Archive | वाराणसी

अन्तर्राष्ट्रीय बौद्व सम्मेलन का आयोजन

Posted on 27 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बौद्व सम्मेलन का आयोजन आगामी माह की 29 व 30 तारीख को सारनाथ वाराणसी में किया जाना है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी दी गई है इसके आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियाॅं प्रारम्भ कर दी गई हैं।
इस वृहद आयोजन में 30 देशों के 250 प्रतिनिधि तथा 16 राजनायिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों हेतु आवासीय व परिवहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए बजट का प्रस्ताव उच्च स्तर पर अनुमोदन हेतु भेज दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीणों और पुलिस के बीच पथराव, 6 पुलिसकर्मी घायल

Posted on 10 August 2012 by admin

रोहनिया थानान्तर्गत मिर्जापुर-वाराणसी बोर्डर पर सिथत करसडा विधुत उपकेन्æ पर बिजली कटौती का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच में जमकर पथराव हुआ। जिससे छ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव से नाराज पुलिसकर्मियों ने भी ग्रामीणों को काबू करने के लिए कर्इ राउंड गोलियां चलार्इ। जानकारी के अनुसार लगातार कर्इ दिन से गाँव में बिजली न आने से नाराज ग्रामीण करसडा विधुत उपकेन्æ पर पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे तथा मिर्जापुर-वाराणसी हार्इवे पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उग्र हो चुके ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। अपने ऊपर हुए इस पथराव से पुलिस ने भी अपने बचाव में पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने के लिए कर्इ राउंड हवार्इ फायरिंग भी की, जिससे ग्रामीणों ने पथराव बंद कर दिया। फिलहाल पुलिस ने सिथति पर नियंत्रण पा लिया है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुँच गए हैं। फिलहाल घटना स्थल पर तनावपूर्ण शांति बनी हुर्इ है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गर्इ है। जानकारी हो कि इससे पहले भी बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने कर्इ बार चक्का जाम किया था फिर भी सिथति जस की तस बनी हुर्इ थी। इसी से ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जय कन्हैया लाल के जय घोष से गूंज उठी काशी

Posted on 10 August 2012 by admin

क्रष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक बार फिर कारागार में जीवंत हुर्इ लीला से समूचा शहर ष्जय कन्हैया लालष् के जयघोष से गूंज उठा। ठाकुरजी का प्राकटîोत्सव घर-घर और मंदिर आदि विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। बहुतेरों ने व्रत रखकर मध्य रात्रि को विधि-विधान से लìू गोपाल का जन्म कराया। अभिषेक की धार के बाद मुकुट श्रृंगार किया। तत्पश्चात भोग चढ़ाने के साथ महाआरती उतारी। इसके साथ ही फूलों के हिंडोले पर वराजे बाल गोपाल को श्रद्धा व भä किी डोर से झूलाया गया।  पूर्णावतार, प्रेमावतार, रसावतार और जगत के पालनहार ने अपने जन्म की लीला का बृहस्पतिवार को काशीवासियों को साक्षी बनाया। आने से पहले पहरेदारों को मूर्चिछत करने वाले आनंदकंद कान्हा ने कलियुग में सत्य और सनातन की जय-जयकार करार्इ। श्याम सलोने के जन्मोत्सव पर इंæ देव भी उत्सुक हो उठे और सांझ ढलते ही रिमझिम फुहारों से अपनी खुशी का इजहार करने में जुटे रहे। दूसरी तरफ,  हरे —ष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी, इस्कान, गोपाल मंदिर और सनातन गौड़ीय मठ आदि में आज भी जन्मोत्सव की धूम रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 में इस बार के विधानसभा चुनाव में आष्र्चयजनक परिणाम आयेगा

