Archive | शाहजहाँपुर

रामगंगा ने शुरू कर दिया कटान, आधा दर्जन गांव चपेट में

Posted on 03 September 2011 by admin

ग्रामीणों ने शुरू किया पलायन

अभी क्षेत्रवासी विगत दिनों आयी भीषण बाढ़ को भुला नहीं पाये और अपनी गृहस्थी के बारे मंे सोच विचार में जुटे हैं वहीं फिर राम गंगा में आधा दर्जन से अधिक ग्रामों मंे कटान शुरू कर दिया जिससे ग्रामों मंे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। वहंी अधिकांश लोग पलायन करने लगे हैं। अभी क्षेत्रवासी पिछले दिनों आयी भीषण बाढ़ को भूल भी नहीं पाये थे और बाढ़ की चपेट में तहस नहस हुए आशियाने को ठीक रने का लगातार प्रयत्न कर रहे हैं, लेकिन अब क्षेत्र के ग्राम पहरूआ, कुनिया, शाहनजीरपुर, मौजमपुर, नवादा, हरिहरपुर सहित लगभग आधा दर्जन ग्रामांे में रामगंगा ने अपना कहर शुरू कर दिया। जहां लगातार घटने के उपरान्त भी उक्त ग्रामों मंे कटान शुरू हो गया। ग्रामीणों को भय बना हुआ है कि अगर शीघ्र ही उक्त कटान नहंी रूका तो शायद आने वाले समय में उक्त ग्रामों पर कितना बड़ा संकट आ सकता है यह सोचने से भी भय लगता है। बरहाल जहां ग्रामीणों ने उक्त क्षेत्रों से पलायन शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासन अभी भी मौन है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त कटान पर गम्भीरता से विचार करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अध्यापक चिम्मनलाल को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

Posted on 03 September 2011 by admin

उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित

तिलहर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त सहायक अध्यापक चिम्मनलाल गंगवार का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल नई दिल्ली स्थित विकास भवन में उन्हें सम्मनित करेंगी।
मूल रूप से बरेली के खिरका गांव निवासी श्री गंगवार का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन उनके सर्व शिक्षा अभियान तथा सामाजिक व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया गया है। उन्हें पुरस्कारस्वरूप पचीस हजार रुपए और सिल्वर मेडल मिलेगा। इससे पूर्व 2008 में डीएम मिनिस्ती एस व बीएसए जेके वर्मा उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक के तौर पर सम्मानित कर चुके हैं। वर्तमान में ब्लाक तिलहर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजनपुर में सहायक अध्यापक चिम्मनलाल वहीं मुहल्ला निजामगंज में रहते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गोकशी को जा रहे 50 बैलों को पकड़ा

Posted on 03 September 2011 by admin

2spn-03क्षेत्र में वैल तस्करी के धन्धे के लिये प्रसि( कटरा नखाशा से अवैध रूप से गौवंशीय प्रतिबन्धित पशुओं की गौकसी के लिये 50 बैलों को मुखबिर की सूचना पुलिस क्षेत्राधिकारी बीके त्यागी एवं थानाध्यक्ष भइयालाल ने भारी फोर्स के साथ 50 वैलों को पकड़ लिया। पुलिस की दबिश को देखते हुये पशु व्यापारी अपने जानवर छोड़कर भागने में कामयाब रहे।
थाना खुदागंज के ग्राम दीपपुर स्थित खरमसिया की मजार के पास कटरा से आ रहे प्रतिबन्धित पशुओं की 25 जोड़ी को दूरभाष पर मिली सूचना के आधार पुलिस क्षेत्राधिकारी बी.के.त्यागी एवं थानाध्यक्ष भइयालाल ने भारी फोर्स बल के साथ घेराव करके वैलों को तो पकड़ लिया लेकिन व्यापारी भागने में कामयाब रहे। पुलिस की गाड़ियों एवं बैलों की जोड़ियों को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थानाध्यक्ष को अज्ञात व्यापारियों के विरू( अभियोग पंजीकृत करके बैलों को गौशाला अथवा किसानों की सुपुर्दगी में देने के निर्देश दिये। वहीं थानाध्यक्ष भइयालाल ने बताया है कि क्षेत्र में पशुओं की तस्करी एवं गौकशी का धंधा किसी भी दशा में नहीं करने दिया जायेगा। एक साथ इतने बैलों की पुलिस के द्वारा पकड़े जाने को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चायें हो रहीं हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आम आदमी बीमा योजना लागू: डीएम

