Archive | कुम्भ मेला-2013

कुम्भ मेला में राषन कार्डो के निर्गत करने के अभियान के तहत अब तक कुल 75 हजार राषन कार्ड जारी किए गये जिसमें 2.20 लाख कल्पवासी आच्छादित हुए

Posted on 05 February 2013 by admin

कुंभ मेला में राषन कार्डो के निर्गत करने के अभियान के तहत अबतक कुल लगभग 75000 राषन कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें सम्मलित कुल यूनिटों की संख्या 2.20 लाख है। अपर जिलाधिकारी श्री अखिलेष ओझा ने बताया कि कुंभ नगर में राषन कार्डो पर गेहूँ रू0 4.65 प्रति किलो, आटा रू0 5.00 प्रति किलो, चावल रू0 6.15 प्रतिकिलो व चीनी रू0 13.50 प्रतिकिलो की दर से दी जा रही है। उन्हांेने बताया कि प्रति राषन कार्ड पर आटा 20 किलो, चावल 15 किलो, चीनी 5 किलो व मिट्टी का तेल रू0 15.40 प्रति लीटर की दर से 05 लीटर प्रति राषन कार्ड दिया जा रहा है। श्री ओझा ने यह भी बताया है कि रसोई गैस का रिफिल सिलेण्डर रू0 1249.50 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी कुंभ मेला श्री आर0आर0 शुक्ला ने बताया कि सेक्टर कार्यालयों से अबतक कुल 11039.05 कुन्तल आटा, 9342.20 कुन्तल चावल, 9456.75 कुन्तल चीनी एवं 377 कुन्तल गेहूँ का परमिट गोदामों हेतु जारी किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यहाँ बहती है त्रिवेणी इतिहास-अध्यात्म और संस्कृति की

Posted on 05 February 2013 by admin

कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करते समय ’गंगे तव दर्शनात् मुक्तिः’ पढ़ने के साथ ही मन पूरी तरह से आध्यात्मिकता के रंग में रंग जाता है। मेले में कहीं साधु-संतों के पण्डालों से उठती भजन कीर्तन की मधुर ध्वनियां हैं तो कहीं विद्वानों के प्रवचन। कहीं लंगर चल रहा है तो कहीं दान महोत्सव। रंग-बिरंगी हिन्दुस्तानी पोशाकों में सजे विदेशी पर्यटक राम और कृष्ण की भक्ति में लीन हैं, तो भारत के कोने-कोने से आये भक्त गंगा मैया के जयकारे लगाते संगम की ओर जाने वाले रेतीले मार्ग पर नंगे पांव चले जा रहे हैं। नहीं पता कौन सी मुक्ति किन्तु गंगा तट पर पहुॅचने और पुण्य स्नान करने की शीघ्रता प्रत्येक देशी-विदेशी पर्यटक की मस्तीभरी चाल में नजर आती है। रोजमर्रा की जिन्दगी से अलग एक और दिनचर्या जहाॅ सिर्फ मोक्ष की चाह है और कुछ भी नहीं। क्या है, क्यों है, ऐसे सभी तर्क-वितर्क इस आस्था के आगे बौने लगने लगते हैं। बस ऐसा लगता है मानो पूरा विश्व इस सांस्कृतिक उत्सव में सम्मिलित होने के लिये आ गया हो। दुनिया के इस विशालतम एवं सनातन आयोजन का सौभाग्य प्रयाग के साथ उत्तर प्रदेश को भी प्राप्त है। भगवान राम, कृष्ण एवं बुद्ध के जीवन-दर्शन की निर्मल धारायें भी इसी प्रदेश में बहती हैं।
गंगा स्नान के बाद भक्तों का एक समूह पैदल चलते हुये त्रिवेणी मार्ग पर बने पर्यटन विभाग के प्रदर्शनी पंडाल में पहुचता है, और अभिभूत हो उठता है। भारतीय जीवन-दर्शन के अनेक रंग इस प्रदर्शनी में एक साथ दिखायी देते हैं। उसे ऐसा प्रतीत होता है मानों वह उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक त्रिवेणी से रूबरू हो रहा हो।
’’अद्भुत भारत-अद्वितीय उत्तर प्रदेश’’ थीम के अंतर्गत पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के पण्डाल में पर्यटकों को विविधतापूर्ण नायाब स्थानों को एक ही स्थान पर देखने-समझने का सुअवसर प्राप्त होता है। इस क्रम में विश्व धरोहर के रूप में ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, बृजभूमि, वाराणसी, विन्ध्य, बौद्ध स्थलों के नयनाभिराम चित्रों को देखकर उत्तर प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास की जानकारी पर्यटकों को आसानी से मिल जाती है।
प्रदर्शनी का एक भाग जहाॅ कपिलवस्तु, सारनाथ, श्रावस्ती, संकिसा, कौशाम्बी और कुशीनगर जैसे विश्व विख्यात बौद्ध केन्द्रों को समर्पित है तो दूसरी ओर ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, वृन्दावन, गोकुल, बरसाना, बटेश्वर, कुसुम सरोवर, गोवर्धन छतरी और झांसी, चित्रकूट, महोबा, देवगढ़, ललितपुर, बरूआसागर जैसे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के ज्ञात-अज्ञात स्थानों से परिचित कराने का प्रयास किया गया है। प्रदर्शनी में वाराणसी, विन्ध्याचल, सोनभद्र, जौनपुर, चुनार, लखनऊ, नैमिषारण्य, देवाशरीफ, अयोध्या, ब्रहमावर्त, बिठूर, दुधवा आदि स्थानों के चित्रों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की बहुरंगी झांकी प्रस्तुत की गयी है। देशी-विदेशी पर्यटक उत्तर प्रदेश के किसी भी तीर्थ स्थल के बारे में विस्तृत जानकारी यहाॅ उपस्थित पर्यटन विभाग के अधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिये क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अमित, श्री वृतशील शर्मा, श्रीमती दीपिका एवं श्री दीपांकर कुम्भ मेला क्षेत्र में पर्यटन विभाग के कैम्प में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संत सम्मेलन का आयोजन आज से