Posted on 13 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा है कि पंजाब व उत्तराखण्ड में हम पुनः सरकार बनाने जा रहे है। उ0प्र0 में दो चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। उ0प्र0 में इस बार के विधानसभा चुनाव में आष्र्चयजनक परिणाम आयेगा। मतदान प्रतिषत दोनो चरणो के चुनाव में बढा है। इस बार के चुनाव में निष्क्रिय रहे मतदाता व हमारे पार्टी के समर्थक, हितैशी सभी घरो से निकलकर हमारी पार्टी में विष्वास व्यक्त करके हमे वोट कर रहे हैं। इसका फायदा निष्चित रूप से परिणामों पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस देश में पहली बार चुनाव आयोग ने किसी केन्द्रीय मंत्री की षिकायत राश्ट्रपति से की है। केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करना और उल्टा चुनाव आयोग को धमकाना निष्चित रूप से एक गम्भीर मामला है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलमान खुर्शीद से इस्तीफा लेना चाहिए था। लेकिन मजबूर होकर चुनाव आयोग को राष्ट्रपति से सहायता मांगनी पड़ी। मनमोहन सिंह इस विषय पर मौन साधे रहे। जबकि संविधान की धारा 75/2 के तहत कोई भी केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रपति की इच्छा से पद पर रहने का अधिकारी होता है। श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि राष्ट्रपति को अपनी ताकत का प्रयोग कर के प्रधानमंत्री द्वारा सलमान खुर्शीद कानून मंत्री भारत सरकार का इस्तीफा तत्काल मागना चाहिए, लेकिन इस गम्भीर मामले में विलम्ब किया जा रहा है । कानून मंत्री सलमान खुर्शीद चुनाव आयोग को धोंस दे रहे हंै। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए ।
पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा की नेता विपक्ष ने कहा कि हम उ0प्र0 में सरकार बनायेगे। उ0प्र0 में भाजपा का अण्डरकरैण्ट है। जनता हमंे पूर्ण बहुमत देगी। अगर किसी कारण वष बहूमत मे थोड़ी बहुत कमी आयी तो हम किसी को भी समर्थन न देकर विपक्ष में बैठना पसन्द करंेगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओ में मुस्लिम वोटो के लिए छटपटाहट है, इसीलिए बाटला इनकाउण्टर मामले में सलमान खुर्षीद, सोनिया गांधी के आंसू निकलने की बात कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह आंतकवादी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कह कर सम्बोधित करते हंै। कभी प्रधानमंत्री रात को सो नही पाते। ये सारे बयान मुस्लिम वोट बैंक पाने की छटपटाहट है।
श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी को गावं व गरीब के विषय में कोई भी जानकारी नही है। जबकि भाजपा के नेता गांव में पैदा हुए है। कर्नाटक के दो मंत्रियों के द्वारा गलत आचरण करने के पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक प्रश्न पर सुषमा स्वराज ने कहा कि हमने इस विशय का संज्ञान मिलने पर तत्काल कार्यवाही की है जबकि कांग्रेसी नेता नरायण दत्त तिवारी से मदरेणा तक गलत हरकतो में लिप्त रहे हैं। हम किसी भी तरह की गन्दगी बरदाष्र्त नही करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पांच साल तक सिर्फ जमीनों पर कब्जा कर अपनी मूर्तियां लगवाई है

