Archive | शाहजहाँपुर

21 अक्टूबर को आयेगी राजनाथ की रथयात्रा

Posted on 22 September 2011 by admin

बीजेपी राजनैतिक दल ही नहीं राष्ट्रीय विचारधारा के लोगों की पार्टी: जापान बाबू

भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की 21 अक्टूबर को जनपद पहुंच रही रथयात्रा पर चर्चा हुई तथा पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्भय चंद्र सेठ ने कहा कि मोदी ने जिस टोपी को पहनने से मना किया वह सद्भावना की नहीं षडयंत्र की टोपी थी।
स्थानीय एक मैरेज लॉन के निकट हुई बैठक में मंडल तथा प्रकोष्ठ अध्यक्षों, संयोजकों की बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यभान सिंह भदौरिया ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की रथ यात्रा 21 अक्टूबर को जनपद शाहजहांपुर आएगी। कटरा, बंथरा व बरेली मोड़ पर भव्य स्वागत किया जाएगा। रात्रि विश्राम शाहजहांपुर में होगा। राजनाथ सिंह की रामलीला मैदान खिरनीबाग में एक आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि एकात्ममानव वाद के प्रणेता पं.दीन दयाल उपाध्याय का जन्म दिवस 25 सितम्बर को मनाया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा.प्रकाश मालगोडे मौजूद रहेंगे। 26 सितम्बर को तेल टंकी, 28 सितम्बर को ग्राम ददऊ व 26 को कानून गोयान जलालाबाद तथा इसी दिन तहवरगंज कटरा, 1 अक्टूबर को तिलहर में तथा 27 सितम्बर को पुवायां में सहभोज कार्यक्रम होगा।
वरिष्ठ नेता निर्भय चन्द्र सेठ उर्फ जापान बाबू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनैतिक दल ही नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय विचारधारा के लोगों की पार्टी है। इसलिए देश का प्रबुद्ध व प्रखर हिन्दुत्व विचारधारा का व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है। इसलिए वोट के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गिरना नहीं चाहिए। कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुछ लोग षड्यंत्र के तहत टोपी पहनाने आए थे लेकिन मोदी ने जो किया वह सही किया। राजनैतिक दलों के लोग वोट के लिए तुच्छ राजनीति करके उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से बाबूराम गुप्ता, सतेन्द्र शुक्ला, राजेश गुप्ता, राजकुमार दीक्षित, रजनीश दीक्षित, राहुल, राकेश मिश्रा, संदीप सिंह, राकेश दुबे, पवन सिंह, नेतराम, रागिनी सिंह, अनुज गुप्ता, मुरारी लाल भास्कर, अनुराधा रमानी, राजेश कश्यप, अजय अग्निहोत्री, रमाकांत मिश्रा, शिवराम अग्निहोत्री, महेन्द्रपाल, डा.रागिनी सिंह, अनिल सिंह, सुखवीर सिंह, अशर्फी सिंह, हरि प्रकाश वर्मा, मिथलेश सक्सेना, सोहवरन सिंह यादव, हरि किशन आदि शामिल थे। बैठक का संचालन संतोष दीक्षित व सत्यपाल सिंह चैहान ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ने में कांग्र्रेस ही सक्षम: रजनीश

Posted on 22 September 2011 by admin

कांग्रेस की बैठक सम्पन्न - शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक मो. फत्तेपुर रेती में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्नू खां के निवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुहेल वेग ने की। वार्ड अध्यक्ष मो. इरफान उर्फ राजू और वार्ड कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए बुलाई गयी। बैठक मंे शहर अध्यक्ष सुहेल वेग, जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित जिला कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, शहर उपाध्यक्ष आशिक रजा खां शहर महासचिव जीशान खां, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, जितिन प्रसाद के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्रा, जिला प्रवक्ता राकेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से वार्ड पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। सभा की अध्यक्षता करते हुए सुहेल वेग ने कहा विधानसभा चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए चुनौती है। जिसका हम सभी को डटकर मुकाबला करना है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित ने कहा कि आने वाले चुनाव में हर विरोधी बलों की संकुचित मानसिकता का पर्दाफाश करना है और हमको जाति पाति की राजनीति से ऊपर उठकर विकास के नाम पर अपना प्रति निधि चुनना है। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि जिला कार्यकर्ताओं से सम्पर्क टूट गया था। वह आज हमसे जुड़ रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ सकने की पूरी क्षमता रखती है और इस देश मंे अमन चयन रख सकती है। बैठक का संचालन करते हुए जीशान खं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रथयात्रा या उपवास में नहीं बल्कि विकास मंे विश्वास रखती है। बैठक मंे मुख्य रूप से मुन्नू खां, शान खां, इरफान खां, जैद खां, जीशान खां, इस्माइल, निसार वेग, गौस अली, आरिफ कुरैशी, वसिम, सज्जादा खां, प्रमोद कुमार जाटव, सलीम वारसी, सफी उल्ला खां, नवी शेर, साजिद, जुबैद आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बिजली विभाग मंे मची है लूट: गजनफर

