Posted on 09 May 2014 by admin
नगर के सड़कों एवं गलियों को बिजली के उजालों से रोषन करने की षासन की मंषा पर पूरी तरह से पानी फिर गया। षासन की मंषा थी कि षहरों की सड़कों एवं गलियों को बिजली के जगमगाते उजालों से रोषन किया जाय। षासन की इसी मंषा के बाबत सड़कों के किनारे एवं गलियों में लगे बिजली के खंभों पर सीएफएल बल्ब लगवाए गए थे जिनका उद्देष्य था कि लोगों के घरों की तरह सड़कों एवं गलियों में भी उजाला रहे और पूरा नगर जगमगाता रहे। इसीलिए ष्षासन ने लाखों रूपये खर्च कर इस कार्य को कराने में कोई कोताही नहीं बरती और सड़कों एवं गलियों में लगे खंभों पर बल्बों को लगवाया। बल्ब तो लगे, पर लगे बल्ब घटिया किस्म के थे जो चंद महीनों तक सड़कों को रोषन कर सके और फिर खराब हो गए । इसी तरह पंच तत्व धाम में में विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट खराब पड़ें हैं। नगर के हथिया नाला स्थित पंच तत्व धाम में जहाॅ पर इन्सान के अंतिम यात्रा में लोग जाते हैं। परन्तु देर रात रुकने वालों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट या तो गायब हो गये हैं या तो फ्यूज हो गये हैं। जनपद वासियों ने जिलाधिकारी से पंच तत्व धाम में रोषनी की
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
मुनरासराय में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के समथर््ान में आयोजित रैली में भीड देखकर उत्साहित भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर पोलिटिकल पंडित आंकडे लगाते हैं कि फंला को इतनी सीटें मिल रही हैं आज आजमगढ की जनता ने उसे गलत साबित कर दिया है; प्रचंड गर्मी में दूर दूर तक माथे ही माथे नजर आ रहे हैं;उन्होंने कहा कि यह चुनाव भरोसा लेकर आया है सवा सौ करोड देशवासियों को यह भरोसा हुआ है कि देश को साठ साल की बुराईयों से बचाया जा सकता है। यूपी में पहले बहन जी थीं फिर बाप बेटे की सरकार आई है जो भाई भतीजे के कारोबार को बढावा दे रही है। दिल्ली में मां बेटे की सरकार है दस सालों में देश प्रदेश गांव किसान नौजवान का भला नहीं हुआ है। उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि ये खुद का भला कर रहे हैं। अपने दोस्तों बहुबेटियों और भाई भतीजों का भला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चरण के चुनावों में गडबडी की गई है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि किसानों का गन्ना खेत में ही जलाना पड़ रहा है इसका कौन जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बदलाव किया जाएगा। अभी तक समर्थन मूल्य बाबुओं की मर्जी से तय किया जाता है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि किसान की पूरी लागत जोड़कर उस पर पचास प्रतिशत मुनाफा जोडकर किसान का समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं ये प्रदेश में लड़ते हैं और दिल्ली में दोस्ती करते हैं। दिल्ली में एक थाली में खाना खाते हैं और इटली वाली मैडम खाना परोसती हैं। ये सब मिलकर मोदी को रोकना चाहते हैं प्रधानमंत्री उम्मीदवार मोदी ने कहा कि दिल्ली में मजबूत सरकार दूंगा। और इसके लिए बारह तारीख को सबसे पहले मतदान करें और इसके बाद जलपान करें । जनता से आहवान किया कि 12 तारीख को सपा बसपा और कांग्रेस की कमजोर सरकारों का सफाया कर दे और देश को मजबूत हाथों में सौपे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
जनपद में आगामी माहों में होने वाले विभिन्न धार्मिक पर्वो हजरत अली का जन्म दिवस, बुद्व पूर्णिमा, एवं शब्बे बरात तथा विश्वविद्यालय परीक्षा, क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग, इलाहाबाद के द्वारा संचालित परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में धारा 144 दिनांक 07 मई से 06 जुलाई तक लागू की गई है । उपरोक्त धारा का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
नगर मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी (परिवहन निर्वाचन) ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु अधिग्रहित प्राइवेट भारी वाहन (बस, मिनी बस,ट्रक, मिनी ट्रक, मैटाडोर आदि) हल्के वाहन (इनोवा/तवेरा, बुलेरो, मार्शल, बिंगर, टेम्पों ट्रैवलर, जीप इण्डिका, इण्डिगो आदि) जो निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त हुऐ है कि वाहन स्वामी दिनांक 10-5-2014 तक कलेक्ट्रेट में लाॅग बुक जमा कराकर वाहन अवमुक्त आदेश प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के उपरा कोई भी लाॅग बुक जमा नही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि 01 जनवरी 1973 के पहले अशक्तता के कारण सेवा से डिस्चार्ज भेजे गये पूर्व सैनिको को जिनकी अशक्तता बाद में 20 प्रतिशत से कम हो गई थी तथा जिन्हें आवश्यक सेवा अवधि पूरी न हो सकने के कारण अशक्ता पेंशन में सर्विस इलीमेंट नही मिलता था किन्तु तीसरे वेतन आयोग की सिफारिशो के आधार पर आवश्यक सेवा की शर्तो को समाप्त कर दिया है अब यह भुगतान भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे पूर्व सैनिकों की विधवाओं को भी फैमिली पेंशन पर उक्त सुविधा/भुगतान लागू होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरण के फार्म सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय से भरकर अपने रिकार्ड आफिस में भिजवायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 May 2014 by admin
