Posted on 12 January 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से 10 जनवरी, 2015 को उनके सरकारी आवास पर संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरिया के पूर्व राजदूत श्री म्युंग चुई हाम, गेनेवाॅन कम्पनी की सी0ई0ओ0 सुश्री टे ह्वा ली।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 January 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ग्रामों की उन्नति से देश-प्रदेश की उन्नति सम्भव है। राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों के विकास के लिये अनेक योजनायें संचालित कर रही है। साथ ही, गांव व शहर को जोडने का कार्य भी कर रही है। उन्होने कहा कि गाँव के खेत-खलिहान और गलियों में क्रिकेट खेलने वाले नौजवानों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले, इस उद्देश्य से सैफई महोत्सव के दौरान इण्डियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आई0जी0सी0एल0) का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री आज सैफई महोत्सव में आई0जी0सी0एल0 प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर प्रतियोगिता के फाइनल मैच को देखा और विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया। ज्ञातव्य है कि फाइनल मैज जावेद क्रिकेट क्लब एकेडमी, फिरोजाबाद तथा बी0के0टी0 टाइगर्स क्लब, लखनऊ के बीच खेला गया। फिरोजाबाद की टीम लीग की विजेता रही। विजेता टीम फिरोजाबाद को ट्राफी प्रदान की गई, लखनऊ की टीम को रनर अप ट्राफी दी गई। विजयी टीम को 2 लाख रुपये तथा रनर अप टीम को 1 लाख रुपये का पुरस्कार मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया। उन्होने फिरोजाबाद की विजयी टीम को और रनर अप लखनऊ की टीम सहित सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई दी।
श्री यादव ने कहा कि सैफई महोत्सव में जहां एक ओर फाग गायन जैसी लोक विधा को प्रोत्साहित किया जाता है वहीं दूसरी ओर कुश्ती आदि परम्परागत ग्रामीण खेलों को बढावा भी दिया जाता है। इस अवसर पर हाॅकी, क्रिकेट, वाॅलीबाॅल आदि की प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं। सैफई साइकिल मैराथन में बडी संख्या में लोग शामिल हुए।
सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने सभी खिलाडियों, प्रतिभागियों और दर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसे कार्यक्रम की शुरूआत की है, जिससे ग्रामीण प्रतिभायें आगे आएंगी। महोत्सव समिति द्वारा आयोजित हाॅकी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं में देश की प्रमुख टीमें शामिल हुईं। इससे ग्रामीण युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। उन्होने फिरोजाबाद की विजयी टीम को और रनर अप लखनऊ की टीमों सहित सभी को बधाई दी।
सैफई महोत्सव समिति के अध्यक्ष सांसद श्री धर्मेंन्द्र यादव ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आयोजित इण्डियन ग्रामीण क्रिकेट लीग महोत्सव के दौरान आकर्षण का केन्द्र रहा। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों तथा अन्य प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया।
सांसद श्री तेजप्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों के लोग भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगें। इण्डियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आई0जी0सी0एल0) के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का अभार प्रकट करते हुए कहा कि सैफई महोत्सव में आयोजित ‘‘बल्ला घुमायेगें, किस्मत बनायेगें’’ थीम पर यह आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में सफल रहा है।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती डिम्पल यादव सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण व दर्शक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 December 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी को समान रूप से उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं और इन्फाॅर्मेषन तकनीक में प्रगति की असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री आज यहाँ सिलीकाॅन वैली, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका के अनिवासी भारतीयों की विषेष पहल ‘स्वदेष’ ;ैपसपबवद टंससमल - ।अंकीष्े क्मअमसवचउमदज वित म्दजतमचतमदमनतपंस ैमतअपबमे वित भ्नउंदपजलद्ध का षुभारम्भ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। षुभारम्भ के समय अमेरिका के षहर आॅकलैण्ड, कैलिफोर्निया कीे मेयर, लिबी षाफ ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की बात कही है।
