Archive | UP Elections

10 जिलों के 55 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों द्वारा प्रचार सायं 5.00 बजे से बन्द

Posted on 07 February 2012 by admin

1.70 करोड़ से अधिक मतदाता 862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे
प्रथम चरण में पर्याप्त पुलिस बल की होगी तैनाती

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के पहले चरण में 10 जिलों के 55 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8 फरवरी को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व उम्मीदवारों द्वारा प्रचार रोक दिये जाने के अनुपालन में आज सायं 5.00 बजे तक प्रचार बन्द हो गया है। आयोग ने यह निर्देश दिये हैं कि प्रचार अवधि समाप्त होने के पश्चात् जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि राजनैतिक महानुभाव, पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रचारक जो विधान सभा क्षेत्र के बाहर के हैं और जो निर्वाचन क्षेत्र के वोटर नहीं हैं वह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाएं। इसके लिए कम्युनिटी हाल/अतिथि गृहों/लाॅंज आदि में रहने वालों की जाॅंच की जाय। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर क्षेत्र के बाहर से आने वाले वाहनों की जांॅच की जाय।    उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने आज यहाॅं यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में कुल 862 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 1.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 93 लाख से अधिक पुरूष मतदाता तथा लगभग 78 लाख महिला मतदाता हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत को देखते हुए 532 अतिरिक्त नये पोलिंग स्टेशन के साथ कुल 18 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन पहले चरण में बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 18 हजार से अधिक ईवीएम प्रयोग की जाएंगी। प्रथम चरण में 10 विधान सभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है अतएव इन क्षेत्रों में 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्री नारायण ने बताया कि पहले चरण के मतदान कराने हेतु लगभग सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए 18108 पोलिंग पार्टियां कल से पोलिंग स्टेशनों हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल जिलों में पहुंच चुके हैं। इस चरण में पर्याप्त पुुलिस बल तैनात की गई हैं जिनमें सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तथा पी.ए.सी. बल शामिल हैं।
श्री नारायण ने बताया कि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची मतदाताओं को उपलब्ध करा दी गई हैं, यदि किसी कारण किसी मतदाता को मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं हुई है, वह एसएमएस द्वारा ऐपिक नम्बर से मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in  पर भी अपना नाम टाइप करके अपने मतदेय स्थल की सूचना प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभाये

Posted on 07 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी कल 7 फरवरी को महराजगंज जनपद के सिसंवा, देवरिया जनपद के पथरदेवा, रामपुर कारखाना, मऊ जनपद के मऊ वि0सभा, जनपद गाजीपुर के मोहम्दाबाद विधान सभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 7 फरवरी को आजमगढ़ विधानसभा, गोपालपुर, सगड़ी, बरहज, खड्डा विधानसभाओं में चुनावाी जनसभाओं को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डा0 मुरली मनोहर जोशी कल 7 फरवरी को जौनपुर जनपद के शाहगंज, वाराणसी जनपद के रोहनियां, मिर्जापुर जनपद के चुनार तथा वाराणसी कैण्ट एवं वाराणसी दक्षिणी में जनसभाओं को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज कल 7 फरवरी को आजमगढ़ जनपद के लालगंज, गोरखपुर जनपद के बांसगांव तथा महराजगंज के पनियारा बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) अरूण जेटली कल 7 फरवरी को लखनऊ में रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वैकया नायडू एवं भाजपा सांसद हेमामालिनी कल 7 फरवरी को बलिया जनपद के बैरिया, भाटपार रानी, रूद्रपुर तथा कुशीनगर जनपद के पडरौना वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 उमाश्री भारती कल 7 फरवरी को महराजगंज जनपद के सिसंवा में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी जी के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुश्री उमा भारती देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना, मऊ विधानसभा तथा गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद वि0स0 को संबोधित करंेगी।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ कल 7  फरवरी को खडडा, रामकोला, हाटा, सिकन्दरपुर, चैरी-चैरा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगेे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस चुनावी जनसभाये

