Archive | समाज

प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति ने 50 लाख पौधरोपण करन का संकल्प लिया

Posted on 01 July 2010 by admin

लखनऊ - प्रगति पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण स्वछता एवं पर्यावरण  सुरक्षा के उद्देश्य से प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान 2010 के तहत सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 50 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य रखते हुये पूर्ण करते हेतु संस्था ने संकल्प लिया। जिसको पूर्ण करने का शुभारम्भ 1 जुलाई दिन बृहस्पतिवार प्रात: 10 बजे पानी टंकी पार्क विवेक खण्ड-3, गोमती नगर से शुरूआत कर दी गई।dsc_0082

पौध रोपण के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री ऋतुराज सिंह प्रमुख सचिव (उप वन संरक्षक भारत सरकार उ0प्र0) वाई0के0 सिंह (वन संरक्षक) भारत सरकार, अनिता सैहगल,  श्री अरूण (समीक्षा अधिकारी), दिनेश सहगल, श्री कृष्णा नन्द राय (लेखाकार उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड), श्री अजय द्विवेदी, योगमोर्ती स्वामी, हरेन्द्र जी सहित सैकड़ों लोगों ने 50 लाख के वृक्षारोपण के लक्ष्य की पूर्ति हेतु दृढ़ संकल्प लिया और आसपास के कालोनियों मे घर-घर जाकर तुलसी के पौधों का वितरण करते हुये पर्यावरण जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया। प्रगति पर्यावरण संस्था समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि जिस तरह सुन्दीकरण और औद्योगिकरण के नाम पर वृक्ष कटाने में बढ़ोतरी हो रही है। वह अन्तत: विनाश का द्योतक है। यदि शीघ्र ही उतने वृक्ष न तैयार कर लिये जाये जितने की जनसंख्या के अनुसार होनी चाहिए तो विनाश सुनिश्चित है। आज जिस तरह भीषण गर्मी बदलते मौसम का सामना लोग कर रहे है उसके पीछे पौधों और वृक्षों का संरक्षण न हो पाना है।

मौके पर मौजूद संस्था के उपाध्यक्ष एन0बी0सिंह ने कहा कि यदि प्रकृति को सन्तुलित रखना है तो पौध रोपण करने के साथ-साथ जल संचयन, जल संरक्षण करना नितान्त आवश्यक है। संस्था का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा एवं लोगों में जागरूकता लाना है। जिसके लिये संस्था अग्रसर है।

प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति विगत 10 वर्षो से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों मे गैर सरकारी संगठनों एवं आम जनमानस के सहयोग स जन-जन के कल्याण हेतु कार्यक्रम संचालित करती आ रही है। संस्था ने विगत वर्षो में सामाजिक कल्याण हेतु यू0पी0महोत्सव और जौनपुर महोत्सव जेसे कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्याऊ का शास्त्रीय महत्व

Posted on 09 May 2010 by admin

ग्रीष्मे चैव बसन्ते च पानीये य: प्रयच्छति भविष्योत्तर पुराण के इस वचन के अनुसार ग्रीष्म ऋतु में और बसन्त ऋतु में जो पानी पिलाने की व्यवस्था करता है, उसके पुण्य का हजारों जिएं भी वर्णन नही कर सकती हैं। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ सभी को चाहे वह पशु पक्षी अथवा वृक्ष ही क्यों न हो, उन्हें पानी की आवश्यकता भी बढ़ने लगती है। प्राय: देखा जाता है कि जगह-जगह पर लोगों की प्यास बुझाने के लिए इस विषय पर भारतीय संस्कृति के आधरभूत शास्त्र क्या कहते हैं यह जानना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। प्याऊ द्वारा प्यास बुझाने की प्रक्रिया को भारतीय संस्कृति प्रपा दान कहती है। अमरकोष में प्रपा का अर्थ  पानी यशाली का अर्थ पानी के घर से है। जहां पानी की अधिकारिक व्यवस्था हो, उसे प्रपा कहा जाता है। भविष्योत्तर पुराण मे लिखा गया है कि फाल्गुन मास के बीत जाने पर चैत्र महोत्सव से ग्राम या नगर के बीच में रास्ते में या वृक्ष के नीचे अर्थात छाये  में पानी पिलाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। समथ्र्यवान व्यक्ति को चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ इन चार महीनों में जल पिलाने की व्यवस्था अवश्य करनी चाहिए।

