Posted on 04 August 2010 by admin
बुंदेलखंड का किसान तो फले से ही दया भी भीख पर जी हा था. उस पर ये आए दिन बढ़ रही महगाई
के कारण आम आदमी काफी प्रभावित है। दिन भर मजदूरी करने वाले मजदूर अपने परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से चला पाता है। यदि दो चार दिनों तक काम न मिले तो उसके परिवार को भूखे मरने की नौबत आ जाती है। रिक्शा चलने वाले दिन भर रिक्शा चलाकर बड़ी मुश्किल से 100 रुपये तक कमाते हैं, लेकिन इतनी अधिक महगाई के चलते उनके लिए अच्छा खाना नसीब नहीं होता। आम आदमी को रोजगार मुहैया कराने के लिए भारत सरकार द्वारा नरेगा स्कीम को क्रियान्वित किया गया, लेकिन वह स्कीम भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर नहीं चल रही है। इस कारण दूर वर्ग को कोई लाभ नहीं हो रहा है। महगाई का स्तर इतना बढ़ चुका है कि माध्यम वर्ग के लोग भी महगाई से दुखी है तथा गरीब आदमी के लिए यह महगाई कमर तोड़ने वाली है। करियाने की दुकान करने वाले रमेश कुमार ने बताया कि पहले माध्यम वर्ग के लोग अच्छी खरीदारी करते थे, लेकिन वह भी अब हाथ पीछे खींच रहे है। गरीब आदमी अपने परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से चला रहा है। यदि इसी तरह से महगाई बढ़ती रही तो सभी के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। बढ़ती महगाई के चलते किसी भी सामान की कीमत कम नही हुई बल्कि बढ़ रही है। इस समय रोजमर्रा के खाद्य पदार्थो की कीमतों में भारी इजाफा हो रहा है। एशे में जिए तो क्या जीये
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 01 August 2010 by admin
प्रमुख िशव मन्दिरों पर श्रावण मेले में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगेंगे।
आगरा जिलाधिकारी अमृत अभिजात तथा डी0आई0जी0 दिपेश जुनेजा ने विभिन्न विभागोें के अधिकारियों के साथ श्रावण मास में िशव मन्दिरों पर व्यवस्थाओं तथा परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कैलाश मन्दिर, बल्केश्वर घाट आदि स्नान घाटों पर बैरिकेटिंग लगाने, समुचित प्रकाश व्यवस्था, नाव, स्थानीय गोताखोर तथा पी0ए0सी0 की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मन्दिरों तथा घाटों पर लाउडीस्पीकर आदि की व्यवस्था सुनििश्चत करें ताकि श्रृद्धालुओं को समय-समय पर आवश्यक जानकारी दी जा सके।
भ्रमण के दौरान कैलाश मन्दिर पर अधिकारियों तथा आयोजनकर्ताओं की सम्मिलित बैठक में व्यवस्थाओं को सुदृढ और सुचारू बनाने हेतु आपसी समन्वय के साथ आयोजन को श्रृद्धा और शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। प्रमुख मन्दिरों में सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड नियन्त्रण को दृिश्टगत रखते हुए पर्याप्त संख्या में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जायेगे। मन्दिरों में श्रृद्धालुओं के प्रवेश और बाहर निकलने हेतु अलग-अलग व्दार बनाने पर सहमति प्रकट की गई। मेले के दिन चारों मन्दिरों पर चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। निर्धारित पािर्कंग स्थल से आगे किसी भी श्रृद्धालु के वाहन को आवागमन की अनुमति नही रहेगी।
इस मास में िशवालयों के साथ-साथ चारों कोनो में बने िशवालय प्रमुख रूप से राजेश्वर महादेव मन्दिर पर प्रथम सोमवार 02 अगस्त को, बल्केश्वर महादेव मन्दिर पर िव्दतीय सोमवार 09 अगस्त को, कैलाश महादेव मन्दिर पर तृतीय सोमवार 16 अगस्त को, पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर पर चतुर्थ सोमवार 23 अगस्त को जलाभिशेक/पूजा अर्चना के साथ मेले के आयोजन होते हैं। श्री मनका मेश्वर मन्दिर तथा रावली महादेव मन्दिर व अन्य मन्दिरों में भी बडी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं। िव्दतीय सोमवार को बल्केश्वर महादेव मन्दिर तथा तृतीय सोमवार को कैलश महादेव मन्दिर पर परिक्रमार्थियों व्दारा रविवार की सांय से परिक्रमा प्रारम्भ कर दी जाती है। परिक्रमा के दिन तथा प्रमुख मेलों के अवसर पर यातायात डाइवर्जन की व्यवस्था की गई हैं।
