Archive | विचार

राजपूताना राईफल्स रेजीमेंटल केन्द्र पर भर्ती

Posted on 24 July 2010 by admin

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि स्र्पोटस कम्पनी में 11 से 16 वशZ की आयु तक के बच्चों की भर्ती राजपूताना राइफल्स रेजीमेन्टल केन्द्र दिल्ली छावनी में 26 जुलाई को प्रात: 7 बजे से  होगी। बच्चे अपने जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, दस फोटो स्कूल प्रमाण पत्रों सहित समय से पहुंचे। विस्तृत जानकारी उनके कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलायुक्त मनरेगा प्रिशक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 24 जुलाई को करेगें

Posted on 24 July 2010 by admin

मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे मनरेगा के अन्तर्गत चलाये जा रहे प्रिशक्षण सत्र का 24 जुलाई को प्रात: 10 बजे क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बिचपुरी में शुभारम्भ करेगें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि तीन दिवसीय प्रिशक्षण में सभी अतिरिक्त कार्य प्रभारी (एपीओ) तथा नवनियुक्त खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभाग करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रमाण पत्रों पर क्रमांको के साथ बार कोड भी अंकित करें -अभिजात

Posted on 24 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि आय, जाति , निवास प्रमाण पत्रों की लोकवाणी के माध्यम से कम्प्यूटरी कृत प्रतियां भेजी जाए। जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसीलों से जारी इन प्रमाण पत्रों का विवरण इन्टरनेट पर भी अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए ।

प्रमाण पत्रों के फर्जी होने की िशकायतों को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि प्रमाण पत्रों पर डिजिट /क्रमांक के साथ कम्प्यूटरी कृत बार कोेड भी अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये है कि निवास प्रमाण पत्रों पर फोटोग्राफ चस्पा करने के वजाय फोटो स्कैन कर लगाये जाये।

जिलाधिकारी ने लोकवाणी की बैठक विभिन्न प्रकार के जारी होने वाले प्रमाण पत्रों के कम्प्यूटरीकरण की समीक्षा की। वरिश्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह  ने बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रा0) सभी उपजिलाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी द्वारा टोरंट पावर के अधिकारियो को सुधार हेतु चेतावनी

Posted on 24 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु टोरंट पावर के अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जनता की िशकायतों का तत्परता से निदान करायें। समय से बिजली के बिल उपभोक्ताओं में सुलभ करायें तथा विलो को जमा करने हेतु सभी 18 खण्डों में व्यवस्था सुनििश्चत करायें। उन्होंने नई भर्ती में लिए गये कर्मियों के लिए प्रिशक्षण कार्यक्रम चलाने तथा स्थल पर नये भर्ती कर्मियों के साथ अनुभवी /पुराने कर्मी को भी भेजें । उन्होंने स्पश्ट निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र में शट डाउन लेना है उस क्षेत्र के लोगो को पूर्व मे मीडिया के माध्यम से भी सूचित कराना सुनििश्चत करें।

विद्युत आपूर्ति पर बड़ी संख्या में जन िशकायतों पर जिलाधिकारी ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट में टोरंट पावर के वरिश्ठ अधिकारियों के साथ विद्युत आपूर्ति में सुधार के सम्बन्ध में व्यापक समीक्षा की । उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति सुधार हेतु वार्शिक योजना बनाकर उसकी प्रगति और जनता से प्राप्त िशकायतों (कम्पलेन्टस) और पूछताछ (इन्क्वारी) का विवरण आदि की पाक्षिक रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने राश्ट्र मण्डल खेलों को दृिश्टगत रखते हुए महात्मा गॉधी मार्ग के विद्युत खम्बों/तारों आदि की व्यवस्था तथा सौदयीZ करण कार्य कराने के लिए कहा।