यदि कम धन वाला व्यक्ति है, तो उसे तीन पक्ष अर्थात बैशाख शुक्ल पक्ष, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष मे अवश्य जल पिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसा करने से प्यासा व्यक्ति सन्तुष्ट होता है ओर इस फल के लोगों के भागी प्याऊ कर्म में संलग्र लोग होते हैं।

त्रयाणामपि लोकानामुद्रक जीवनं स्मृतमं पवित्रममृतं यस्मातद्देर्य पुण्य मिच्छता।।

स्कन्द पुराण के इस वचन के अनुसार तीनों लोकों में जल को जीवन, पवित्र और अमृत माना गया है इसलिए पुण्य की कामना वाले लोगों को जल पिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। शास्त्रों मे प्रत्येक मौसम के अनुरूप दान का अत्यन्त महत्व बतलाया गया है जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी सुख पूर्वक रह सके तथा सामाजिक विकास में सभी की भागेदारी हो सके। सर्दी के मौसम में कंबल का दान,लकड़ी और अग्नि की व्यवस्था, वर्षा ऋतु में छतरी का दान, या किसी गरीब व्यक्ति के घर को आच्छादित कराना या घर बनवाकर देना तथा ग्रीष्म ऋतृ में जल देना, गरीब व्यक्तियों को घड़े का दान करना, सतू का दान करना , अत्यन्त श्रेयस्कर बताया गया है। गरूण पुराण तो यहां तक कहता है कि किसी को जल पिलाने के लिए अगर जल खरीदना भी पड़े, तो भी उसकी यथा शीघ्र जल पिलाना चाहिए। गर्मी के मौसम में पानी पिलाने की व्यवस्था केवल मनुष्यों के लिए ही नहीं बल्कि पशु, पक्षियों इत्यादि सभी के लिए करने का प्रयास करना चाहिए। शास्त्र तो कहते हैं कि पेड़ पौघों को भी समुचित पानी देना चाहिए। गर्मी पौधे सूखते हैं वहां संक्रामक रोगों की अभिवृद्ध होती है। वैसे लोगों को जो  पानी में मिलावट करते हैं कुंए या तालाब पाटकर अपना पर या चौपाल बना लेते हैं, पानी की अनावश्यक बहते देख उसे सुरक्षित रखने का उचित प्रतिकार नहीं करते, नदी या तालाब में दूषित जल छोड़कर उसे गन्दा करते हैं, किसी प्रपा (प्याऊ) दान करने वाले मनुष्य को पानी पिलाने में बाधा उत्पत्र करते  हैं। ग्रीष्म में छाया में खड़े पशु, पक्षी एवं मानव को हटा देते हैं, पानी न देना पड़े इसके लिए असत्य बोलते हैं, इन सभी को शास्त्र पापी की उपमा देते हैं। तथा इनके कुल या खानदान में जल दोष से सम्बंधित रोगों की अभिवृद्धि होती है।

बसन्त ग्रीष्मर्यार्मध्ये य: पानीयं प्रयच्छति। पले पले सुवर्णस्य फल माप्रोति मानव:।।

अर्थात बसन्त और ग्रीष्म यानी गर्मी के चार महीनों में घड़े के दान, वस्त्र का दान तथा पीने योग्य जल का जो दान करता है, उनको सुवर्ण  (सोना) दान का फल प्राप्त होता है। प्यास से व्याकुल व्यक्ति जिस क्षेत्र से होकर गुजरता है। उस क्षेत्र का पुण्य क्षीण हो जाता हैं इसलिए पुण्य की रक्षा हेतु भी प्याऊ की व्यवस्था करनी  चाहिए। बहुत से शास्त्रों में जल पिलाने वाले को गोदान का फल प्राप्त करने का अधिकारी माना गया है। गर्मी के दिनों में मन्दिरों में भी लोग जल की व्यवस्था करते हैं। भविष्योत्तर पुराण के अनुसार यावद् विन्दूनि लिंगस्य पतितानि न संशय:स बसेच्छाडरे लोकं तावत् कोटयो
.