Posted on 07 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 07फरवरी को जनपद संतकबीर नगर, मऊ एवं गोरखपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक जनपद संतकबीरनगर के भदोही में, अपरान्ह 1.10बजे से 2.50बजे तक जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना में, अपरान्ह 2.20बजे से 3.00बजे तक मधुबन में, तथा अपरान्ह 3.40बजे से 4.20बजे तक जनपद गोरखपुर के खजनी में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह जी एवं सांसद श्री अजहरूद्दीन जी कल दिनांक 07फरवरी को पूर्वान्ह 11.00बजे जनपद गाजीपुर पहुंच रहे हैं, जहां श्री सिंह विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद के मरदह में कंागे्रस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 12.30बजे विधानसभा क्षेत्र जमनिया में, अपरान्ह 1.45बजे जमानिया में तथा अपरान्ह 3बजे जनपद आजमगढ़ के विधानसभा क्षेत्र लालगंज में तथा सायं 4.15बजे विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी कल दिनांक 07फरवरी को जनपद देवरिया में पूर्वान्ह 11बजे विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर में, अपरान्ह 12.30बजे विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में तथा अपरान्ह 2बजे जनपद गाजीपुर के विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद में तथा अपरान्ह 3.45बजे जनपद चन्दौली के विधानसभा क्षेत्र सकलडीहा मंे तथा सायं 5.20बजे विधानसभा क्षेत्र मुगलसराय में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद श्री पी0एल0 पुनिया एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री नगमा जी कल दिनांक 7फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र बांसडीह में, अपरान्ह 1बजे जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र बैरिया में, अपरान्ह 2.30बजे जनपद बलिया के ही विधानसभा क्षेत्र बलिया नगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 07फरवरी को पूर्वान्ह 11.45बजे जनपद देवरिया के विधानसभा क्षेत्र रामपुर कारखाना में, अपरान्ह 1.05बजे विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर में, अपरान्ह 2.25बजे विधानसभा क्षेत्र बरहज में तथा अपरान्ह 3.45बजे विधानसभा क्षेत्र देवरिया में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की 20 करोड़ जनता आने वाले दिनों में कांग्रेस, सपा और बसपा इन तीनों दलों की तिकडी को अपने वोट के अधिकार से सबक सिखायेगी

Posted on 07 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कांग्रेस के महासचिव और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होने सुश्री उमा भारती का नाॅमिनेशन रद्द करने की एक नाकाम साजिश रची  थी। उन्होने इसे कांग्रेस की बौखलाहट बताते हुए कहा कि कांग्रेस चुनावी समर के प्रारम्भ में ही अपनी हार मान चुकी है। इसलिए कांग्रेस प्रत्यक्ष लड़ाई की बजाय अब भाजपा को नुकसान पहुंचाने के अप्रत्यक्ष षड़यत्रंकारी तरीके अपना रही है।
श्री रूड़ी ने कहा कि जिस प्रकार से एक निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल के माध्यम से सुश्री उमा भारती का पर्चा खारिज कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसे आज चरखारी विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया और सुश्री उमा भारती के नामांकन को पूरी तरह से वैध करार दिया।
श्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि कांग्रेस को ये अच्छी तरह आभास हो गया है कि बिहार चुनाव की तरह ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने वाला है। इसलिए कांग्रेस के सभी नेता बौखलाए हुए हैं। सुश्री उमा भारती को इससे पहले भी कांग्रेस के नेता बाहरी और पूतना जैसे असभ्य शब्दों का इस्तेमाल कर टारगेट बनाते रहे हंै। यह कांग्रेस का अंहकार है पहले बाबा रामदेव पर हमला, अन्ना हजारे को जेल और अब सुश्री उमा भारती के खिलाफ षड़यंत्र। इससे राहुल और उनके गुरू दिग्विजय सिंह का असली चेहरा सामने आया है।  प्रदेश की 20 करोड़ जनता आने वाले दिनों में कांग्रेस, सपा और बसपा इन तीनों दलों की तिकडी को अपने वोट के अधिकार से सबक सिखायेगी और प्रदेश को महंगाई, गुंडई और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाली भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूपीए सरकार का सेमी फाइनल