मेयर लिबी षाफ ने कहा कि सिलीकाॅन वैली और उत्तर प्रदेष स्वाभाविक रूप से सहयोगी हैं क्योंकि दोनों ही अन्वेषण को प्रोत्साहित करते हैं तथा तकनीक के उपयोग से सभी के लिए षिक्षा और स्वास्थ्य उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आॅकलैण्ड की मेयर का स्वागत करते हुए कहा कि ‘स्वदेष’ से उत्तर प्रदेष के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों को सिलीकाॅन वैली से जोड़ने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर टेनासिटी ग्रुप, सिलीकाॅन वैली, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.) एवं एन.आर.आई. विभाग, उ.प्र. के मध्य एक ‘इण्टेंट फाॅर को-आॅपरेषन’ भी हस्ताक्षरित किया गया, जिसके अन्तर्गत टेनासिटी ग्रुप उत्तर प्रदेष में कौषल विकास, अनुसंधान, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, वैकल्पिक ऊर्जा, सेमी-कण्डक्टर से संबंधित उद्यम, अपषिष्ट प्रबन्धन आदि क्षेत्रों में परियोजनाएं स्थापित करने के साथ-साथ तकनीकी सहयोग भी प्रदान करेगा।
अमेरिका के अनिवासी भारतीयों एवं कम्पनियों की इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से सिलीकाॅन वैली के बे-एरिया से प्रदेष में निवेष, उच्च तकनीक, रिसर्च और रोज़गार सृजन को गति मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि ‘स्वदेष’ अमेरिका में सिलीकाॅन वैली के अनिवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेष से सकारात्मक रूप से जोड़ने में अच्छी भूमिका अदा करेगा। टेनासिटी ग्रुप के माध्यम से जो रिष्ता बन रहा है उससे प्रदेष में तरक्की होगी। उन्होंनेे कहा कि सरकार चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत् होने के साथ ही सूचना तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है, जिसके तहत छात्रों को 15 लाख लैपटाॅप दिए गए हैं। सरकार के इन प्रयासों से राज्य में निवेश एवं उद्योग के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टेनासिटी ग्रुप के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
सलाहकार, वाह्य सहायतित परियोजना, उ.प्र. सरकार श्री मधुकर जेटली ने कहा कि ‘स्वदेष’ उत्तर प्रदेष में एन.आर.आई. विभाग की पहली बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में अनिवासी भारतीय राज्य के विकास और निवेष के लिए आगे आए हैं, उन्होंने विष्वास दिलाया कि इन लोगों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री एन.सी. बाजपेयी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य सचिव, श्री आलोक रंजन ने कहा कि एन.आर.आई. विभाग की नई वेबसाइट शुरु होने के बाद 15 दिनों में ही 40,000 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। सरकार अनिवासियों का डाटाबेस भी बनाएगी तथा अनिवासी भारतीयों के सहयोग की पेषकष को गम्भीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘स्वदेष’ के माध्यम से लखनऊ-कानपुर क्षेत्र को मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे जनता को उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवायें मिलेंगी।
‘स्वदेष’ के षुभारम्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अमेरिका की एन.आर.आई. डाॅ नन्दिनी टण्डन एवं प्रिया टण्डन ने इस योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाष डाला।
अमेरिका स्थित ड्यूक यूनिवर्सिटी के क्लिनीकल एण्ड ट्रांस्लेषनल रिसर्च के वाइस-चान्सलर एवं ड्यूक ट्रांस्लेषनल मेडिसिन इंस्टीट्यूट के निदेषक डाॅ राॅबर्ट एम. कैलिफ ने कहा कि तकनीक से विष्व के विभिन्न हिस्सों के लोग एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं तथा सूचना और चिकित्सा का लोकतांत्रीकरण हो रहा है। लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी पहुंचाकर उनका जीवन स्तर सुधारा जा सकता है।
टेनासिटी ग्रुप बोर्ड के चेयरमैन एवं एन.एम.सी. हेल्थकेयर के सी.ई.ओ., पद्मश्री डाॅ बी. आर. षेट्टी ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवायें कम मूल्य पर मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक को पर्स नहीं बल्कि पल्स पर ध्यान देना चाहिए। ज्ञातव्य है कि कर्नाटक के मूल निवासी डाॅ षेट्टी के खाड़ी देषों में 12 चिकित्सालय संचालित हैं। उन्होंने कहा कि उ.प्र. सरकार द्वारा माहौल बेहतर बनाने तथा सरकार के तेजी से काम करने के कारण ही वे कर्नाटक की बजाय उत्तर प्रदेश में आए हैं।