Posted on 03 September 2011 by admin

ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद में आम आदमी बीमा योजना लागू है, जिसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी भूमिहीन परिवारों के 18 से 59 वर्ष के सदस्यों को लिया जाता है किन्तु परिवार के मुखिया को ही बीमा प्रदान किया जाता है और यदि मुखिया की उम्र 59 वर्ष से अधिक होती है तो उस परिवार के मुख्य आय अर्जित करने वाले समदस्य का बीमा कराया जाता है। उक्त कथन जिलाधिकारी ने एक भेंटवार्ता में कहे।
उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत आवृत्त व्यक्ति को काई भी प्रीमियम का भुगतान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। बीमा का आवरण प्राकृतिक मृत्यु की दशा में रूपए तीस हजार तथा दुर्घटनावश मृत्यु की दशा में रूपए 75 हजार होती है। पूर्ण तथा अपंग होने की दशा में भी उसे रूपए 75 हजार मिलता है किन्तु आंशिक अपंगता की दशा में यह राशि 37500 रूपए ही देय है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त योजना के अन्तर्गत लाभान्वित परिवार के दो बच्चों को जो कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत है को रूपए सौ प्रति माह कि दर से छमाही छात्रवृत्ति देने का प्राविधान है। उन्होंने कहा कि जनपद के कुल 29 हजार ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन परिवार इस योजना द्वारा लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर तहसीलदार तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में योजना केो क्रियान्वित करने के जिम्मेदार है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डीएम ने की विकास कार्यो की मासिक समीक्षा

Posted on 03 September 2011 by admin

अधिकारियों को अपने दायित्वों का कराया एहसास

विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने अधिकारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन और कार्यो में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री रिणवा ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के निष्पादन एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालो के लिए इन्दिरा आवास, महामाया आवास आदि योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ति, सीसी रोड, केसी ड्रेनेज तथा सम्पर्क मार्ग निर्माण के साथ ही विद्युत आपूर्ति मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये। स्वच्छ शौचालय, प्राथमिक सामुदायिक केंद्रों के निर्माण तथा विभिन्न पेंशन तथा छात्रवृत्ति तथा सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन करने के उपरांत ही लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराने। छात्रवृत्ति की धनराशि विद्यालयों के खातों में न डालकर सीधे छा़त्रों के खातों में डालने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि पट्टाधारकों का सत्यापन रकने के बाद ही पट्टाधारकों को कब्जा दिलाया जाये तथा जो व्यक्ति पट्टो से तत्काल हटाया जाये। श्री रिणवा ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्यान्न उठान के समय गोदामों पर नामित अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों का संयुक्त रूप से सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें तथा ग्रामों में भी वितरण पूर्ण रूप से पारदर्शी बनायें ताकि किसी को काई शिकायत न हो। इस अवसर पर उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को निदेश दियें कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक विद्यालयों जहां विद्युतीकरण नहीं हो सका है वहां एक सप्ताह में विद्युतीकरण करायें। गांवों के विद्यालयों में खंड़जा लगवाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. केके कटियार, डीडीओ एके अग्रवाल, अधि.अभियंता विद्युत, लोनिवि, जलनिगम, ग्रामीण अभियं़त्रण सेवा  अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा में मनमानी पर रोजगार सेवक बिफरे