भ्रमण के दौरान नालियां चौक पायी गई जिन पर नागरिकों व्दारा अतिक्रमण के कारण सफाई कार्य नही हो पाया हैं। जिलाधिकारी ने अपील की कि जनहित में नागरिक नालियों से अपने अतिक्रमण स्वयं हटालें अन्यथा बलपूर्वक हटा दिये जायेंगे। नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्रावण मास में िशव मन्दिरों पर बडी संख्या में श्रृद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए सफाई कार्य कराया जा रहा हैं। प्रमुख मन्दिरों तथा परिक्रमा मार्ग पर सफाई हेतु सफाई कर्मियों की छ: गैग लगायी गई हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्बंधित मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनििश्चत करायें। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं की मन्दिर परिसर में वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी करायें।
निरीक्षण के अवसर पर नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी कै0 आलोक शेखर तिवारी, पुलिस अधीक्षक यातायात ए0के0 तिवारी, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, जल निगम, जल संस्थान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आदि विभागों के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 July 2010 by admin
जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर सद्भाव बनायें
आगरा उ0 प्र0 विधान परिशद की संसदीय एवं समाजिक सद्भाव समिति की बैठक सभापति श्री दयाराम प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण माननीय जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाये रखें और उनसे प्राप्त सुझावों पर भी ध्यान दे तथा शासनादेशों की मनसा के अनुरूप कार्यो को प्रभावी ढंग से करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 July 2010 by admin
आपसी सद्भाव और समन्वय से समस्या सुलझायें
आगरा जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर के प्रांगण में खुली बैठक में लोगों की समस्याएं सुनी और प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु किये जा रहे कार्यो और प्रयासो की जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि प्रशासन के साथ संवाद बनाये रखें और आपसी सद्भाव और समन्वय के साथ समस्याओं के निदान में सहयोग करें। आपसी समन्वय से समस्याओं का सम्मानजनक समाधान कराया जायेगा। खुली बैठक में उपस्थित ग्राम लालगढी, सिकन्दरपुर, नगला तल्फी आदि के बडी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी के प्रयासों को साथ्Zाक पहल बताते हुए सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। श्री अभिजात के उद्बाधन से समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामवासी आशािन्वत और उत्साहित नज़र आये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक समस्याओं के निदान में ग्राम वासियों ने संयम का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने से मुद्दे उलझते है। उन्होंने कहा कि सभी िशक्षित बने और िशक्षा को प्राथमिकता दे ताकि किसी भी प्रकार से कोई शोशण न हो पाये। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम में जू0 हा0 स्कूल को सर्व िशक्षा अभियान में उच्चीकृत कराया जायेगा।उन्होंने जांच आख्या का उल्लेख करते हुए कहा, चारागाह के प्रकरण में ग्राम सभा अपील कर सकती है । उन्होंने कहा कि ग्राम में महिलाओं के लिए दस सीटर शौचालय काम्पलैक्स अति शीघ्र बनाया जायेगा साथ ही सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम में निजी घरों में भी शौचालय बनवाये जायेगे।
उन्होंने गाव के गन्दे पानी के निकास के सम्बन्ध में कहा कि इस सम्बन्ध में समुचित व्यवस्था सुनििश्चत की जायेगी और सीवेज ट्रीटमेंन्ट प्लांट से जोड़ा जायेगा। उन्होने स्पश्ट किया कि शासनादेश में स्पश्ट उल्लेख है कि जल के बहाव को कोई नही रोक सकता ।