जिन्दगी में हमने संजय गाॅधी की मृत्यु के बाद मैने बहुत उतार- चढ़ाव देखा है। वरूण गाॅधी को हमने आप को सौंप दिया ह ैअब निर्णय आप को करना है। वरूण का मान-सम्मान अब आप के हाथों में है। उक्त बातें कुड़वार के राम लीला मैदान में लगभग पाॅच हजार की भीड़ को सम्बोधित करते हुए मेनका गाॅधी ने कहा कि संजय गाॅधी की मृत्यु के तीस वर्ष बाद मैं सुलतानपुर में आई हॅ। वरूण गाॅधी जब चार साल के थे तब मैं यहाॅ लेकर आई हॅ। संजय गाॅधी के मरने के बाद मैं सेजय विचार मंच के माध्यम से अमेठी में चुनाव लड़ी थी परन्तु वहाॅ हमें प्रापर रिसपान्स नहीं मिला। तब में चली गई। पर सुलतानपुर को वे अपना मानते थे तथा अमेठी संसदीय भी इसी जनपद में आता था। तभी से उनके मन में सुलतानपुर को विकास के रास्ते पर लाना चाहते थसे। पर उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद वे सभी कार्य अधूरे रह गये। अब उस अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए उनके बेटे को मैंने आप को सांैप दिया है। मेरा लड़का कभी झूठ नहीं बोलता है वह जोे कहता है वही करता है। सुलतानपुर जनपद का विकास करना ही मेरे बेटे वरूण गाॅधी का सपना है जो इसे वह पूरा करेगा। भाजपा ने मेरे व वरूण गाॅधी को अपने हिसाब से क्षेत्र चुनना था। परन्तु वरूण गाॅधी पहली बार पीली भीत से चुनाव लड़ाया जहाॅ से वहाॅ की जनता ने तीन लाख से अधिक वोटो से जिताया। परन्तु इस बार वरूण ने सुलतानपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई । जिसे भाजपा ने यहाॅ से टिकट अेकर चुनाव लड़ाया । वरूण गाॅधी के मन में सुलतानपुर के लिए अपनापन है इसी लिए वरूण ने सुलतानपुर को चुना और यहीं से चुनाव लड़ने का फैसला किया। यदि आप वरूण गाॅधी के सम्मान को बचायेगे तो लिष्चित ही सुलतानपुर कि विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगे। इसी तरह जयसिंहपु र के बगिया चैराहा तथा नगर के तिकोनिया पार्क में विषाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि वरूण को हमने आप को सौंप दिया है। वह आप के बीच में आप को अपना समझ कर आया है। अब निर्णय आप सभी के हाथ में है। कुड़वार के राम लीला मैदान में एक बात और मेनका गाॅधी ने कहा कि मेरे लड़के की जान को खतरा है। आप सभी लोग जानते हैं कि यह खतरा किससे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 May 2014 by admin
अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के तत्वावधान में सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सर्वहितकारी जूनियर हाई स्कूल दहतोरा, शास्त्रीपुरम् आगरा में किया गया।
मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द राजपूत ने कहा कि समारोह में हिन्दु रिति के अनुसार 36 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, बारात बाग वाला चैराहे से प्रारम्भ होकर गांव की परिक्रमा मार्ग से होती हुई, सर्वहितकारी जू. हाई स्कूल पर पहुंची। रास्ते में बारात के स्वागत के लिए शरवत व पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई।
उन्होंने कहा कि सभी जोड़ों को साईकिल, रंगीन टी.वी., बैड, मंगलसूत्र, आदि गृहस्थी का सभी सामान उपहार स्वरूप दिया गया। सामूहिक विवाह समारोह वर्तमान में समय की आवश्यकता हैं। इससे दहेज व फिजूजखर्ची पर रोक लगती है।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल निरंतर सेवा कार्य करता रहा है व आगामी समय में भी ऐसे सामाजिक कार्य करता रहेगा।
पीतम सिंह लोधी ने कहा कि समाज में अगर दहेज जैसी कुरितियों से लड़ना है तो समाज के उच्च वर्ग को आगे आकर ऐसे प्रयास करने होंगे तभी समाजों में सामजस्य स्थापित होगा।
नरेश लोधी ने कहा कि समाज में दहेज रूपी दानव अपने पैर फसार चुका है। इसके विनाश के लिए ऐसे कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है।
राजू सेठ ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्उल का सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह ऐतिहासिक रहा, इसमें शहर के सभी समाजसेवी व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। जिससे सभी ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं का मनोवल बढ़ा।
