Archive | राष्ट्रीय

महिला आरक्षण विधेयक मुददे पर श्रीमती गांधी को धन्यवाद

Posted on 12 March 2010 by admin

लखनऊ  -   कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रयास से राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर श्रीमती गांधी को बधाई देने के लिए उ0प्र0 से हजारों महिलाओं को लेकर आज अपरान्ह नई दिल्ली में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी एवं उ0प्र0 महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह के नेतृत्व में श्रीमती गांधी के आवास 10जनपथ पहुंचकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।soniaji-with-rita-ji-p4

डॉ0 जोशी एवं महिलाओं के साथ श्रीमती गांधी ने आधा घंटा व्यतीत किया। हजारो की तादात में मौजूद महिलाओं ने श्रीमती गांधी को आश्वस्त किया कि देश और प्रदेश की महिलाएं पूरी तरह उनके साथ हैं और आने वाला वक्त इसका गवाह होगा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में श्रीमती गांधी की अगुवाई में इतिहास रचा गया है। श्रीमती गांधी की महिला सशक्तिकरण के लिए निर्बाध प्रतिबद्धता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी महिला आरक्षण विधेयक को अपना समर्थन दिया है। लोकसभा में इसे पारित करवाने के लिए भी कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पूरी तरह से प्रयासरत हैं और यहां से भी यह विधेयक जल्द ही पारित हो जायेगा।

soniaji-with-rita-ji-p111डॉ. जोशी ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार सरकार द्वारा तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं। नरेगा, किसानों की कर्जमाफी, सूचना का अधिकार और परमाणु समझौते के बाद यूपीए सरकार का यह सबसे महत्वपूर्ण कदम है जिसे सैंकड़ों वर्षो तक याद किया जायेगा।

उ0प्र0 कांग्रेस मुख्यालय, नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू प्रांगण में कल दिनांक 13मार्च,2010 को सायं 5बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। होली मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि होली मिलन समारोह में केन्द्रीय नेताओं के साथ ही कांग्रेस के सांसदों, विधायकों के भी मौजूद रहने की संभावना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इच्छाधारी बाबा को लेकर दोबारा चमरौहां पहुंची दिल्ली पुलिस

Posted on 12 March 2010 by admin

मकोका के बाद गहन जानकारी के लिए लाया गया बाबा
बाबा को देखने के लिए उत्सुक नहीं दिखे ग्रामीण

मानिकपुर - सेक्स स्कैण्डल में फंसे इच्छाधारी उर्फ भीमानन्द उर्फ शिवमूरत द्विवेदी के ऊपर मकोका लगाने के बाद दिल्ली पुलिस के एएसपी बाबा को एक बार फिर उसके पैतृक गांव चमरौहां लेकर पहुंचे। जहां बाबा से साईंधाम मन्दिर की दूसरी मंजिल में खड़े होकर काफी देर तक पूछताछ की। इसके बाद पुलिस उसे लेकर उसके घर भी पहुंची। जहां ढाई घंटे से अधिक समय तक रुकी रही।  दिल्ली पुलिस टीम के मुखिया एएसपी मेहर सिंह ने कहा कि इच्छाधारी ने देह व्यापार में जो आमदनी की है उसी से जुड़ी प्रापर्टी व जमा रुपए का रहस्य जानने के लिए उसे लाया गया है।

उल्लेखनीय है कि देह व्यापार करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने  बीते दिनों इच्छाधारी उर्फ भीमानन्द उर्फ शिवमूरत द्विवेदी को गिरफ्तार किया था। जिसे रिमाण्ड में लेने के बाद पिछला जीवन खंगालने के लिए दिल्ली पुलिस बीती 6 मार्च को बाबा को लेकर  मानिकपुर पहुंची थी और भारी सुरक्षा के बीच पैतृक गांव चमरौहां गई थी। जहां कई घंटों तक उसके पारिवारिक लोगों सहित ग्रामीणों से जानकारी लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। इसी के बाद ही बाबा इच्छाधारी के ऊपर मकोका लगाया गया था। मकोका लगने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली पुलिस की टीम इच्छाधारी उर्फ शिवा को लेकर रीवांचल एक्सप्रेस से मानिकपुर पहुंची। इस बार पहले की तरह बाबा को देखने के लिए न तो भारी भीड़ जुटी थी और न ही उसकी सुरक्षा के लिए लंबा चौड़ा पुलिस बल।

टीम के मुखिया ए.एस.पी मेहर सिंह के साथ दो इंस्पेक्टर व आठ सशस्त्र सिपाही बाबा को लेकर मानिकपुर रेलवे गेस्ट हाउस में कुछ देर रुके। उसके बाद दो प्राइवेट गाड़ियों में इच्छाधारी को लेकर टीम उसके पैतृक गांव चमरौहां पहुंची। जहां इच्छाधारी ने साईंधाम मन्दिर में विराजमान बजरंग बली के दर्शन किए। इस बीच एएसपी सिंह उसे लेकर निर्माणाधीन मन्दिर की दूसरी मंजिल पर गए जहां उन्होंने बाबा से लगभग एक घंटे तक बातचीत की। इस दौरान मीडिया कर्मियों को काफी दूर ही रोक दिया गया था। इधर बाबा को लाने की खबर गांव के लोगों में फैल गई और उसके पिता बच्चा द्विवेदी, बड़ा भाई डा. कृष्णमूर्ति द्विवेदी भी मन्दिर के पास ही आ गए। ए.एस.पी के साथ नीचे उतरे इच्छाधारी  पिता के पैर छू पुलिस के साथ अपने पैतृक घर पहुंच गया। जहां मुख्य दरवाजा सभी के प्रवेश करते हुए बन्द कर दिया गया। वहां पर लगभग दो घंटे तक टीम रुकी रही। लगभग चार बजे बाहर निकले ए.एस.पी मेहर सिंह ने कहा कि इच्छाधारी द्वारा देह व्यापार के जरिए जो आमदनी की है उसी से सम्बंधित प्रापर्टी व जमा किए गए रुपये की जानकारी लेने के लिए ही इच्छाधारी को यहां लाया गया है। वहीं उनसे जब पिछली बार भी बाबा को लाने के बाद अब तक सामने आए महत्वपूर्ण साक्ष्यों को व खुलासे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात घुमाते हुए कहा कि मकोका लगने के बाद गहन जांच के लिए इच्छाधारी को उसको पैतृक गांव लाया गया है। इसके बाद टीम बाबा अपने साथ गाड़ियों में बैठा वापस मानिकपुर कस्बे पहुंची जहां से देर शाम जनपद मुख्यालय की ओर चली आई।