उन्होंने ग्राम वासियों की सभी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और बताया कि इस प्रकरण में व्यापक प्रश्नों की पत्रावलियां खुल गई है। चकरोड और तालाब की पूर्व स्थितियों के समन्ध मे जांच की जा रही है और उन्हें वापस मूल स्थानों पर लाने की कार्यवाही की जायेगी।
ग्राम वासियों ने 1935 से बिना आबपासी के यमुना जल दोहन की ओर ध्यान दिलाने पर जिलाधिकारी ने स्पश्ट किया कि सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है। शासनादेश की शर्त के अनुसार तय शुदा मात्रा से अधिक जल का दोहन नही किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनििश्चत की जायेगी। ग्राम वासियों ने शमशान भूमि/घाट की ओर ध्याान दिलाया । जिलाधिकारी ने कहा कि वास्तविक रूप से जिस स्थान पर जाते रहे है वही जाते रहें।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में सन्दभिZत मार्ग 6 मीटर तक चौडा है और शेश लगभग डेढ मीटर भी सार्वजनिक उपयोग में रहेगा जो कि सार्वजनिक हित में ग्राम समाज/राज्य सरकार की सम्पत्ति मे निहित है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य सभी बिन्दु जांच के विशय है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में दयालबाग के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की जा रही है उन्होंने भी जनहित में व्यापक दृिश्टकोण अपनाया है और यह संकेत दिये है कि आपसी सद्भाव और समन्वय के साथ समस्या का निदान करना चाहते है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) राम आसरे , एसडीएम श्रीमती शीतल वर्मा अपर नगर मजिस्ट्रेट डी.पी. सिंह,क्षेत्राधिकार
ी संजीव वाजपेई, तहसीलदार तथा ब्लाक प्रमुख सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 July 2010 by admin
आगरा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने 1886 से पहले सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि वे अपनी पत्नी के हक में पारिवारिक पेंशन हेतु नोमीनेशन की प्रक्रिया अवश्य एवं शीघ्र पूरी कर लें। पूर्व सैनिक की पत्नी को पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने में परेशानी से बचाने के लिए कार्यालय पेंशन इलाहाबाद द्वारा ज्वांइट नोटीफिकेशन जारी किया जाना अति आवश्यक है।
नोमीनेशन प्रक्रिया हेतु पूर्व सैनिक किसी भी कार्य दिवस पर अपनी पत्नी के साथ सत्यापित ज्वाइंट फोटो, शपदपत्र, सेवा पुस्तिका एवं पहचान पत्र लेकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय से संपर्क करें।
उन्होंने बताया है कि पूर्व सैनिकों को गृहकर से छूट के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय शीघ्र ही प्राप्त होने की संभावना है। इस सन्दर्भ में आगरा जनपद के पूर्व सैनिकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने नगर निगम/आगरा विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत गृह की जानकारी इस कार्यालय को शीघ्र मुहैया करा दें ताकि आदेश प्राप्त होते ही पूर्व सैनिकों को लाभानिन्वत करने हेतु पहले से तैयार सूची अविलम्ब संबधित कार्यालय को उपलब्ध कराई जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 July 2010 by admin
आगरा। मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे ने कहा है कि राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान में शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं और िशशुओं को आच्छादित करें। अभियान में कोई पात्र लाभार्थी वंचित नही रहना चाहिए। यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है और मा0 मुख्यमन्त्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। अभियान को सभी के सक्रिय सहयोग और पारदिशZता के साथ संचालित करें।
