Posted on 20 December 2014 by admin
कुछ साल पहले तक एनसीआर के उपनगरीय इलाकों को भावी रियल एस्टेट गंतव्य माना जा रहा था, आज इन स्थानों पर सम्पत्ति की कीमतें आसमान छू रहीं हैं कि मध्यम वर्गीय आबादी के लिए इन स्थानों पर अपना घर खरीदना पहुंच से बाहर हो गया है। लेकिन उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, क्योंकि आज भी राष्ट्रीय राजधानी के आस-पास कुछ ऐसे इलाके हैं जहां किफायती दरों पर सम्पत्तियां उपलब्ध हैं, और सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया है। के डब्ल्यू सृष्टि ऐसा ही एक गंतव्य है जिसे घर के खरीददारों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा हैं
यह परियोजना गाजि़याबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर स्थित राज नगर एक्सटेंशन में है। किफ़ायती दरों पर उपलब्धता तथा दिल्ली, नोएडा एवं गाजि़याबाद के अन्य शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के चलते यहाँ घरों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। जहां कई अन्य डेवलपर्स इस स्थान पर अपनी परियोजनाएं पेश कर रहे हैं, वहीं गाजि़याबाद का के डब्ल्यू ग्रुप भी के डब्ल्यू सृष्टि का निर्माण कर रहा है। यह परियोजना किफ़ायती होने के साथ-साथ अपने उपभोक्ताओं को आधुनिक जीवनशैली भी उपलब्ध कराती है।
राज नगर एक्सटेंशन की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे मुख्य कारण है इसकी उचित कीमतें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कीमतें आज भी अपने अधिकतम स्तर से बेहद कम है। इसके अलावा कनेक्टिविटी एवं गुणवत्ता के चलते राज नगर एक्सटेंशन तेज़ी से विकसित हो रहा है। हालांकि पिछले दो सालों के दौरान इस लोकेशन की सम्पत्ति की कीमतों में 80 फीसदी उछाल आया है।
इन सम्भावनाओं के मद्देनज़र रियल एस्टेट डेवलपर्स इस बेहतरीन लोकेशन पर रिहायशी रियल एस्टेट परियोजनाओं का लाॅन्च कर रहें हैं, जो न केवल किफ़ायती हैं बल्कि बेहद अत्याधुनिक भी हैं। इसके अलावा आस पास की हरियाली राज नगर एक्सटेंशन की एक खासियत है। ‘हिंडन’ नदी के किनारे तकरीबन 500 एकड़ क्षेत्रफल को गाजि़याबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा ग्रीन बेल्ट घोषित किया गया है। साथ ही प्राधिकरण ने इस ग्रीन बेल्ट में किसी भी तरह की विनिर्माण गतिविधियों को प्रतिबंधित किया है। के डब्ल्यू ग्रुप के निदेशक पंकज कुमार जैन के अनुसार, ‘‘हालांकि क्षेत्र का विकास महत्वपूर्ण है, लेकिन आस-पास के लोगों को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना भी उतना ही ज़रूरी है।’’
इसी बीच, राज नगर एक्सटेंशन प्रस्तावित मेट्रो लिंक के द्वारा दिल्ली के साथ कनेक्टिविटी तथा प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के साथ कनेक्टिविटी के अलावा प्रदूषण रहित पर्यावरण भी उपलब्ध कराता है।
सड़क एवं मेट्रो सुविधाओं की बात करें तो हाल ही में गाजि़याबाद विकास प्राधिकरण ने राज नगर एक्सटेंशन को यूपी गेट से चार लेन के 18 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग के माध्यम से कनेक्ट करने की योजना की घोषणा की है। इसके अलावा मेरठ रोड तिराहा पर नए बस स्टैण्ड पर प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी मेट्रो फेज़ प्प्प् के तहत किया जाएगा। प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन इस स्थान से 8 किलोमीटर की दूरी पर है और इसके पूरे होने पर यह अर्थला, राजेन्द्र नगर, राज बाग, शहीद नगर एवं दिलशाद गार्डन से होते हुए सीधे कश्मीरी गेट के साथ जुड़ जाएगा।
इस प्रकार जहां एक ओर यह लोकेशन सुनियोजित एवं प्रदूषण रहित है वहीं प्रस्तावित मेट्रो लिंक एवं प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के चलते शानदार कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराएगी।
राज नगर एक्सटेंशन पहले से ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं दिल्ली से भली प्रकार से जुड़ा है। वैशाली दिल्ली मेट्रो स्टेशन इससे 15 किलोमीटर की दूरी पर है और महज़ तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित आईएसबीटी से बड़ी संख्या में इन्टरसिटी बसें होकर गुज़रती हैं