टोरंट पावर के उपाध्यक्ष दीपक ठक्कर ने बताया कि वर्तमान में 250 इंजीनियरिंग स्टाफ तथा 400 सपोटिंग स्टॉफ सहित कुल लगभग 650 कर्मी कार्यरत हैै। नगर को तीन जोन और 18 खण्डों में बॉटकर आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि आगामी तीन माह में व्यापक सुधार लोगों को दिखाई देने लगेगें । वशाZ के बाद 15 अक्टूवर से 3 माह का विशेश अभियान चलाकर तार -खम्बे बदलना, इन्सूलेटिड तार बदलने तथा अन्डर ग्राउण्ड तार डालने आदि कार्य व्यापक पैमाने पर कराये जाने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि पावर कारपोरेशन से बिल प्राप्त होने लगे है और  45 दिनों के भीतर बिल प्रेशण और भुगतान की सुचारू व्यवस्था कर दी जायेगी। इसी के साथ 03 माह के अन्दर इन्टरनेट के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा के अतिरिक्त मोबाइल वेन भी चलाई जायेंगी।

जिलाधिकारी द्वारा जनता से प्राप्त मीटर खराबी की िशकायतों को भी अबिलम्व ठीक कराने के निर्देश दिये। अवगत कराया गया कि खराब मीटर की जॉच उपभोक्ता के सामने ही मशीन द्वारा कराई जाती है।श्री ठक्कर ने बताया कि लाइन हानि रोकने के लिए सद्यन प्रयास प्रारम्भ किये गये है। वशाZ के बाद पीक लोड डिमान्ड में कमी आई है। उन्होंने िशकायतों के निस्तारण का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि तत्परता से कार्यवाही के फलस्वरूप िशकायतों में निरन्तर कमी आ रही है। ग्वालियर रोड तथा नुनिहाई में सडक चौड़ीकरण के कारण लाइन िशफ्ट करने हेतु शट डाउन लिया जा रहा है जिसकी सूचना भी पहले से दी जाती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शब्बे बरात के अवसर निर्वाध विद्युत की आपूर्ति हेतु व्यवस्थायें सुनििश्चत करे और एस.एन. मेडिकल कालेज में 1करोड़ 32 लाख की लागत से निर्माणाधीन भवन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन को हटायें । बैठक में अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) एस.के. मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर , टोरंट पावर के अश्वनी त्रिवेदी, पंकज सक्सैना, हरीश मकवाना, सचिन, दीपक शुक्ला, महेश ढोलकिया आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पी0जी0आई0 में इलाज करा रहे श्री नन्दी ने स्वस्थ होने तक सौंपे गये दायित्वों से मुक्त करने का मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया

Posted on 23 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निर्देश पर कैबिनेट मन्त्री श्री बाबू सिंह कुशवाहा तथा मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री शंशाक शेखर सिंह आज पी0जी0आई0 में इलाज करा रहे प्रदेश के संस्थागत वित्त, स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क मन्त्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ´´नन्दी´´ को देखने गये और उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री गुप्ता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह बातचीत करने की स्थिति में हैं।

बातचीत के दौरान श्री गुप्ता ने इनके माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री जी से अनुरोध किया कि वह बी0एस0पी0 के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उन्होंने पूरी ईमानदारी से पार्टी एवं सरकार द्वारा सौपे गये दायित्वों का निर्वहन किया है। मुख्यमन्त्री जी ने उनके जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी प्रत्याशी बनाकर विधान सभा पहुंचाया और मन्त्रिमण्डल में शामिल होने का मौका दिया, उसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से मुख्यमन्त्री जी के शुक्रगुजार हैं।

श्री नन्दी ने यह भी कहा है कि इलाहाबाद में उन पर प्राणघातक हमले के तुरन्त बाद मा0 मुख्यमन्त्री जी ने जिस तरह अपनी संवेदनशीलता का परिचय देकर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और बेहतर उपचार की व्यवस्था की और इसके दौरान लगातार उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाया। उसके लिए वह मुख्यमन्त्री जी के प्रति हृदय से आभारी हैं।

