Archive | राज्य

परदेशी बाबू का स्वांग छोड़, केन्द्र की योजनाओं को करें क्रियान्वित-रवीन्द्र

Posted on 29 September 2014 by admin

सदर लोकसभा सांसद वरूण गाॅधी के बहुप्रतीक्षित दौरे की ‘शक्तिमान’ सरीखी प्रस्तुति पर सपा मजदूर सभा ने श्री गाॅधी से राज्य के साथ-साथ केन्द्रीय सरकारी विभागों पर भी औचक निरीक्षण और कार्यवाही की अपेक्षा की है।
मजदूर सभा के अध्यक्ष रवीन्द्र तिवारी और मंत्री दीपक यादव ने एक बयान में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के पंचतंत्र की कथा के ‘विक्रम बेताल’ नामक सरीखे दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जिले में केन्द्र सरकार के नियंत्रणाधीन एफ.सी.आई., रेलवे, पावर ग्रिड कार्पोरेशन आॅफ इण्डिया, एन.एच. आदि के भ्रष्टाचारी कारनामों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के धन को एन.जी.ओ. और फ्रेन्चाइजी द्वारा तमामों सफेदपोश हड़प कर जनता की गाढ़ी कमाई का धन बन्दरबाट कर रहे है। सिर्फ अस्पताल के निरीक्षण से ही भ्रष्टाचार मुक्ति और सुशासन नहीं आने वाला है। श्री तिवारी अैर यादव ने क्षेत्रीय सांसद से परदेशी बाबू का स्वांग होड़ प्रस्तावित शाहगंज-अमेठी रेलवे लाइन चुनाव में किये कल कारखाना स्थापना के वादे और केन्द्रीय योजनाओं में दीमक की तरह लगे भ्रष्टाचार पर ठोस पहल की अपेक्षा की है। जिससे लोगों को आपकों प्रतिनिधि बनाने से बसी अधियारी रात है कि जगह अच्छे दिन की अनुभूति हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जरूरी हैं एच.आई.वी. रोकथाम के लिए जागरूकता -एस.के.पाण्डेय

Posted on 29 September 2014 by admin

टी.बी. क्लीनिक मिटिंग हाल में पैरवी बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में आई.सी.टी.सी. प्रभारी डा.एस.के. पाण्डेय,  टी.बी. क्लीनिक के एस.टी.एस  सुरेश कुमार आई.सी.टी.सी. के परामर्शदाता सत्यनरायन, नेहा विन्धेश्वरी, डी.एस.आर.सी. की परामर्शदात्री मीना सेठ, पी.पी.टी.सी.टी. की परामर्शदात्री दीप शिखा, एल.टी.  सुमिरन यादव प्रताप सेवा समिति के परियोजना निदेशक विजय विद्रोही ने भाग लिया। डा. एस. के. पाण्डेय ने सितम्बर माह के सभी विभागो से डाटा का विश्लेषण किया, उन्होने चिन्ता ब्यक्त किया कि  आम आदमी में एच.आई.वी. के केस अधिक बढ़ रहे है। उन्होने  लोगो से कहा कि एच.आई.वी. को रोकने के लिये अधिक से अधिक लोगो को  जागरूक किया जाय जिससे इसको बढ़ने से रोक जा सके। विजय विद्रोही ने लोगो को को जानकारी दिया कि कोर ग्रुप में एच.आई.वी. का दर कम हुआ लेकिन  माइग्रशेन पापुलेशन में इसकी संख्या बढ़ रही है। परियोजना प्रबन्धक ने एच.आई.वी. होने के चार कारणो का बताया। एच.आई.वी. संक्रमित  व्यक्ति के साथ  असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से। एच.आई.वी. संक्रमित  सूई एवं सिरिंज का साझा प्रयोग करने से एच.आई.वी. संक्रमित ब्लड या उत्पाद चढ़ाने से एच.आई.वी. संक्रमित माॅ से होने वाले बच्चे को हो सकता है।  परामर्शदात्री सीमा श्रीवास्तव ने महिलाआंे को गुप्त रोगो के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इसका इलाज पूर्ण रूप से है। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी सोनी, श्याम, इरफाना, शान्ति, रेनु, सीमा कन्नौजिया, प्रीती, राधेश्याम, रमेश आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डीएम ने किया मूर्ति विसर्जन मार्ग का निरीक्षण