इसके पूर्व प्रमुख सचिव, एन.आर.आई. विभाग श्री संजीव सरन ने सबका स्वागत करते हुए ‘स्वदेष’ के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिलीकाॅन वैली आईटी एवं षोध व विकास में काफी आगे है। उन्होंने कहा कि वहाँ के निवेषकों और तकनीक का प्रदेष में स्वागत किया जाएगा। एन.आर.आई. विभाग प्रदेश के एन.आर.आई. के हितों व कल्याण एवं उनके द्वारा निवेष को सुगम बनाने हेतु अनेक कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेष में प्रस्तावित बड़ी अवस्थापना परियोजनाओं में तकनीकी सहयोग हेतु कई अनिवासी भारतियों ने पेषकष की है।
ज्ञातव्य है कि स्वदेश की शुरुआत से अमेरिकी अनिवासी भारतीयों, विषेषतः कैलिफोर्निया स्थित अमरिकी कम्पनियों द्वारा उत्तर प्रदेष में विभिन्न क्षेत्रों में निवेष आकर्षित करने में सहायता मिलने के अतिरिक्त सिलिकाॅन वैली, कैलिफोर्निया के टेनासिटी ग्रुप से ‘इण्टेंट फाॅर को-आॅपरेषन’ पर हस्ताक्षर होने से राज्य में विकासोन्मुख परियोजनाओं व प्रयासों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिसमें कौषल विकास एवं रोज़गार सृजन तथा सिलिकाॅन वैली में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अभिनव प्रषिक्षण तथा उद्यमिता विकास से रोज़गार सृजन में मदद मिलेगी। इसी प्रकार अमेरिका के उत्कृष्ट चिकित्सा विष्वविद्यालयों के सहयोग से राज्य के चिकित्सा विद्यालयों, नर्सिंग विद्यालयों तथा पराचिकित्सक प्रषिक्षण केन्द्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित नवीनतम प्रषिक्षण दिया जाएगा। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवायें तथा चिकित्सा षिक्षा मजबूत होगी। इसके साथ ही सिलिकाॅन वैली, कैलिफोर्निया की टेली-मेडिसिन तथा टेली-षिक्षा तकनीकी का उपयोग करके प्रदेष के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सकेंगी, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से स्मार्ट मेडिकल सिटी की स्थापना सम्भव हो सकेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य व चिकित्सा अनुसंधान हेतु सर्वोत्कृष्ट षोध संस्थानों से सहयोग, विषेषकर हृदय रोगों से संबंधित अनुसंधान तथा सौर ऊर्जा, स्मार्ट ग्रिड परियोजनाओं की स्थापना व ठोस अपषिष्ट प्रबन्धन के साथ-साथ सेमीकण्डक्टर फैब से संबंधित अन्य व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस मौके पर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, राजनैतिक पेन्षन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, यूनिवर्सिटी के स्ट्रेटिजी कन्सल्टेंट श्री सुरेष बालू, टेनासिटी ग्रुप बोर्ड के चेयरमैन एवं एन.एम.सी. हेल्थकेयर के सी.ई.ओ. डाॅ बी. आर. षेट्टी, किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर प्रोफेसर रवि कान्त तथा सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की डाॅ. प्रभा मेहरा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 November 2014 by admin
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 23 नवम्बर को
यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे होगा
प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह एक्सप्रेस-वे
राज्य सरकार प्रदेश के आर्थिक विकास
और जनता की खुशहाली के लिए कटिबद्ध
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 23 नवम्बर, 2014 को होगा। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में, कल यहां इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि 302 कि0मी0 लम्बाई वाला प्रवेश नियंत्रित यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे होगा। उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजधानी लखनऊ के बीच तेज गति की सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही ईधन की महत्वपूर्ण बचत के साथ-साथ प्रदूषण भी नियंत्रित होगा। यह एक्सपे्रस-वे जिन क्षेत्रों से गुजरेगा, वहां सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस-वे के समीपवर्ती इलाकों में बड़ी कृषि मण्डियों का प्राविधान भी किया जाएगा, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा।
प्रवक्ता के अनुसार यह परियोजना आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, हरदोई तथा लखनऊ जनपदों को आच्छादित करेगी। एक्सप्रेस-वे में 06 लेन डिवाइडेड कैरिजवे, मुख्य यातायात मार्गाें हेतु इण्टरचेन्जेज़, पैदल यात्रियों व पशुओं हेतु अण्डरपासेज़, सर्विस रोड तथा ग्रीन बेल्ट का प्राविधान किया गया है। साथ ही, सड़क के दोनों ओर दो-दो स्थलों पर विश्राम गृह, पेट्रोल पम्प, सर्विस सेण्टर, भोजनालय आदि का भी प्राविधान परियोजना मंे किया गया है। इसका निर्माण 5 पैकेजों में कराया जाएगा। एक्सपे्रस-वे आगरा के ग्राम एतमादपुर मदरा से प्रारम्भ होकर लखनऊ जनपद में मोहान रोड के ग्राम सरोसा-भरोसा पर समाप्त होगा।