कल्यान सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में सर्व समाज का सहयोग मिला, ऐसे कार्यक्रम युवा मण्डल निरंतर करने के प्रयास करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश लोधी व संचालन डाॅ. सुनील राजपूत व हरिकिशन लोधी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष लोधी ;शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेसद्ध, मणी राजपूत, जितेन्द्र सिंह लोधी ;अध्यक्ष अवंतीबाई फाउन्डेशनद्ध, ब्रजभूषण चैहान, डाॅ. शिवकुमार, जल सिंह फौजी, मानसिंह, गुलाब सिंह नेताजी, खेमचन्द पहलवान, रोशन सिंह लोधी, विश्वनाथ लोधी, राजेन्द्र सिंह राजपूत, गौरी शंकर राजपूत, राजू पटेल, निहाल सिंह भोले, ओमप्रकाश लोधी, मिश्रीलाल राजपूत, कान्हा, थान सिंह नेताजी, रामस्वरूप वर्मा, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, संजीव लोधी, विष्णु मुखिया जी, वेदपाल, जितेन्द्र मुखिया, भीमसेन लोधी, चैब सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद सुल्तानपुर व अम्बेडकरनगर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात माॅडल सिर्फ एक धोखा है, जो लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है। गुजरात माॅडल का मतलब माॅडल आॅफ डिवाइडिंग इण्डिया है। गुजरात में यूपी जैसी सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूपी का माॅडल ही सर्वश्रेष्ठ माॅडल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल प्रचार में आगे है लेकिन सपा काम में। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बंटवारे की राजनीति करते हैं तथा देशवासियों की भावनाएं भड़का कर वोट हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टूजी घोटाला भी बीजेपी सरकार ने ही शुरु किया।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष किया है। सपा सरकार जमीनी स्तर पर गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के लिए काम करती है। केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। उत्तर प्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से केन्द्र मंे सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांगे्रस सरकार के शासन में पूरे देश की जनता महंगाई और घोटालों से त्रस्त है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में अपने चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। सपा सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया, जो पूरे देश में किसी भी सरकार द्वारा आज तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सपा सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
श्री यादव ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और स्मारकों को बनवाने में लगा दिया। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच अभी तक चल रही है।
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर विजयी बनाएं ताकि केन्द्र में सपा की अहम भूमिका वाली सेक्युलर सरकार बने, जिससे आम लोगों के हितों की रक्षा हो तथा उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकेें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
ताजनगरी के चिराग कुलश्रेष्ठ कल रिलायंस ब्रोडकास्ट के बिग मैजिक चैनल के कॉमेडी शो अकबर बीरबल मे रात 9 बजे नज़र आएंगे । जिसमे कहानी के अनुसार एक मूर्ख क किरदार निभा रहे है जो कि बर्फ के टुकड़े को सिलने का प्रयास कर रहा होता है और बीरबल को ऐसे ही एक मूर्खो कि सम्राट अकबर के आदेश पर तलाश थी । मुर्ख बने चिराग की बीरबल से हास्यप्रद वार्ता होती है और मुर्ख को सम्राट अकबर के दरबार मे ले जाता है । अकबर बीरबल शो ये 5 व एपिसोड है जो कल रात 9 बजे प्रसारित होगा । शो के निर्देशक अमित दामले और निर्माता मीनाक्षी सागर है । मूल रूप से चिराग कुलश्रेष्ठ आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-9 निवासी है जिनके पिता के. के. कुलश्रेष्ठ ग्रामीण बैंक ओफ़ आर्यव्रत में बैंक सहायक- प्रबंधक है । चिराग की आने वाली गुजरती फ़िल्म दीवाना दुश्मन के साथ-साथ दूरदर्शन पर जल्द प्रसारित होने वाले धारावाहिक लक्ष्मी मे भी अभिनय कर रहे है । चिराग ने बताया कि अकबर-बीरबल मे ये लगातार पांचवा एपिसोड है आगे आने वाले सभी एपिसोड मे वो दर्शको को खूब गुदगुदाएंगे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2014 by admin
38 लोकसभा चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया षुरू हो गई है। 17 अप्रेल को समाजवादी पार्टी से षकील अहमद तथा बहुजन समाज पार्टी से पवन पाण्डेय अपना नामाकंन करेंगे। सपा प्रत्याषी नामाकंन के प्ष्चात सुपर मार्केट स्थित कार्यालय में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं पवन पाण्डेय भी कोई कसर नहीें छोड़ना चाहते हैं वह नगर स्थित खुर्षीद क्लब में भारी भीड़ व अपने समर्थकों के साथ अपना नामाकंन करेगे। वरूण गाॅधी के नामाकंन के समय जिले भर से उमड़ी भीड़ को देखते हुए जहाॅ कांग्रेस प्रत्याषी अमिता सिंह ने भी अपाने निवास समाधान अमहट से पैदल चल कर हजारों की संख्या में आई वहींे सपा प्रत्याषी षकील अहमद तथा पवन पाण्डेय भी काफी संख्या में भीड़ जुटाने का प्रयास करेंगंे। कारण कि कोई भी अपनी ताकत को नामाकंन के समय दिखाना चाहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com