बालकदास .अग्निवेद भवन, 56, सरदार पुरा, ललितपुर, उ0प्र0

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अजन्मी बेटी का मां के नाम पत्र

Posted on 08 May 2010 by admin

इस लेख को पढ़ने के बाद मुझे यकीन है कि कोई भी महिला कभी भूण हत्या नही करेगी

भ्रूण हत्या पर कटाक्ष करते हुए अजन्मी बेटी का मां के नाम पत्र

मैं खुश हूं और भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आप भी सुखी रहें। यह पत्र मैं इसलिये लिख रही हूं क्योंकि मैने एक सनसनीखेज खबर सुनी है जिसे सुनकर सिर से पांव तक कांप उठी।

स्नेहदात्री मां! आपको मेरे कन्या होने का पता चल गया है और आप मुझ मासूम को जन्म लेने से से रोकने जा रही हैं। यह सुनकर मुझे तो यकी नही नहीं हुआ। भला मेरी प्यारीप्यारी कोमल ह्रदया मां ऐसा कैसे कर सकती है कोख में पल रही अपनी लाडली के सुकुमार शरीर नश्तरों की चुभन एक मां कैसे सह सकती है?

पुण्यशीला मां! बस, आप एक बार कह दीजिये के यह जो कुछ मैने सुना है वह सब झूठ है। दरअसल यह सब सुनकर मै दहल सी गई हूं। मेरे तो हाथ भी इतने कोमल है कि इनसे डाक्टर की क्लीनिक की तरफ जाते वक्त आपकी चुन्नी ज़ोर से नहीं खींच सकती ताकि आपको रोक लूं। मेरी बांह भी इतनी पतली और कमजोर है कि इन्हें आपके गले में डालकर लिपट भी नहीं सकती।

मधुमय मां! मुझे मारने के लिये आप जो दवा लेना चाहती हैं वह मेरे नन्हें से शरीर को बहुत कष्ट देंगी। स्नेहमयी मां! उससे मुझे दर्द होगा। आप तो देख भी नहीं पायेंगी कि वह दवाई आपके पेट के अन्दर मुझे कितनी बेरहमी से मार डालेगी। डाक्टर की हथौड़ी कितनी क्रूरता से मेरी कोमल खोपड़ी के टुकड़े-टुकड़े कर डालेगी। उसकी कैंची मेरे नाज़ुक-नाज़ुक हाथ पैरों को काट डालेगी। अगर आप यह दृश्य देखती तो ऐसा करने को कभी सोचती भी नहीं।

सुखमयी मां! मुझे बचाओ कृपा करो, दयामयी मां! मुझे बचाओ वह दवा मुझे आपके शरीर से इस तरह फिसला देगी जैसे गीले हाथों से साबुक की टिकिया फिसलती है। भगवान के लिये मां। ऐसा मत करना। मैं यह पत्र इसालिये लिख रही हूं क्योंकि अभी तो मेरी आवाज़ भी नहीं निकलती। कहूं भी तो किससे और कैसे? मुझे जन्म लेने की बड़ी ललक है मां! अभी तो आपके आंगन में मुझे नन्हें-नन्हें पैंरों से छम-छम नाचना है, आपकी ममता भरी गोद में खेलना है।
चिन्ता नहीं करों मां! मैं आपका खख्र नहीं ब़ाऊंगी। मत लेकर देना मुझे पायल, मैं दीदी की छोटी पड़ गई पायल पहन लूंगीं। भैया के छोटे पड़ गये कपड़ों से तन ढ़क लूंगीए मां! बस एक बार -एक बार मुझे इस कोख से निकालकर चांदतारों से भरे आपके आसमान तले जीने का मौका तो दीजिये। मुझे भगवान की मंगलमय सृष्टि का विलास तो देखने दीजिये।