Posted on 03 September 2011 by admin

ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी के मनमाने रवैये के विरोध में रोजगार सेवकों के स्वर तेज हो गए हैं। जिलाधिकारी को दिए पत्र में मनरेगा में धांधली की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जिला प्रभारी ललितेश शास्त्री के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने डीएम को पत्र देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी सेवकों को काम पर जाने से रोकते हैं। सम्बन्धित अभिलेख मांगने पर मानदेय तथा सेवा समाप्ति की धमकी दी जाती है। श्री शास्त्री ने कहा कि मनरेगा में हो रही धांधली के कारण ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा। उन्होंने डीएम से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले खिरनीबाग स्थित कालीबाड़ी मंदिर में हुई बैठक में रोजगार सेवकों के साथ हो रहे अन्याय पर नाराजगी जताई गई। पत्र देने वालों में राजीव कुमार, नीरज कुमार, संतोष, बागेश सिंह, धर्मपाल सिंह, भूपेंद्र मिश्र, अमित गुप्ता, मनोज वर्मा, मुन्ना लाला, सुधीर, हरिओम सहित मदनापुर, ददरौल, तिलहर, कलान के दर्जनों रोजगार सेवक मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्यकर्मियों को नहीं मिल सका ईद पर वेतन

Posted on 02 September 2011 by admin

महीने के आखिरी दिन ईद पड़ने के कारण अधिकांश राज्य कर्मचारियों को कर्ज लेकर ईद मनानी पड़ी हालांकि मुख्यमंत्री मायावती ने एक दिन पहले वेतन भुगतान के आदेश दिए थे लेकिन इतने कम समय में औपचारिकताएं पूर्ण न हो पाने के कारण अमल नहीं हो सका।
सोमवार देर रात शासन ने मुख्यमंत्री के आदेशों का हवाला देते हुए ईद के मद्देनजर राज्य कर्मचारियों को 30 अगस्त को वेतन भुगतान के निर्देश दिए थे। देर रात मिले आदेश को लेकर जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए लेकिन दोपहर तक औपचारिकताएं पूर्ण नहीं हो पाने के कारण कलक्ट्रेट, विकास भवन, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों में वेतन नहीं दिया जा सका विकास भवन के एक लिपिक ने बताया कि महीने का आखिर होने के कारण तनख्वाह खत्म हो चुकी थी इसलिए ईद पर थोड़ा कर्ज भी लेना पड़ा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाढ़ से कटी सड़कों का सर्वे शुरू

Posted on 02 September 2011 by admin

लोक निर्माण विभाग ने बाढ़ से कटी और क्षतिग्रस्त हुई सड़कों तथा पुलों के सर्वे के साथ ही उनमें से कुछ की मरम्मत व पुननिर्माण भी शुरू कर दिया है। एक अधिशासी अभियंता की अगुआई में गठित टीमों ने तिलहर और जलालाबाद में लगभग तीन दर्जन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया है, जबकि कुछ अन्य का सर्वे किया जा रहा है।
गंगा, रामगंगा, बहगुल, गर्रा तथा खन्नौत नदी में आई बाढ़ से जिले की करीब तीन दर्जन सड़कें कट गई। कलान, मिर्जापुर क्षेत्र में तो कई सड़कों का अता-पता तक नहीं है। उन्हें सैलाब अपने साथ बहा ले गया। मिर्जापुर -कलान रोड समेत कुंडरिया परौर, पृथ्वीपुर ढाई आदि कई मार्गो पर सड़क इस कदर कट गई कि वहां से कई दिन धार बहने से गहरा बन गया। जिससे इन क्षेत्रों में आवागमन ठप होने के साथ ही जिंदगी मुश्किल हो गई। बाढ़ राहत का काम भी प्रभावित हुआ। प्रशासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता खुशनुद अली, नरेश चंद्रा ने कमेटी गठित कर सड़कों की मरम्मत व पुननिर्माण के लिए सर्वे का श्रीगणेश करा दिया। कमेटी ने सदर क्षेत्र में एनएच-24 से चांदापुर सम्पर्क मार्ग, अजीजगंज रहमान नगर राईखेड़ा मार्ग, धन्योरा, पिंगरी पिंगरा, गुर्रा भमौली, तिलहर तहसील में जैतीपुर - गढिया रंगीन फतेहगंज मार्ग, डभौरा, छेदापट्ठी, बरी प्रसिद्धपुर, बंडिया कलां आदि सम्पर्क मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन किया। जलालाबाद तहसील में जलालाबाद से अल्हागंज तथा जलालाबाद से मिर्जापुर, कलान, बदायूं आदि को जाने वाले मार्गो का टीम ने एसडीएम के साथ दौरा करके मरम्मत व पुननिर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार करने की कवायद शुरू की गई है।
बता दें कि गत वर्ष आई बाढ़ में भी करीब तीन दर्जन सड़कों के कट जाने से लोक निर्माण को करीब 22 करोड़ का नुकसान हुआ था। इनमें एक चैथाई सड़कें अभी भी ऐसी हैं जिनकी मरम्मत के लिए बजट नहीं मिल सका।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रोजा थर्मल पावर प्लांट पहुंचीं टीना अंबानी, प्लांट का चप्पा-चप्पा देखा