Posted on 22 September 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गजनफर अली ने कहा कि बिजली कर्मचारियों की हरकतों से जनता त्रस्त है। जबसे बिजली विभाग ने मीटर रीडिंग आदि का ठेका प्राइवेट कम्पनियों को दे दिया है तब से और भी जनता परेशान हैं कम्पनी ने गैर जिम्मेदार लड़कों को कमीशन पर लगा लिया है। जो मीटर रीडिंग के बहाने लोगों के घरों मंे घुसते हैं और र्दुव्यवहार करते हैं। घर वाले अगर विरोध करते है। तो जाकर विभाग मंे उल्टी सीधी शिकायत करते हैं। विभाग के लोग आकर जबरदस्ती कमियां निकालते हैं और जनता से पैसे लेते हैं। ये आम बात है बिजली विभाग मंे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिससे हर आदमी परेशान है। कृषि का कार्य के लिए ट्यूबवेल का कनेक्शन क्षेत्र के जेई को बगैर रिश्वत दिये नहीं हो सकता। ये जग जाहिर है और हर अधिकारी इस बात को जानता है। इसके बाद जो कनेक्शन मंजूर हो जाता है लाइन खिंचवाने के लिए लाइनमैन अलग से हजारों रुपया रिश्वत लेते हैं। तारीन जलालनगर में बिजली के कर्मचारियों ने घरों मंे घुसकर महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार किया और बदतमीजी की जब लोगों ने विरोध किया तो विभाग के लोगों को ले जाकर सीधा हमला बोल दिया और इसी कारण मारपीट हुई। जलालनगर मंे बिजली विभाग के लोगों से रिश्वत दी है उनके नाम और बिजली के जिन लोगों ने रिश्वत ली है वह शेर मोहम्मद, समीर खां, रियायतुल्ला, अलीमुननिशां, नसरूद्दीन तथा रिश्वत लेने वालों में  मौर्या, बबलू व मीटर विभाग के दो अन्य आदमी हैं जिनके पुख्ता सबूत भी मौजूद हैं। रिश्वत लेने वाले बिजली के कर्मचारियों पर मुकदमा कायम किया जाये जांच होने पर सबूत पेश किया जायेगा। बिजली कर्मचारी अपनी रिश्वत खोरी जायज ठहराने और प्रशासन को दबाब बनाने के लिए अनशन पर बैठे हैं प्रशासन को खूब मालूम है कि बिजली विभाग मंे लूट मची है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बीपीएल कार्डों में गड़बड़ी ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Posted on 22 September 2011 by admin

spn-042बीपीएल कार्डों पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्रदर्शन कर शिकायत की है। ग्राम महमूदापुर ग्राम पंचायत महमूदापुर पोस्ट कीरतपुर ब्लाक सिंधौली, तहसील पुवायां के है। बीपीएल कार्ड धारकों को नगद भुगतान हेतु पोस्ट आॅफिस में खाते खुलवाने के लिए कहा गया। उक्त लोग अपने खाते पोस्ट आॅफिस मंे खुलवाये गये, लेकिन वहां सूची में गम्भीर त्रुटियां पायीं। वर्तमान समय में जिन लोगों के पास बीपीएल कार्ड है उनकी कार्ड संख्या तो उक्त सूची पर सही अंकित है किन्तु उन लोगों के नाम हटाकर दूसरे नाम कम्प्यूटर मंे फीड करा दिये गये हैं। कोटेदार अफसरी बेगम के पति सादिक, पुत्र शरीफ, छोटा पुत्र तशरीफ के नाम बीपीएल सूची में अंकित है। जिसकी कार्ड संख्या क्रमश 085442, 022556, 055649 है। हरिश्चन्द्र पुत्र छोटे के नाम सूची में दो जगह अंकित हैं। जिनकी कार्ड संख्या 022855 और 10745 है जबकि एक नम्बर व एक नाम होना चाहिए। ग्रामीणों ने बीपीएल खाद्यान्न सूची को सही कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दहेज की खातिर बहू को जहर दे कर मारा

