मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाई। उनके साथ उनकी बहू और भोपाल की महापौर कृष्णा गौर, परिवार तथा विभागीय प्रमुख सचिव की 11 सदस्यों की टीम के साथ पिछले दो दिनों से इलाहाबाद और उ0प्र0 के धार्मिक स्थलों के दौरे पर हैं। संगम में डुबकी लगाने के बाद श्री गौर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के यहां गये और अवधेशानंद से मुलाकात की।
श्री गौर ने अपनी विभागीय टीम के साथ प्रयागराज कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। कुंभ के लिए बनाये गये पुलिस कंट्रोलरूम में भी गये, कंट्रोलरूम के सीसीटीवी विभाग में भी गये और वहां से पूरे संगम क्षेत्र में लगाये गए सीसीटीवी फुटेज से उन्होंने संगम क्षेत्र को देखा। दरअसल कुंभ में सुरक्षा के नजरिये से 65 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जो 365 डिग्री के कोण में घूम सकते हैं और हर किसी पर नजर रख सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस हाईटेक व्यवस्था की शहरी विकास मंत्री बाबू लाल गौर ने जमकर तारीफ कीं।
श्री गौर संगम स्नान के लिए पहुंचे लेकिन उनका और उनके विभाग का मकसद प्रयागराज कुंभ की व्यवस्था को समझना भी था। दरअसल मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी हर बारह वर्ष में कुंभ का आयोजन होता है जिसकी तैयारी में बाबू लाल गौर और नागरिय प्रशासन विभाग जुटे हैं इस सिलसिले में इलाहाबाद मण्डलायुक्त देवेश चतुर्वेदी के साथ बाबू लाल गौर और नागरिय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव एससीएस परिहार की एक बैठक हुई जिसमें श्री चतुर्वेदी ने मेले की पूरी व्यवस्था के विषय में अवगत कराया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com