Posted on 13 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव  ने आज अपनी जनसभाओं में बसपा सरकार और मुख्यमंत्री के कामकाज की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इसने पांच साल तक सिर्फ जमीनों पर कब्जा कर अपनी मूर्तियां लगवाई है, बेकारी, गरीबी और भ्रष्टाचार बढ़ाया है और अपनी लूट छुपाने के लिए हत्याओं की साजिशें कर रही है। जनता इनको कड़ी सजा देगी। हाथी कमजोर हो गया है। जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहती है।
श्री यादव ने आज जनपद जौनपुर में 3, मिर्जापुर में 2, चन्दौली में 2 और वाराणसी में एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि बसपाराज में बहुत जुल्म ढाए गए हैं। एक लाख समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगा दिए गए। चारों तरफ लूट मची है। भ्रष्टाचार बढ़ा है। विकास ठप्प हुआ है। लूट छुपाने के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन से संबद्ध दो सीएमओ की हत्या हो गई, एक डिप्टी सीएमओ की जेल के अन्दर हत्या हो गई। दवा,सड़क, रोजगार, पानी मुहैया कराने के लिए जो पैसा खर्च होना था वह पत्थर की मूर्तियों, पार्को, स्मारकों पर खर्च हो गया। बसपा पत्थर वाली पार्टी हो गई है।
श्री यादव ने कहा कि लखनऊ से नोएडा तक पत्थरों पर 50 हजार करोड़ रूपए फूंक दिए गए। अपने जिन्दा रहते ही मुख्यमंत्री ने अपनी चार मुंहवाली मूर्तियां लगवा दीं। चुनाव आयेाग को धन्यवाद कि उसने हाथी पीले कपड़े से ढंकवा दिए। पीलापन कमजोरी की निशानी है। यानी हाथी बीमार हो गया है। मुख्यमंत्री की मूर्तियों को लकड़ी के डिब्बों से बंद कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान, बिजली, पानी, खाद, बीज के बिना बर्बाद हुआ है। इस सरकार के समय में नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। खुशहाली मिट गई है। मुख्यमंत्री महिला है फिर भी महिलाओं पर अत्याचार कम नहीं हुए। समाजवादी पार्टी सरकार ने  17  पिछड़ी जातियों को दलित सूची में रखने का षासनादेष जारी किया था, बसपा सरकार ने आते ही उसे रद्द कर दिया।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र सबसे शानदार है। इसकी नकल पंजाब में की गई। मध्य प्रदेश में इसकी योजनाएं ली गई। घोषणा पत्र में नौजवानों के लिए तमाम वायदे है। कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता की व्यवस्था है। समाज के सभी वर्गो के हितों का इसमें ध्यान रखा गया है। उन्होने मतदाताओं से बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का अनुरोध किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा की सरकार बनी तो सुरक्षा, सम्मान व सहयोग की गारन्टी व्यापारियों को देगी

Posted on 12 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने कहा कि 2 करोड़ व्यापारी उ0प्र0 में है। भाजपा सत्ता में आयी तो इनको हर स्तर पर सुरक्षा, सम्मान और सहयोग करेगी। सपा व बसपा दोनो ने बारी बारी से इनका षोशण किया है। श्री गोयल षनिवार को गुलाबबाग (सिगरा) स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय मंे पत्रकार वार्ता में उक्त बाते कहीं।
श्री गोयल ने कहा कि भाजपा के अलावा किसी भी पार्टी को व्यापारियो की सुधि नही है। मुलायम सरकार के समय व्यापारियो के साथ हफ्ता वसूली, अपहरण, छिनैती व हत्या आम बात थी । वहीं, मायावती ने और भी बढ कर षोशण किया। इस सरकार ने व्यापारियो के साथ बदसलूकी की सारी सीमाये तोड़ दी है। पूरे प्रदेष में अनैतिक तरीके से व्यापारियों से धन उगाही का काम इस सरकार ने किया। प्रदेष में छोटे व्यापार के साथ ही बड़़े उद्योग धन्धे सब चैपट हो गये है। सभी दूसरे राज्यो की ओर पलायन कर गये। उन्होने कहा कि कांग्रेस पीछे से इन दोनों सरकारो  की मदद व्यापारियो के अहित करने में की है। उन्होने प्रदेष की जनता को अगाह करते हुए कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस के झांसे में न आये। अगर इनकी सरकार आयी तो यह प्रदेष में एफ0डी0 आई0 आयेगी। जिससे व्यापारियांे के साथ ही जनता का भी षोशण होगा । भाजपा ने व्यापारियों की भलाई व जनता के हित के लिए संसद में एफ0डी0आई0 का पुरजोर विरोध किया था, जिससे सरकार को पीछे हटना पडा। उन्होने कहाकि प्रदेष में 80 प्रतिषत छोटे व्यापारी है। जिनमें रेहड़ी, खोमचा तथा पटरी वाले व्यापारी है।
श्री गोयल ने कहा कि प्रदेष में भाजपा की सरकार बनी तो सुरक्षा, सम्मान व सहयोग की गारन्टी व्यापारियों को देगी। कहाकि व्यापारी कल्याण आयोग की स्थापना भी की जायेगी। 60 वर्श से ऊपर के गरीब व्यापारियों को पेंषन की सुविधा भी दी जायेगी। उन्होने कहाकि क्रेडिट गारन्टी योजना  के तहत एक करोड़ लोन की सुविधा व्यापारियों के लिए हैं। लेकिन इसकी सुविधा उनको नही मिलती। उ0प्र0 में मायावती ने अराजकता की सारी सीमायंेे तोड़ दी है। एन0आर0एच0एम0 ंघोटाले में अब तक पांच लोगो की बली चढ चुकी है। जिसमें दो सी0एम0ओ0, दो डिप्टी सी0एम0ओ0 तथा एक प्रोजेक्ट मैनेजर षामिल है। कैग ने एन0आर0एच0एम0 55 सौ करोड़ की घोटाले की बात कही है। श्री गोयल ने आरोप लगाया कि इसमें बसपा के साथ ही  कांग्रेस भी बराबर की भागीदार हैं। उन्होन प्रष्न भी किया कि 2005 से 2011 के बीच एन0आर0एच0एम0 के तहत उ0प्र0 में केन्द्र से मुक्त हुए पैसे की निगरानी केन्द्र सरकार ने क्यो नही की ? जबकि निगरानी की जिम्मेदारी भी केन्द्र सरकार की होती है। लेकिन उसने अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नही निभाया है। इसी तरह कामन वेल्थ गेम में हुए घोटाले में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जिम्मेदार है। एक उत्तर में श्री गोयल ने कहाकि भाजपा ने सबसे अधिक व्यापारियों को टिकट दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनता बसपा सरकार के कुशासन से त्रस्त है

