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार भेंट की

Posted on 14 December 2013 by admin

press-cm-photo
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी से मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहाँ राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in