उधर इच्छाधारी के बड़े भाई कृष्णमूर्ति ने कहा कि मन्दिर निर्माण के एक साल पूरे होने पर बाबा जी बड़े कार्यक्रम की तैयारी बनाए थे। जिससे विरोधियों ने साजिश के तहत उनको फंसा दिया है। वहीं उनसे जब साजिश कर्ताओं के नाम पूछे गए तो वे शान्त हो गए।

Comments (0)

12 मार्च को स्व0 नानाजी देशमुख की आत्मा की शान्ति के लिये हवन

Posted on 11 March 2010 by admin

लखनऊ  - भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में कल 12 मार्च को देश के सबसे बड़े सामाजिक कार्यकर्ता और जनसंघ के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रहे स्व0 नानाजी देशमुख की आत्मा की शान्ति के लिये प्रात: 9 बजे हवन किया जायेगा। इस अवसर पर 11 बजे एक श्रद्धांजलि सभा होगी। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एफ.डी.डी.आई ने राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ शैक्षणिक गठबंधन किया

Posted on 11 March 2010 by admin

लखनऊ -  डिजाइनिंग, रिटेलिंग और प्रबंधन शिक्षा के लिए विश्व की अग्रणी फैशिक्षा संस्थानों में से एक, एफ.डी.डी.आई ने अपने छात्रों को बेहतर विश्वस्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण के साथ-साथ शोध एवं विकास कार्य की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश से कई सुप्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे इटली की एआरएस सुटोरिया और जर्मनी की एलडीटी नागोल्ड, के साथ शैक्षणिक गठबंधन किया है। एफडीडीआई ने अपनी एवं इन संस्थाओं की वर्तमान कार्यकुलता के आधार पर इनके साथ स्वतन्त्र (व्यक्तिगत) एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इन संस्थाओं के साथ किए गए गठबंधन से एफडीडीआई अपने छात्रों को फैषन एवं रिटेल उद्योग के क्षेत्र में अन्तरराश्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने में सक्षम होगी।

एआरएस सुटोरिया, जो बैग एवं फुटवीयर मॉडल डिजाइन के लिए दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थाओं में से एक है, और जो इटली के मिलान हर में स्थित है, जिसे दुनिया में क्लोदिंग और लेदर फैन की राजधानी कहा जाता है, यह संस्था नई कैड-कैम तकनीक के तरीकों की विस्तृत जानकारी के साथ विष्वस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए सुप्रसिद्ध है। एआरएस सुटोरिया के साथ एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर से नए-नए डिजाइन ट्रेण्ड तैयार करने के साथ-साथ यह संस्था पारस्परिक लाभ पहुंचाने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं सम्मेलनों के आयोजन में भी प्रयासरत होगी।

दुनिया की कुछ अति विशिश्ट रिटेल संस्थानों के एक समूह द्वारा स्थापित एलडीटी नागोल्ड, जर्मनी की अत्यन्त प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है। रिटेल क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए 60 वर्ष से अधिक का अनुभव रखनेवाली एलडीटी नागोल्ड ने ऐसी कार्यक्षमता विकसित की है, जिसकी प्रतिस्पर्धा केवल गिने-चुनों से है। जर्मनी की यह संस्था एफडीडीआई के लिए इसके छात्रों को फैन रिटेलिंग की बारीकियों को समझाने में सहायक होगी। एफडीडीआई, वर्तमान शैक्षणिक सत्र से एलडीटी नागोल्ड के साथ मिलकर सामूहिक शोध कार्यक्रमों/प्रोजेक्ट पर काम करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस मुख्यालय में महिलाओं ने खुशियां मनायीं

Posted on 09 March 2010 by admin

लखनऊ  - उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि राज्यसभा में बिल पास होना महिला सशक्तिकरण, देश में लोकतान्त्रिक शक्तियों को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। डॉ0 जोशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को उनके इस क्रान्तिकारी कदम हेतु बधाई दी है। उन्होने कहा कि यह सोनिया जी का दृढ़ संकल्प था जिसके कारण यह विधेयक पारित हुआ है। देश की महिलाएं सदैव उनकी ऋणी रहेंगी।

डॉ0 जोशी ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने बिल का विरोध किया तथा बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया, उसकी निन्दा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय परिदृश्य में वे बेनकाब हो गये हैं। सपा, बसपा और राजद द्वारा जो नीति अपनायी गई है इस बिल के विरोध में उससे उनका महिला विरोधी चरित्र उजागर हो गया है। इन दलों द्वारा व्यक्त की गई शंकाओं के विपरीत यह कानून महिलाओं के विकास की नई राह खोलेगा और सभी वर्गों की महिलाएं चाहे वह दलित वर्ग की हो, अल्पसंख्यक अथवा पिछड़े वर्ग की हों, इस कानून से लाभान्वित होंगीं।

