लखनऊ - डिजाइनिंग, रिटेलिंग और प्रबंधन शिक्षा के लिए विश्व की अग्रणी फैशन शिक्षा संस्थानों में से एक, एफ.डी.डी.आई ने अपने छात्रों को बेहतर विश्वस्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण के साथ-साथ शोध एवं विकास कार्य की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश से कई सुप्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे इटली की एआरएस सुटोरिया और जर्मनी की एलडीटी नागोल्ड, के साथ शैक्षणिक गठबंधन किया है। एफडीडीआई ने अपनी एवं इन संस्थाओं की वर्तमान कार्यकुशलता के आधार पर इनके साथ स्वतन्त्र (व्यक्तिगत) एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इन संस्थाओं के साथ किए गए गठबंधन से एफडीडीआई अपने छात्रों को फैषन एवं रिटेल उद्योग के क्षेत्र में अन्तरराश्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने में सक्षम होगी।
एआरएस सुटोरिया, जो बैग एवं फुटवीयर मॉडल डिजाइन के लिए दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थाओं में से एक है, और जो इटली के मिलान शहर में स्थित है, जिसे दुनिया में क्लोदिंग और लेदर फैशन की राजधानी कहा जाता है, यह संस्था नई कैड-कैम तकनीक के तरीकों की विस्तृत जानकारी के साथ विष्वस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए सुप्रसिद्ध है। एआरएस सुटोरिया के साथ एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर से नए-नए डिजाइन ट्रेण्ड तैयार करने के साथ-साथ यह संस्था पारस्परिक लाभ पहुंचाने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं सम्मेलनों के आयोजन में भी प्रयासरत होगी।
दुनिया की कुछ अति विशिश्ट रिटेल संस्थानों के एक समूह द्वारा स्थापित एलडीटी नागोल्ड, जर्मनी की अत्यन्त प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है। रिटेल क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए 60 वर्ष से अधिक का अनुभव रखनेवाली एलडीटी नागोल्ड ने ऐसी कार्यक्षमता विकसित की है, जिसकी प्रतिस्पर्धा केवल गिने-चुनों से है। जर्मनी की यह संस्था एफडीडीआई के लिए इसके छात्रों को फैशन रिटेलिंग की बारीकियों को समझाने में सहायक होगी। एफडीडीआई, वर्तमान शैक्षणिक सत्र से एलडीटी नागोल्ड के साथ मिलकर सामूहिक शोध कार्यक्रमों/प्रोजेक्ट पर काम करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com