ताजमहल पर उ0प्र0 पर्यटन विभाग व्दारा बनाई गई शासकीय बेवसाइट का यहां िशल्पग्राम में आयोजित समारोह में महानिदेशक पर्यटन एवं सचिव पर्यटन उ0प्र0 अवनीश कुमार अवस्थी ने लोकार्पण किया। उन्होंने पर्यटन जागरूकता प्रिशक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित प्रिशक्षण के प्रथम सत्र का शुभारम्भ किया। इसके अन्तर्गत 600 प्रतिनिधियों को तीस-तीस के बैच में चार दिवसीय प्रिशक्षण दिया जाना है। प्रिशक्षण मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्धन संस्थान लखनऊ के माध्यम से आयोजित किया गया है।
श्री अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि ताजमहल पर शासकीय वेबसाइट में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई हैं। यह एक इन्टरेZक्टिव और लाइव वेबसाइट है। इसमें अपने सुझाव, फोटोग्राफ तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अंग्रेजी भाशा में जानकारी उपलब्ध है। शीघ्र ही हिन्दी, उर्दू सहित भारतीय तथा विदेशी दस भाशाओं में जानकारी देने की तैयारी है। अन्य स्मारकों-आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी तथा सिकन्दरा के बारे में भी नयी वेबसाट तीन माह में तैयार हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं तथा व्यक्तियों के लिए प्रिशक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। लोगों की मांग को देखते हुए प्रिशक्षण सत्रों को आगे भी चलाया जायेगा। उन्होंने िशल्पग्राम में िशल्पियों के लिए बनाये जा रहे हॉस्टल के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि राश्ट्रमण्डल खेलों के दौरान आगरा में वृहद स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी अन्तिम चरण में है।
मण्डलायुक्त सुधीर एम0 वोबड़े ने स्वागत करते हुए कहा कि वेबसाइट का लोकार्पण महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि राश्ट्रमण्डल खेलों के लिए कार्यों को शीशZ प्राथमिकता पर समय से पूर्ण करायें। अधीक्षण भारतीय पुरातत्वविद् ए0आर0 सिद्दकी ने वेबसाइट को ऐतिहासिक कार्य बताया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को अतिथि के रूप में लें। उपाध्यक्ष एडीए तनवीर जफर अली ने पर्यटक स्थलों के विकास की ओर ध्यान दिलाया।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने टूरिस्ट फ्रेन्डली वातावरण सृजन पर बल देते हुए कहा कि विभिन्न नागरिक तथा संस्थाएं मिलकर कार्य करें। वेबसाइट पर अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने ´´हैरीटेज वाक´´ की योजना की जरूरत बताते हुए कहा कि पर्यटक आम जीवन से जुडे़ पहलू भी देखना चाहते हैं। उन्होंने रात्रि में पर्यटकों के ठहराव तथा पर्यटकों से सद्भाव पूर्ण व्यवहार, देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग लाइन लगवाने आदि की ओर भी ध्यान दिलाया।
सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव ने पर्यटन सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर राकेश चौहान, अरूण डंग, राजीव तिवारी आदि बड़ी संख्या में पर्यटन संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com