अधिकारियों को अपने दायित्वों का कराया एहसास
विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने अधिकारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन और कार्यो में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री रिणवा ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के निष्पादन एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालो के लिए इन्दिरा आवास, महामाया आवास आदि योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ति, सीसी रोड, केसी ड्रेनेज तथा सम्पर्क मार्ग निर्माण के साथ ही विद्युत आपूर्ति मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये। स्वच्छ शौचालय, प्राथमिक सामुदायिक केंद्रों के निर्माण तथा विभिन्न पेंशन तथा छात्रवृत्ति तथा सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन करने के उपरांत ही लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराने। छात्रवृत्ति की धनराशि विद्यालयों के खातों में न डालकर सीधे छा़त्रों के खातों में डालने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि पट्टाधारकों का सत्यापन रकने के बाद ही पट्टाधारकों को कब्जा दिलाया जाये तथा जो व्यक्ति पट्टो से तत्काल हटाया जाये। श्री रिणवा ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्यान्न उठान के समय गोदामों पर नामित अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों का संयुक्त रूप से सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें तथा ग्रामों में भी वितरण पूर्ण रूप से पारदर्शी बनायें ताकि किसी को काई शिकायत न हो। इस अवसर पर उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को निदेश दियें कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक विद्यालयों जहां विद्युतीकरण नहीं हो सका है वहां एक सप्ताह में विद्युतीकरण करायें। गांवों के विद्यालयों में खंड़जा लगवाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. केके कटियार, डीडीओ एके अग्रवाल, अधि.अभियंता विद्युत, लोनिवि, जलनिगम, ग्रामीण अभियं़त्रण सेवा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com