जनप्रिय नेता कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रयास से राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बिल पास होने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद सैंकड़ों की तादात में महिलाओं ने खुशियां मनायीं, एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमन्त्री डा. मनमोहन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की सहप्रवक्ता सुषमा सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने इस मौके पर कहा कि राजीव जी ने सर्वप्रथम महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण दिलाकर महिलाओं की राजनीति में भागीदारी का मार्ग प्रशस्त किया था। उन्होने कहा कि आज श्रीमती सोनिया गांधी ने देश की महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में तैन्तीस प्रतिशत का आरक्षण दिलाने का मार्ग प्रशस्त कर उन्हें देश की सबसे पंचायत में भागीदारी दिलाने का प्रयास किया है उससे देश की महिलाएं कंाग्रेस पार्टी के पक्ष में एकजुट हो गई हैं। डा0 जोशी ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से निश्चित तौर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रदेश  कांग्रेस मुख्यालय में इस मौके पर खुशियां मनाने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, महारानी दोहरे, श्रीमती रोशन हक, श्रीमती अर्चना करमाकर, श्रीमती आरती बाजपेई, श्रीमती सुषमा सिंह, डा. नीता मिश्रा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सुरैया सिद्दीकी, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती आयशा खान, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती फरहाना मालिकी, श्रीमती आशा गौड़, श्रीमती विभा त्रिपाठी, श्रीमती अनीता उपाध्याय, श्रीमती सबीना, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्रीमती फिरदौस जहां, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्रीमती इन्द्रावती गुप्ता सहित सैंकड़ों की तादात में महिलाएं मौजूद रहीं।

कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं  कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश  कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष जनपद पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सन्नू लाल बाल्मीकि, जनपद आगरा के सेवानिवृत्त प्रथम श्रेणी अधिकारी(सहा0लेखा नियन्त्रक) तथा 1978 से बामसेफ के वरिष्ठ कार्यकर्ता व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के सुपुत्र श्री रामसनेही लाल भाष्कर ने बसपा छोड़कर, श्री सुरेश चन्द्र सोनी एडवोकेट ने सपा छोड़कर, सुश्री सीमा सिंह जनपद देवरिया ने अपने-अपने समर्थकों के साथ कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश  कांग्रेस के महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों के कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में कामयाबी मिलेगी। डॉ. जोशी ने कहा कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती केन्द्र के धन में भ्रष्टाचार कर रही हैं और लखनऊ में प्रदेश के गरीबों की कमाई का करोड़ों रूपये सम्मेलन के नाम पर बरबाद कर रही हैं। डॉ. जोशी ने कहा कि बसपा से अब लोगों का मोह भंग हो चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीन दिवसीय महिला उद्यम विकास हस्त शिल्पकला मेले का उघाट्न

Posted on 08 March 2010 by admin

राज्य महिला आयोग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

लखनऊ -  उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का शताब्दी समारोह धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी परिसर गोमती नगर में तीन दिवसीय हस्त शिल्प कला मेले का उद्घाटन नगर विकास मन्त्री, श्री नकुल दुबे ने किया। इस अवसर पर श्री दुबे द्वारा मोबाइल वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह वैन प्रदेश के पश्चिमी जनपदों में महिला जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करेगी।

समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर विकास मन्त्री ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के सम्मान तथा उनके उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है। मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने प्रदेश की 30 लाख निर्धन महिलाओं को छ: छ: माह में 1800 रुपये दिये जाने की घोषणा अपने जन्म दिन पर की थी। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन परम्परा रही है यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते रमन्ते तत्र देवता। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि जहां कहीं पर भी वे महिलाओं पर अत्याचार तथा हिंसा की घटनायें देखें तुरन्त उसकी शासन को सूचना दें तथा अपने स्तर पर भी उसका पुरजोर विरोध करें।

इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष, श्रीमती आभा अग्निहोत्री ने आयोग के क्रियाकलापों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा वर्ष 2002 में मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के शासन काल में प्रदेश में महिला आयोग का गठन किया गया था तब से महिलाओं के सम्मान की रक्षा तथा उनके समग्र विकास की दिशा में आयोग निरन्तर कार्य कर रहा है। महिला आयोग के टोल फ्री हैल्प लाइन नं0 1800-180-5220 पर महिलायें अपने उत्पीड़न की  शिकायत दर्ज करायें। आयोग द्वारा छात्राओं को साहसी बनाने के लिए लखनऊ में ही 1600 छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

समारोह को आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री नम्रता पाठक तथा सुनीता देवी ने सम्बोधित भी किया। मेले में महिला उद्यमियों द्वारा लगभग 50 स्टाल लगाये गये हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के सामान विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। मेले में उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में भाग लेने वाली महिलाओं के दुर्लभ चित्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

समारोह में महिला कल्याण निगम द्वारा चिकन, पैचवर्क तथा एिप्लक में प्रशिक्षण प्राप्त 30 महिलाओं सुश्री नसीम बानो, शबनम, सीमा पाण्डेय, विभा पाण्डेय, रेनू लोधी, ममता यादव, जैबुिन्नशां, शीला, शबीना बानो, पूजा अवस्थी, गुडिया तिवारी, मायावती, सायरा बानो, नूरजहां, सरिता, सुमन विश्वकर्मा, नफीसा बानो, अनीता यादव, स्वाती गौतम, ज्योति यादव, अमरकान्त तिवारी, बबीता पाण्डेय, अनीसा बानो, सीमा, उर्मिला कश्यप, किरण, कमला, दीपा कुमारी, विनीता तथा निशा पाण्डेय  को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें एक किट, प्रमाण पत्र तथा चेक प्रदान किया गया।  समारोह में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की बड़ी भारी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इच्छाधारी को ले मानिकपुर आई दिल्ली पुलिस टीम

