- वोटर रजिस्ट्रेशन मेला की तर्ज पर विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए इलेक्शन डे पोल पार्टी के गठन के निर्देश
- मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षकों की उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सफलता में मतदाता पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत में गुणात्मक वृद्धि के लिए नियुक्त किये गये मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षकों का यह दायित्व होगा कि वे मतदाताओं को वोट डालने तथा उन्हें पोलिंग बूथ तक पहंुचने हेतु प्रेरित करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्यवेक्षक आवंटित किये गये चुनाव वाले जिलों में मतदाता मित्र की भूमिका निभाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को उसके मताधिकार के प्रयोग उसकी शक्ति तथा तथा चुनावों में मतदाता की भूमिका से अवगत कराते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने का गुरूतर दायित्व निभायें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की सफलता इस बात का प्रमाण है कि एनएसएस के कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, तकनीकी व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों ने सौंपे गये दायित्वों को बखूबी निभाया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
श्री सिन्हा आज यहां अपने जनपथ चतुर्थ तल स्थित कार्यालय सभागार में मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षकों की उच्च स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि वे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी के साथ तालमेल रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी वोटरों को चुनाव प्राधिकारियों से वोटर स्लिप प्राप्त हो गयी है साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त करेंगे कि मतदाता को अपने मतदान केन्द्र का पता है अथवा नहीं। पर्यवेक्षकों यह दायित्व भी होगा कि वे मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार सौंपे गये जनपदों के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशन का औचक चयन कर वहां के मतदाताओं से मतदाता जागरूकता संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करें तथा यदि उन्हें ऐसा लगता है कि उस पोलिंग सेन्टर/क्षेत्र के मतदाताआंे को चुनाव से जुड़ी मूलभूत जानकारियां नहीं है तो उपलब्ध करायी गयी किट से उन्हें जानकारियाॅं देंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान की तिथि एवं समय से अवगत करायेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाताओं को भारी संख्या में पोलिंग सेन्टर पहुंचने में सहायता करने के लिए आवश्यक सहयोगकर्ता उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के मतदाता को विभिन्न चरणों में होने वाले मतदान की तिथियों की जानकारी प्रचार माध्यमों से उपलब्ध हो सके। इस प्रयोजन हेतु वे जिले के चुनाव से जुड़े अधिकारियों से तालमेल बनाये रखेंगे। इसके अलावा सौंपे गये जिले के रैण्डम चेकिंग में यदि मतदाताओं को ईवीएम के प्रयोग तथा उसके बारे में अन्य विस्तृत जानकारियां न होने की जानकारी संज्ञान में आती है तो वे मतदाताओं को इस बारे में भी बतायेंगे।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक मतदाताओं को ईवीएम प्रयोग के बारे में प्रशिक्षित करेंगे तथा उसे वे इससे जुड़ी सभी छोटी से छोटी जानकारियां उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता पर्यवेक्षक मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर भी नजर रखेंगे और यदि ऐसी कोई जानकारी प्रकाश में आती है तो संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्यवाही करायेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने पर्यवेक्षकों को बताया कि विश्वविद्यालयों/ कालेजों तथा स्कूलों के छात्रों द्वारा जागरूकता अभियान में किये गये प्रयास की भूमिका चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में निर्णायक सिद्ध हो सकती है। अतः पर्यवेक्षक इन छात्रों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु पर्यवेक्षकों को अभी से जुटना होगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि वोटर रजिस्ट्रेशन मेला की भांति विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए इलेक्शन डे पोल पार्टी का गठन किया जाय। इस कार्य में कारपोरेट घरानों बिजनेस गु्रप्स आदि का सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लेकर अपने-अपने जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभी से और अधिक सक्रियता से कार्य करना शुरू कर दें।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने भी मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षकों को सम्बोधित किया। एनएसएस के को-आॅर्डिनेटर उ0प्र0, डाॅ0 एस0बी0 सिंह ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com