ग्रामीणों ने शुरू किया पलायन
अभी क्षेत्रवासी विगत दिनों आयी भीषण बाढ़ को भुला नहीं पाये और अपनी गृहस्थी के बारे मंे सोच विचार में जुटे हैं वहीं फिर राम गंगा में आधा दर्जन से अधिक ग्रामों मंे कटान शुरू कर दिया जिससे ग्रामों मंे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। वहंी अधिकांश लोग पलायन करने लगे हैं। अभी क्षेत्रवासी पिछले दिनों आयी भीषण बाढ़ को भूल भी नहीं पाये थे और बाढ़ की चपेट में तहस नहस हुए आशियाने को ठीक रने का लगातार प्रयत्न कर रहे हैं, लेकिन अब क्षेत्र के ग्राम पहरूआ, कुनिया, शाहनजीरपुर, मौजमपुर, नवादा, हरिहरपुर सहित लगभग आधा दर्जन ग्रामांे में रामगंगा ने अपना कहर शुरू कर दिया। जहां लगातार घटने के उपरान्त भी उक्त ग्रामों मंे कटान शुरू हो गया। ग्रामीणों को भय बना हुआ है कि अगर शीघ्र ही उक्त कटान नहंी रूका तो शायद आने वाले समय में उक्त ग्रामों पर कितना बड़ा संकट आ सकता है यह सोचने से भी भय लगता है। बरहाल जहां ग्रामीणों ने उक्त क्षेत्रों से पलायन शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासन अभी भी मौन है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त कटान पर गम्भीरता से विचार करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com