Posted on 06 March 2010 by admin

रीवांचल एक्सप्रेस द्वारा पुलिस कस्टडी में लाया गया बाबा
गांव पहुंच पिता के पैर छूने के बाद मन्दिर में हनुमान जी के किए दर्शन

चित्रकूट -   इच्छाधारी सन्त उर्फ भीमानन्द उर्फ शिवमूरत द्विवेदी को पकड़ने के साथ ही जहां दिल्ली पुलिस ने जनपद आ उसके बीते इतिहास को खंगाला वहीं रिमाण्ड में लेने के बाद बाबा को लेकर दूसरी टीम भी शनिवार को दिल्ली-रीवा रीवांचल एक्सप्रेस से मानिकपुर आई।6ckt81

अपना शरीर इच्छानुसार बदलने का दावा करने वाला इच्छाधारी सन्त उर्फ भीमानन्द उर्फ शिवमूरत द्विवेदी को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके कृत्यों और जीवन की छानबीन शुरू की। बाबा का पिछला जीवन खंगालने के लिए दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस ने मानिकपुर थाने व बाबा के पैतृक गांव चमरौहां में उससे सम्बंधित सारी जानकारी एकत्र की और शुक्रवार को इलाहाबाद की ओर रवाना हो गए थे। वहीं रिमाण्ड मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की दूसरी टीम बाबा को लेकर शनिवार की दोपहर लगभग रीवांचल एक्सप्रेस से मानिकपुर जंक्शन उतरी। इस बीच रास्ते में ही पहली टीम भी मिल गई और दोनों टीमों के लगभग एक दर्जन पुलिस के लोग स्टेशन में मौजूद स्थानीय पुलिस के साथ बाबा को लेकर मानिकपुर थाने पहुंची। टीम के सदस्यों ने लगभग ढाई घंटे तक इच्छाधारी बाबा को थाने के ही एक कमरे में बिठा कर एक बार फिर उससे जुड़े सारे तथ्यों को देखा और इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस के लोग इच्छाधारी उर्फ शिवा को पुलिस की एक गाड़ी में बैठा कर उसके पैतृक गांव चमरौहां पहुंचे जहां पहले से उसके पिता बच्चा द्विवेदी व छोटा भाई संजय मौजूद था। पुलिस से घिरा बाबा गाड़ी से उतर सीधे पिता के पैर छू निर्माणाधीन मन्दिर के भीतर पहुंचा जहां उसने हनुमान जी को प्रणाम कर कुछ देर के लिए रुका रहा। इसी बीच दिल्ली टीम के इंस्पेक्टर धर्मदेव ने बाबा को मन्दिर के पिछवाड़े स्थित खाली पड़े खेत में ले जाकर एकान्त में लगभग दस मिनट बात की। इसके बाद बाबा फिर आकर पुलिस जीप में बैठ गया और गाड़ियां वापस थाने आ गईं। छोटी डाढ़ी और सफेद कुर्ता पैजामा पहने पुलिस कस्टडी में आए इच्छाधारी सन्त उर्फ शिवा को देखने के लिए थाने पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही।

श्री गोपाल

09839075109

Comments (0)

अविवाहित रहते हुए समाज के लिए समर्पित कर दिया कर आजीवन की समाजसेवा - एम्स में रखा जाएगा पार्थिव शरीर को

Posted on 28 February 2010 by admin

अविवाहित रह कर आजीवन समाजसेवा का वृत लेने वाले पद्मविभूषित वयोवृद्ध नाना जी देशमुख का पार्थिव शरीर चित्राकूट के पड़ोसी जनपद मध्यप्रदेश के सतना जिला ले जाया गया। जहां से चार्टर्ड विमान द्वारा उन्हें नई दिल्ली स्थित आरएसएस कार्यालय ले जा कर लोगों के अन्तिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दिल्ली में मौजूद उनके सहयोगी व डीआरआई के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी नश्वर शरीर को उनकी इच्छानुसार “ दधीचि देह समिति ´´ को दान कर दिया जाएगा।

