Categorized | Latest news, लखनऊ.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव दिनांक 21 दिसम्बर, 2014 को लखनऊ में ‘स्वदेश’ के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए।

Posted on 22 December 2014 by admin

press-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी को समान रूप से उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं और इन्फाॅर्मेषन तकनीक में प्रगति की असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री आज यहाँ सिलीकाॅन वैली, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका के अनिवासी भारतीयों की विषेष पहल ‘स्वदेष’ ;ैपसपबवद टंससमल - ।अंकीष्े क्मअमसवचउमदज वित म्दजतमचतमदमनतपंस ैमतअपबमे वित भ्नउंदपजलद्ध का षुभारम्भ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। षुभारम्भ के समय अमेरिका के षहर आॅकलैण्ड, कैलिफोर्निया कीे मेयर, लिबी षाफ ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की बात कही है।
मेयर लिबी षाफ ने कहा कि सिलीकाॅन वैली और उत्तर प्रदेष स्वाभाविक रूप से सहयोगी हैं क्योंकि दोनों ही अन्वेषण को प्रोत्साहित करते हैं तथा तकनीक के उपयोग से सभी के लिए षिक्षा और स्वास्थ्य उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आॅकलैण्ड की मेयर का स्वागत करते हुए कहा कि ‘स्वदेष’ से उत्तर प्रदेष के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों को सिलीकाॅन वैली से जोड़ने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर टेनासिटी ग्रुप, सिलीकाॅन वैली, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.) एवं एन.आर.आई. विभाग, उ.प्र. के मध्य एक ‘इण्टेंट फाॅर को-आॅपरेषन’ भी हस्ताक्षरित किया गया, जिसके अन्तर्गत टेनासिटी ग्रुप उत्तर प्रदेष में कौषल विकास, अनुसंधान, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, वैकल्पिक ऊर्जा, सेमी-कण्डक्टर से संबंधित उद्यम, अपषिष्ट प्रबन्धन आदि क्षेत्रों में परियोजनाएं स्थापित करने के साथ-साथ तकनीकी सहयोग भी प्रदान करेगा।
अमेरिका के अनिवासी भारतीयों एवं कम्पनियों की इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से सिलीकाॅन वैली के बे-एरिया से प्रदेष में निवेष, उच्च तकनीक, रिसर्च और रोज़गार सृजन को गति मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि ‘स्वदेष’ अमेरिका में सिलीकाॅन वैली के अनिवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेष से सकारात्मक रूप से जोड़ने में अच्छी भूमिका अदा करेगा। टेनासिटी ग्रुप के माध्यम से जो रिष्ता बन रहा है उससे प्रदेष में तरक्की होगी। उन्होंनेे कहा कि सरकार चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत् होने के साथ ही सूचना तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है, जिसके तहत छात्रों को 15 लाख लैपटाॅप दिए गए हैं। सरकार के इन प्रयासों से राज्य में निवेश एवं उद्योग के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टेनासिटी ग्रुप के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
सलाहकार, वाह्य सहायतित परियोजना, उ.प्र. सरकार श्री मधुकर जेटली ने कहा कि ‘स्वदेष’ उत्तर प्रदेष में एन.आर.आई. विभाग की पहली बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में अनिवासी भारतीय राज्य के विकास और निवेष के लिए आगे आए हैं, उन्होंने विष्वास दिलाया कि इन लोगों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री एन.सी. बाजपेयी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य सचिव, श्री आलोक रंजन ने कहा कि एन.आर.आई. विभाग की नई वेबसाइट शुरु होने के बाद 15 दिनों में ही 40,000 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। सरकार अनिवासियों का डाटाबेस भी बनाएगी तथा अनिवासी भारतीयों के सहयोग की पेषकष को गम्भीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘स्वदेष’ के माध्यम से लखनऊ-कानपुर क्षेत्र को मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे जनता को उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवायें मिलेंगी।
