Posted on 11 February 2015 by admin
प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुनर्वास तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग मन्त्री शिवपाल सिंह यादव 11 फरवरी बुधवार को लखनऊ से राजकीय वायुयान द्वारा 11-25 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहॅंुचेंगे तथा 12 बजे सूरसदन में विधायक छोटेलाल वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात मंत्री जी सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा अपरान्ह 2 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 2-30 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहॅंुचकर राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
गरीबी और बेरोजगारी का समूल विनाश करके हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारा मकसद है। जनपद में 8 फरवरी 1977 से दरिद्र नारायण सेवामहे के लक्ष्य के साथ प्रारम्भ ग्रामीण बैंक की विकास यात्रा के 38 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बैंक अधिकारियों की कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ओ.पी. तिवारी ने उक्त उदगार व्यक्त किये।
श्री तिवारी ने बैंक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद के हर किसान को किसान क्रेडिट कार्ड की नयी योजना से आच्छादित करने के लिए जनपद के हर गाॅव में चैपाल का आयोजन किया जाय। कार्यशाला में वरिष्ठ प्रबन्धक समन्वय सीएल गुप्ता ने अधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष में बैंक के व्यवसाय में प्रगति से रूबरू कराते हुए गाॅव-गाॅव घर-घर तक बैकिंग सेवा पहुंचाने का अपना व्यवसायिक लक्ष्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। आशीष पाण्डेय प्रबन्धक अग्रिम ने गुणवत्तापरक ऋण वितरण में बृद्धि कि सख्त जरूरत की तरफ बैंक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। श्री पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीण बैंक आज पूर्ण व्यवसायिक बंक की तरह हर क्षेत्र में ऋण प्रदान कर रहे है तथा हमारी ब्याज दरें और शर्ते भी अन्य बैंकों से काफी आसान है। कार्यशाला में आशीष राय इलाहाबाद ने बैंक अधिकारियों को अस्तियां के प्रबन्धन और वूसली के उपायों के बारे में बताया, साथ ही श्री राय ने अधिकारियों को बैंक कि अपेक्षाओं और जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यशाला सहभागियों को सम्बोधित करते हुए अजय द्विवेदी प्रबन्धक वित्तीय समावेशन ने बताया कि व्यवसाय में बृद्धि में ग्राहक सेवा सबसे ज्यादा सहायक है। यद्यपि ग्रामीण बैंक की ग्राहक सेवा का स्तर अन्य बैकों से काफी अच्छा है। कार्यशाला में पीएस शुक्ल प्रबन्धक सतर्कता, प्रबन्धक परिचालन दयाराम , प्रबन्धक आईटी जगदीश चन्द्र सहित सभी 73 शाखाओं के अधिकारियों ने सहभागिता दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
मण्डलायुक्त फैजाबाद विशाल चैहान का आगमन आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे पंजाब नेशनल बैंक की नये परिसर (मालगोदाम रोड) का उद्घाटन करेगें तथा पूर्वान्ह 11ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सुलतानपुर का निरीक्षण करेंगे एवं अपरान्ह 2ः30 बजे फैजाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी /सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 में प्रर्युक्त की जाने वाली पंचायत निर्वाचक नामावली को तैयार करने हेतु अपने-अपने तहसील स्तर पर बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची मिलान का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि तहसील सदर में बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षको का प्रशिक्षण 12 फरवरी, तथा लम्भुआ, कादीपुर व जयसिंहपुर तहसील में 13 फरवरी को मतदाता सूची मिलान का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिये है कि वे अपने स्तर से सभी बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को अवगत करा दे कि आवंटित कार्य को प्रत्येक दशा में समयान्तर्गत पूर्ण शुद्धता के साथ किया जाय। उपलब्ध करायी गयी एक्सेल शीट पर मृतक मतदाताओं की संख्या भरी जाय। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गयी है, जांच के समय प्रपत्र के अभ्युक्ति कालम में मृतक शब्द अंकित कर दिया जाय। यह महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज नगरीय समाधान दिवस पर नगर पंचायत कादीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पुलिस विभाग कादीपुर तथा विद्युत विभाग के अभियन्ता अनुपस्थित रहें, जिनका स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिलाधिकारी ने नगरीय समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की तथा प्रभारी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया कि वे नगरीय समाधान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे अधिक से अधिक लोग सुविधाओं का लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर नगरीय समाधान दिवस पर सुनी जाने वाली समस्याओं के बारे में बैनर लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय तथा जो अधिकारी समस्या का निस्तारण करें उनके नाम व पदनाम भी आवेदन पत्र पर अंकित किये जाये। साथ ही साथ शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि के लिए उनके हस्ताक्षर लिये जाय व मोबाइल नम्बर दर्ज किये जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
सत्तारूढ़ केन्द्रीय सरकार के कार्यकाल के लगभग नौ माह गुजर चुके है। हमें इस चुनाव में किये वादे को याद करने का वक्त आ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि देश के युवा वर्ग की बेरोजगारी दूर होगी उद्यमी अैर व्यवसायी वर्ग को नये व्यापार के अवसर मिलेगें देश की अर्थव्यवस्था अच्छी होगी, सबके साथ सबका विकास होगा। स्मार्ट सिटी और आदर्श ग्राम बनेगें। महिलाओं पर अत्याचार थमेगें। लेकिन इतने अल्प दिनों में ही जनता ने अच्छे दिनों का कारनामा देख लिया है। यह बात सपा विधान परिषद सद्स्य राम जतन राजभर ने मोतिगरपुर में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कालेधन को विदेशसे लाकर कालेधन को हर नागरिक के खाते में लाखों रूपये डाल देने की बातें कर रहे थे। भ्रष्टाचार के समूल खात्मे, 30 किमी. रोज-रोज की दर से सड़क बनाने जाने तथा बिजली की समस्या को पूर्व रूप से दूर करने और अच्छे दिन लाये जाने की बाते कर रहे थे। लेकिन देश को मुखिया आपके जिम्मे स्वच्छ भारत बनाने की जिम्मेदारी देकर विदेशों में घूमते रहे। मेक इन इण्डिया का नारा तो दिया लेकिन रोजगार बढ़ाने के लिये कोई भी कार्य अभी तक नहीं किया। विकास तो दूर सबको साथ भी नहीं लिया। यहां तक कि कालेधन स्वामियों का नाम बताने से साफ इन्कार कर दिया जो कि यह आपेक्षित था। वहीं पर जयसिंहपुर सदर विधायक अरूण वर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए तेज तर्रार युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सराहना करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यो व उपलब्धियों को जनता में बताया कि 85 करोड़ रूपये की लागत से 140 किमी. नई सड़क का निर्माण कराया, 30 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल विरसिंहपुर में निर्माण प्रारम्भ करवाया, 12 करोड़ की लागत से कटरा चंुग्घूपुर में राजकीय महिला डिग्री काॅलेज खुलवाया, 3 करोड़ की लागत से कूरेभार में राजकीय माडल इण्टर काॅलेज, देवरी गाॅव में 7 करोड़ की लागत से राजकीय पालीटेक्निक काॅलेज, जयसिंहपुर में 1 करोड़ की लागत से अग्नि समन केन्द्र, मिलनी स्टेडियम, पाण्डेय बाबा में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेलवारे में पशु चिकित्सालय, विकास के लिए 35 राजस्व गाॅव को समग्र लोहिया व जनेश्वर मिश्र विकास योजना में चयनित किया। 10 राजकीय नलकूप, कूरेभार डेªन की सफाई, अठैसी व मोतिगरपुर में 33/11 केवीए का विद्युत सब स्टेशन सहित अन्य विकास कार्य क्षेत्र में करवाया गया। सभा का संचालन सूर्यलाल यादव ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