Posted on 11 February 2012 by admin

r-2भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज अपनी चुनावी सभाओं में बसपा सरकार पर प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी के आरोप लगाए। श्री सिंह मुगलसरांय में चुनावी सभाओं को संबोतिधत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बसपा सरकार के कुशासन से त्रस्त है। चुनाव के समय सत्ता प्राप्ति के लिए बसपा ने जनता से अनेक वादे किए थे पर सत्ता मिलने के बाद वे सारे वायदे भुला दिए गए।
श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार ने चुनाव के समय जनता से बेहतर कानून व्यवस्था, कम से कम 18 घंटे बिजली और ऐसे ही विकास के ना जाने कितने लोक लुभावन वादे किए थे। स्थिति यह है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में एक भी पावर प्रोजेक्ट यहां नहीं लग सका है। प्रदेश के आधे से भी अधिक सरकारी बैंक दिवालिया हो चुके है और उत्तर प्रदेश दो लाख करोड़ के कर्ज में डूब चुका है। इससे प्रदेश में एक गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हुई है। पिछले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने दावा किया था कि उनकी सरकार बनी तो सपा सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होगी और सपा नेताओं समेत सारे भ्रष्टाचारी जेल में होंगे।
श्री सिंह ने कहा कि जनता ने पूर्ण बहुमत देकर बसपा को सत्ता सौंपी मगर सत्ता पाते ही मायावती जी अपना वायदा भूल गई। बसपा सरकार की कथनी और करनी में काफी अन्तर है। बसपा की भांति सपा और कांग्रेस भी जनता को गुमराह कर रहे है। प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को बहुमत देगी। भाजपा की सरकार बनी तो किसानों का एक लाख रूपए तक का कर्ज माफ होगा। बेरोगारों को 5 वर्ष में एक करोड़ रोजगार के अवसर मिलेंगे। छात्रों को लैपटाॅप एवं कम्प्युटर मिलेगा। वृद्धा पेंशन बढ़ाकर डेढ़ हजार रूपए कर दी जाएगी।
श्री सिंह ने जनता से सुशासन व विकास के लिए भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि पूर्वांचल का सम्यक विकास तभी संभव है जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंहगाई का मूल कारण केन्द्र सरकार की गलत नीतियां एवं भ्रष्टाचार है