इसके साथ ही श्री नन्दी ने मुख्यमन्त्री जी से अनुरोध किया है कि जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं, तब तक उन्हें सौंपे गये विभागों के दायित्वों से उन्हें मुक्त कर दिया जाए, ताकि शासकीय कार्य प्रभावित न हो।

ज्ञातव्य है कि गत 12 जुलाई को श्री नन्दी पर इलाहाबाद में आपराधिक तत्वों द्वारा हमला किया गया था, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। वर्तमान समय में उनका इलाज एस0जी0पी0जी0आई0 में किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शब-ए-बारात त्यौहार पर व्यापक व्यवस्थाओं हेतु निर्देश जिलाधिकारी, डीआईजी, नगर आयुक्त संयुक्त रूप से 25 जुलाई को स्थलीय निरीक्षण करेंगे

Posted on 23 July 2010 by admin

शब-ए-बारात और रमजान शरीफ के त्यौहार के अवसर पर व्यवस्थाओं के सम्बंध में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

27 जुलाई को शब-ए-वारात के त्यौहार पर कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में अध्यक्ष, आयोजन समिति कब्रिस्तान, पंचकुइयां कमैटी ने कहा कि पंचकुइयां पर बड़ी संख्या में लोगों का आना होता है अत: एम0जी0 रोड पर बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया जाये। बैठक में इबादतगाहों पर सफाई, प्रकाश/स्ट्रीट लाईट, सड़क मरम्मत, हैण्ड पम्प मरम्मत तथा पानी के टैंकरों की व्यवस्था आदि की ओर ध्यान दिलाया।

नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि सदर भट्टी, मण्टौला, पंचकुइयां आदि क्षेत्रों में स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुचारू करायें। टोरेन्ट पावर के अधिकारियों को निर्देिशत किया गया कि सदरभट्टी, मंटोला, आबूलाला की दरगाह, पुंचकुइयॉं, जामा मिस्जद आदि क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर ठीक करादें ताकि 27 जुलाई को विद्युत आपूर्ति निर्वाध बनी रहे। क्षेत्रों में खम्भो तथा पुराने तारों को बदलवायें। जल संस्थान के अधिकारी 24 जुलाई तक इन क्षेत्रों में खराब हैण्ड पम्प ठीक कराना सुनििश्चत करायें और पानी की आपूर्ति के साथ-साथ टैंकरों की भी व्यवस्था करायें।

पुलिस अधीक्षक नगर तथा यातायात स्वयं स्थिति का आंकलन कर यातायात व्यवस्था संचालित करायेंगे। नगर निगम के अधिकारी पशुपालकों से वार्ता कर सुनििश्चत करें कि 27 जुलाई की सायं से 28 जुलाई की प्रात: तक अप्रिय जानवरों को बाड़े में बन्द रखें।

पुलिस लाइन में 27 जुलाई की सायं से कण्ट्रोल रूम में विद्युत, जल संस्थान, नगर निगम के सफाई कर्मी तथा सिविल डिफेंस के वार्डनों की िशफ्ट वार ड्यूटी रहेगी। बैठक में निर्देश दिये गये कि नगर मजिस्ट्रेट तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ सघन निरीक्षण कर अपेक्षित व्यवस्थाओं को पूर्ण कराकर 24 जुलाई तक आख्या उपलब्ध करायें। दिनांक 25 जुलाई को जिला मजिस्ट्रेट, डीआईजी, नगर आयुक्त संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

बैठक में डीआईजी पुलिस दीपेश जुनेजा, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्र0, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट््स, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नेहरू युवा केन्द्र व्दारा पायका योजना में 20 से 29 अगस्त तक खेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दें-जिलाधिकारी

Posted on 23 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि खेल प्रतियोगिताओं में जनपद के ग्रामीण अंचल के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन दें। जिलाधिकारी कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में नेहरू युवा केन्द्र व्दारा पायका योजना के अन्तर्गत अन्र्तस्कूल खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनपद में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में इस आयोजन को सार्थक पहल बताया।