बेहतर कनेक्टिविटी एवं किफ़ायती दरों के चलते राज नगर एक्सटेंशन एक ऐसे स्थान के रूप में विकसित हो रहा है जहाँ हाउसिंग काॅम्पलेक्स एवं मेगा टाउनशिप्स का निर्माण पूरे ज़ोरों-शोरों पर है।
आस पास के अन्य गंतव्यों के विपरीत सभी मूल सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं। दिल्ली और एनसीआर से यहाँ पहुंचना बेहद आसान है, ऐसे में नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है। यहां रहने वाले लोग मोदी नगर, मुरादनगर, मेरठ और दिल्ली एनसीआर में रोज़ाना काम करने जाते हैं।
साथ ही चूंकि दिल्ली एनसीआर के अन्य स्थानों पर रिएल्टी की कीमतें तेज़ी से बढ़ रही हैं, राज नगर एक्सटेंशन अपनी उचित कीमतों के चलते घर के खरीददारों को आकर्षित कर रहा है।
कुछ साल पहले तक राज नगर एक्सटेंशन इतना लोकप्रिय गंतव्य नहीं था, लेकिन पिछले दो-तीन सालों के दौरान ज़बरदस्त विकास के चलते यह रिहायशी, काॅमर्शियल एवं रीटेल की दृष्टि से एक बेहतरीन लोकेशन के रूप में उभरा है और वर्तमान में यहाँ रियल एस्टेट के विकास की पर्याप्त सम्भावनाएं है।
‘‘इसके विकास की तेज़़ गति को देखते हुए हमें उम्मीद है कि जल्द ही राज नगर एक्सटेंशन की तुलना एनसीआर के अन्य क्षेत्रों के साथ की जाएगी, फिर चाहे कनेक्टिविटी की बात करें, कीमतों की या लाईफस्टाईल की।’’ जैन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
वेद वेदांग गुरूकुल विद्यापीठ धनपतगंज के अष्टम वार्षिकोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन व मुसायरे में बड़ी संस्था में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। हास्य, देश प्रेम, वीर रस की विधाओं में वर्णित कविओं की कविताओं से मौजूद लोग उत्साहित हुए बिना नहीं रह सके।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष कवि देव नारायण तिवारी ने कहा कि रचित कविताएं समाज की दिशा तय करती है। कवित कर्मराज शर्मा ‘तुकान्त’ की पंक्तियां ‘‘अब तक जो हो गई छतिपूर्ति चाहता हूॅं, जन-जन में सिंह जैसी स्फूर्ति चाहता हूॅ, काश्मीर तो मेरा है, लाहौर भी ले लेगें, मैं तो अखण्ड भारत की मूर्ति चाहता हूॅं,’’ से ग्रामण उत्साहित हुए बिना नही रह सके। कवि पुष्कर सुलतानपुरी ने ‘‘चले गर हादसों का दौर, कोई गम नहीं होता उजाड़े इस्क की महफिल किसी में दम नहीं होता’’ दर्शक झूम उठे। कवि कुलदीप ‘‘मयंक’’ ने अपनी कविता ‘‘जमी की जन्नत को तुम पाने का सपना छोड़ दो, पाक गर भारत बना काश्मीर लेकर क्या करोगें’’ पढ़ी तो ग्रामीण वाह-वाह कर उठे। बाराबंकी से पधारे विकांस बौखल ने अपनी हास्य रचना से श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। कवि अम्बरीश अम्बर, आशुतोष श्रीवास्तव, विशेष शर्मा, सुरेषा फक्कड़, डाॅ. आलोक शुक्ला, दिनेश दिनकर ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस मौके पर यदुनाथ पाण्डेय, द्वारिका प्रसाद दूबे, जय प्रकाश भारती, राजमणि शर्मा, चन्द्रमणि मिश्र, उमाशंकर, मनोराम समेत अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक व गुरूकुल आश्रम के अधिष्ठाना डाॅ. शिवदत्त पाण्डेय ने आगन्तुकों का आभार जताया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
जन सुविधा केन्द्र के संचालकों ने अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं जनसुविधा केन्द्र में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
जनसुविधा केन्द्र के संचालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जनसुविधा केन्द्रों से आय, जाति, निवास, प्रार्थनापत्र फीडिंग करके जारी किये जाते है। दिनांक 24 अक्टूबर 2014 से ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट लगातार बन्द चल रही थी किसी तरह 01 नवम्बर 2014 को साइट खुली तो पाया गया कि जो जनसुविधा केन्द्र लोकवाणाी केन्द्रों पर आवेदन फीड किये गये थे तथा पूर्व में जिनके प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके है उन सभी के डाटा वेबसाइट पर उपलब्ध ही नही है और तकनीकी खराबी से गायब हो चुका है। आश्चर्य की बात यह है कि यह डाटा गायब कैसे हुआ और ऐसी स्थिति में डाटा पुनः वापस कैसे आयेगा यदि डाटा नहीं वापस आता है तो प्रमाण पत्रों का सत्यापन किस तरह से होगा। साथ ही संचालकों ने यह भी जिलाधिकारी के सामने रखा कि जो शुल्क लोकवाणी केन्द्र का है उस शुल्क के माध्यम से फार्म जमा किया गया था लेकिन आज ग्राहक अपना दिया हुआ शुल्क वापस मांग रहे है ऐसे में लोकवाणी संचालकों का कहना है कि जो फीस ग्राहकों से लिया गया है वह तो सरकारी कोष में जमा किया जा चुका है। ऐसे में ग्राहकों का पैसा कैसे वापस किया जा सकता है। इन्हीं सब मामलों को लेकर जनसुविधा केन्द्र संचालकों ने डीएम से मिलकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