मण्डलायुक्त जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान की प्रथम मण्डल स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान से सम्बन्धित विभागो राजस्ब वाल विकास, पंचायत,ग्राम विकास तथा िशक्षा विभाग आदि से भली प्रकार समन्वय कर उनकी सहभागिता सुनििश्चत करें । उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, पी.आर. डी. तथा ग्राम स्तर पर तैनात विभिन्न विभागों के कर्मियो की भी सहभागिता कराने हेतु माइक्रोप्लान में सम्मिलित करें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मैन पावर (मानवसंसाधन) के साथ-साथ सही समय पर पर्याप्त मात्रा में दवाओ की आपूर्ति भी सुनििश्चत करायें। उन्होंने कहा कि दवाओं की क्वालिटी और क्वािन्टटी दोनो पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए ग्राम स्तरीय कर्मियों को भी पर्याप्त प्रिशक्षण और जानकारी दें।
राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के उप महाप्रबन्धक डा0 ए.के. मिश्रा ने जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान के बारे में प्रस्तुतिकरण देकर विस्तार से जानकारी दी और जिज्ञासाओं का समाधान किया । उन्होंने बताया कि इस बैठक में मण्डल स्तरीय तथा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा माइक्रोएक्शन प्लान को अन्तिमरूप दिया गया है। आगरा,मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद जनपदों के अधिकारियों द्वारा आधा-आधा घण्टे के प्रस्तुतिकरण दिये गये । इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र, उप केन्द्र स्तर पर योजना की जानकारी दी गई है। श्री मिश्रा ने बताया कि सेवा निवृत स्वास्थ्य महा निदेशक डा0 राम बाबू तथा डा0 दया शंकर का आगरा का कार्डिनेटर बनाया गया है।
पैनल डिस्कसन में डा0 पी0 पदमनाबन पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक तमिलनाडु, डा0 कृश्णा जैन अपर निदेशक, तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार की ओर से डा0 ए. के. मिश्रा ने प्रतिभाग किया। अभियान में शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं तथा िशशुओं को टीकाकरण, सुनििश्चत कराने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 वी.के. श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 July 2010 by admin
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचित किया है कि जिन मतदाताओं के नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलित है, परन्तु उसमें उनका फोटो चस्पा नही है, वह मतदाता 001 बी फार्म तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, से नि:शुल्क प्राप्त कर अपने से सम्बन्धित तहसील कार्यालय में दिनांक -02 अगस्त, तक जमा कर सकते है। जिससे उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 July 2010 by admin
जिलाधिकारी अमृत अभिजात की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक 30 जुलाई को मध्यान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई है। बैठक मे उद्यमियों की समस्याओं तथा वित्तीय सुविधांए सुलभ कराने हेतु वित्तीय संस्थाओं के साथ भी विचार विमशZ किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 July 2010 by admin
आगरा जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि नगर में संचालित सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट्स के रखरखाब पर सतत निगाह रखें और उनकी परफोरमेन्स में सुधार लायें। स्थापित क्षमता के अनुसार सीवेज की पिम्पंग करायें। टेस्टिंग हेतु इन्फ्लूऐन्ट और शोधित इन्फ्लूऐन्ट के सैम्पल नियमित रूप से लें। उन्होंने कहा है कि सीवेज ट्रीटमेंन्ट प्लांट के रखरखाब के सम्बन्ध में शासन के निर्देशानुसार गठित समिति द्वारा प्रत्येक त्रैमास पर सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का निरीक्षण नियमित रूप से करायें। उन्होंने निर्देश दिये है कि एनोरोबिक तथा प्राइमरी फेकुलटेटिव पौण्डस की सफाई की तिथियां भी बोर्ड पर लिखवायें।
