प्रमुख िशव मन्दिरों पर श्रावण मेले में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगेंगे।
आगरा जिलाधिकारी अमृत अभिजात तथा डी0आई0जी0 दिपेश जुनेजा ने विभिन्न विभागोें के अधिकारियों के साथ श्रावण मास में िशव मन्दिरों पर व्यवस्थाओं तथा परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कैलाश मन्दिर, बल्केश्वर घाट आदि स्नान घाटों पर बैरिकेटिंग लगाने, समुचित प्रकाश व्यवस्था, नाव, स्थानीय गोताखोर तथा पी0ए0सी0 की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मन्दिरों तथा घाटों पर लाउडीस्पीकर आदि की व्यवस्था सुनििश्चत करें ताकि श्रृद्धालुओं को समय-समय पर आवश्यक जानकारी दी जा सके।
भ्रमण के दौरान कैलाश मन्दिर पर अधिकारियों तथा आयोजनकर्ताओं की सम्मिलित बैठक में व्यवस्थाओं को सुदृढ और सुचारू बनाने हेतु आपसी समन्वय के साथ आयोजन को श्रृद्धा और शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। प्रमुख मन्दिरों में सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड नियन्त्रण को दृिश्टगत रखते हुए पर्याप्त संख्या में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जायेगे। मन्दिरों में श्रृद्धालुओं के प्रवेश और बाहर निकलने हेतु अलग-अलग व्दार बनाने पर सहमति प्रकट की गई। मेले के दिन चारों मन्दिरों पर चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। निर्धारित पािर्कंग स्थल से आगे किसी भी श्रृद्धालु के वाहन को आवागमन की अनुमति नही रहेगी।
इस मास में िशवालयों के साथ-साथ चारों कोनो में बने िशवालय प्रमुख रूप से राजेश्वर महादेव मन्दिर पर प्रथम सोमवार 02 अगस्त को, बल्केश्वर महादेव मन्दिर पर िव्दतीय सोमवार 09 अगस्त को, कैलाश महादेव मन्दिर पर तृतीय सोमवार 16 अगस्त को, पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर पर चतुर्थ सोमवार 23 अगस्त को जलाभिशेक/पूजा अर्चना के साथ मेले के आयोजन होते हैं। श्री मनका मेश्वर मन्दिर तथा रावली महादेव मन्दिर व अन्य मन्दिरों में भी बडी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं। िव्दतीय सोमवार को बल्केश्वर महादेव मन्दिर तथा तृतीय सोमवार को कैलश महादेव मन्दिर पर परिक्रमार्थियों व्दारा रविवार की सांय से परिक्रमा प्रारम्भ कर दी जाती है। परिक्रमा के दिन तथा प्रमुख मेलों के अवसर पर यातायात डाइवर्जन की व्यवस्था की गई हैं।
भ्रमण के दौरान नालियां चौक पायी गई जिन पर नागरिकों व्दारा अतिक्रमण के कारण सफाई कार्य नही हो पाया हैं। जिलाधिकारी ने अपील की कि जनहित में नागरिक नालियों से अपने अतिक्रमण स्वयं हटालें अन्यथा बलपूर्वक हटा दिये जायेंगे। नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्रावण मास में िशव मन्दिरों पर बडी संख्या में श्रृद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए सफाई कार्य कराया जा रहा हैं। प्रमुख मन्दिरों तथा परिक्रमा मार्ग पर सफाई हेतु सफाई कर्मियों की छ: गैग लगायी गई हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्बंधित मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनििश्चत करायें। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं की मन्दिर परिसर में वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी करायें।
निरीक्षण के अवसर पर नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी कै0 आलोक शेखर तिवारी, पुलिस अधीक्षक यातायात ए0के0 तिवारी, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, जल निगम, जल संस्थान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आदि विभागों के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com