हजरत इमाम हुसैन रजि. के शहादत के याद में आजाद समाज सेवा समिति द्वारा निजाम अहद खाॅ, राजबहादुर यादव, प्रधान गणेशगंज मुस्तकीम अहमद, बिजेन्द्र बहादुर सिंह आदि ने रक्तदान किया।
निजाम अहमद खाॅ ब्लाक अध्यक्ष कुड़वार प्रा.शि.सं. ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन रजि. ने इंसानियत व मानवता के लिए जंग करते हुए शहादत पाई थी। इसलिए आज हम युवा वर्ग से अपील किया कि जरूरतमंदों को रक्तदन का इंसानित और मानवता का धर्म निभाये। रक्तदान करते समय संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह, कोषाध्यद्वा रामसुन्दर यादव एडवोकेट, सुखदेव यादव एडवोकेट, कमर भाई, फहीम खाॅ आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
यातायात माह नवम्बर में चलाये जा रहे अभियान में रोड़वेज स्थित यातायात बूथ पर यातायात निरीक्षक सुधांशू रंजन व यातायात कर्मियों ने लगभग दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चालान किया।
यातायात निमयों के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात निरीक्षक ने बाइक चलाते समय हेड फोन, मोबाइल से बात करने, ओवर लोडिंग व तीन लोगों को बाइक पर बैठे पाये जाने पर कई लोगों का चालान किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
क्षेत्र धनपतगंज में चोरी व सेधं कटी थमने का नाम नहीं ले रही है। विगत महीनों में हुई चोरियों का खुलासा करने में अस्मर्थ चैकी पुलिस के सामने चोरों ने हरौरा बाजार निवासी घनश्याम अग्रहरि के परचून के दूकान में चोरी कर चुनौती दे डाली। जनपद के सीमावर्ती छोर पर स्थित चैकी धनपतगंज चोरी के लिए मुफीद साबित हो रहा है। जहां चैकी पुलिस सक्रियता के नाम पर खर्राटे लेती है। वहीं चोर रात धड़ल्ले से चोरी को अंजाम देते रहते है लोगों का कहना है कि निरर्थक बनी चैकी के रक्षक आखिर क्यों नाकाम बने हुए है। इस तरह हो रही चोरियों पर अंकुश न लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़ा कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का गिरोह सक्रिय है। कानून व नियमों को ताक पर रखकर 10 रूपया से 20 रूपये तक का प्रतिफार्म प्रति व्यक्ति से धन उगाही का धन्धा कर रहे है फ्रेंचाइजी धारक। जनपदीय अधिकारियों द्वारा जाॅच भेजे गये निचले दर्जे के स्थानीय कर्मी मैनेज के चलते फ्र्रेचाइजी माफियाओं का भरपूर सहयोग करते दिखे।
धनपतगंज में वर्तमान समय में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वूसली धड़ल्ले से की जा रही है। प्रति व्यक्ति से एक फार्म का दस रूपया सुविधा शुल्क लिया जा रहा है साथ ही फ्रेचाइजी धारक अपने साथ प्रिन्टर मशीन लाकर फोटो स्टेट कर ग्रामीणों से एक्स्ट्रा वसूली कर रहे है। जिन ग्राहकों के पास फार्म का सुविधा शुल्क नहीं उन्हें आस-पास मडरा रहे दलाल बैरंग वापस कर दिये। मामला ग्रामसभा पीरो सरैया का ही नहीं है अपितु क्षेत्र के ग्रामसभाओं में हर जगह यही स्थिति है। उच्चाधिकारियों द्वारा यदि मौके पर जाकर ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली जाये तो फर्जी वसूली का यह गोरखधन्धा निश्चय सामने आ जायेगा। क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को धता बताते हुए शासन को लाखों का चूना लगाने के इस गोरखधन्धे में शामिल अवैध वसूली कर रहे फ्रेंचाइजी माफियाओं पर अंकुश लगाना शासन प्रशासन में बैठे जिलाधिकारी के लिये एक बड़ी चुनौती साबित होगी और गरीब ग्रामीणों के लिए यह वरदान भी साबित होगा। इस प्रकार के गम्भीर फर्जी वसूली से जहां गरीब ग्रामीणों आर्थिक व मानसिंक शोषण किया जा रहा है। वहीं सरकार को आधार कार्ड बनाने वाले माफिया धड़ल्ले से बेखौफ सक्रियता दिखाकर बड़ी चुनौती दे रहे है। क्षेत्र के जयदीप सरोज, शिव सरन यादव व कांग्रेसी नेता काली सहाय सिंह, कालदीन कोरी आदि पीरो सरैया सहित धनपतगंज क्षेत्र में ग्रामीणों से अवैध वसूली पर रोक लगवाकर फ्रेचाइजी माफियाओं द्वारा किये जा रहे आधार कार्ड फार्म से अवैध वसूली का जाॅच करवाकर जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही कियो जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