Posted on 22 September 2011 by admin

मायके से विदा होकर ससुराल गई एक युवती ने चैखट पर पैर रखा ही था कि पति ने दहेज की खातिर उसे कथित रूप से जहर देकर मार डाला। उधर मृतका के ससुर का कहना है कि उसने स्वयं जाहर खाकर जान दी है।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के परेना गांव निवासी लटूरी सिंह ने अपनी पुत्री 22 वर्षीया प्रीति की शादी ढाई वर्ष पूर्व ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी सैजना थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी के साथ की थी। उसने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वह उसकी पुत्री पर दहेज में मायके से बाइक मंगाने का दबाव बनाने लगे। उसने असमर्थता जताई तो ससुराल वाले उसकी पुत्री का उत्पीड़न करने लगे। उत्पीड़न के कारण ही वह पांच दिन पूर्व अपनी पुत्री की विदा कराकर अपने घर ले आया था, लेकिन ज्ञानेन्द्र सिंह सोमवार को ससुराल आया और मंगलवार को पत्नी की विदा कराकर घर ले गया।
आरोप है कि शाम को उसके पति ने दहेज की खातिर जबरन उसे जहर दे दिया। उसे देर रात जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के ससुर अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि उसकी पुत्र वधू ससुराल नहीं आना चाहती थी। इसीलिए उसने स्वयं जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश वकास में दिलचस्पी नहीं दिखायी: जितिन

Posted on 20 September 2011 by admin

spn-041केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने अपने कैम्प कार्यालय पर कांग्रेस जनों एवं जनता से मुलाकाते कर उनकी समस्याओं को सुना। कांग्रेस जनों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अपने-अपने क्षेत्रों में लगकर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जितायें। ताकि प्रदेश का अवरूद्ध विकास प्रारम्भ हो सके। श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने से कार्यकर्ताओं, नेताओं सभी का मान सम्मान बढ़ेगा इसलिए इस चुनाव में सभी कांग्रेस जन अपने मान सम्मान को बढ़ाने के लिए अभी से दिन-रात लगकर जनता के बीच जाकर कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बनाये जिससे कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में पुर्नवापसी हो सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 1989 के बाद भाजपा, सपा, बसपा जो भी दल सत्ता में आये वह प्रदेश में अपनी राजनीति करने में ही लगे रहे। प्रदेश में विकास के लिए दिलचस्पी नहीं दिखायी। उन्होंने कहा कि गांव, शहर की गलियों में कांगे्रस के लोगों ने जाना कम कर दिया। उसी की परणिति हुई कि कांगे्रस प्रदेश में जनता से दूर होती चली गयी। आज जब हम गली-गली जाकर जनता से सम्बाद स्थापित कर रहे हैं तो जनता फिर कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देखने लगी है। ऐसे में हमंे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने पर हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। अभाकं कमेटी के सदस्य शाहिद अनवर कुरैशी इस दौरान पूर्व विधायक चेतराम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित, शहर अध्यक्ष सुहेल वेग, कृष्ण विनोद मिश्रा, मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, रजनीश गुप्ता, कौशल मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, राजीव सिंह, मुजीव उर रहमान खां, शिवनन्द कुमार सिंह, विपिन त्रिपाठी, कुलदीप सिंह, सालिम खां, रोहित सिंह, प्रशान्त कठेरिया, मुनीश परिहार आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फर्रुखाबाद-मैलानी रेल लाइन बिछने का रास्ता साफ