Posted on 05 February 2013 by admin

कुम्भ मेला में भारत सेवाश्रम संघ महाकुम्भ सेवा शिविर नम्बर 1 सेक्टर नम्बर 4 मोरी मार्ग दारागंज में गुरू महाराज स्वामी प्रणवानंद जी महाराज के दीक्षा शत्वर्ष पर पांच फरवरी से सात फरवरी तक विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमे संत महात्मा राजनेता न्यायविद, शिक्षाविद एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने व्याख्यान देंगे। सनातन धर्म के प्रगति में संतो के दायित्व विषय पर आयोजित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षक भर्ती काउंसलिंग पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक, अभ्यर्थी धरने पर

Posted on 05 February 2013 by admin

प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों के इंतजार की घडि़यां और बढ गयीं। शिक्षक भर्ती काउंसलिंग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी होते ही टीईटी पास बीएड डिग्रीधारक धरने पर बैठ गये। बता दें कि प्रदेश में मौजूदा समय 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी, जिसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जिलेवार कटऑफ भी जारी कर दिए थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हिंदुओं के साथ विश्वासघात कर रहे राजनैतिक दल-नरेन्द्रानंद सरस्वती

Posted on 05 February 2013 by admin

हिंदुत्व के नाम पर सत्ता प्राप्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी सहित सभी राजनीतिक दल मुस्लिम वोट पाने के लिए हिन्दुओं के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। म0प्र0 के धार जिले में लगातार हो रहे हिन्दुओं के अपमान एवं दमनचक्र पर विहिप सहित समस्त हिंदु संगठन अपना मौन तोड़कर अपनी नीति स्पष्ट करें कि वह भाजपा का हित साधना चाहते हैं या हिन्दु समाज का।
उक्त बातें काशी सुमेरूपीठाधीश्वर नरेन्द्रानन्द सरस्वती, यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज, स्वामी माधवानन्द जी महाराज, पंचानन्द जी महाराज ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता के दौरान इलाहाबाद प्रेस क्लब में कही। उन्होने आग बताया कि धार जिले के भोज की पावन नगरी में जहां सरस्वतीजी प्रकट हुई थी वहां राजा भोज ने भव्य मंदिर बनवाया था, जिसे विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया था। यह हमारे स्वाभिमान का प्रतीक था। बताया कि 1997 में मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोजशाला में हिन्दुओं के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध कर मुस्लिमों को शुक्रवार की नमाज पढ़ने के लिए सौंप दी, जो आज भी जारी है।
बताया कि 1997 से 2003 तक चले लंबे संघर्ष में सरकार को झुकना पड़ा और केवल बसंत पंचमी के एक दिन ही माॅं सरस्वती की विधिवत पूजा का अधिकार हिंदुओं को दिया गया। उन्होने कहा कि 15 फरवरी को बसंत पंचमी है और शुक्रवार भी पड़ रहा है। जबकि 2006 में राज्य सरकार ने बसंत पंचमी पर भोजशाला में षड्यन्त्र पूर्वक विश्वासघात कर हजारों हिंदुओं के साथ बर्बर अत्याचार करते हुए यज्ञ को बुझा कर नमाज पढ़वा दी थी।
