कुम्भ मेला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह छः फरवरी को कुम्भ मेला में आयेंगे। नई दिल्ली से चार्टर प्लेन से पूर्वाहन साढे ग्यारह बजे बमरौली एयर पोर्ट पर आयेंगे और वहां से सरकिट हाऊस पहुंचेगें। सरकिट हाऊस से कुम्भ मेला में सेक्टर छः में विहिप के पण्डाल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होगें। यहां से संगम जायेगें। श्री सिंह मोरीमुक्ति मार्ग चैराहा सेक्टर रसियाबाबा नगर में संतो का आर्शीवाद लेने जायेगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी एवं केन्द्रीय संघटन मंत्री रामलाल भी होगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com