‘स्वदेष’ के षुभारम्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अमेरिका की एन.आर.आई. डाॅ नन्दिनी टण्डन एवं प्रिया टण्डन ने इस योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाष डाला।
अमेरिका स्थित ड्यूक यूनिवर्सिटी के क्लिनीकल एण्ड ट्रांस्लेषनल रिसर्च के वाइस-चान्सलर एवं ड्यूक ट्रांस्लेषनल मेडिसिन इंस्टीट्यूट के निदेषक डाॅ राॅबर्ट एम. कैलिफ ने कहा कि तकनीक से विष्व के विभिन्न हिस्सों के लोग एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं तथा सूचना और चिकित्सा का लोकतांत्रीकरण हो रहा है। लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी पहुंचाकर उनका जीवन स्तर सुधारा जा सकता है।
टेनासिटी ग्रुप बोर्ड के चेयरमैन एवं एन.एम.सी. हेल्थकेयर के सी.ई.ओ., पद्मश्री  डाॅ बी. आर. षेट्टी ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवायें कम मूल्य पर मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक को पर्स नहीं बल्कि पल्स पर ध्यान देना चाहिए। ज्ञातव्य है कि कर्नाटक के मूल निवासी डाॅ षेट्टी के खाड़ी देषों में 12 चिकित्सालय संचालित हैं। उन्होंने कहा कि उ.प्र. सरकार द्वारा माहौल बेहतर बनाने तथा सरकार के तेजी से काम करने के कारण ही वे कर्नाटक की बजाय उत्तर प्रदेश में आए हैं।
इसके पूर्व प्रमुख सचिव, एन.आर.आई. विभाग श्री संजीव सरन ने सबका स्वागत करते हुए ‘स्वदेष’ के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिलीकाॅन वैली आईटी एवं षोध व विकास में काफी आगे है। उन्होंने कहा कि वहाँ के निवेषकों और तकनीक का प्रदेष में स्वागत किया जाएगा। एन.आर.आई. विभाग प्रदेश के एन.आर.आई. के हितों व कल्याण एवं उनके द्वारा निवेष को सुगम बनाने हेतु अनेक कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेष में प्रस्तावित बड़ी अवस्थापना परियोजनाओं में तकनीकी सहयोग हेतु कई अनिवासी भारतियों ने पेषकष की है।
ज्ञातव्य है कि स्वदेश की शुरुआत से अमेरिकी अनिवासी भारतीयों, विषेषतः कैलिफोर्निया स्थित अमरिकी कम्पनियों द्वारा उत्तर प्रदेष में विभिन्न क्षेत्रों में निवेष आकर्षित करने में सहायता मिलने के अतिरिक्त सिलिकाॅन वैली, कैलिफोर्निया के टेनासिटी ग्रुप से ‘इण्टेंट फाॅर को-आॅपरेषन’ पर हस्ताक्षर होने से राज्य में विकासोन्मुख परियोजनाओं व प्रयासों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिसमें कौषल विकास एवं रोज़गार सृजन तथा सिलिकाॅन वैली में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अभिनव प्रषिक्षण तथा उद्यमिता विकास से रोज़गार सृजन में मदद मिलेगी। इसी प्रकार अमेरिका के उत्कृष्ट चिकित्सा विष्वविद्यालयों के सहयोग से राज्य के चिकित्सा विद्यालयों, नर्सिंग विद्यालयों तथा पराचिकित्सक प्रषिक्षण केन्द्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित नवीनतम प्रषिक्षण दिया जाएगा। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवायें तथा चिकित्सा षिक्षा मजबूत होगी। इसके साथ ही सिलिकाॅन वैली, कैलिफोर्निया की टेली-मेडिसिन तथा टेली-षिक्षा तकनीकी का उपयोग करके प्रदेष के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सकेंगी, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से स्मार्ट मेडिकल सिटी की स्थापना सम्भव हो सकेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य व चिकित्सा अनुसंधान हेतु सर्वोत्कृष्ट षोध संस्थानों से सहयोग, विषेषकर हृदय रोगों से संबंधित अनुसंधान तथा सौर ऊर्जा, स्मार्ट ग्रिड परियोजनाओं की स्थापना व ठोस अपषिष्ट प्रबन्धन के साथ-साथ सेमीकण्डक्टर फैब से संबंधित अन्य व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस मौके पर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, राजनैतिक पेन्षन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, यूनिवर्सिटी के स्ट्रेटिजी कन्सल्टेंट श्री सुरेष बालू, टेनासिटी ग्रुप बोर्ड के चेयरमैन एवं एन.एम.सी. हेल्थकेयर के सी.ई.ओ. डाॅ बी. आर. षेट्टी, किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर प्रोफेसर रवि कान्त तथा सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की डाॅ. प्रभा मेहरा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

press-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in