Posted on 29 September 2014 by admin

जनपद में ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नगर के मूर्ति विसर्जन मार्ग का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होनें रास्ते में पडने वाले अवरोध, विद्युत पोलों को हटाने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि मूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।
जिलाधिकारी प्रातः 10ः00 बजे नगर के शाहगंज की चैकी से चैक, ठठेरी बाजार, पंचरास्ता, नई सब्जी मण्डी, पंजाबी मार्केट, जी.एन.रोड़होती हुयी डाकखाना चैराहा पहुॅची। उन्होनें रास्ते का सघन निरीक्षण करते हुए चैक से पहले स्थित एस.एम. तीन पोल, ठठेरी बाजार तिराहे पर स्थित पोल, पंचरास्ता चैराहा स्थित विद्युत पोल को हटाने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दिया। उन्होनें ढीले एवं लटकते तारों को ठीक करने, नंगे तारों की उचित व्यवस्था करने तथा टेढे- झुके विद्युत पोलों को भी दुरूस्त करने का निर्देश दिया। विसर्जन मार्ग पर लगे ठेलों, पटरी पर लगी दुकानों, खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराने तथा अन्य अवरोधों को तुरन्त हटवाने साथ-साथ साफ-सफाई के लिए ई.ओ. नगर पालिका को निर्देशित किया। उन्होनें कहा जो भी कार्य अधूरे हो विभागीय अधिकारी उसे तत्काल पूरा करायें ताकि जन-सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भ्रमण के समय केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव जिलाधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट का भी निरीक्षण किया तथा अब तक की गयी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होनें बैरीकेटिंग गड्डे में पम्पिंग सेट से पानी भरने के साथ-साथ अन्य व्यवस्था समय से ठीक कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, एस.डी.एम. सदर अमित कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, ई.ओ. नगर पालिका, चेयरमैन नगर पालिका प्रवीन अग्रवाल, केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के राधेरमण मिश्र वैद्य सहित समिति के अन्य पदाधिकारीगण साथ-साथ रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नन्हकू के बेटे ने किया जिले का नाम रोशन

Posted on 29 September 2014 by admin

लोकसेवा आयोग उ0प्र0 इलाहाबाद से डाॅ. रामजीत प्रजापति पुत्र नन्हकू प्रजापति का चयन पशु चिकित्साधिकारी पद पर हुआ है। प्रतिभा के धनी डाॅ. रामजीत मूलतः ग्राम व पोस्ट हरीपुर थाना करौंकला, तहसील-कादीपुर जनपद सुलतानपुर का रहने वाला है। इनके पिता एक साधारण किसान है। किसान के बेटे का चयन पशु चिकित्साधिकारी पद पर होने से जनपद का गौरव बढ़ा है। इनके चयन पर ग्राम एवं क्षेत्र के रामसूरत मौर्य, डाॅ. आर.पी. मौर्य, डाॅ. इन्द्रजीत प्रजापति, डाॅ. एस.आर. प्रजापति, रामसम्भार यादव, रामसेवक, संतराम वर्मा, अनिल प्रजापति, विनय प्रजापति, के.पी. प्रजापति आदि ने खुशी जाहिर की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्राचीन मूर्तियां और बर्तन मिले

Posted on 29 September 2014 by admin

धनपतगंज ब्लॉक के मायंग गांव में बड़े देवमंदिर के जीर्णोद्धार के लिए वहां खोदाई की जा रही थी, तभी देवी-देवताओं की प्राचीनतम मूर्तियां खंडित अवस्था में मिलीं। साथ ही कुछ पुरातन बर्तन भी मिले। सूचना जिसे मिली वह देखने दौड़ पड़ा। बड़े बुजुर्गो के मतानुसार यह प्रतिमाएं और बर्तन संभवतः भरों के शासनकाल के हैं।
मायंग गांव में सैकड़ों वर्ष पुराना भगवान शंकर का बड़े देव बाबा मंदिर है। कुछ दिनों मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए परिसर में खोदाई का कार्य चल रहा है। गुरुवार को उस वक्त कौतूहल व्याप्त हो गया जब मजदूरों को खोदाई में बेशकीमती धातु की चार छोटी-छोटी देव प्रतिमाएं व तीन बड़ी खंडित प्रतिमाएं मिलीं। साथ-साथ कई मिट्टी के बर्तन भी मिले। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो इन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। कई ग्रामीणों ने देव प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की। परिसर में भजन-कीर्तन होने लगा। अपराह्न देव प्रतिमाओं और प्राप्त बर्तनों को मंदिर में सुरक्षित रख दिया गया। मंदिर के पुजारी विंध्या तिवारी ने बताया कि प्राप्त प्रतिमाएं किन देवताओं की हैं यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। पुराने जमाने में इस स्थल पर भव्य मंदिर था। संभवतः उसी दौर की ये प्रतिमाएं हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रो0 मिश्रा निदेशक पी0जी0आई0 का दायित्व निवर्हन करेंगे