Posted on 11 February 2012 by admin

s-2भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज अजगरा विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस-सपा-बसपा  तीनों एक ही हैं। इन तीनों को हटाने का एकमात्र विकल्प भाजपा ही है क्योंकि कांगे्रस ने केन्द्र में महंगाई के सवाल पर, परमाणु बिजली के मामले में हमेशा समर्थन लिया है। लोक लेखा समिति की रिपोर्ट के विरोध समाजवादी पार्टी, बसपा  ने कांगे्रस का साथ दिया। ये सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है। भारतीय जनता पार्टी ही इन दलों से मुक्ति दिलाएगी।
श्रीमती सुषमा स्वराज में ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बेहद कमजोर एवं नकारा बताते हुए कहा कि आज तक ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार नहीं आई। मंहगाई का मूल कारण केन्द्र सरकार की गलत नीतियां एवं भ्रष्टाचार है। मंहगाई की आग गरीबों के रसोईघरों तक पहुंच चुकी है। उन्होंने देशभक्त अल्पसंख्यकों को मान सम्मान देते हुए गले लगाने की बात कही लेकिन ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान के क्रिकेट जितने पर अगर कोई पाकिस्तानी जिन्दा बचा रहेगा तो भाजपा हरगिज बर्दास्त नहीं करेगी। सपा-बसपा को वोट देने का मतलब है कांगे्रस को वोट देना।
श्रीमती स्वराज ने कहा महंगाई की मार गरीबों, पटरी वालों, फेरी वालां पर पड़ी है। खुदरा क्षेत्र के व्यापारियों को समाप्त करने  की योजना कांगे्रस की है। भाजपा इसको कभी भी लागू नहीं होने देगी। अल्पसंख्यकों का आरक्षण करना देश का पुनः बांटने जैसा काम है। श्रीमती स्वराज ने आम आदमी की बेहतरी के लिए व खुशहाली के लिए भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया

Posted on 08 February 2012 by admin

azarभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद से कांग्रेसी सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वाराणसी में अपना 49वां जन्मदिन मनाया। बाबतपुर एयरपोर्ट के रेस्तरां में केक काटकर उन्होंने अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया।
इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी,अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व सांसद पीएल पुनिया,सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर,कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक व फिल्म अभिनेत्री नगमा भी मौजूद थीं।
सांसद तंवर ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आप जीवन में कई और उपलब्धियां, खुशियां व समृद्धि हासिल करें। डा.अशोक तंवर कहा कि मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं, हमारा साथ बहुत पुराना है।
केक काटने के बाद मीडिया से मुखातिब अजहर ने कहा कि यूपी के चहुुंमुखी विकास के लिए सत्ता की चाबी कांग्रेस के हाथ में होना जरूरी है। भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में पूछे जाने पर अजहर का कहना था कि मेरा निजी तौर पर मानना है कि अब सीनियर खिलाडिय़ों को क्रिकेट को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। नए खिलाडिय़ों को मौका देने के लिए उन्हें खुद को टीम से अलग करना होगा।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी ने 70 से 80 सीट पर युवा प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार युवा मतदाताओं का कांग्रेस को व्यापक समर्थन मिलेगा। सांसद तंवर ने बताया कि पार्टी ने उन्हें व सांसद पीएल पुनिया को मिशन 85 की भी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितनी भी सुरक्षित सीटें हैं, उनमें से सबसे अधिक पर कांग्रेस का कब्जा होगा।

फोटो विवरण :वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के रेस्तरां में प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी,अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व सांसद पीएल पुनिया,सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक फिल्म अभिनेत्री नगमा केक काटकर,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन के जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हम उ0प्र0 में रामराज की स्थापना करेगे