बैठक का संचालन करते हुए गोपाल भगत जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि प्रथम वार केन्द्र व्दारा जनपदों में इण्टर कालेजों, नवोदय विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों के युवा खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केट बॉल, हॉकी, फुटवाल, टेविल टेनिस, बालीबॉल, वेट लिफि्टंग, रेसलिंग, जिमनास्टिक में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं। खिलाड़ी विद्यालय के माध्यम से 20 से 29 अगस्त तक एकलव्य स्टेडियम में होने वाले इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।

क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अजय सेठी ने आयोजन की रूपरेखा की जानकारी दी। सदस्यों के सुझाव पर 24 जुलाई को अपरान्ह 2 बजे राधा बल्लभ इण्टर कालेज शाहगंज में जनपद के इण्टर कालेजों के पी0टी0आई0, खेल प्रभारियों की बैठक आहूत की गई है।

बैठक में प्रसिद्ध खिलाड़ी रतन सिंह भदौरिया, युवा कल्याण अधिकारी आदित्य कुमार, जगदीश चन्द्र आदि उपस्थित थे। श्री आदित्य कुमार ने आभार प्रकट किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राश्ट्रीय स्वस्थ बीमा योजना में नर्सिंग होम को सूचीबद्ध करें चिकित्सक जनहित के कार्यों में आगे आकर सूचनाओं का भी आदान-प्रदान करें।

Posted on 23 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि राश्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना वी0पी0एल0 परिवारों को चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने में महत्वपूर्ण है।  इस योजना में  वीपीएल  परिवार को स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है, जिनका पैनल में शामिल चिकित्सालयों में तीस हजार रूपये वार्शिक खर्च का वहन बीमा कम्पनी व्दारा किया जाता है। उन्होंने कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में चिकित्सकों/नर्सिंग होम संचालकों से कहा कि अपने नाम सम्मिलित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर दें। उन्होंने बताा कि सभी नर्सिंग होम/चिकित्सालय संचालक विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी कार्यालय से नियमावली तथा आवेदन पत्र लेकर प्रस्तुत करें।

उन्होंने बताया कि जनपद में लक्षित वी0पी0एल0 परिवारों की संख्या 71088 है, जिनमें से 43651 परिवारों को स्मार्ट कार्ड वितरित हो चुके हैं। योजना में अभी तक केवल 12 सरकारी तथा 8 निजी अस्पताल ही आबद्ध हुए हैं। उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया कि योजना के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने वाले लाभार्थी परिवारों की संख्या 91 है। उन्होंने सचेत किया कि बीमा कम्पनी, विभागीय अधिकारी समन्वय कर चिकित्सकों के सहयोग से गरीबों के लिए संचालित इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करें तथा योजना की विस्तृत जानकारी जनता तक पहंुंचायें।

उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम्स अपने वायो मेिण्डकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण करायें। उन्होंने सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहयोग पर बल देते हुए कहा कि इससे मिलावट, अपमिश्रण, अधोमानक खाद्य पदार्थों तथा दवाओं के कारोबार पर प्रभावी नियन्त्रण में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में सिविल सोसाइटी को आगे आना होगा। चिकित्सकों ने जिलाधिकारी को हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।

बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी आर0के0 श्रीवास्तव ने किया। बैठक में डा0 निर्मल चौपड़ा, डा0 डी0वी0 शर्मा, डा0 आर0एन0 गोयल, के0एन0 बंसल, आई0एस0 परमार, डा0 अशोक िशरोमणि, डा0 टण्डन, डा0 पी0के0 उपाध्याय आदि बड़ी संख्या में चिकित्सक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ताजमहल पर शासकीय बेवसाइट का लोकार्पण पर्यटन जागरूकता प्रिशक्षण कार्यक्रम में प्रथम सत्र का शुभारम्भ