मैं आपकी बेटी हूं , आपकी लाडली शहज़ादी। मुझे अपने घर में आने दो मां! बेटा होता तो आप पाल लेती फिर मुझमें क्या बुराई है? क्या आप दहेज के डर से मुझे नहीं चाहती, ना्-ना आप दहेज से मत डरना यह सब कुछ भुलावा है। कुछ कोशिश आप करना, कुछ मैं करुंगी। बड़ी होकर मैं अपने पैरों में खड़ी हो जाऊंगी,फिर दहेज क्या चीज़ है? इसका भय तो फुर्र हो जायेगा। देखना, मेरे हाथों पर भी मेंहदी रचेगी, शगुनकारी डोली निकलेगी और आपके आंगन से चिड़िया बनकर मैं उड़ जाऊंगी। आज अभी से मुझे मत उड़ाइये। मैं आपका प्यार चाहती हूं।

एक बेटे के लिये कई मासूम बेटियों की बलि देना कहां तक उचित है? आखिर यह महापाप भी तो आप और आपके चहेते बेटे के सिर पर ही चढ़ेगा। ना्-ना ऐसा कभी मत होने देना, मां…..मेरी प्यारी मां। अब कृपा करके मुझे जन्म दे दीजिये। मुझे मत मारिये, अपनी बगल की डाल पर फूल बनकर खिल जाने दीजिये।

zia-h1

Zia-ul Haq

+919935019243

Comments (0)

मंहगाई के विरोध में 27 अप्रैल को प्रदेश में हड़ताल की अपील

Posted on 17 April 2010 by admin

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आज विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में, जो श्री  अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, 27 अप्रैल,2010 को प्रदेश में मंहगाई के विरोध में व्यापक हड़ताल की तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में सभी श्रमिक संगठनों, व्यापारी, संगठनों, वकीलों तथा जनता के अन्य वर्गो से अपील की गई कि वे कमरतोड़ मंहगाई के खिलाफ अभियान में एकजुटता से 13 दलों की संयुक्त बैठक के आवाहन पर 27 अप्रैल,2010 को प्रदेश में व्यापक हड़ताल रखें। इस हड़ताल को ऐसा यादगार बनाया जाए कि बढ़े हुए दामों को वापस लेने के लिए सरकारें विवश हो जाए।

बैठक में मंहगाई के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से बाजार बन्दी की रणनीति बनाने का भी निश्चय हुआ। इसके लिए अभी से प्रचार एवं सम्पर्क अभियान शुरू किया जाएगा। विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता पर भारी बोझ पड़ रहा है। रोडवेज, बिजली, वैट की दरें बढ़ गई है। पेट्रोल पदार्थो पर 8 से 12 प्रतिशत राज्य कर बढ़ गया है। गेहूं खरीद के केन्द्र नहीं खुले है।  आलू किसान परेशान है। मनरेगा में भ्रष्टाचार है और भूमि अधिग्रहण से किसानों की खेती छिन रही है। खाद मंहगी है। जमाखोरों, मुनाफाखोरों की चान्दी है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज मालिकों से 20 घंटे बिजली आपूर्ति की शर्त पर 20 लाख रूपए की उगाही हो रही है। इंजीनियरिंग में फीस वृद्धि एक लाख तक कर दी गई है। प्रदेश में संगठित भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। कानून व्यवस्था  की स्थिति  बेहद खराब है। वकीलों, किसानों पर लाठियां पड़ रही है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। राज्य में सत्ता के दुरूपयोग एवं राज कोष के अपव्यय के कारण मंहगाई बढ़ी है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मोहन सिंह ने कहा कि मंहगाई के विरूद्व व्यापक असन्तोष है। केन्द्र सरकार अहंकारी है। प्रदेश सरकार भी बराबर की दोषी है। पेट्रोलियम, पदार्थो खाद के दाम 01 अप्रैल,2010 से बढ़ गये है। राज्य में विद्युत दर 20 प्रतिशत और रोडवेज किराया 35 प्रतिशत बढ़ा है। जीवन रक्षक दवाओं पर 12 प्रतिशत कर लगा दिया गया है।  उन्होने 27 अप्रैल,2010 की हड़ताल को सफल बनाने के लिए सुनियोजित रणनीति बनाने पर बल दिया।