Posted on 07 February 2012 by admin

यूपी विधानसभा का चुनाव केंद्र में यूपीए सरकार का सेमी फाइनल कहा जा रहा है,  इस चुनाव के नतीजों पर ही राहुल गाँधी का करियर टिका है । भारतीय जनता पार्टी ने भी इस चुनाव में दिल्ली की गद्दी बाया लखनऊ प्राप्त करने के लिये मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा रण जीतने की रणनीति तय की है। कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण और ओबीसी के कुर्मी, निषाद जैसी कम फायदा का लाभ पाने के कारण समाजवादी पार्टी से नाराज है उन्हें गोलबन्द करके जाटव के साथ समन्यव्य करने का खेल, खेल रही है। तो पीस पार्टी के डा0 आयूब पिछड़े तथा दलित मुस्लिमों के माध्यम से अपनी धाक जमाने और सीटें हाशिल करने की कोशिश में है। इस गोलबन्दी के कारण समाजवादी पार्टी का यादव मुस्लिम समिकरण बिगड़ रहा है। कांग्रेस और बसपा को तत्कालीक लाभ भाजपा को दीर्घकालिक लाभ मिलता दिख रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Congress will always work for the development of UP: Rahul Gandhi

Posted on 06 February 2012 by admin

Bhanpur  - Shri Rahul Gandhi said on Sunday that whether the Congress got two seats or 100 seats — the party will not ally with anyone.

“I will stand by you always. I have come to change Uttar Pradesh and whether it takes five years or 20 years, I will not budge till it is done. There are only five countries in the world which are bigger than UP. We will change it together,” he said while addressing meeting in the state.

Mounting a veiled attack on Mulayam Singh Yadav, he said that now that elections are here, he (Mulayam) is saying that he will turn Bundelkhand into Israel.

“Had he gone to Bundelkhand himself , the people there would have told him that they want their Bundelkhand, water, power and development. If this happens, Israel will ask for Bundelkhand. He (Mulayam) also says that he will give free electricity. But for years there has been no new power plant here so where will the electricity come from? Will it come from the skies?” he asked.

He said that elections are here and it is up to the people to decide what they want in UP for the next five years.

Shri Gandhi said that he is in politics since 2004 and he had told the people that if the Congress formed government at the centre, it would be a government for the common man. The government will work for the common man and the poor. Our intentions were clear and we worked from the heart. Dr Manmohan Singh and Mrs Sonia Gandhi worked from the heart.

The opposition did not use it heart and its intentions were not clear either– they made tall promises to win polls and announced that India was shining. It would have been better if they had said that India will shine, instead of India is shining.

He further said that we came to you after forming government and discussed your problems. You told us that you had to migrate to look for jobs so we brought MNREGA which gives you employment at your doorstep. It was your idea and we simply implemented it.

After this, he said, we again spoke to you and learnt about your debt problems and brought the loan wavier package for you.

Shri Gandhi asked the audience if they had seen Mayawati in their midst in the past five years or if Mulayam Singh had held their hands.

“Mayawati now says that this is Congress drama and these schemes will not benefit anyone. Go to Congress ruled states and see the difference these schemes have made to the lives of the people there. Mayawati does not move out of her house and does not know what has changed,’ he said.

He said that when drought struck in Bundelkhand, Mayawati and Mulayam Singh did not go there. “I went and got a financial package worth Rs 8,000 crore but the money was stolen. We sent tractors for farmers but the minister gave it to his children. All the money we send gets stolen,” he said.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभा

Posted on 06 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी कल 6 फरवरी को लखनऊ में स्व0 अश्विनी कुमार के दाह संस्कार में शामिल होंगे। उक्त जानकारी प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने दी। पार्टी के पूर्व सांसद एवं राज्य सभा के पूर्व उपसभापति रहे अश्विनी कुमार का कल निधन हुआ था।
श्री दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी कल 6 फरवरी को बलिया जनपद के बलिया विधानसभा, बांसडीह विधानसभा, गाजीपुर जनपद के गाजीपुर विधानसभा तथा संतकबीरनगर जनपद के खलीलाबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मुरली मनोहर जोशी कल 6 फरवरी को सोनभद्र जनपद के राबर्टसगंज वि0सभा तथा मिर्जापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के     पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 6 फरवरी को अम्बेडकरनगर जनपद के आलापुर वि0स0, आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया वि0स0, मऊ जनपद के मधुवन वि0स0 तथा गाजीपुर जनपद के जखनियां, जमनियां वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगें।
पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 सुश्री उमा भारती कल 6 फरवरी को गोण्डा जनपद के रामलीला ग्राउण्ड, सिद्धार्थनगर जनपद के कपिलवस्तु विधानसभा, फैजाबाद जनपद के गोसाईगंज विधानसभा, आजमगढ़ जनपद के सगड़ी विधानसभा, गोरखपुर जनपद के चैरीचोरा तथा संतकबीरनगर जनपद के खलीलाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगीे।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कल 6 फरवरी को महराजगंज के नौतनवा वि0स0, कुशीनगर जनपद के रामकोला वि0स0 गोरखपुर जनपद के खजनी वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगें।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैया कल 6 फरवरी को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर 12 बजे पे्रस वार्ता करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद योगी आदित्य नाथ कल 6 फरवरी को बलरामपुर जनपद के बलरापुर,, गैसड़ी वि0स0, सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज, कपिलवस्तु वि0स0 तथा गोरखपुर जनपद के गोरखपुर वि0स0 ग्रामीण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Posted on 06 February 2012 by admin

