समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गजनफर अली ने कहा कि बिजली कर्मचारियों की हरकतों से जनता त्रस्त है। जबसे बिजली विभाग ने मीटर रीडिंग आदि का ठेका प्राइवेट कम्पनियों को दे दिया है तब से और भी जनता परेशान हैं कम्पनी ने गैर जिम्मेदार लड़कों को कमीशन पर लगा लिया है। जो मीटर रीडिंग के बहाने लोगों के घरों मंे घुसते हैं और र्दुव्यवहार करते हैं। घर वाले अगर विरोध करते है। तो जाकर विभाग मंे उल्टी सीधी शिकायत करते हैं। विभाग के लोग आकर जबरदस्ती कमियां निकालते हैं और जनता से पैसे लेते हैं। ये आम बात है बिजली विभाग मंे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिससे हर आदमी परेशान है। कृषि का कार्य के लिए ट्यूबवेल का कनेक्शन क्षेत्र के जेई को बगैर रिश्वत दिये नहीं हो सकता। ये जग जाहिर है और हर अधिकारी इस बात को जानता है। इसके बाद जो कनेक्शन मंजूर हो जाता है लाइन खिंचवाने के लिए लाइनमैन अलग से हजारों रुपया रिश्वत लेते हैं। तारीन जलालनगर में बिजली के कर्मचारियों ने घरों मंे घुसकर महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार किया और बदतमीजी की जब लोगों ने विरोध किया तो विभाग के लोगों को ले जाकर सीधा हमला बोल दिया और इसी कारण मारपीट हुई। जलालनगर मंे बिजली विभाग के लोगों से रिश्वत दी है उनके नाम और बिजली के जिन लोगों ने रिश्वत ली है वह शेर मोहम्मद, समीर खां, रियायतुल्ला, अलीमुननिशां, नसरूद्दीन तथा रिश्वत लेने वालों में मौर्या, बबलू व मीटर विभाग के दो अन्य आदमी हैं जिनके पुख्ता सबूत भी मौजूद हैं। रिश्वत लेने वाले बिजली के कर्मचारियों पर मुकदमा कायम किया जाये जांच होने पर सबूत पेश किया जायेगा। बिजली कर्मचारी अपनी रिश्वत खोरी जायज ठहराने और प्रशासन को दबाब बनाने के लिए अनशन पर बैठे हैं प्रशासन को खूब मालूम है कि बिजली विभाग मंे लूट मची है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com