Posted on 07 February 2012 by admin

dsc_0122भारतीय जनता पार्टी के राश्ठªीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने जौनपुर जनपद के जफराबाद विधानसभा अन्तर्गत जलालपुर स्थ्ति बयालसी इण्टर कालेज के प्रांगण में निशाद पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में एक विषाल जन सभा को  सम्बोधित करते हुए कहा कि1947 के बाद जब नेहरू जी देष के प्रथम प्रधानमंत्री बने अपने पहले भाशण में उन्होने गरीबो और पिछड़ो की बात कही । उनके बाद उनकी पुत्री इन्दिरा गाॅधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया। उसके बाद राजीव गांधी ने भी गरीबो की बात की। 2012 में राहुल गांधी भी गरीबो पिछड़ो की बात कर रहे है।
सबसे ज्यादा पिछड़ापन षिक्षा के क्षेत्र में है। सभी को षिक्षा के समान अवसर नही मिल रहे । 21वीं सदी का भवीश्य आई0टी0 क्षेत्र से जुड़ा है। हमारे देष के नवजवानो का भविश्य उच्च षिक्षा से ही सवारा जा सकता है। लेकिन आज देष में हजारो की तदाद में किसान आत्महत्या कर रहे है। 50 हजार मेगा वाट की बिजली की कमी देष के अन्दर है, देष के अन्दर चारो तरफ बेरोजगार बढ रहे है। मै अटल जी की राजग सरकार में महाराश्ट्र षासन में लोक निर्माण मंत्री रहा। मेरे द्वारा प्र्रधानमंत्री अटल जी के र्निदेष पर हाइवे का जाल पूरे देष में बिछाया गया । 55 से ज्यादा पूलो का निर्माण किया गया जिसमे सरकारी धन मात्र 5 करोड़ था बाकी स्वयं देष की जनता के सहयोग से 4 लेन हाइवे का जाल बिछाया गया। अमेरिकी पूर्व राश्ट्रपति जान एफ कनेडी का एक व्यक्तव्य मेरे कार्यालय में टगां था जो मेंरा प्रेरणा स्त्रोत था(अमेरिका के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमेरिका धनवान है) अगर देष के किसानो के परिश्रम से तैयार उत्पादन षहर में नही पहुचेगे तो किसान के परिश्रम का उचित मुल्य उसे नही मिल पायेगा। आज देष में 18 हजार करोड़ का अनाज हर साल सड़ जाता है। कोल्ड स्टोर न होने के कारण से सब्जीयां सड़ जाती है । कन्नौज में आलू किसान अपने उत्पादन को सड़को पर फेक रहे है। मायावती ने 10 हजार करोड़ रूपया पार्को व मुर्तियो में बरबाद कर दिया है लकिन गांव व किसान की स्थित बदतर बनी हुई है। एक लाख सत्तर हजार गांव को हमने अटल जी के समय अच्छी सड़के बनवाकर गांव को षहर से जोड़ा। राश्ट्रीय राजमार्ग योजना का पहला अध्यक्ष था। आज देष षिक्षा, खेती व रोजगार के क्षेत्र में बहुत पिछड़ गया है। मै किसान का बेटा हूं , मै किसान के दर्द को समझता हुं , मेरे माता पिता विधायक नही थे । मै सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी के बैनर पोस्टर लगाता था। भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है। इसी कारण मेरे जैसा कार्यकर्ता पार्टी का राश्ट्रीय अध्यक्ष बन सका । सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का एक मात्र सपना अपने पुत्र अखिलेष यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।
कांग्रेस मां बेटे की पार्टी है। कांग्रेस अध्यक्ष का पद गांधी परिवार के लिए आरक्षित है। चिदम्बरम, प्रणब मुख्र्जी मंत्री तो बन सकते है लकिन कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सपना भी नही देख सकते।