उन्होने आगे कहा कि 2003 के म0प्र0 विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा लन्दन में कैद वाग्देवी माॅं सरस्वती की प्रतिमा को मुक्त कराने व भोजशाला में स्थापित करने का वचन देकर चुनाव लड़ा और जीता। परन्तु मुख्यमंत्री ने 2011 की बसंत पंचमी पर माॅं सरस्वती के अवतरण दिवस पर पालकी यात्रा हेतु नवनिर्मित माॅं वाग्देवी की प्रतिमा को ग्वालियर कारागार में कैद कर लिया। जिस पर 2012 में पुनः प्रतिमा को मुक्त करने व सरस्वती महोत्सव मनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे और माॅं सरस्वती का चित्र लेकर निकले श्रद्धालुओं पर बर्बर लाठीचार्ज करते हुए महिलाओं एवं पुरूषों को गिरफ्तार कर बुरी तरह प्रताडि़त किया गया।
अन्त में सभी सन्तों ने कहा सत्ता में आने और बने रहने के लिए सभी दल मुस्लिमों की नाजायज मांगों की पूर्ति कर देशद्रोह कर रहे हैं। जबकि जो परम्परा निश्चित की गयी है उसी का पालन होना चाहिए। हिन्दु समाज को केवल संतों से अपेक्षा है और आवश्यकता पड़ी तो हम संत 15 फरवरी को धार जिले में पहुंचकर विधिवत पूजा-पाठ करवायेंगंे और कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कहा कि हिन्दु समाज को मुस्लिमों के नमाज पर कोई ऐतराज नहीं परन्तु वह अपने स्थल पर ही करें। जबकि मुस्लिम धर्म भी यही कहता है कि ऐसी नमाज कभी सफल नहीं होती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शास्त्रीय गायन ने श्रोताओं को कर दिया मत्रंमुग्ध

Posted on 05 February 2013 by admin

कुम्भ मेला में भजनों एवं नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ शास्त्रीय एवं शास्त्रीय गायन ने श्रोताओं केा मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गये बैले नृत्य ने दर्शकों केा नृत्य की से अलग विधा से अवगत कराया कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने गायन एवं नृत्य का भरपूर आनन्द लिया। यह कार्यक्रम उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित है। नृत्य की अनेक विधाओं से लोगों को खूब आकर्षित किया इस कार्यक्रम में मधूर मृदुल ने गायन प्रस्तुत किया अपने गायन में मृदुल ने भजनों की मोहक प्रस्तुति की भजनों में भगवान एवं माॅ दुर्गा के भजनों केा प्रस्तुत किया। जिसमें श्रोताओं ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम में दूसरी प्रस्तुति मधुप मुदगल ने कि उनके गायन ने श्रोताओं केा शास्त्रीय गायन के अनेक रूपो से प्रसन्न करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में रोनू मजूमदार ने बांसुरी वादन किया बांसुरी मधुर स्वर ने श्रेाताओं केा गदगद कर दिया। श्रोताओं ने तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वही पर मुम्बई के अनुपम राय एव ंदल द्वारा कथक नृत्य की विधा बैले प्रस्तुत किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मप्र के मंत्री ने संगम में स्नान कर मेले की व्यवस्था का लिया जायजा