विकास खण्ड मुख्यालय स्थित मुसाफिरखाना - देवरा मार्ग पर लाखों रूपये की बेशकीमती सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने राजस्व विभाग की मिली भगत से कब्जा कर लिया।
उच्च न्यायालय एवं जिले के शीर्ष अधिकारियों का सख्त फरमान भी यहां भू-माफियां के आगे नतमस्तक हो गया। उपजिलाधिकारी की शिथिलता के चलते क्षेत्र में भू-माफिया सक्रिय हो गए है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत हैघना केला के गाॅव टेरी में मुसाफिरखाना देवरा मार्ग पर तालाब स्थित है। मेन मार्ग की जमीन भी तालाब गाटा संख्या में अंकित है, इस जमीन पर गाॅव के दबंग राजस्व विभाग की मिलीभगत करके अपना पक्का मकान बनवाकर सरकारी भूमिका इस लाखों की बेशकीमती जमीन को कब्जा करवाने में संदिग्ध है कई बार समाचार पत्र ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का समाचार भी प्रमुखता से छापा लेकिन यहां यहां भू-माफियाओं का राज कायम है। मेन मार्ग पर देखते-देखते कब्जा हो गया यहीं नहीं बल्दीराय समरथपुर मार्ग पर भी इन भू-माफियाओं ने बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जाकर लिया। लेकिन राजस्व महकमा देखता रह गया।
सदर एसडीएम के कड़े तेवर भी ऐसे भू-माफियाओं के आगे झुक गए। शासन के मातहत प्रशासनिक अधिकारी सरकार की भी जमीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है तो आमजन की जमीनों की कैसी सुरक्षा होती होगी? भू-माफियाओं का वर्चस्व क्षेत्र में लगातार कायम हो रहा है लेकिन शिकायत हो या न हो राजस्व विभाग के शीर्ष अधिकारी और राजस्व निरीक्षक, लेखपाल इन सरकारी जमीनों को सुरक्षित नहीं कर पा रहे है। उच्च न्यायालय का सरकारी जमीन से तत्काल कब्जा कटवाएं जाने का सख्त फरमान अधिकारियों की लचीली एवं कर्तव्यहीनता के कारण बेमानी साबित हो रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
पूर्व विधायक हुबराज कोरी के साथ कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी ने मृतक दलित के घर जाकर सांत्वना दी। कोरी समाज के अध्यक्ष ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए पीडि़त परिवार को हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि थानाक्षेत्र बल्दीराय के ग्राम पंचायत हेमनापुर गाॅव के दौलतपुर निवासी ग्राम प्रधान रामकुमार कोरी के छोटे भाई संतराम कोरी की गत सप्ताह सुलतानपुर से घर वापस आते समय सरैया गाॅव के निकट बदमाशों ने गोलीमारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या से पूरा क्षेत्र कांप उठा था ग्राम प्रधान रामकुमार कोरी ने हत्या की नामजद प्राथमिकी थाना बल्दीराय में दर्ज करायी थी। घटनाक्रम की सूचना पाकर कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी, बीकापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक हुबराज कोरी, जिला पंचायत सद्स्य लल्लन कोरी, राम मूरत पासवान, प्रधान रैनापुर, क्षेत्र पंचायत सद्स्य रमाशंकर कोरी आदि लोग पीडि़त ग्राम प्रधान राम कुमार कोरी के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बधाया। पूर्व विधायक हुबराज कोरी ने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस इस नृसंस हत्याकाण्ड में निष्पक्ष कार्यवाही नही करती है तो प्रदेश का कोरी समाज एकजुट प्रदेश स्तर पर आन्दोलन छेड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी ने कहा कि प्रदेश में कोर समाज सुरक्षित नहीं है आये दिन हत्याएं हो रही है कोरी समाज का उत्पीड़न हो रहा है। लेकिन कोरी समाज को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि कोरी समाज ऐसे दरिन्दों को सबक सिखाने तथा अपनी समाज की रक्षा के लिए एकजुट हो जाय नहीं तो कोरी समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
.