Posted on 19 September 2011 by admin

18spn4बहुप्रतिक्षित फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर-मैलानी के बीच रेल लाइन बिछने का रास्ता साफ हो गया है। अक्टूबर में रेल मंत्रालय सर्वे के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। यह जानकारी गोरखपुर रेल मंडल की नैनीताल में हुई बैठक में एनईआर के जीएम आरके मित्तल ने सांसद मिथिलेश कुमार को दी।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री कुमार ने बताया कि जून 2012 तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो बार सर्वे हो चुके हैं, लेकिन आर्थिक लाभ नजर न आता देख यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। उन्होंने मैलानी से फर्रुखाबाद जाने के लिए मात्र रोडवेज बस का विकल्प होने की दशा में यातायात साधन के रूप में डग्गामार जीप, टै्रक्टर ट्राली तथा जुगाड़ वाहनों से रोजाना होने वाली लाखों रुपये की आय का हवाला देते हुए इस सर्वे में स्थानीय जनप्रतिनिधियोंकी रायशुमारी करने की सलाह दी। इस पर जीएम ने सहमति जताई। मिथलेश कुमार ने छोटी रेल लाइन स्टेशन, गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार की भी बात कही। उन्होंने प्रदेश की एकमात्र मीटर गेज रेल लाइन शाहजहांपुर-पीलीभीत को ब्राडगेज में तब्दील करने का प्रस्ताव रखा। इस पर जीएम ने बताया कि इस तरह का यह पहला प्रस्ताव है वह इस पर विचार जरूर करेंगे। सांसद ने पुवायां, कांट तथा जलालाबाद में आरक्षण केंद्र तथा जनरल टिकट घर खोलने, रेलवे की निष्प्रोज्य जमीन पर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को भेजने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, को अजीवन रेल पास दिए जाने तथा शाहजहांपुर स्टेशन पर वाशिंग लाइन बनाने का भी प्रस्ताव रखा। इस पर श्री मित्तल तथा कमेटी के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताते हुए मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही। सांसद ने कहा कि वह इन मांगों को प्रमुखता के साथ संसद में भी उठाएंगे।
सांसद मिथिलेश कुमार ने 14013 तथा 14014 बनारस एक्सप्रेस, 12331 तथा 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस तथा 12435 व 12436 राजधानी एक्सप्रेस के शाहजहांपुर तथा बरेली में ठहराव तथा दून एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास कोच जोड़ने की भी मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

29 सितम्बर तक बनवायें पहचान पत्र: डीएम

Posted on 19 September 2011 by admin

spn-03मतदाताओं में मतदान की जागरूकता बढ़ाने तथा छूटे मतदाताओं का फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु अर्हता 1 जनवरी 2012 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में गत दिवस जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता मंे विकास भवन सभाकक्ष में गठित वीप कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित डिग्री काॅलेज इंटर काॅलेज के प्राचार्यगण, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकार, समाज सेवी, जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि मौजूद थे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार जनपद के 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या मंे अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है। इसी प्रकार जनपद की महिला मतदाताओं की संख्या मंे कमी की दर को देखते हुए यह आवश्यक है कि इनकी संख्या मंे वृद्धि की जा सकती है। पुरुषों की संख्या में अनुपात में वृद्धि हो सकती है। छात्र-छात्राओं के पंजीकरण हेतु बैठक मंे उपस्थित सभी डिग्री काॅलेजों तथा इण्टर काॅलेजों के प्राचार्यों से आग्रह किया कि वे इस पुनीत कार्य के लिए बच्चों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से जागरूक करें और निर्वाचक नामावली मंे नाम दर्ज करने के लिए प्रारूप 6 मतदाता सूची के नाम कटवाने के लिए प्रारूप 7 एवं किसी अशुद्ध प्रविष्टि के लिए प्रारूप 8 और स्थान परिवर्तन के लिए प्रारूप-8 ‘क’ तथा यदि किसी मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली मंे है तथा फोटो नहीं है तो प्रारूप 001 बी भरवाया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 29 सितम्बर को मतदान स्थलों पर बीएलओ द्वारा सूची प्रकाशित की जायेगी। जिसमें वहां के मतदातागण अपने नामों को देख सकते हैं अगर उसमंे किसी का नाम छूट जाता है तो वह अपना नाम जुड़वाने या त्रुटि को शुद्ध कराने हेतु प्रारूपों को भर करके अपने-अपने क्षेत्र मंे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 29 अक्टूबर तक दे सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 1 जनवरी, 2012 तक 18 वर्ष का होना आवश्यक है।  नये पंजीकरण हेतु जन्म तिथि प्रमाण पत्र पता तथा ब्लैक एण्ड व्हाइट पास पोर्ट साइज का फोटो होना आवश्यक है। श्री रिणवा ने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि जिन नये मतदाताओं के जन्म तिथि का रिकार्ड नहीं है उन्हें अपने माता पिता द्वारा एक प्रमाण पत्र देना होगा कि वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिया गया है कि आगामी 07 और 10 अक्टूबर को जिले की सभी ग्राम सभाओं तथा स्थानीय निकाय के वार्डाें में सूची को जनता/मतदाताओं के सामने पढ़कर सुनाया जायेगा ताकि कोई भी मतदाता पंजीकरण से छूट न जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलित किशोरी की आबरू लूटकर युवक फरार