आज की बैठक में उक्त नेताओं के अतिरिक्त नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम आसरे वर्मा, फारवर्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर सिंह कुशवाहा, भाकपा के सचिव डा0 गिरीश एवं श्री अरविन्द राजस्वरूप, माकपा सचिव श्री एस0पी0 कश्यप, श्री प्रेमनाथ राय एवं श्री विजय शान्त, राजद के महासचिव श्री मुक्तिनाथ यादव, लोकजनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डा0 चित्रा सिंह, आर0एस0पी0 के प्रान्तीय सचिव श्री सन्तोष गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकलांग युवक सचिन शिन्दे नासिक से साईकिल से चारों धाम की यात्रा पर निकला

Posted on 29 March 2010 by admin

मथुरा - कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता, जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो, शायर दुष्यन्त कुमार की इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए एक हाथ व पैर से विकलांग युवक सचिन शिन्दे नासिक से साईकिल से चारों धाम की यात्रा पर निकला है। जगह-जगह पर युवक का लोगों द्वारा जोशीला स्वागत किया जा रहा है।

नासिक में रहने वाले प्रकाश शिन्दे का अठारह वर्षीय विकलांग पुत्र सचिन शिन्दे विशेष साइकिल से बीती 18 फरवरी को नासिक से चार धाम की यात्रा करने निकल पड़ा। नासिक से शिरड़ी, औंकारेश्वर, महाकालेश्वर होते हुए आगरा से चल कर रविवार को मथुरा पहुंचा। यहां उसने धार्मिक स्थलों के मन्दिरों में दर्शन किये। उसने बताया कि वह इससे पूर्व दस दिसम्बर 2009 को नासिक से प्रयाग तक की साईकिल यात्रा कर चुका है। यात्रा के दौरान उदारमना उसका जोशीला स्वागत कर आर्थिक सहायता भी कर रहे हैं।  कि वह मथुरा से दिल्ली होते हुए अमृतसर से वैष्णो देवी मां के मन्दिर जायेगा, वहां से बद्रीनाथ, केदारनाथ तथा अमरनाथ तक की यात्रा पूरी करने के बाद वापस नासिक पहुंचेगा। कहा कि अगर मन में कार्य करने की इच्छा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। इसमें विकलांगता कभी भी आड़े नहीं आ सकती ।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

आग लगाये जाने से मधुमिक्खयां भड़की थीं - प्रवक्ता,उ.प्र सरकार

Posted on 25 March 2010 by admin

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि विगत 15 मार्च को यहां आयोजित राष्ट्रीय विशाल महारैली में मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के सम्बोधन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा रमाबाई अम्बेडकर मैदान के समीप भयंकर आग लगाकर महारैली में व्यवधान डालने के प्रकरण की पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के निकट स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आग लगाये जाने से मधुमिक्खयां भड़की थीं, इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा महारैली में बाधा पैदा करने के उद्देश्य से ही आग लगायी गई थी। उन्होंने कहा कि मधुमिक्खयों के काटने से यदि महारैली मे आयी लाखों की भीड़ में भगदड़ मच जाती तो भारी जनहानि हो सकती थी और मुख्यमन्त्री सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती थी।