प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के आर्थिक विकास और जनता की खुशहाली के लिए कटिबद्ध है। इसके दृष्टिगत अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद तथा नोएडा-ग्रेटर नोएडा की मेट्रो रेल परियोजनाएं लखनऊ में आई0टी0 सिटी तथा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंसर संस्थान आदि का निर्माण, 376 एकड़ क्षेत्रफल में जनेश्वर मिश्र पार्क का विकास शामिल है।
राज्य सरकार द्वारा समाजवादी पेंशन योजना संचालित की जा रही है जो देश की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है। ग्रामीण इलाकों के समग्र विकास के लिए डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना एवं जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना संचालित की जा रही है। किसानों की खुशहाली के लिए कामधेनु डेयरी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
Posted on 03 November 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 1 नवम्बर, 2014 को अपने सरकारी आवास
5, कालिदास मार्ग पर आयोजित ‘राज्य पोषण मिशन’ के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार राज्य के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए गम्भीर है व इसके लिए लगातार हर सम्भव प्रयास कर रही है। देश और प्रदेश में आलू की अच्छी खपत है। आलू उत्पादक किसानों को अगर आलू का अच्छा भाव मिल जाए, तो उनकी आर्थिक स्थिति में गुणात्मक सुधार हो सकता है। इसी वर्ष राज्य सरकार द्वारा लागू की गई आलू विकास नीति तथा नीदरलैण्ड से हुए तकनीकी हस्तान्तरण समझौते से प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं की स्थापना, तकनीकी उन्नयन, विपणन व्यवस्था में सुधार तथा गुणवत्ता व प्रमाणन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इससे प्रदेश के आलू उत्पादक किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे।
मुख्यमंत्री आज राजकीय मेडिकल काॅलेज, कन्नौज के प्रेक्षागृह में चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, प्रदेश के उद्यान विभाग एवं डच पोटैटो क्लस्टर, नीदरलैण्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आलू किसानों की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि यह कार्यशाला मुख्यमंत्री की नीदरलैण्ड यात्रा का प्रतिफल है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के आलू उत्पादक किसानों को नीदरलैण्ड में आलू के उत्पादन में अपनायी जा रही नवीन तकनीकी के प्रशिक्षण से निश्चित रूप से मदद मिलेगी। प्रदेश मंे आलू का अधिक उत्पादन होने के बावजूद प्रसंस्करण, भण्डारण व विपणन की नियोजित व्यवस्था के अभाव में किसानों को आलू का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। इससे प्रदेश में आलू का उत्पादन व उत्पादकता बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन व प्राकृतिक ससंाधनों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक उन्नतशील प्रजातियों तथा नवीनतम तकनीकी का विकास करें। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक यहां दो दिनों तक आलू उत्पादन, उसके रख-रखाव व बिक्री एवं इससे तैयार होने वाले अन्य उत्पादों हेतु नवीन तकनीकी से किसानों को अवगत कराएंगे। किसान कार्यशाला में अपने प्रश्नों एवं समस्याओं के सम्बन्ध में कृषि वैज्ञानिकांे से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
नीदरलैण्ड के नेफटेक (नीदरलैण्ड कृषि एवं खाद्य तकनीकी केन्द्र) के निदेशक श्री मराइन लाइटेन ने नीदरलैण्ड के राजदूत का सन्देश प्रदेश के 11 जनपदों से पधारे 300 कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों को पढ़कर सुनाते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि उनके विश्वविद्यालय सीधे प्रदेश के किसानों के साथ मिलकर काम करें। नीदरलैण्ड में 46 टन प्रति हेक्टेयर आलू उत्पादित होता है, जबकि प्रदेश में मात्र 24 टन। इस कमी को दूर करने के लिए वे और उनकी सरकार सहयोग करने के लिये तैयार हैं। उन्हांेने कहा कि किसानों की पैदावार किस तरह बढे़, इसके लिए मुख्यमंत्री काफी प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि नीदरलैण्ड के राजदूत एवं प्रदेश सरकार के बीच आपसी सहयोग के लिए जो समझौते हुए हैं, यह कार्यशाला उन्हीं समझौतों का प्रतिफल है।