  • वोटर रजिस्ट्रेशन मेला की तर्ज पर विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए इलेक्शन डे पोल पार्टी के गठन के निर्देश
  • मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षकों की उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सफलता में मतदाता पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत में गुणात्मक वृद्धि के लिए नियुक्त किये गये मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षकों का यह दायित्व होगा कि वे मतदाताओं को वोट डालने तथा उन्हें पोलिंग बूथ तक पहंुचने हेतु प्रेरित करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्यवेक्षक आवंटित किये गये चुनाव वाले जिलों में मतदाता मित्र की भूमिका निभाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को उसके मताधिकार के प्रयोग उसकी शक्ति तथा तथा चुनावों में मतदाता की भूमिका से अवगत कराते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने का गुरूतर दायित्व निभायें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की सफलता इस बात का प्रमाण है कि एनएसएस के कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, तकनीकी व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों ने सौंपे गये दायित्वों को बखूबी निभाया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
श्री सिन्हा आज यहां अपने जनपथ चतुर्थ तल स्थित कार्यालय सभागार में मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षकों की उच्च स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि वे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी के साथ तालमेल रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी वोटरों को चुनाव प्राधिकारियों से वोटर स्लिप प्राप्त हो गयी है साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त करेंगे कि मतदाता को अपने मतदान केन्द्र का पता है अथवा नहीं। पर्यवेक्षकों यह दायित्व भी होगा कि वे मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार सौंपे गये जनपदों के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशन का औचक चयन कर वहां के मतदाताओं से मतदाता जागरूकता संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करें तथा यदि उन्हें ऐसा लगता है कि उस पोलिंग सेन्टर/क्षेत्र के मतदाताआंे को चुनाव से जुड़ी मूलभूत जानकारियां नहीं है तो उपलब्ध करायी गयी किट से उन्हें जानकारियाॅं देंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान की तिथि एवं समय से अवगत करायेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाताओं को भारी संख्या में पोलिंग सेन्टर पहुंचने में सहायता करने के लिए आवश्यक सहयोगकर्ता उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के मतदाता को विभिन्न चरणों में होने वाले मतदान की तिथियों की जानकारी प्रचार माध्यमों से उपलब्ध हो सके। इस प्रयोजन हेतु वे जिले के चुनाव से जुड़े अधिकारियों से तालमेल बनाये रखेंगे। इसके अलावा सौंपे गये जिले के रैण्डम चेकिंग में यदि मतदाताओं को ईवीएम के प्रयोग तथा उसके बारे में अन्य विस्तृत जानकारियां न होने की जानकारी संज्ञान में आती है तो वे मतदाताओं को इस बारे में भी बतायेंगे।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक मतदाताओं को ईवीएम प्रयोग के बारे में प्रशिक्षित करेंगे तथा उसे वे इससे जुड़ी सभी छोटी से छोटी जानकारियां उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता पर्यवेक्षक मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर भी नजर रखेंगे और यदि ऐसी कोई जानकारी प्रकाश में आती है तो संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्यवाही करायेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने पर्यवेक्षकों को बताया कि विश्वविद्यालयों/ कालेजों तथा स्कूलों के छात्रों द्वारा जागरूकता अभियान में किये गये प्रयास की भूमिका चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में निर्णायक सिद्ध हो सकती है। अतः पर्यवेक्षक इन छात्रों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु पर्यवेक्षकों को अभी से जुटना होगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि वोटर रजिस्ट्रेशन मेला की भांति विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए इलेक्शन डे पोल पार्टी का गठन किया जाय। इस कार्य में कारपोरेट घरानों बिजनेस गु्रप्स आदि का सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लेकर अपने-अपने जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभी से और अधिक सक्रियता से कार्य करना शुरू कर दें।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने भी मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षकों को सम्बोधित किया। एनएसएस के को-आॅर्डिनेटर उ0प्र0, डाॅ0 एस0बी0 सिंह ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के अन्दर एअर ट्रैफिक कन्ट्रोल को निजी विमानों/ हेलीकाॅप्टरों का फ्लाइट प्लान 24 घण्टे पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी को देना होगा