nanaji-ka-hhul-chdate-cm-mp-2nanaji-ko-satna-le-jane-teचित्राकूट के मध्यप्रदेश सीमातंर्गत जानकीकुड समीप स्थित आवास सियाराम कुटीर में शनिवार की अपराह्न वयोवृद्ध पद्मविभूषित समाजसेवी नाना जी देशमुख की अचानक तबियत बिगड़ी और दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव डा. भरत पाठक और अन्य लोग उन्हें लेकर सद्गुरु सेवा संघ चिकित्सालय ले गए। जहां डाक्टरों ने कुछ देर इलाज करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके स्वर्गवास की खबर सुन लोग स्तब्ध रह गए। और सियाराम कुटीर पहुंच शोक संवेदना देने वालों का तान्ता  लग गया। रविवार की तड़के नाना जी के अन्तिम दर्शनों व श्रृद्धांजलि देने के लिए उनके पार्थिव शरीर को उद्यमिता विद्यापीठ परिसर के पं. दीनदयाल पार्क के रखा गया था। मध्यप्रदेश के मुख्यमन्त्राी शिवराज सिंह चौहान रविवार की सुबह ही हेलीकॉप्टर से चित्राकूट पहुंचे और नाना जी को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि नाना जी जैसे समाजसेवी की क्षतिपूर्ति देश के लिए असम्भव है। उधर मध्यप्रदेश लोक निर्माण मन्त्राी नागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ला प्रभारी मन्त्राी, सतना सांसद गणेश सिंह, चित्राकूट मध्यप्रदेश क्षेत्रा  विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, चित्राकूट/बान्दा सांसद आर के पटेल, चित्राकूट के पूर्व विधायक भैरो प्रसाद मिश्रा, चित्राकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ज्ञानेन्द्र सिंह, सद्गुरु सेवा संघ के ट्रस्टी वी के जैन, वरिष्ठ समाजसेवी बी बी सिंह भदौरिया, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, रघुनाथ जायसवाल, शक्तिप्रताप सिंह तोमर, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रामकृष्ण कुसमरिया, राजेन्द्र सिंह सहित डीआरआई कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों का जनसैलाब नाना जी के अन्तिम दर्शनों व श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए उद्यमिता परिसर में पहुंचने लगे  थे। इस दौरान मध्यप्रदेश पुलिस ने उन्हें राजकीय सम्मान प्रदान करते हुए गार्ड आफ आनर भी दिया।  इसके बाद नाना जी की इच्छानुसार “दधीचि देह दान समिति´´ को दान करने के लिए सद्गुरु सेवा संघ की एंबुलेंस से पड़ोसी जनपद सतना स्थित एयरपोर्ट ले जाया गया। जहां से चार्टर्ड प्लेन द्वारा उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा। और उनके पार्थिव शरीर को अन्तिम दर्शन के लिए झण्डेवालान स्थिति आरएसएस कार्यालय में रखा जाएगा। उनके साथ डीआरआई के अध्यक्ष वीरेन्द्र जीत सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्य मन्त्राी शिवराज सिंह चौहान व निजी सचिव हेमन्त पाण्डेय दिल्ली के लिए रवाना हो गए। नाना जी के अन्तिम दर्शन व श्रृद्धांजलि के बाद सोमवार को नाना जी के पार्थिव शरीर को उनके सहयोगियों व संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियेां द्वारा दान कर दिया जाएगा। बताया जाता है कि “दधीचि देह दान समिति´´ उनके शरीर को एम्स में दान कर देगी।

nanaji-ka-hhul-chdate-bhart-pathknanaji-ka-hhul-chdate-cm-mp1देश की जनता के दिलों में जीवित रहेंगे नाना जी क्षतिपूर्ति सम्भव नहीं
मध्य प्रदेश मुख्यमन्त्राी ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया

रविवार को नाना जी का पार्थिव शरीर उद्यमिता विद्यापीठ के दीनदयाल पार्क में लोगों के अन्तिम दर्शन के लिए रखा गया।   इसके बाद नाना जी के करीबी रहे दीन दयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव डा. भरत पाठक ने स्फटिक शिला में लगभग 10 बजे हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार नाना जी के पार्थिव शरीर के प्रतीक को पिण्डदान दिया। इस दौरान सैकड़ों नम आंखों से नाना जी को अन्तिम विदाई दी। नाना जी के निधन के बाद अपनी श्रृद्धांजलि देने चित्राकूट आए मध्यप्रदेश के मुख्यमन्त्राी शिवराज िंसह चौहान ने कहा कि नाना जी भले ही अब सशरीर हमारे बीच नहीं है लेकिन वे हमसब के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती लेकिन अब हमारी सबकी जिम्मेदारी है कि एक साथ मिलकर उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता नाना जी व उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को कभी नहीं भूल पाएगी। अपनी शोक संवेदना के बाद मुख्यमन्त्राी श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में एक दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की।

कौन जानता था कि 11 अक्टूबर सन् 1916 को शरद पूिर्णमा के दिन महाराष्ट्र के परभनी जिला के एक छोटे से गांव परभनी में एक गरीब किसान के घर में जन्मा बालक एक दिन अपने परिवार व गांव ही नहीं बल्कि देश के लोगों की सेवा करते हुए शिखर पहुंच पूरी दुनिया में नाना जी देशमुख के नाम से जाना जाएगा।

चण्डीराव अप्पा देशमुख व अन्नपूर्णा का पुत्रा चण्डीदास  जिसे लोग प्यार से “नाना´´ कह कर बुलाते थे ने बेहद गरीबी में अपने जीवन के आरम्भिक दिन गुजारे। संघर्ष करते हुए किसी तरह महाराष्ट्र के वाशिम में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद प.पू. डॉ. हेडगेवार जी से परिचय हुआ और उन्होंने चण्डीदास “नाना´´ को पिलानी जाकर आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा। हेडगेवार जी के ही सानिध्य में वे आर एसएस से जुड़े और उत्तर प्रदेश में संघ की शाखाएं खोलने व प्रचार की जिम्मेदारी मिली। धीरे-धीरे लोग उन्हें उनके असली नाम के बजाए ´´नाना जी ´´ के नाम से ही जानने व पहचानने लगे। और देश ही नहीं विदेश में भी वे “नाना जी देशमुख´´ के नाम से प्रसिद्ध हो गए। गोरखपुर में नाना जी ने 1950 में देश के पहले शिशुमन्दिर की स्थापना की। जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे नाना जी ने 1977 में जय प्रकाश जी के निवेदन पर बलरामपुर से चुनाव लड़ भारी मतों से विजय प्राप्त की। जिस पर तत्कालीन प्रधानमन्त्राी मुरार जी देसाई ने बिना सहमति लिए  नान जी को मन्त्राी बना दिया। लेकिन उन्होंने मन्त्राी पद अस्वीकार करते हुए देश के ग्रामीण इलाकें में सामाजिक कार्यों के माध्यम से गरीबों की सेवा करने का व्रत लिया। 1968 में दीनदयाल शोध संस्थान की स्थापना कर देश के विभिन्न प्रान्तों में इसके प्रकल्पों को खोलते हुए 1991 में चित्राकूट आ कर यहां के लोगों के लिए काम करना शुरू कर दिया। चित्राकूट रहते हुए वे पहले भी कई बार अस्वस्थ हुए और उनका दिल्ली के नामी चिकित्सालयों में इलाज भी कराया गया। लेकिन वहां ठीक होने के बाद वे चित्राकूट लौट आते थे। प्रभु श्री राम की तपोभूमि को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले नाना जी देशमुख ने शनिवार की अपराह्न 4 बजेे चित्राकूट में ही अपनी अन्तिम सांसे लेते हुए आंखें बन्द की और चिरनिद्रा में लीन हो गए।