नीदरलैण्ड के डच पोटैटो क्लस्टर के निदेशक प्रो0 एनटाॅन हैवरकाॅर्ट ने कहा कि पूरी दुनिया में गेहूं एवं चावल के बाद आलू का सर्वाधिक उपभोग किया जाता है। चीन एवं रूस के बाद भारत सबसे अधिक क्षेत्रफल में आलू उत्पादन करता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आलू की उत्पादकता कैसे बढे़ इस ओर ध्यान देने के लिए यह कार्यशाला काफी उपयोगी होगी। हाॅलैण्ड का अनुभव उत्तर प्रदेश के आलू किसानों के लिए उपयोगी साबित होगा।
इससे पूर्व, प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री वी0एन0 गर्ग ने नीदरलैण्ड के कृषि वैज्ञानिकों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश आलू की उत्पादकता में काफी पीछे ह,ै अन्य देशों के सापेक्ष हमारा उत्पादन आधा है। इसके लिये तकनीकी हस्तान्तरण, बीज उत्पादन प्रणालियों की खोज, भण्डारण प्रशिक्षण एवं निर्यात बढ़ाने की जरूरत है। यह प्रशिक्षण इस दिशा में पहला कदम है।
उद्घाटन सत्र के अन्त में चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो0 मुन्ना सिंह व जिलाधिकारी कन्नौज द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य प्रमुख अतिथियों को स्मृति चिन्ह भंेट कर सम्मनित किया। कन्नौज के जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने मुख्यमंत्री को जनपद के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से जम्मू और कश्मीर में बाढ़ आपदा पीडि़तों की सहायता हेतु 72 लाख 76 हजार की धनराशि का चेक भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजस्थान बार्डर पर शहीद हुए स्व0 ब्रह्मपाल सिहं की पत्नी श्रीमती विनीता देवी को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 20 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्रिगण श्री पारसनाथ यादव, श्री शिव कुमार बेरिया, श्री विजय बहादुर पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एंव शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, कृषि वैज्ञानिक एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों ने भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने उनकी बधाईयां स्वीकार करते हुए उन्हें भी दीपावली की मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को शाॅल भी भेंट की गई।
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री श्री अहमद हसन के नेतृत्व में भेटकर्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा पुराने लखनऊ के विकास की ओर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की यह विशेषता है कि यहां सभी त्यौहार लोग मिल-जुलकर भाई-चारे और सद्भाव के साथ मनाते हैं। भाई-चारे और धार्मिक सद्भाव के इस माहौल को कायम रखना हम सबकी जि़म्मेदारी है।
भेंटकर्ताओं में मौलाना सईद, इमाम ईदगाह गोमतीनगर, हाफिज़ सगीर, सद्र, मुस्लिम मसायल बोर्ड, श्री शोएब, अमीरे जमात, लखनऊ, मौलाना असदुल्लाह, इमाम जामा मस्जिद उजरियांव, श्री अमानुल्लाह नदवी, इमाम मस्जिद एच.ए.एल, इन्दिरा नगर, मौलाना महफूज़, इमाम मस्जिद गोमतीनगर, मौलाना इकबाल नदवी, इमाम मस्जिद डालीगंज, मौलाना रूहुल अमीन नदवी, प्रो0 मदरसा मादुल फिरदौस, मौलाना तौकीर नदवी, मौलाना अब्दुल्लाह नदवी, इमाम मस्जिद बेहननपुरवा, मौलाना नूरुल्लाह नदवी, इमाम मस्जिद चिनहट, हाफिज़ मोहम्मद हकीम, इमाम जामे मस्जिद गढ़ी कनौरा, मौलाना मोहम्मद मशरिकैन, प्रिंसिपल हौज़ए इल्मिया अबुतालिब, मौलाना अफजल हुसैन, सद्र, विलायत फाउण्डेशन, मौलाना हसन ज़हीर, मौलाना एहतेशाम, मौलाना एजाज़ हैदर, मौलाना हुसैन मेहदी, श्री मोहम्मद एबाद आदि शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की सबसे बेहतर खेल नीति राज्य में लागू की जाएगी। यह नीति खिलाड़यों को नौकरी व रोजगार के अवसर मुहैया कराने मेें भी मददगार साबित होगी। उन्होंने खेल विभाग में 100 नए तदर्थ खेल प्रशिक्षकों की भर्ती तथा तदर्थ प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किए जाने की घोषणा की है। साथ ही, स्पोट्र्स काॅलेज व स्पोट्र्स हाॅस्टल में रहने वाले खिलाडि़यों की डाइट मनी में बढ़ोत्तरी और डाइट में सुधार किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि खिलाडि़यांे के सम्मान के साथ-साथ उनके कोच को भी सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर राष्ट्रमण्डल व एशियाई खेल-2014, सैफ गेम्स-2010, एशियाई खेल-2006 तथा राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रमण्डल व एशियाई खेल-2014 में हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाडि़यों को भी सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने कौमी एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए साहित्य जगत के जाने-माने नाम श्री वाहिद अली ‘वाहिद’ (वर्ष 2012-13) तथा मेरठ जनपद के