Posted on 27 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुविज्ञान संस्थान, लखनऊ के कुलाध्यक्ष, श्री राम नाईक ने सस्थान के वरिष्ठ आचार्य प्रो0 यू0के0 मिश्रा, न्यूरोलाॅजी विभाग को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को कार्य भार ग्रहण करने की तिथि से तीन माह या नियमित निदेशक की नियुक्ति होने तक (जो भी पहले हो) निदेशक के पद के दायित्वों के निवर्हन हेतु नियुक्त किया है।
ज्ञातव्य है कि संजय गांधी स्नातकोत्तर के निदेशक, प्रो0 आर0के0 शर्मा का कार्यकाल दिनांक 28 सितम्बर, 2014 को समाप्त हो रहा है। नये निदेशक के चयन की प्रक्रिया जारी है।
इस आशय की जानकारी राज्यपाल की प्रमुख सचिव, सुश्री जूथिका पाटणकर ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

19 अक्टूबर को मेगा लोक अदालत का आयोजन

Posted on 27 September 2014 by admin

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुमताज अली ने सूचित किया है कि जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 19 अक्टूबर (रविवार) को दीवानी कचहरी में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 4ः00 बजे तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से पारिवारिक/वैवाहिक मामलो, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं, पराक्रम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 तथा भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के अधीन संस्थित मामलों का निस्तारण किया जाये। इसके अतिरिक्त मेगा लोक अदालत में दाण्डिक वाद, राजस्व वाद, स्टाम्प वाद, वन विभाग एवं श्रम विभाग के वादों का निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस मेगा लोक अदालत में उपर्युक्त प्रकृति के वादों का निस्तारण अधिकाधिक संख्या में किया जाय और नियत वादों की सूची 16 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित कर दी जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वयंसेवी संस्थाएं प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 30 सितंबर तक प्रत्यावेदन प्रस्तुत करें

Posted on 27 September 2014 by admin

उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र ने राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा अनुमोदित समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 हेतु बैंकों से ऋण स्वीकृति प्राप्त लाभार्थियों के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु सूचित किया है कि यदि वह जनपद आगरा मंे निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु इच्छुक हों तो वह 30 सितम्बर तक किसी भी कार्यदिवस में अपना प्रत्यावेदन उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक 27 को

Posted on 27 September 2014 by admin

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में 27 सितंबर को अपरान्ह 01ः00 बजे कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र/सचिव, जिला उद्योग बन्धु ने बैठक से संबंधित विभागो के अधिकारियों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करें- डी0एम0

Posted on 26 September 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने समाधान दिवस के अवसर पर आज कोतवाली नगर एवं थाना गोशाईगंज का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होनें उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों/थानाध्यक्ष को प्राथमिकता पर निस्तारण के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर थाना कोतवाली नगर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी/उपजिलाधिकारी सदर अमित कुमार सिंह से समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली। उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज समाधान दिवस से पूर्व थाना कोतवाली नगर में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुयी थी जिसमें से 56 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। नवीपुर निवासी महफूल अली एवं पूरे लुटई निवासी राम मिलन, की शिकायत लम्बित है। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर समाधान दिवस पर शिकायतों का निस्तारण अच्छा हुआ है मात्र दो अवशेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करायें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बी0पी0सिंह ने लम्बित शिकायतों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर थाना गोशाईगंज का निरीक्षण किया। यहां पर कुल 8 शिकायतें लम्बित पायी गयी जिसमें खियाली, जगदीश नारायण, शिवदास, बद्री प्रसाद, रामयज्ञ यादव, तथा उर्मिला, मो0 अहमद, परशुराम तिवारी की शिकायतंे लम्बित थी। जिलाधिकारी के समक्ष चाॅद सैदपट्टी निवासी रामयज्ञ द्वारा शिकायत की गयी कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके गुमटी रख लिया है। उसने पिछले समाधान दिवस पर यह शिकायत दर्ज करायी थी जिसके परिपेक्ष्य में तहसील द्वारा गुमटी हटवा दी गयी थी। लेकिन पुनः गुमटी रख ली गयी है। मौके पर उपस्थित तहसीलदार जयसिंहपुर को जिलाधिकारी  ने निर्देशित किया कि वे आज ही मौके का निरीक्षण करें और यदि शिकायतकर्ता की बात सही पायी जाय तो अवैध रूप से गुमटी रखने वालो पर मुकद्मा दर्ज किया जाय। जिलाधिकारी ने परशुराम तिवारी के सूखे के पेड के उठाने के विवाद के निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर विवाद का तत्काल निस्तारण कराये।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस से सम्बन्धित सभी प्रभारी अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि समाधान दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का यथा सम्भव उसी दिन निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। उन्होनें कहा कि एक बार अवैध कब्जा हटाने के बाद पुनः अवैध कब्जा करने वालो पर मुकद्मा दर्ज कराया जाय। समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी कृष्णलाल तिवारी ने थाना कुड़वार एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी ने थाना कूरेभार का निरीक्षण किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in