Posted on 23 July 2010 by admin

ताजमहल पर उ0प्र0 पर्यटन विभाग व्दारा बनाई गई शासकीय बेवसाइट का यहां िशल्पग्राम में आयोजित समारोह में महानिदेशक पर्यटन एवं सचिव पर्यटन उ0प्र0 अवनीश कुमार अवस्थी ने लोकार्पण किया। उन्होंने पर्यटन जागरूकता प्रिशक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित प्रिशक्षण के प्रथम सत्र का शुभारम्भ किया। इसके अन्तर्गत 600 प्रतिनिधियों को तीस-तीस के बैच में चार दिवसीय प्रिशक्षण दिया जाना है। प्रिशक्षण मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्धन संस्थान लखनऊ के माध्यम से आयोजित किया गया है।

श्री अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि ताजमहल पर शासकीय वेबसाइट में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई हैं। यह एक इन्टरेZक्टिव और लाइव वेबसाइट है। इसमें अपने सुझाव, फोटोग्राफ तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अंग्रेजी भाशा में जानकारी उपलब्ध है। शीघ्र ही हिन्दी, उर्दू सहित भारतीय तथा विदेशी दस भाशाओं में जानकारी देने की तैयारी है। अन्य स्मारकों-आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी तथा सिकन्दरा के बारे में भी नयी वेबसाट तीन माह में तैयार हो जायेगी।

उन्होंने बताया कि पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं तथा व्यक्तियों के लिए प्रिशक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। लोगों की मांग को देखते हुए प्रिशक्षण सत्रों को आगे भी चलाया जायेगा। उन्होंने िशल्पग्राम में िशल्पियों के लिए बनाये जा रहे हॉस्टल के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि राश्ट्रमण्डल खेलों के दौरान आगरा में वृहद स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी अन्तिम चरण में है।

मण्डलायुक्त सुधीर एम0 वोबड़े ने स्वागत करते हुए कहा कि वेबसाइट का लोकार्पण महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि राश्ट्रमण्डल खेलों के लिए कार्यों को शीशZ प्राथमिकता पर समय से पूर्ण करायें। अधीक्षण भारतीय पुरातत्वविद् ए0आर0 सिद्दकी ने वेबसाइट को ऐतिहासिक कार्य बताया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को अतिथि के रूप में लें। उपाध्यक्ष एडीए तनवीर जफर अली ने पर्यटक स्थलों के विकास की ओर ध्यान दिलाया।

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने टूरिस्ट फ्रेन्डली वातावरण सृजन पर बल देते हुए कहा कि विभिन्न नागरिक तथा संस्थाएं मिलकर कार्य करें। वेबसाइट पर अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने ´´हैरीटेज वाक´´ की योजना की जरूरत बताते हुए कहा कि पर्यटक आम जीवन से जुडे़ पहलू भी देखना चाहते हैं। उन्होंने रात्रि में पर्यटकों के ठहराव तथा पर्यटकों से सद्भाव पूर्ण व्यवहार, देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग लाइन लगवाने आदि की ओर भी ध्यान दिलाया।

सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव ने पर्यटन सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर राकेश चौहान, अरूण डंग, राजीव तिवारी आदि बड़ी संख्या में पर्यटन संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