Posted on 06 February 2012 by admin

नाॅन-आॅपरेशनल हवाई अड्डे के संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी से ली जायेगी।
10 लाख से अधिक नगदी या 1 किग्रा0 या उससे अधिक सोना या चाॅंदी मिलने के घटनाक्रम की खोज से जब्ती तक की कार्यवाई सी0सी0टी0वी0 कैमरे में रिकार्ड करने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 में राजनैतिक दलों या उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार अभियान में विमान/हेलीकाॅप्टर का प्रयोग किया जाता है तो संबंधित दल/उम्मीदवार इसकी पूर्व सूचना राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। सूचना में किराये पर लिये जाने वाले वायुयानों/ हेलीकाॅप्टरों की संख्या उस कम्पनी का नाम जहां से वायुयान/हेलीकाॅप्टर किराये पर लिये गये हैं स्पष्ट रूप से अंकित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त भविष्य में आगे किसी भी वायुयान/हेलीकाॅप्टर को चुनाव प्रचार अभियान के अन्तर्गत प्रयोग में लाया जाना है तो 3 दिनों के अन्दर चुनावी अभियान के अन्तर्गत कवर किये जाने वाले क्षेत्रों की पूरी जानकारी, उड़ानों की संख्या तथा किराये पर वायुयान/हेलीकाॅप्टर देने वाली कम्पनी को भुगतान की गयी/की जाने वाली किराये की धनराशि के साथ-साथ यात्रियों की सूची भी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को देनी होगी।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि मतदान वाले राज्यों के हवाई अड्डों पर सामान/यात्रियों अथवा मतदान वाले राज्यों से गुजरने वाले विमानों पर सफर कर रहे यात्रियों पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यात्रियों व सामान की तलाशी तथा जांच के संबंध में बनाये गये नियमों एवं पद्धतियों का बिना किसी अपवाद के कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चार्टर्ड विमानों/यात्रियों के सामान की जांच केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अथवा राज्य/केन्द्र शासित राज्यों की पुलिस द्वारा की जाती है। यदि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अथवा राज्य/केन्द्र शासित राज्यों के पुलिस अधिकारियों द्वारा धनराशि/बहुमूल्य जांच के दौरान पायी जाती है तो वे हवाई अड्डे के आयकर विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचित करेंगे। आयकर विभाग के अधिकारी सूचना प्राप्त होते ही आयकर नियमों के अनुसार आवश्यक सत्यापन करेंगे और संतोषजनक स्पष्टीकरण न पाये जाने की स्थिति में नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाई की जायेगी। इसी तरह जांच के दौरान मिली किसी भी नकदी एवं बहुमूल्य धातु को मुक्त किये जाने से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी/संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करने के निर्देश आयकर विभाग के अधिकारियों को पहले ही दिये जा चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि आॅपरेशनल हवाई अड्डे पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को दस लाख रूपये नगद या एक किग्रा0 या उससे अधिक सोना-चाॅंदी राज्य के हवाई अड्डे की ओर ले जाये जाने का पता लगता है तो संबंधित अधिकारी इसकी सूचना हवाई अड्डे पर तैनात आयकर विभाग के अधिकारियों को देंगे जो सूचना पाते ही आयकर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाई करेंगे। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, राज्य पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि वह खोज से लेकर जब्ती अथवा मुक्त किये जाने के पूरे घटनाक्रम को सी0सी0टी0वी0 कैमरे में कैद करेंगे जिससे घटनाक्रम की रिकाॅर्डिंग आवश्यकता पड़ने पर निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आॅपरेशनल हवाई अड्डे पर व्यापारिक या चार्टर्ड किसी भी विमान/हेलीकाॅप्टर पर बोर्डिंग से पूर्व छूट प्राप्त श्रेणी के यात्रियों के अलावा सभी यात्रियों तथा उनके सामानों की जांच व फ्रिस्किंग से संबंधित नियमों/प्रक्रियाओं का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। राज्य और संघ राज्यों के पुलिस अधिकारी दूरवर्ती और अनियंत्रित हवाई अड्डों पर सामान की स्क्रीनिंग और प्रत्यक्ष जांच करेंगे।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के अन्दर एअर ट्रैफिक कन्ट्रोल द्वारा निजी विमानों/हेलीकाॅप्टरों का फ्लाइट प्लान 24 घण्टे पूर्व प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को देना होगा। इसमें यात्रियों के विवरण राज्य में उतरने वाले सभी निजी हेलीकाॅप्टर/विमानों की उड़ान योजना की सूचना दी जायेगी जो संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी तथा व्यय पर्यवेक्षक को भी उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने बताया कि मतदान से संबंधित राज्य में नान आपरेशनल हवाई अड्डे/हवाई पट्टी के संचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त करना जरूरी होगा जो यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थानीय पुलिस सभी सामानों एवं यात्रियों की जांच व फ्रिस्किंग कर ली जाय।
श्री सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन/जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने जनपदों में हेलीकाॅप्टर/हवाई जहाज से संबंधित लाॅगबुक का रख-रखाव सुनिश्चित करायें जिसमें संबंधित जनपद में हेलीकाॅप्टर/हवाई जहाज के उतरने/उड़ान भरने, उसका प्रयोजन संबंधित वायुयान/हेलीकाॅप्टर में सवार यात्रियों का विस्तृत विवरण, हेलीकाॅप्टर/हवाई जहाज के उतरने/उड़ान भरने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति ली गयी है अथवा नहीं का विवरण दर्ज किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने जिले से वायुयान/हेलीकाॅप्टर के प्रस्थान की सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी/ निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने तथा राजनैतिक दलों को हवाई यात्रा योजना की नियमित सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को दिये जाने का अनुरोध किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने लगभग 31.53 लाख रूपये जब्त किये