काजी ज़ैनुल राशिदीन (वर्ष 2013-14) को गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के तहत 01-01 लाख रुपये के चेक तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने ग्लास्गो राष्ट्रमण्डल खेल में स्वर्ण तथा एशियाई खेलों में इंचियोन में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक पाने वाले श्री जीतू राई को 50-50 लाख (कुल 01 करोड़) रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार उन्होंने एशियाई खेल-2014 में हाॅकी टीम के स्वर्ण पदक तथा राष्ट्रमण्डल खेल में रजत पदक प्राप्त टीम के सदस्य श्री दानिश मुजतबा को क्रमशः 30 व 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी पदक विजेताओं व खिलाडि़यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने सदैव खेलों व खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया है। राज्य सरकार खेलों के लिए सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने के साथ-साथ खिलाडि़यों के सम्मान का भी ध्यान रखती है। राष्ट्रमण्डल व एशियाई खेलों तथा राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के खिलाडि़यों ने पदक जीतकर देश व राज्य का नाम रौशन किया है।
खिलाडि़यों की मेहनत, लगन व हिम्मत की प्रशंसा करते हुए श्री यादव ने कहा कि इन खिलाडि़यों ने संसाधनों की कमी के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वर्तमान सरकार खेलों व खिलाडि़यों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, उपकरण व सुविधाएं दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इंचियोन में स्वर्ण पदक तथा राष्ट्रमण्डल खेलों में रजत प्राप्त सुश्री सीमा पुनिया (डिस्कस थ्रो), राष्ट्रमण्डल खेल-श्री राजीव कुमार (कुश्ती) रजत, सुश्री स्वाती सिंह व सुश्री पूनम यादव (भारोत्तोलन) कांस्य पदक, श्री मोहम्मद असब (निशानेबाजी) कांस्य पदक को चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार एशियाई खेलों में पदक विजेताओं-सुश्री प्रियंका पंवार (एथलेटिक्स) स्वर्ण पदक, श्री नरसिंह यादव (कुश्ती) कांस्य पदक, श्री सतीश कुमार यादव (मुक्केबाजी) कांस्य पदक, श्री रवि कुमार (निशानेबाजी) कांस्य पदक, सुश्री अनुरानी (जैवलिन थ्रो) कांस्य पदक, सुश्री श्वेता चैधरी (निशानेबाज) कांस्य पदक, श्री कपिल शर्मा व श्री मोहम्मद आजाद (रोइंग) कांस्य पदक टीम इवेन्ट, श्री कुश कुमार (स्क्वैश) स्वर्ण पदक टीम इवेन्ट, सुश्री वन्दना कटारिया (हाॅकी) कांस्य पदक को चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
श्री यादव ने एशियाई खेल-2006 के पदक विजेताओं श्री अनवर सुल्तान (निशानेबाजी) रजत पदक, श्री विश्वास (तीरंदाजी) कांस्य पदक तथा सैफ गेम्स ढाका-2010 के पदक विजेताओं श्री सौरभ सिंह (एथलेटिक्स) रजत पदक, सुश्री श्रद्धा दीक्षित व सुश्री सृष्टि सिंह (ताइक्वान्डो) कांस्य पदक को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये रजत पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 15 लाख रुपये की धनराशि का चेक दिया। इसी प्रकार उन्होंने टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः 30 लाख रुपए, 15 लाख रुपए तथा 10 लाख रुपए की धनराशि का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने पहली बार काॅमनवेल्थ व एशियन गेम्स प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले राज्य के 32 खिलाडि़यों को 05-05 लाख रुपये की धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया।
मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सम्मानित किए जा रहे खिलाडि़यों ने उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्हांेने कहा कि खिलाडि़यों की पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है। राज्य सरकार खिलाडि़यों को आधुनिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम तरणताल बहुउद्देशीय हाॅल, प्ले ग्राउण्ड आदि उपलब्ध करा रही है। तीन स्पोट्र्स काॅलेज प्रदेश में स्थापित किए जा चुके हैं। खेलों के लिए अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 497 खिलाडि़यों को 7 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपए की कुल पुरस्कार राशि वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, कारागार मंत्री श्री बलराम यादव, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री श्री फरीद महफूज किदवाई व श्री रामकरन आर्य, खेल सलाहकार श्री रामवृक्ष यादव, ब्रिगेडियर अमोल अस्थाना, सचिव मुख्यमंत्री