महाप्रबन्धक यमुना कार्य योजना वी.पी. सिंह ने बताया है कि धॉधूपुरा में 78 एमएलडी , पीलाखार में 10 एमएलडी तथा बूढी का नगला में 2.25 एमएलडी का एस. टी. पी. कार्य कर रहे है और तीनों का रखरखाब सन्तोशजनक रूप से किया जा रहा है। एफ्लूएेंट की सैम्पल की टेस्टिंग नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शोधित एफ्लूएेंट की बी.ओ.डी. मानक के अनुसार आ रही है।उन्होंने बताया कि धॉधूपुरा एसटीपी मे खैराती टोला मुख्य पिम्पंग स्टेशन से राइजिंग मेन के माध्यम से सीवेज यहां पहुंचता है। पीलाखार एसटीपी की स्थापित क्षमता 10 एमएलडी है। यहॉ फ्लोटिंग मेटेरियल की रोकथाम हेतु नाले पर नई बार स्क्रीन लगा दी गई है।
उन्होंने बताया है कि बूढी के नगला में एसटीपी की क्षमता 2.25 एमएलडी है।परन्तु नाले का श्राव अधिक है इसी कैम्पस में एक नया एमपीएस बनाया जा रहा है जिस पर सीवेज निर्माणाधीन 14 एमएलडी के एसटीपी जगनपुर-सिकन्दरपुर पर ले जाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बूढी के नगला में नाले से फ्लोटिंग मैटेरियल यमुना से जाने से रोकने हेतु नाले की बियर पर एक नई बार स्क्रीन लगा दी गई है जिससे फ्लोटिंग मेटेरियल यमुना में जाने से रूक रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 July 2010 by admin
जिलाधिकारी अमृत अभितात ने निर्देश दिये है कि प्राथमिक िशक्षा में गुणवत्ता, निर्धारित कलैण्डर का अनुपालन तथा इसेिन्सयल लनिZंग के निर्देशो को लागू कराने में कोई समझौता नही होगा। प्रत्येक सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी को महीने में 40 निरीक्षण करना अनिवार्य होगा और निरीक्षण आख्या भी अबिलम्व उपलब्ध करायेगें। उन्होंने िशक्षकों की उपस्थिति सुनििश्चत करने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक में सर्व िशक्षा अभियान,छात्रवृत्ति वितरण, नि:शुल्क पाठृय पुस्तक वितरण, वि़द्यालय भवनों का निमार्ण तथा मध्यान्ह भोजन योजना आदि की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण शीघ्र करायें“ कही से भी इनके वितरण में िशकायत नही मिलनी चाहिए। स्कूल बैग भी मानक के अनुरूप हो। जनपद में अम्बेडकर ग्रामों मे 81 स्कूलों की बाउन्ड्रीवाल बनाने हेतु धनरािश प्राप्त हो गई है। जिसे अबिलम्ब ग्राम प्रधानों के खातों मे हस्तान्तरित कर कार्य कराने के निर्देश दिये। स्कूल की दीवारों पर समय सारिणी तथा शैक्षिक कलेण्डर भी लिखवाये। उन्होंने सचेत किया कि मध्यान्ह भोजन योजना की नियमित चैकिंग कराये और दोशी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही भी तत्परता से करें।
उन्होंने सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारियों द्वारा अध्यापको को स्कूल आवंटन तथा सम्बद्वीकरण के प्रकरणों पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि शासनादेशो का विचलन क्षम्य नही होगा। उन्होंने सचेत किया कि छात्रवृत्ति डाटा फीडिंग में सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी उत्तरदायित्व होगें। नगर क्षेत्र में फीडिंग का सम्पूर्ण उत्तर दायित्व नगर िशक्षा अधिकारी का होगा। उन्होंने धरातल पर संचालित न होने पर भी 661 विद्यालयों का नाम फीड हो जाने
पर संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी तथा नगर िशक्षा अधिकारी 24 घण्टे में सूची का मिलान करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिये कि इन फर्जीै विद्यालयों को छात्रवृत्ति की कितनी धनरािश दी गई है। उन्होने चेतावनी दी कि छात्रवृत्ति में घपला करने वालों के विरूद्व गैगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जायेगी।, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी, नगर िशक्षा अधिकारी समस्त सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी आदि
उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com