सन् 91 से 94 तक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी रहे

सती अनुसुइया के महन्त भगवानानन्द जी के बुलावे पर चित्राकूट आए नाना जी देशमुख चित्राकूट के ही हो कर रह गए। सन् 1991 में चित्राकूट आए नाना जी ने दीनदयाल शोध संस्थान की नींव रख यहां के लोगों को कुछ देने की सोची। जिसके बाद उन्होंने गनीवां गांव में दान में मिली लगभग 160 बीघा जमीन में कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना की और इससे किसानों को लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। इसकी शुरुआत होते ही नाना जी ने यहां के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्रा में पिछड़ा देखते हुए 12 फरवरी 1991 को देश के पहले ग्रामीण विश्वविद्यालय चित्राकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना की। और सन् 91 से 94 तक संस्थापक कुलाधिपति के पद पर काम भी किया। लेकिन बाद में उन्होंने विश्वविद्यालय को सरकार के हवाले छोड़ दिया। और दीनदयाल शोध संस्थान के माध्यम से चित्राकूट के आस पास मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 80 गांवों को गोद ले इनके सामाजिक, नैतिक व शैक्षिक उत्थान के प्रयासों में जुट गए। इसी का नतीजा है कि आज डीआरआई के बैनर तले कई प्रशिक्षण संस्थान और कृषि विज्ञान केन्द्र संचालित हो रहे हैं। जिनके माध्यम से जहां एक ओर बेरोजगार युवक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बन रहे हैं वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के किसान भी लाभािन्वत हो रहे हैं।

नए समाज की रचना के लिए समाज शिल्पी तैयार किए नाना जी ने अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए किया जीवन समर्पित

एक अलग सोच, एक अलग निर्णय, एक अलग शैली अपनी इन्हीं खूबियों के साथ राजनीति में अच्छी पैठ व पकड़ होने के बावजूद भी समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों की सेवा का निश्चय किया था नाना जी ने। अपने सपनों को वास्तविक रूप प्रदान करने के लिए उन्होंने कभी स्वयं के लिए नहीं सोचा और आजीवन समाज सेवा करते हुए अपने शरीर को भी समाज के लिए अर्पित कर दिया।

चित्राकूट आने के बाद चित्राकूट के आसपास बसे मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के गांवों की हालत देख नाना जी ने यहां रह कर ही अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने का विचार किया। इसके लिए उन्हें ऐसे कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़ी जो “अपने लिए नहीं अपनों के लिए जिएं´´ और उनके सपनों को साकार रूप देने में अपना सहयोग दें।  नाना जी ने अपने सहयोगियों और अपनी विचारधारा से जुड़े दीनदयाल शोध संस्थान के लोगों से विचार विमर्श करते हुए युवा वर्ग को इस क्षेत्रा में आगे आने का मौक दिया। लेकिन समाज के पीड़ित, शोषित व उपेक्षित लोगों की सेवा करने का उनका ढंग ही अनूठा था। उनका सोचना था कि समाज सेवा के जरिए लोगों को बैठे बिठाए ही लाभ पहुंचाना लोगों को पंगु बना देगा। इसके लिए नाना जी क्षेत्रा के लोगों की अशिक्षा को दूर करते हुए स्वावलंबी बनाने व नए समाज की रचना करने का संकल्प लिया। तभी तो ! उन्होंने उनके आह्वान पर देश के विभिन्न क्षेत्राों से आगे आए युवा वर्ग को सामाजिक कार्यकर्ता का नहीं बल्कि “समाज शिल्पी´´ का नाम दिया। वे कहते थे कि उनकी सेना नए समाज की रचना करेगी। इन समाज शिल्पियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रशिक्षण शिविर में नाना जी कहा करते थे कि समाज शिल्पियों को गांव में रहते हुए राम के आदशोZं और जीवन शैली का अनुसरण करना चाहिए। तभी वे अपने उद्देश्यों को पा सकेंगे। उन्हीं की प्रेरणा से आगे बढ़ देश के विभिन्न इलाकों मेें कार्य करते हुए समाज शिल्पी नए समाज की रचना करते हुए उनके सपनों को साकार में जुटे हुए हैं।

नरेन्द्र मिश्रा

Comments (0)

पेट्रोलियम कीमतों में वृद्धि वापस हो ममता दीदी चाहती हैं

Posted on 27 February 2010 by admin

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस लेने का अनुरोध किया।

ममता ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि से आम आदमी प्रभावित होगा जो पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है। हर किसी को इस कीमत वृद्धि का विरोध करना चाहिए। मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मैंने प्रधानमंत्री और सोनियाजी से कीमत वृद्धि वापस लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मैंने आम आदमी के हितों की रक्षा करने के लिए रेल किराया नहीं बढ़ाया।
बनर्जी की यह प्रतिक्रिया ऐसे मौके पर आई जब संप्रग के एक अन्य सहयोगी दल द्रमुक ने भी ईंधन कीमतों में वृद्धि को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है।
इससे पूर्व लोकसभा में तृणमूल के मुख्य सचेतक सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि उनकी पार्टी पेट्रोल, डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर नाराज है और बजट पर बहस के समय सदन में इसे जाहिर करेगी। पेट्रो कीमतों पर भाजपा की ओर से लाए जाने वाले कटौती प्रस्ताव के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें स्थितियों को देखना होगा। हम उसी के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने पहले कहा था कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढाए जाने के संदर्भ में उनकी पार्टी से परामर्श नहीं किया गया था।


Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

“अच्छे प्रशासन के लिए गुणवत्ता बढ़ाने´´ पर पांचवी राश्ट्रीय गुणवत्ता विशेश सभा का आयोजन

Posted on 19 February 2010 by admin

“अच्छे प्रशासन के लिए गुणवत्ता बढ़ाने´´ पर पांचवी राश्ट्रीय गुणवत्ता विशेश सभा का आयोजन ली मेरिडियन, नयी दिल्ली में किया गया।
मूल धारणा का सम्बोधन कैज़न अन्तर्राश्ट्रीय संस्थान, जापान के चेयरमेन प्रोफेसर मसाकी लमाई ने दिया।

“प्रभावी प्रशासन-न्याय और नीति निर्धारण“ पर विशय सत्र का सम्बोधन माननीय कानून और न्याय मन्त्री डॉ. एम. वीराप्पा मोइली ने दिया।
लखनऊ। 19 फरवरी 2010:- आज भारत की चोटी की गुणवत्ता त्वरक निकाय, भारतीय गुणवत्ता परिशद, (फब्प्द्ध, के द्वारा आयोजित पांचवी राश्ट्रीय गुणवत्ता विशेश सभा का औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह निकाय औद्योगिक नीति और पदोन्नति विभाग के तहत काम करता है। इस वशZ की सभा का विशय है “अच्छे प्रशासन के लिए गुणवत्ता बढ़ाना“। इस वशZ प्रशासन से सम्बन्धित मुद्दे महत्वपूर्ण रहे हैं, इसलिए परिशद ने “अच्छे प्रशासन के लिए गुणवत्ता बढ़ाने“ को पांचवी राश्ट्रीय गुणवत्ता विशेश सभा के विशय के रूप में चुना है।

इस दो दिन की सभा का उद्देश्य है उन आने वाले मुद्दों, चुनौतियों पर नये विचार प्रस्तुत करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना, जो एक औसत भारतीय के जीवन की गुणवत्ता में परिवर्तन करने का प्रयास करेंगें। इस सभा का विशय “अच्छे प्रशासन के लिए गुणवत्ता को बढ़ाना“ राश्ट्र को श्रेश्ठता के मार्ग पर आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इसी विशय के इर्द गिर्द सभा में प्रशासन से सम्बन्धित कई गुणवत्ता मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

इस सभा में अच्छे प्रशासन के लिए गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए कई सेवाओं, कार्यक्रमों और प्रक्रियाओं का प्रदशZन किया जायेगा। यह सभा भिन्न क्षेत्रों में कुछ सर्वोत्तम प्रक्रियाऐं प्रस्तुत करने के लिए एक मंच का काम करेगी। इन प्रक्रियाओं पर सक्रिय चर्चा की जायेगी और इन्हें अपनाने के लिए कदम उठाये जायेंगें। इस सभा का सम्बोधन अन्तर्राश्ट्रीय गुणवत्ता विशेशज्ञों जैसे डॉ. जे जे इरानी, निदेशक टाटा सन्स, कानून के क्षेत्र के मुख्य व्यक्तियों जैसे प्रोफेसर माधव मेनन, जस्टिस जे एस वर्मा और अन्य सीनियर सरकारी अधिकारियों के द्वारा किया जायेगा।

‘ाुरूआत और समाप्ति सत्र के अलावा पांचवी राश्ट्रीय गुणवत्ता विशेश सभा में नौ सत्र होंगें और इसमें 1000 प्रतिभागी भाग लेंगें। इस सभा में केन्द्रीय और राज्य सरकारी एजेिन्सयों से कई पेशेवर और नेता, उच्च गुणवत्ता पेशेवर, अग्रणी निजी उद्यम, शिक्षाविद्, नियामक और प्रशासक हिस्सा लेंगें, और गुणवत्ता प्रशासन के भिन्न पहलुओं पर अपने विचारों और ज्ञान को प्रस्तुत करेंगेंं।

इस सभा में निजी क्षेत्र, निर्माण क्षेत्र, सेवा क्षेत्र श्रेणी और छोटी और मध्यम यूनिट श्रेणी के लिए गुणवत्ता के अर्थशास्त्र के लिए प्रसिद्ध डी एल ‘ााह राश्ट्रीय पुरस्कारों घोशणा की जायेगी। इस सभाओं में स्कूलों और अस्पतालों को भी प्रशंस्ति पत्र दिये जायेंगें।

विशय सत्र का सम्बोधन माननीय कानून और न्याय केन्द्रीय मन्त्री, डॉ. एम वीरप्पा मोइली के द्वारा किया जायेगा, इसका विशय होगा “प्रभावी प्रशासन-न्याय और नीति निर्धारण“।