Posted on 03 November 2014 by admin
दादरी क्षेत्र के पांच गांवों में दूषित पानी पीने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैलने का मुददा अब तूल पकडने लगा है। जय हो सामाजिक संगठन ने ग्रामीणों के इस मुददे पर बडा आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए रविवार को सादौपुर की झाल पर मंडी परिषद प्रांगण में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से पीडित गांव सादौपुर, दुजाना, बिशनूली, अच्छेजा व खेडा धर्मपुरा समेत आस पास के गांव डेरी मच्छा, बादलपुर, हाथीपुर खेडा, कचैडा, जानसिवाना से लोगों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पंचायत में मौजूद लोगों ने गहन मंथन के बाद निर्णय लिया कि क्षेत्र के गांवों में विकराल रूप धारण कर चुकी इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जय हो सामाजिक संगठन के नेतृत्व में एक बडा आंदोलन चलाया जाएगा। जिसके लिए आने वाले एक सप्ताह में सभी प्रभावित गांवों में पंचायतें कर जय हो सामाजिक संगठन के नेतृत्व में एक सर्व दलिय कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसके गठन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल अभी तक की कार्यवाही को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की रणनीति का खुलासा करेगा। इस अवसर पर जय हो सामाजिक संगठन के अध्यक्ष योगेश नागर, एडवोकेट ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में फैली यह विकराल समस्या केवल और केवल दूषित पानी पीने व दूषित वायु में सांस लेने से हुई है। जिसके लिए हमारे गांवों के आस पास बना औद्योगिक पार्क जिम्मेदार है। क्योंकि यहां मौजूद अधिकांश कंपनियां प्रशासन के निर्देशों को धता बताते हुए बगैर मानकों को पूरा किए ही चल रही हैं। इनमें से कई सारी कंपनियां दूषित पानी को बोर वैल के द्वारा भूमिगत पानी में भी मिला रहीं हैं। जिसके कारण क्षेत्र के तमाम गांवों का भूमिगत जल पूरी तरह दूषित हो चुका है। ऐसे में संगठन एवं क्षेत्र के लोग आंदोलन के जरिए पीडित एवं जान गंवा चुके लोगों के लिए मुआवजा, क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों में मानकों की जांच करते हुए वैध व अवैध कंपनियों को चिंहित कर अवैध कंपनियों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने, सभी प्रभावित गांवों में शुद्ध पानी की सप्लाई किए जाने समेत केंद्रीय स्तर पर मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी के गठन की मांग करेंगे।
वहीं इस अवसर पर पंचायत में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने समस्या को लेकर अफसोस व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांवों दूषित पानी पीने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी फैलने का मामला अत्यंत गंभीर है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार स्तर पर हर संभव प्रयाश किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने मामले को स्वयं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का वायदा किया।
इस अवसर पर मास्टर मौजीराम नागर, अजीपाल प्रधान, बिजेंद्र भाटी, रामे प्रधान, जगनवीर, तेजवीर नेताजी, जयचंद वर्मा, रामकिशन, जगबीर बैसोया, हरीश बैसोया, सतपाल बैसोया, रविंद्र रौसा, अमित गूर्जर, अजयपाल नागर, नरेश मावई, जगदीश प्रधान, रोहित नागर, मनोज वर्मा, अंकित, परमानंद शर्मा, याकूब मलिक, शहजाद मलिक, नरेश पीलवान, विकाश भाटी, अमित भाटी घांघौला, प्रमोद, पवन कटारिया आदि लोग मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com