श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, खेल सचिव श्री भुवनेश कुमार सहित शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, प्रदेश के विभिन्न मण्डलों से आए खिलाड़ी, खेल-प्रेमी व मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज जनपद उन्नाव के ग्राम मांखी में विधायक श्री कुलदीप सिंह सेेंगर की स्व0 माता श्रीमती चुन्नी देवी के तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित हुए। उन्होंने स्व0 श्रीमती चुन्नी देवी के चित्र पर फूलमाला अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की। शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं।
इसके पश्चात् मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास एवं जनसमस्याओं के निराकरण हेतु हर सम्भव कदम उठा रही है। सरकार मजदूरों, किसानों सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए अनेक सकारात्मक कदम उठाए गए हंै। प्रत्येक तहसील में सबस्टेशन बनाये जाने का कार्य तेजी से हो रहा है। विधानसभा चुनाव में किये गये वादों को केवल ढाई साल में पूरा किया गया है। घोषणा पत्र के अलावा भी जनता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेकर उनका क्रियान्वयन किया गया है। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां गम्भीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के इलाज हेतु विधायक निधि से भी मदद की व्यवस्था की गयी है। उन्हांेंने कहा कि ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा व ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस मरीजों के लिए बेहद लाभप्रद साबित हुई है।
श्री यादव ने कहा कि पंजीकृत मजदूरों के लिए साइकिल, सोलरलाइट आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था के साथ ही दुर्घटना में मजदूर की मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता देने का प्राविधान किया गया है। सरकार ने व्यापारियों की सुविधा के लिए भी अनेक कल्याणकारी कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में लगभग तीन हजार बैंक शाखाएं खुलवायी गयी हैं व दो करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुलवाए गये हैं। लखनऊ में आई0टी0 सिटी बनाने की प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ हो गया है। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव सहित प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रिगण, जनप्रतिनिधिगण व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज सी.जी. सिटी चक गंजरिया में आई.टी. सिटी, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.आई.टी.) तथा मेदान्ता-अवध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जहां बड़ी संख्या में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे, वहीं उत्तर प्रदेश का महत्व भी बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रदेशों की सरकारें अपने राज्यों के विकास के लिए निवेश आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन पिछले ढाई साल में उत्तर प्रदेश में इस दिशा में जो प्रयास किए गए वैसे प्रयास इतने बड़े पैमाने पर कहीं और नहीं किए गए। उन्होंने भरोसा जताया कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है ये अगले ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएंगी और इनका लाभ जनता को मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ की गरिमा एवं जरूरत के हिसाब से जहां राज्य सरकार मेट्रो जैसे आधुनिक सार्वजनिक यातायात के साधन के लिए काम कर रही है, वहीं डेयरी प्लाण्ट भी स्थापित कराए जा रहे हैं। साइकिल को वैट के दायरे से बाहर किया गया।
उत्तर प्रदेश को एक बड़ा प्रदेश बताते हुए श्री यादव ने कहा कि जब तक यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के विकास के आँकड़े ठीक नहीं होेंगे, तब तक देश की छवि ठीक नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने इतने कम समय में जितने फैसले लिए हैं उतने फैसले किसी अन्य राज्य की सरकारों ने नहीं लिए हैं। 15 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप का वितरण किया गया। इतने बड़े पैमाने पर लैपटाॅप खरीदने और वितरण में किसी भी स्तर से भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिली। इसी प्रकार किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा प्रदान की गई। प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों को फोरलेन की सड़कों से जोड़ने जैसी कई अन्य योजनाएं तेजी से चलाई जा रही हैं। उन्हांेने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने वित्तीय संसाधनों से प्रदेश की राजधानी को देश की राजधानी से जोड़ने का प्रयास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्याें का असर आने वाले समय में दिखाई पड़ेगा। उन्होंने एच.