प्रवक्ता ने कहा कि विवेचना के दौरान पुलिस को मधुमिक्खयों की विभिन्न प्रजातियों और उनके व्यवहार से जुड़े विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी की आवश्यकता पड़ी, जिसे दृष्टिगत रखते हुए उद्यान विभाग से इस सम्बन्ध में विवरण प्राप्त किया गया। उन्होंने मधुमिक्खयों के सम्बन्ध में उद्यान विभाग के विवरण के आधार पर कतिपय समाचार पत्रों में आज प्रकाशित तथा कुछ न्यूज चैनलों में प्रसारित समाचार को पूरी तरह भ्रामक बताते हुए कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़कर समाचार में यह दिया गया है कि जैसे उद्यान विभाग द्वारा इस घटना की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि न तो उद्यान विभाग द्वारा इस घटना की कोई जांच की गई और न ही उसे मामले की विवेचना करने का कोई अधिकार है।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी से यह स्पष्ट हो गया है कि महारैली के दौरान कार्यक्रम स्थल और मंच पर लगातार मण्डराने वाली सारंग प्रजाति की मधुमिक्खयों को गर्मी बर्दाश्त नहीं होती। गर्मी होने पर यह मधुमिक्खयां ठण्डे स्थान की ओर पलायन करती हैं। उन्होंने कहा कि सारंग मधुमिक्खयों द्वारा गर्मी महसूस होने पर ठण्डे स्थान की ओर पलायन करने की प्रवृत्ति के मद्देनज़र, मुख्यमन्त्री के सम्बोधन के दौरान आग लगाये जाने की घटना महारैली में भगदड़ फैलाने की साजिश की ओर संकेत करती है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डॉ0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण किया गया

Posted on 24 March 2010 by admin

untitled-13लखनऊ - अगस्त क्रांति के नायक समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जन्मशती के अवसर पर डॉ0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय गोमती नगर, लखनऊ के प्रांगण में स्थापित डॉ0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण 23 मार्च, 2010 को अस्पताल के निदेशक डॉ0 आर0 एस0 दुबे किया

समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जन्मशती समारोह पूरे देश में आयोजित किए गये राज्य की राजधानी लखनऊ के साथ ही राज्य के कई जिलों में भी लोहिया शताब्दी समागम का आयोजन किया गया। डॉ0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय गोमती नगर, लखनऊ के प्रांगण में स्थापित डॉ0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण अस्पताल के निदेशक डॉ0 आर0 एस0 दुबे किया

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का धर्मनिरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए योगदान विषय पर गोष्ठी 28मई को

Posted on 22 March 2010 by admin

लखनऊ  -  कांग्रेस के 125 वर्ष को भव्य तरीके से मनाने के लिए गठित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तैयारी समिति की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 28मई को लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का धर्मनिरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए योगदान विषय पर एक विशाल विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मन्त्री श्री अम्मार रिजवी होंगे। गौरतलब है कि आजादी के आन्दोलन के दौरान 28मई1920 को अंग्रेजों द्वारा प्रकाशित की गई हंटर कमेटी की रिपोर्ट के विरोध में अ0भा0 कांग्रेस कमेटी ने पूरे भारत में विशाल विरोध प्रदर्शन किया था।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त विशाल विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी सहित अनेक प्रमुख बुद्धिजीवियों एवं राजनेताओं को आमन्त्रित किया जा रहा है। उ0प्र0 महिला कांग्रेस इस वर्ष गांवों में पदयात्रा करेगी और महिला कांग्रेस के लिए जमीनी स्तर पर सदस्यता अभियान चलायेगी। इसके साथ ही आजादी के आन्दोलन में एवं कांग्रेस में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिला नेताओं की जयन्ती को भव्य पैमाने पर मनायेगी। अगस्त क्रान्ति की याद में 9अगस्त से 12अगस्त के बीच वर्तमान व्यवस्था को बदलने में युवाओं के योगदान विषय पर एन.एस.यू.आई.विचार गोष्ठियां एवं सभाएं करेगी।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि इस 125वें स्थापना वर्ष के कार्यक्रमों के प्रचार के लिए एक प्रचार समिति बनायी गई है जिसमें डा. अम्मार रिजवी, रामकृष्ण पूर्व आईएएस एवं कर्नल माथुर सदस्य होंगे। इसके साथ ही एक दस्तावेज बनाने हेतु एक समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक अरूप चक्रवर्ती होंगे एवं डा. सुलेमान रिजवी और डा. रंजना कक्कड़ इसके सदस्य होंगे।