नशे का शिकार हो रही युवा पीढ़ी ग्रामीण व कस्बे में युवक तबका नशे का आदी होता जा रहा है। कुछ युवक तो शौकिया या दिखावे के लिए नशा के गिरफ्त में फंसते है तो कुछ बेरोजगारी में गलत संगत में आकर नशेड़ी बन रहे है, जो कि रोजगार पाने के लिए दर-दर भटकते नजर आते है। जिसके कारण युवाओं को निराशा ही हाथ लगती है तथा यह युवक मानसिंक तनाव से पीडि़त नशे का आदी होता जा रहा है। जिसके कारण कई परिवार तबाह हो चुके है।
सरकार व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर नशा विरोधी अभियान तो चलाये जाते है। लेकिन जयसिंहपुर क्षेत्र में उसका कोई खास असर नहीं दिखाई देता है। नशा उन्मूलन के नाम पर लाखों रूपये हजम करने वाली संस्थायें कोई खास कदम नहीं उठाती है। नव युवकों के बीच नशे की लत दिन प्रतिदिन गहरी होती जा रही है। वहीं पर बेरोजगार युवा सबसे ज्यादा नशे का सहारा ले रहा है। जिससे उनका भविष्य अन्धकारमय होता जा रहा है। जिससे अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नशे को आज इस युवा पीढ़ी ने उखाड़ फेकना मुश्किल ही नही नामुकिन भी हो गया है। जयसिहपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कस्बों व गाॅवों में गाजा, चरस, स्मैक व जहरीली शराब की भरमार हो चुकी है। इन गाॅवों व कस्बों में बरौसा चैराहा, दियरा, गोसाईगंज, मोतिगरपुर, पीढ़ी, विरसिंहपुर, भटमई, सुदनापुर, ढेमा बाजार, बेलवारे आदि स्थानों पर इसकी बिक्री जोरों पर चल रही है। वही पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग इन अवैध बिक्री से अनभिज्ञता जताते हुए अपना-अपना पल्ला झाड़ लेते है। लेकिन स्थानीय सूत्रों की मानंे तो क्षेत्र में हल्का सिपाही के संरक्षण में यह अवैध नशे का धंधा फलफूल रहा है। आज न जाने कितने युवक रोजगार पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। क्षेत्र में कुछ नाबालिक किशोर भी मादक पदार्थ का सेवन करते हुए नजर आते है। इसका अंजाम आने वाले भविष्य पर कितना खतरनाक हो सकता है। आकड़ा लगाना मुश्किल है। इसकी वजह है कि विभाग और क्षेत्र की पुलिस की निष्क्रियता, जोकि आज ऐसा कोई गाॅव व बाजार अवैध मादक पदार्थो से वंचित नहीं है जहां क्षेत्र में अवैध दूकान न खुल गई हो। जिसके कारण क्षेत्र में अपराध की संख्या बढ़ती नजर आ रही है, और विद्यालय में भी छात्र एवं छात्राएं सुरक्षित नजर नहीं आ रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
रामाधार सिंह लोधी, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 10 फरवरी को 10 बजे सर्किट हाउस पहॅंुचेंगे जहां पिछडे़ वर्ग के जन प्रतिनिधियों से भेंट व मुलाकात करेंगे तथा रात्रि विश्रामोपरान्त 11 फरवरी को कार द्वारा जनपद हमीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
डा0 दीप सिंह पाल, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 11 फरवरी को 10-30 बजे खेरिया मोड़, नगला बुद्धी, सोहल्ला रोड स्थित नत्थूलाल पाल के आवास पर जायेंगे जहाॅं से वे अपनी सुविधानुसार कार द्वारा मैंनपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
मुख्य विकास अधिकारी एन0के0 पालीवाल ने जनपद के कृषक भाइयों को सूचित किया है कि मौसम के उतार चढ़ाव के कारण आलू की फसल में कही-कहीं झूलसा रोग के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं इसमें आलू की पत्तियांॅ झूलसकर काली पड़ जाती हैं। इस रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 02 किग्रा अथवा मैटालौक्सिल 1.00 किग्रा दवा को 700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। राई की फसल में माॅहू कीट की रोकथाम हेतु डायमिथोएट 30: म्ब् की एक लीटर मात्रा 700 लटर पानी में घोलकर छिड़काव करें तथा गेहूॅं की फसल में करनाल वण्ट नामक रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रोपीकोनाजोल 25ःम्ब् 500 मिली मात्रा को 700 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल पर छिड़काव करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com