सी.एल. आई.टी. कम्पनी के संस्थापक श्री शिव नाडर एवं मेदान्ता अवध हाॅस्पिटल के संस्थापक डाॅ0 नरेश त्रेहन के कार्याें की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से उत्तर प्रदेश की जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद ने आज के दिन को प्रदेश के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश का कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि आगे अन्य क्षेत्रों में भी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त होंगे।
इस मौके पर नगर विकास मंत्री श्री मो0 आजम खां ने कहा कि उत्तर प्रदेश दुनिया में अनोखा प्रदेश है। जहां तमाम विविधताओं और विषमताओं के बावजूद विकास का कार्य हो रहा है। उन्होंने प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए पिछली राज्य सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सभी क्षेत्रों में गरीबों, महिलाओं एवं किसानों के लिए पर्याप्त काम किए हैं। उन्होंने निःशुल्क लैपटाॅप वितरण, बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन योजना, पढे़ बेटियां-बढे़ बेटियां आदि योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि मेदान्ता अवध हाॅस्पिटल के बनने से गरीबों को भी इलाज में सुविधा मिलेगी, वहीं आई.टी. सिटी की स्थापना से नौजवानों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में शिव नाडर संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में सांसद श्रीमती जया बच्चन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री शिवाकान्त ओझा, राजस्व परिषद के अध्यक्ष श्री जावेद उस्मानी प्रमुख सचिव श्री आवास श्री सदाकान्त भी शामिल थे।
इस मौके पर मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने बताया कि आई0आई0आई0टी0 की स्थापना से प्रदेश के नौजवानों को विश्वस्तरीय तकनीकी ज्ञान उपलब्ध होगा। पास में ही स्थापित हो रहे आई.टी. सिटी तथा 05 हजार लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए स्थापित हो रहे प्रशिक्षण संस्थान से प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसी प्रकार मेदान्ता अवध हाॅस्पिटल की स्थापना से प्रदेश और इसके आस-पास के लोगों को विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र में कई परियोजनाएं आकार ले रही हैं, जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, विश्वस्तरीय कैंसर संस्थान आदि शामिल हैं।
डाॅ0 नरेश त्रेहन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन के0जी0एम0सी0 से मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही उत्तर प्रदेश और विशेष रूप से लखनऊ के लिए कुछ करने की योजना बना ली थी, जिसे अब पूरा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीक और सुविधा की कमी के कारण काफी लोगों को असमय जान गंवानी पड़ती है। राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां स्थापित होने वाले हाॅस्पिटल से उत्तर प्रदेश की जनता और विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ होगा। मेदान्ता-अवध संस्थान द्वारा विकसित देशों की अपेक्षा उनसे बेहतर गुणवत्ता के साथ बहुत कम दर पर सेवा प्रदान की जाएगी। यहां स्थापित होने वाले हाॅस्पिटल में 25 हजार लोगों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा। एक हजार बेड वाले इस हाॅस्पिटल में 30 आॅपरेशन थियेटर, 300 क्रिटिकल केयर बेड एवं 20 से अधिक विशिष्ट रोगों के इलाज की व्यवस्था होगी। यहां उत्तर प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण भारत एवं विदेशों से आने वाले मरीजों को गहन चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर एच0सी0एल0 के संस्थापक श्री शिव नाडर ने कहा कि एक सीमा के बाद इंजीनियरों के वेतन में वैसी बढ़ोत्तरी नहीं होती, जैसी होनी चाहिए। इसीलिए उनकी संस्था यहां लखनऊ में राज्य सरकार के सहयोग से एक ऐसी व्यवस्था लागू करने जा रही है, जिससे आई0टी0 क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को एक ही परिसर में आवास एवं कार्य की सुविधा मिलेगी। इससे लोगोें का मकान, यातायात एवं प्रशिक्षण का खर्च बचेगा। उन्होंने कहा कि चक गंजरिया में स्थापित होने वाली आई0टी0 सिटी विश्व की अपने ढंग की अनोखी सिटी होगी, जहां एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंत्रिमण्डल के सदस्य, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com