बीजेपी राजनैतिक दल ही नहीं राष्ट्रीय विचारधारा के लोगों की पार्टी: जापान बाबू
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की 21 अक्टूबर को जनपद पहुंच रही रथयात्रा पर चर्चा हुई तथा पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्भय चंद्र सेठ ने कहा कि मोदी ने जिस टोपी को पहनने से मना किया वह सद्भावना की नहीं षडयंत्र की टोपी थी।
स्थानीय एक मैरेज लॉन के निकट हुई बैठक में मंडल तथा प्रकोष्ठ अध्यक्षों, संयोजकों की बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यभान सिंह भदौरिया ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की रथ यात्रा 21 अक्टूबर को जनपद शाहजहांपुर आएगी। कटरा, बंथरा व बरेली मोड़ पर भव्य स्वागत किया जाएगा। रात्रि विश्राम शाहजहांपुर में होगा। राजनाथ सिंह की रामलीला मैदान खिरनीबाग में एक आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि एकात्ममानव वाद के प्रणेता पं.दीन दयाल उपाध्याय का जन्म दिवस 25 सितम्बर को मनाया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा.प्रकाश मालगोडे मौजूद रहेंगे। 26 सितम्बर को तेल टंकी, 28 सितम्बर को ग्राम ददऊ व 26 को कानून गोयान जलालाबाद तथा इसी दिन तहवरगंज कटरा, 1 अक्टूबर को तिलहर में तथा 27 सितम्बर को पुवायां में सहभोज कार्यक्रम होगा।
वरिष्ठ नेता निर्भय चन्द्र सेठ उर्फ जापान बाबू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनैतिक दल ही नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय विचारधारा के लोगों की पार्टी है। इसलिए देश का प्रबुद्ध व प्रखर हिन्दुत्व विचारधारा का व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है। इसलिए वोट के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गिरना नहीं चाहिए। कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुछ लोग षड्यंत्र के तहत टोपी पहनाने आए थे लेकिन मोदी ने जो किया वह सही किया। राजनैतिक दलों के लोग वोट के लिए तुच्छ राजनीति करके उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से बाबूराम गुप्ता, सतेन्द्र शुक्ला, राजेश गुप्ता, राजकुमार दीक्षित, रजनीश दीक्षित, राहुल, राकेश मिश्रा, संदीप सिंह, राकेश दुबे, पवन सिंह, नेतराम, रागिनी सिंह, अनुज गुप्ता, मुरारी लाल भास्कर, अनुराधा रमानी, राजेश कश्यप, अजय अग्निहोत्री, रमाकांत मिश्रा, शिवराम अग्निहोत्री, महेन्द्रपाल, डा.रागिनी सिंह, अनिल सिंह, सुखवीर सिंह, अशर्फी सिंह, हरि प्रकाश वर्मा, मिथलेश सक्सेना, सोहवरन सिंह यादव, हरि किशन आदि शामिल थे। बैठक का संचालन संतोष दीक्षित व सत्यपाल सिंह चैहान ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com