कुम्भ मेला में डयूटी पर आये पीआरडी के जवानों ने मेला प्रशासन से भोजन भत्ता दिये जाने की मांग की है।प्रान्तीय रक्षक दल जवानों का कहना है कि 1947 से जब से पीआरडी विभाग बना है तब से उनकी उपेक्षा की जाती रही है। पीआरडी के जवानों को सिर्फ 126 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है। जबकि पूरे मेले में चार जिलों से 560 जवान तैनात है जो साधु एवं संतो और मेला प्रशासन की सेवा में डयूटी पर तैनात है जबकि उन्हें कोई सुविधा नही दी गयी हैं होमगार्डो को अलग से भोजन भत्ता दिया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com