Posted on 31 August 2011 by admin

31spn2रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी रोजा थर्मल पावर प्लांट पहुंचीं। उन्होंने प्लांट को बारीकी से देखने के लिए इसका कोना-कोना छाना और अफसरों को निर्देश दिए। यहां मौजूद कंपनी के उच्चाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्टाफ के साथ मीटिंग में उन्होंने परियोजना के कार्यो की समीक्षा की और कई मामलों में अफसरों को आड़े हाथों लिया।
श्रीमती अंबानी दोपहर लगभग 1 बजे हेलीकॉप्टर से रोजा परियोजना पहुंचीं। स्वागत कार्यक्रम के बाद वह टाउनशिप स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस गयीं। यहां लंच और कुछ देर विश्राम के बाद मीटिंग हॉल में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में रोजा पावर की ओर से कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना क्षेत्र में आए 13 गांवों में सोशल कारपोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत कराए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। परियोजना परिसर को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। यहां से पावर प्रोजेक्ट स्थल पहुंचकर उन्होंने बिजली उत्पादन की प्रक्रिया तथा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली को देखा। शाम को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में टाउनशिप के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अपने जमाने की सुपर फिल्म अदाकारा टीना को देखने उनके हजारों प्रशंसक उन्हें देखने को तरस गये। वैसे उनके आने की खबर से जहां कंपनी अधिकारियों की धड़कनें बढ़ी हुई थीं वहीं रोजा का आम आदमी उन्हें एक नजर देखने को लालायित था। इसके बावजूद रोजा पावर के अफसरों ने उनके कार्यक्रम को इतने पर्दे में रखा कि पत्रकारों को भी उनके पास नहीं फटकने दिया गया। अलबत्ता रोजा टाउनशिप में कुछ खास लोग उन्हें देख सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

Posted on 31 August 2011 by admin

अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में गन्ना शोध परिषद के मुख्य लेखाकार की पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
कांट थाना क्षेत्र के ददरौल गांव निवासी 24 वर्षीय सुदीप कुमार गन्ना शोध परिषद के मुख्य लेखाकार बालगोविंद दीक्षित की बोलेरो का चालक था। वह मालिक की 50 वर्षीय पत्नी शशिकान्त दीक्षित को मंगलवार की तड़के पांच बजे बोलेरो से मथुरा ले जा रहा था। घटिया घाट पर फर्रुखाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से बोलेरो को टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो मालिक की पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया। घायल ड्राइवर को बरेली रेफर किया गया, लेकिन उसने बरेली जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
मदनापुर थानान्तर्गत बरीखास गांव निवासी 17 वर्षीय जितिन प्रताप मंगलवार को शाम बाजार जा रहा था। पावर हाउस के सामने पीछे से आ रही डीसीएम ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डीसीएम चालक संजीव निवासी फतेहगंज पूर्वी, बरेली को हिरासत में ले लिया है।
वहीं मिर्जापुर के थाना क्षेत्र के परसौरा खेड़ा निवासी श्रीकिशन का 15 वर्षीय पुत्र बबलू 28 अगस्त को साइकिल से जा रहा था। रास्ते में मोटर साइकिल ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसे फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को रात में उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी 70 वर्षीय अनुराग मंगलवार की सुबह सड़क पार कर रहा था। अचानक मोटर साइकिल से टकराकर घायल हो गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in