जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि खेल प्रतियोगिताओं में जनपद के ग्रामीण अंचल के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन दें। जिलाधिकारी कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में नेहरू युवा केन्द्र व्दारा पायका योजना के अन्तर्गत अन्र्तस्कूल खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनपद में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में इस आयोजन को सार्थक पहल बताया।
बैठक का संचालन करते हुए गोपाल भगत जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि प्रथम वार केन्द्र व्दारा जनपदों में इण्टर कालेजों, नवोदय विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों के युवा खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केट बॉल, हॉकी, फुटवाल, टेविल टेनिस, बालीबॉल, वेट लिफि्टंग, रेसलिंग, जिमनास्टिक में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं। खिलाड़ी विद्यालय के माध्यम से 20 से 29 अगस्त तक एकलव्य स्टेडियम में होने वाले इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।
क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अजय सेठी ने आयोजन की रूपरेखा की जानकारी दी। सदस्यों के सुझाव पर 24 जुलाई को अपरान्ह 2 बजे राधा बल्लभ इण्टर कालेज शाहगंज में जनपद के इण्टर कालेजों के पी0टी0आई0, खेल प्रभारियों की बैठक आहूत की गई है।
बैठक में प्रसिद्ध खिलाड़ी रतन सिंह भदौरिया, युवा कल्याण अधिकारी आदित्य कुमार, जगदीश चन्द्र आदि उपस्थित थे। श्री आदित्य कुमार ने आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com