Posted on 06 February 2012 by admin

  • आबकारी प्रवर्तन दल ने मुरादाबाद एवं मथुरा में डाले छापे 2545 लीटर शराब जब्त, 5 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में लगभग 1959 मामलों में 47 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 109 मामलों में 10 एफ0आई0आर0
  • अन्य 32 मामलों में 30 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले 35 हजार से अधिक व्यक्ति चिन्हित
  • 9 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 27 हजार से अधिक व्यक्ति पाबन्द
  • 6726 संवेदनशील केन्द्र चिन्हित किये गये
  • 602 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 104 अवैध असलहे, 156 कारतूस तथा 481 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी/आयकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मुरादाबाद एवं मथुरा में डाले गये छापे के दौरान 2545 लीटर शराब जब्त करते हुए 5 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आयकर विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने छापे में आज लगभग 31.53 लाख रूपये जब्त करते हुए एक व्यक्ति के विरूद्ध वारण्ट जारी किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 1959 मामलों में 47 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 109 मामलों में कार्यवाई करते हुए 10 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 13 मामलों में 7 तथा अन्य 32 मामलों में 30 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 104 अवैध असलहे एवं 156 कारतूस जब्त करते हुये 27 हजार से अधिक व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 481 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 9057 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 35 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हांेने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 6726 संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की गयी तथा 602 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 14.68 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4050 अवैध असलहे एवं 6290 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 18906 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 10232 अवैध कारखानों को सीज किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.32 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2922 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 5392 मामलों में 1964 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 854 मामलों में 257 तथा अन्य 3074 प्रकरणों में 701 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयीं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 4.09 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.23 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी जिसमें 1.84 लाख लीटर देशी शराब, 27772 लीटर विदेशी एवं लगभग 11258 लीटर बीयर जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 32.65 करोड़ रूपये जब्त करते हुए 230 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in