क्या वाकई प्यार ,सेक्स और धोखा है

Posted on 23 July 2010 by admin

जब से छोटे परदे की महारानी एकता कपूर और दिवाकर बनर्जी की फिल्म प्यार धोखा और सेक्स की बाते शुरू है एक बार फिर से बाज़ार की गर्माहट बढ़ गई है. इस फिल्म का विषय पर लोग चर्चा करने से बचते है और युवा पीढ़ी को कोसना शुरू कर देते है उनकी सारी नैतिकता की दुहाई युवाओ से शुरू होती है और वही ख़तम हो जाती है. और लगे हाथ हम लग जाते है सुचना क्रांति को गरियाने . पर सोचिये क्या समाज मे होने वाली इन घटनाओ के लिए सिर्फ युवा पीढ़ी और नई क्रांति ही जिम्मेदार है. कुछ लोगो का मत है की आज का युवा सिर्फ मस्ती और रोमांच की दुनिया मे जीना चाहता है और सबसे पथ से भटकी हुई है. पर कौन है जो एकता और दिवाकर जैसे लोगो को इन युवाओ के कंधे पर रख कर बंदूक चलाने की इजाजत देते है आप और हम. क्यूंकि इन लोगो को संबंधो का तमाशा बनने मे मज़ा आता है, सेक्स जैसी चीज़ जो निहायत किसी का निजी मामला होता है और आपसी समझ पर आधारित है उसे कुछ लोगो की विकृत मानसिकता का शिकार बनते ज्यादा समय नहीं लगता है. इसका कारण है की शुरू से ही समाज मे लडकियो को सिर्फ उत्पादन की वस्तु समझा जाता है आप किसी भी घर मे देखो आपको मेरी कही बात का सबूत मिल जायेगा परिवार की इज्जत और मर्यादा को निभाने का सबक लड़कियो को घुट्टी की तरह पिलाया जाता है और लड़को को घर के बाहर इधर उधर मुह मरने की खुली छुट होती है उनके लिए अपनी बहन घर की इज्जत और दुसरो की बहन उपयोग की वस्तु. आखिर कौन है इन सब का जन्मदाता, यह दकियानुशी समाज, समाज के ये कथित ठेकेदार और परिवार का बंधन युक्त माहोलजरा सोचिये की आज  अगर परिवार का माहोल बंधन युक्त न हो कर खुशनुमा और दोस्ताना हो तो क्या युवा पीढ़ी घर के बाहर इस तरह छुपे कैमरे की पहुच मे इस तरह से आते रहेंगे. शायद नहीं क्यूंकि तब उन्हें यह पता होगा की परिवार की सुरक्षा और विश्वास उनके साथ है. बाकि सब दिखावा है. अभी तक हमारे ईद गिद अगर कोई घटना होती है तो उसका कसूरवार सिर्फ महिलाओ को बनाया जाता है. भले जुर्म मे लड़का बराबर का भागीदार हो पर उसकी इज्जत पर कभी आंच नहीं आती है. उसकी बदनामी नहीं होती है क्यूंकि वो लड़का अहि हमें इस भेदभाव पर काबू पाना ही होगा वरना एकता और उस जैसे कई और लोग इसे भारतीय समाज का सच बता कर अपनी दूकान चलते रहेंगे और इन घटिया चीजो को देखा कर युवाओ को बरगलाते रहेंगे. हमारे संस्कृति का पतन पश्चिमी विचार धरा से प्रभावित हो कर इतना नहीं होगा जितना इन जैसे लोगो की सोच से होगा. आप जरा यह सोचिये चाहे लड़का हो या लड़की अगर उससे जाने अनजाने कोई गलती होती है तो क्या वो अपने परिवार को बता सकता है नहीं क्यूंकि उसके मन मे यह डर बैठा होता है की उनकी स्वतंत्रा छीन जायेगे और उन्हें बेरियो मे बाँध दिया जायेगा. इस डर से उनका शोषण होता चला जाता है घर के बाहर और भीतर हर स्तर पर जब घर ही शोषण की शुरुआत कर दे तो बाहर क्यों शोषण नहीं होगा. और क्यू कोई mms और कोई video क्लिप नहीं बनेगी. सबसे पहले हमे अपने संस्कारों को मजबूत करना होगा विश्वास की नीव रख कर. तब कोई भी तकनीक कुछ भी बिगाड़ सकती. जरा सोचिये सिर्फ युवा ही नहीं समाज भी क्यूंकि प्यार कभी धोखा नहीं हो सकता है और जहा धोखा हो वोह प्यार नहीं आ सकता है.

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in