कुंभ मेला में राशन कार्डो के निर्गत करने के अभियान के तहत अब तक कुल लगभग 75000 राशन कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें कुल यूनिटों की संख्या 2.20 लाख है।
अपर जिलाधिकारी अखिलेष ओझा ने बताया कि कुंभ नगर में राशन कार्डो पर गेहूँ रू0 4.65 प्रति किलो, आटा रू0 5.00 प्रति किलो, चावल रू0 6.15 प्रतिकिलो व चीनी रू0 13.50 प्रतिकिलो की दर से दी जा रही है। बताया कि प्रति राशन कार्ड पर आटा 20 किलो, चावल 15 किलो, चीनी 5 किलो व मिट्टी का तेल रू0 15.40 प्रति लीटर की दर से 05 लीटर प्रति राशन कार्ड दिया जा रहा है। श्री ओझा ने यह भी बताया है कि रसोई गैस का रिफिल सिलेण्डर रू0 1249.50 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी कुंभ मेला आर0आर0 शुक्ला ने बताया कि सेक्टर कार्यालयों से अब तक कुल 11039.05 कुन्तल आटा, 9342.20 कुन्तल चावल, 9456.75 कुन्तल चीनी एवं 377 कुन्तल गेहूँ का परमिट गोदामों हेतु जारी किया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com