इस सभा के विशय को ध्यान में रखते हुए भारतीय गुणवत्ता परिशद, के सचिव जनरल श्री गिरधन जे ज्ञानी ने कहा, “हम सब जानते हैं कि प्रभावी नियामक गुणवत्ता का अच्छे प्रशासन के साथ सकारात्मक सम्बन्ध है। भारतीय गुणवत्ता परिशद सरकार, इसके संस्थानों और इसके निकायों के साथ काम करती रही है, इसने कई प्रकार के संगठनों की प्रतिस्पर्धा के मूल्यांकन के लिए मूल आधार उपलब्ध कराया है, ये संगठन नागरिकों को सेवायें उपलब्ध कराने के लिए उत्तरदायी हैं। यह सभा इनमें से कुछ पहलुओं का प्रदशZन करने जा रही है। हमने कई मुख्य निर्माण क्षेत्रों में वैिश्वक स्तर प्राप्त किया है। इस अनुभव को अन्य क्षेत्रों में ले जाने की आवश्यकता है। फब्प् ने इस भूमिका को तीन मुख्य क्षेत्रों में निभाया है, सरकार (सार्वजनिक सेवायेन्द्ध, स्वास्थ्य और शिक्षा। फब्प् एक पेशेवर सदस्यता योजना भी ‘ाुरू करने जा रही है, जो राश्ट्र स्तरीय गुणवत्ता को एक वास्तविकता बनाने में मदद करेगी, यह है “ राश्ट्र के लिए गुणवत्ता“।

दूसरे दिन गुणवत्ता प्रशासन पर तकनीकी सत्र, प्लेनेरी सत्र प् का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सहभागिता के द्वारा सशक्तीकरण जैसे मुद्दों पर ध्यान केिन्द्रत किया जायेगा-प्रोफेसर मसाकी लमाई के द्वारा प्लेनेरी सत्र प्प् का सम्बोधन किया जायेगा, जिसमें डॉ. रॉय स्विफट के द्वारा वैिश्वक कार्यकर्ता प्रमाणपत्र योजना के परिप्रेक्ष्य में बात की जायेगी। साथ ही इसमें अमेरीकी राश्ट्रीय मानक संस्थान, और डॉं. ग्रेग वीलर, अन्तर राश्ट्रीय गुणवत्ता विशेशज्ञ भी हिस्सा लेंगें।

अन्तिम सम्बोधन श्री गुरचरण दास देंगें, जो “अच्छे प्रशासन के विचार: गुणवत्ता परिप्रेक्ष्य“ विशय पर प्रभावी लेखक और नेता रहे हैं।

आज भारत की गुणवत्ता परिशद सभी व्यक्तिगत संस्थानों को उत्तम केन्द्रों में परिवर्तित करने का प्रयास कर रही है। ये संस्थान हैं निर्माण उद्योग, अस्पताल, शिक्षा संस्थान या को निजी सेवा संस्थान। भारतीय गुणवत्ता परिशद अपने तरीके से राज्य और केन्द्रीय दोनों स्तरों पर भिन्न मन्त्रालयों / विभागों / नियन्त्रक निकायों को प्रेरित कर रही है कि वे जरूरत के अनुसार सुनििश्चत मूल्यांकन सरंचनाओं का उपयोग करें। इस पहल का उद्देश्य है सरकारी / नियामक इकाईयों को इस बात के योग्य बनाना कि वे पारदर्शिता, लक्ष्य निर्धारण और प्रतिस्पर्धा के आधार पर सार्वजनिक सेवायें उपलब्ध करा सकें, जिससे नागरिकों को गुणवत्ता सेवाओं / प्रशासन  का विश्वास दिलाया जा सके।

भारत के गुणवत्ता परिशद के बारे में:
भारतीय गुणवत्ता परिशद (फब्प्द्ध एक स्वायत्त गैर-लाभ संगठन है जिसे भारत सरकार और भारतीय उद्योग के द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है। इसका प्रतिनिधित्व तीन प्रमुख उद्योग संगठनों के द्वारा किया जाता है, भारतीय वाणिज्य और उद्योग के सम्बन्धित कक्ष (।ैैव्ब्भ्।डद्ध, भारतीय उद्योग संघ (ब्प्प्द्ध और वाणिज्य और उद्योग के भारतीय कक्षीय संघ (थ्प्ब्ब्प्द्ध। गुणवत्ता और फब्प् से सम्बन्धित सभी मामलों के लिए औद्योगिक नीति और पदोन्नति विभाग, वाणिज्य और उद्योग मन्त्रालय मुख्य विभाग है।

फब्प् का प्रशासन 38 सदस्यों की एक परिशद के द्वारा किया जाता है, जिसमें सरकार, उद्योग और उपभोक्ताओं का समान प्रतिनिधित्व है। फब्प् के चेयरमेन की नियुक्ति प्रधानमन्त्री के कार्यालय के द्वारा की जाती है।

परिशद के वर्तमान केन्द्रीय क्षेत्र हैं:
उद्योग
शिक्षा
सार्वजनिक सेवायें
स्वास्थ्य रक्षा

दृिश्टकोण
विश्व के अग्रणी राश्ट्रीय ‘ाीशZ गुणवत्ता त्वरकों में स्थान बनाना, त्वरक और निगरानी संगठन बनना, कुल गुणवत्ता के लिए वातावरण, प्रणाली, और कुशलता में निरन्तर सुधार करना।

उद्देश्य
व्यक्तिगत, संगठनात्मक, सामुदायिक और सामाजिक स्तर पर जीवन, कार्य, वातावरण, उत्पाद और सेवाओं के सभी क्षेत्रों में, कुल गुणवत्ता और भरोसे को प्राप्त करने और बनाये रखने के लिए भारत की मदद करना।

उद्देश्य
देश में एक त्वरक सरंचना की स्थापना और रखरखाव
गुणवत्ता और सम्बन्धित मानकों पर सही और उपयुक्त जानकारी उपलब्ध कराना
भारत में गुणवत्ता आन्दोलन को फैलाना
अन्तर्राश्ट्रीय मंच में भारत की रूचि का प्रतिनिधित्व करना
भारतीय उत्पादों और सेवाओं की ब्राण्ड इिक्वटी स्थापित करने में मदद करना
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in