Posted on 19 September 2011 by admin

सिंधौली पुलिस के खेल बड़े ही निराले हैं एक ओर जहंा प्रदेश सरकार दलित उत्पीड़न को लेकर गम्भीरता दिखा रही है। वहीं सिंधौली पुलिस दलित किशोरी के साथ हुए रेप की पुष्टि होने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस की इस लापरवाही के चलते किशोरी के पिता ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि 11 सितम्बर को गांव पैगापुर निवासी दलित नरेश के घर सुबह नौ बजे गांव के नन्हें व शिव शंकर घुस आये थे। इन वहसी दरिंदों ने नरेश की 16 वर्षीय पुत्री को दबोच लिया और बारी-बारी से उसकी आबरू लूट ली थी। वारदात को अंजाम देकर दोनों युवक पुलिसिया कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे। इसके बावजूद नरेश ने घटना की तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया था। जिसमें बलात्कार की पुष्टि भी हुई, लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। नरेश का आरोप है कि पुलिस आरोपियांे से सौदेबाजी कर चुकी है। जो सिंधौली पुलिस के लिए नई बात नहीं है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को खुला छोड़ दिया है। आरोपी लगातार किशोरी के पिता को जान से मारने की धमकी देते घूम रहे हैं। जिसके चलते नरेश ने चेतावनी दी है कि उक्त आरोपियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया तो वह मय परिवार के आत्मदाह कर लेगा। जिसकी जिम्मेदार सिंधौली पुलिस की होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पांच लाख इनाम के लालच में गंवा बैठा 58 हजार

Posted on 17 September 2011 by admin

मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पांच लाख के इनाम के चक्कर में ओसीएफ कर्मचारी 58 हजार गंवा बैठा। सीओ ने थाना सदर बाजार को निर्देश दिए हैं कि वह धोखाधड़ी की रपट दर्ज करे।
ओसीएफ कर्मचारी रामचन्द्र ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 21 अगस्त को उसके मोबाइल फोन पर एसएमएस आया कि कोका कोला कम्पनी में हुए ड्रॉ में पांच लाख रुपये का उनका इनाम निकला है। उन्होंने दिये गये मोबाइल नम्बर पर बात की तो उधर से जवाब मिला कि हमारी कम्पनी का कर्मचारी मुम्बई पहुंचेगा और वह मोबाइल फोन पर बात करेगा। उसने ओसीएफ कर्मी के एक सितम्बर को मोबाइल फोन पर बात की और कहा कि कुछ रुपये जमा करने पर इनाम लेकर लोग उनके घर पर आयेंगे। ओसीएफ कर्मी ने बताये गये एकाउंट नम्बर में 18 हजार 900 रुपये जमा कर दिये। उसके बाद फिर दो सितम्बर को फोन आया जिसमें कहा गया कि इनाम पाने के लिए 85 हजार रुपये और डालने होंगे। उसने उसे दूसरा एकाउंट नम्बर भी बताया। उसने ओसीएफ कर्मी को बताया कि यहां पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है क्योंकि रुपये कम पड़ गये हैं। ओसीएफ कर्मी ने कहा कि उसके पास अब मात्र चालीस हजार रुपये हैं। इसपर उधर से जवाब मिला कि वह चालीस हजार रुपये ही खाते में डाल दे और बाकी रुपये वह अपने पास से जमा कर देगा। ओसीएफ कर्मी ने बताये गये दूसरे खाते में चालीस हजार रुपये जमा कर दिये। इसके बाद भी कम्पनी का कोई आदमी इनाम लेकर नहीं आया। बाद में उसने उसी मोबाइल फोन पर कॉल करके वस्तुस्थिति की जानकारी करनी चाही तो वह लगातार स्विच आफ बताने लगा।
इस मामले की शिकायत मिलने पर एसपी रमित शर्मा ने सीओ सिटी शिवराज को जांच सौंपी। सीओ ने जांच के दौरान मामला सही पाया और सदर बाजार इंस्पेक्टर भगवान सहाय को निर्देश दिए कि ठगी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in