बैठक में कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता प्रमोद तिवारी, डा. अम्मार रिजवी, विधायक श्री प्रदीप माथुर, कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता नसीब पठान, राजेश मिश्रा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, रामकृष्ण पूर्व आईएएस, प्रदेश महिला कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, संगमलाल शिल्पकार, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, सेवादल के जाकिर हुसैन आदि वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छुट्टियों के लिए योजना, ढोलकपुर एंट्रेंस टेस्ट

Posted on 20 March 2010 by admin

लखनऊ -  प्रोग्रामिंग टर्नर इंटरनेशनल इण्डिया प्रा.लि. के डायरेक्टर कृष्णा देसाई ने कहा मार्च का महीना बच्चों की परीक्षा का समय होता है। बच्चों के पसन्दीदा चैनल के तौर पर, पोगो ढोलकपुर एंट्रेंस टेस्ट के रूप में उनके लिए राहत के कुछ पल लेकर आया है - यह एक आसान और मस्ती भरी पहलकदमी है, जो बच्चों को परीक्षाओं के साथ-साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों के लिए योजना बनाने का अवसर देता है

क्या परीक्षाएं और पढ़ाई बहुत हो चुकी, अपनी गर्मियों की छुट्टियों की योजना बनाने तक और इन्तजार नहीं कर सकते, पोगो के पास सबसे बेहतरीन जवाब है। पोगो पर ट्यून इन करके आसान और रोमांचक ढोलकपुर एंट्रेंस टेस्ट की मस्ती में शामिल हों और अपने पसन्दीदा भारतीय एनिमेशन चरित्र छोटा भीम के बारे में हर रोज आसान सवालों के जवाब दें और आप जीत सकते हैं कुआलालम्पुर और जयपुर में छुट्टियां बिताने का मौका।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना आवश्यक - सौरभ सागर

Posted on 19 March 2010 by admin

छह दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशि क्षण कार्यक्रम संपन्न

लखनऊ - गरीब महिलाओं के समग्र विकास के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें कम से कम लागत में रोजगार परक प्रिशक्षण दी जाय, जिससे वे आने वाले कल को अपना भविश्य बना सके। उक्त बातें मां सेवा संस्थान द्वारा राजधानी लखनऊ के चॉन्द सराय गांव में आयोजित छह दिवसीय महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तरगत मशरूम उत्पादन प्रिशक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के प्रमुख समाज सेवी श्री सौरभ सागर ने कही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौरभ सागर ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद उत्पाद के विपणन व मार्केटिंग के लिए संस्था द्वारा ग्रामीणों को हर सम्भव मदद दी जाएगी। उन्होंने महिलाओं से अपनी आर्थिकी को सुधारने की अपील की।

कार्यक्रम में संस्था के सविव श्री अमित सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें छोटे-छोटे व्यवसाओं से जोड़ा जाय। तथा उन्हें कम खर्चे में अधिक से अधिक लाभ अर्जन के तरीकों से रूबरू कराया जाए। उन्होंने सरकार द्वारा आयोजित योजनाओं की जानकारी दी तथा यह भी बताया कि महिलाएं अपना रोजगार शुरू करने के लिए कहा-कहा से सहयोग ले सकती हैं।

कार्यशाला की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला समन्वयक ज्ञानेश्वर पटेल ने महिलाओं से प्रिशक्षण के बाद स्वयं सहायता समूह बनाकर इस दिशा में कार्य करने का आह्वान किया तथा उन्हें समूह में कार्य करने की अपील की जिससे की आपस में भाई-चारा बनी रही और महिलाओं का समग्र विकास हो सके । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी पंकज गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक को सुधारने की दिशा में इस प्रकार के कार्यक्रम बुनियाद ज्ञान की आवश्यकता को पूरा करते है।

कार्यक्रम में सुनीता देवी, संजना कुमारी, अंशुल देवी, नुरजहां बानों, गुलिस्ता खातून, परवीन जहां, सबनम,  संगीता देवी, अंजु लता, कुशमतिया, पार्वर्ती, रेखा, आकृति, सपना, रूबी, सबा हुसैन, गुस्तीपा खांन, ममता देवी सहित कुल 30 महिलाओं ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in