Posted on 05 February 2013 by admin

मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाई। उनके साथ उनकी बहू और भोपाल की महापौर कृष्णा गौर, परिवार तथा विभागीय प्रमुख सचिव की 11 सदस्यों की टीम के साथ पिछले दो दिनों से इलाहाबाद और उ0प्र0 के धार्मिक स्थलों के दौरे पर हैं। संगम में डुबकी लगाने के बाद श्री गौर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के यहां गये और अवधेशानंद से मुलाकात की।

mpश्री गौर ने अपनी विभागीय टीम के साथ प्रयागराज कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। कुंभ के लिए बनाये गये पुलिस कंट्रोलरूम में भी गये, कंट्रोलरूम के सीसीटीवी विभाग में भी गये और वहां से पूरे संगम क्षेत्र में लगाये गए सीसीटीवी फुटेज से उन्होंने संगम क्षेत्र को देखा। दरअसल कुंभ में सुरक्षा के नजरिये से 65 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जो 365 डिग्री के कोण में घूम सकते हैं और हर किसी पर नजर रख सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस हाईटेक व्यवस्था की शहरी विकास मंत्री बाबू लाल गौर ने जमकर तारीफ कीं।
श्री गौर संगम स्नान के लिए पहुंचे लेकिन उनका और उनके विभाग का मकसद प्रयागराज कुंभ की व्यवस्था को समझना भी था। दरअसल मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी हर बारह वर्ष में कुंभ का आयोजन होता है जिसकी तैयारी में बाबू लाल गौर और नागरिय प्रशासन विभाग जुटे हैं इस सिलसिले में इलाहाबाद मण्डलायुक्त देवेश चतुर्वेदी के साथ बाबू लाल गौर और नागरिय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव एससीएस परिहार की एक बैठक हुई जिसमें श्री चतुर्वेदी ने मेले की पूरी व्यवस्था के विषय में अवगत कराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला में छः को राजनाथ सिंह आयेंगे

Posted on 05 February 2013 by admin

कुम्भ मेला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ  सिंह छः फरवरी को कुम्भ मेला में आयेंगे। नई दिल्ली से चार्टर प्लेन से पूर्वाहन साढे ग्यारह बजे बमरौली एयर पोर्ट पर आयेंगे और वहां से सरकिट हाऊस पहुंचेगें। सरकिट हाऊस से कुम्भ मेला में सेक्टर छः में विहिप के पण्डाल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होगें। यहां से संगम जायेगें। श्री सिंह मोरीमुक्ति मार्ग चैराहा सेक्टर रसियाबाबा नगर में संतो का आर्शीवाद लेने जायेगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी एवं केन्द्रीय संघटन मंत्री रामलाल भी होगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला में 75 हजार राशन कार्ड जारी

Posted on 05 February 2013 by admin

कुंभ मेला में राशन कार्डो के निर्गत करने के अभियान के तहत अब तक कुल लगभग 75000 राशन कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें कुल यूनिटों की संख्या 2.20 लाख है।
अपर जिलाधिकारी अखिलेष ओझा ने बताया कि कुंभ नगर में राशन कार्डो पर गेहूँ रू0 4.65 प्रति किलो, आटा रू0 5.00 प्रति किलो, चावल रू0 6.15 प्रतिकिलो व चीनी रू0 13.50 प्रतिकिलो की दर से दी जा रही है। बताया कि प्रति राशन कार्ड पर आटा 20 किलो, चावल 15 किलो, चीनी 5 किलो व मिट्टी का तेल रू0 15.40 प्रति लीटर की दर से 05 लीटर प्रति राशन कार्ड दिया जा रहा है। श्री ओझा ने यह भी बताया है कि रसोई गैस का रिफिल सिलेण्डर रू0 1249.50 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी कुंभ मेला आर0आर0 शुक्ला ने बताया कि सेक्टर कार्यालयों से अब तक कुल 11039.05 कुन्तल आटा, 9342.20 कुन्तल चावल, 9456.75 कुन्तल चीनी एवं 377 कुन्तल गेहूँ का परमिट गोदामों हेतु जारी किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पीआर डी के जवानों ने भोजन भत्ता की मंागा की

Posted on 05 February 2013 by admin

कुम्भ मेला में डयूटी पर आये पीआरडी के जवानों ने मेला प्रशासन से भोजन भत्ता दिये जाने की मांग की है।प्रान्तीय रक्षक दल जवानों का कहना है कि 1947 से जब से पीआरडी विभाग बना है तब से उनकी उपेक्षा की जाती रही है। पीआरडी के जवानों को सिर्फ 126 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है। जबकि पूरे मेले में चार जिलों से 560 जवान तैनात है जो साधु एवं संतो और मेला प्रशासन की सेवा में डयूटी पर तैनात है जबकि उन्हें कोई सुविधा नही दी गयी हैं होमगार्डो को अलग से भोजन भत्ता दिया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in