वहीं बसपा में मायावती मालिक बाकी उनके नौकर है। हमे प्रेरणा पं0 दीनदयाल जी से मिलती है। हम समाज के अन्तिम व्यक्ति का विकास चाहते है । हमने व्यक्तिगत रूप से 10 हजार लोगो को रोजगार दिया है। हमारे यहां जमीन उपजाऊ नही है। श्री गडकरी ने जनता की तरफ इषारा करते हुए कहा कि उ0प्र0 उपजाऊ भूमि और सिंचाई के मामले में भाग्यषाली है। परन्तु यहां का किसान दु.खी है और आत्महत्या कर रहा है। सपा0 बसपा कांग्रेस आपका भला नही कर सकती। क्योकि मुलायम को अखिलेष यादव को रोजगार देना है, सोनिया गांधी को राहूल गांधी कांे रोजगार देना है। आज किसानो को खाद नही मिल रही । खाद की ब्लैक मार्केटिंग चल रही है। श्री गडकरी ने जौनपुर जनपद के नवजवानो को महाराश्ट्र आने का न्योता देते हुए कहा कि विकास देखना है तो हमारे यहां आ कर देखो। हमारे यहा गन्ने के किसान गन्ने की खोवी व भूसी से 150 करोड़ की बिजली महाराश्ट्र में उत्पादन कर रहे है । इसमे भाजपा के कार्यकर्ताओ को बड़ी मात्रा में हमने रोजगार देने का काम किया है। राहुल के भीख मांगने के बयान पर श्री गडकरी ने कहा कि आज उ0प्र0 का नवजवान भीख मांगने के कगार पर पहुच गया है तो इसके पीछे सबसे बड़ी दोशी कांग्रेस पार्टी व उसकी गलत नीतिया है। दिल्ली में लूट मची है, एक लाख 76 हजार का टू जी स्प्रैट्रम घोटाले की राषि से देष में षिक्षा, स्वास्थ्य व बच्चो के लिए स्कूल मुहया कराये जा सकते थे। कांग्रेस के लोग केवल लक्ष्मी के भक्त है । कामन वेल्थ गेमो ंके आयोजन में बाथरूम टाईलस जैसा 120 करोड़ का सामान 920 करोड़  में आस्ट्रेलिया से मगाया गया। हम संसद से सड़क तक कांग्रेस के भ्रश्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। जब संसद में हम कटमोषन प्रस्ताव लाते है तो सपा बसपा कांग्रेस के सबसे बड़े हितैसी बन जाते है। यही दल उ0प्र0 के चुनाव में एक दूसरे के साथ नूरा कुुस्ती कर रहे है। बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि आप दिल्ली लूटो हम यू0पी0 लूटेगेे। आपने मुलायम के गुण्डो के राज कांे हटाया, आपने सपा सरकार हटाने का अवसर मायावती को दिया। गुण्डयी का विकल्प उगाही नही हो सकता।
लखनऊ से विषेश विमान भेज कर मायावती के लिए जुतियां लायी जाती है। यही मायावती का सर्वहारा समाज का विकास है। मायावती बताये कि उन्होने अपने षासन काल में कितने गरीब दलीतोे को रोजगार प्रदान किया। जबकि भाजपा की सोच विकास के मामले में बहुत स्पश्ट है। हमारे आर्दष पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अन्तोदय के विचार में समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति को भगवान का दर्जा देने की बात कही गयी है। हमारी सोच का आधार है, हमे राज नही समाज बदलना है इसी सोच पर हम चल रहे है। यही हमारा चिन्तन है । यह कृश्ण, बुद्ध कवि व महान राजनेताओ की भूमि है। यहां नदी है और उपजाऊ भूमि है। फिर भी यहां का किसान दुखी है। सपा बसपा की जाति की राजनीति ने उ0प्र0 को बरबाद कर के रख दिया है। आप अपनी लड़की की षादी के समय लड़के वालो के परिवार को ठोक बजा कर देखते है इसी तरह आने वाली 15 फरवरी को भी उसी जिम्मेदारी के साथ ठोक बजाकर आप को सरकार का निर्माण करना है।
मायावती की पार्टी किराने की दुकान है। माया के मंत्री असमंजस में जीते है, सोनिया गांधी के पार्टी के 6 मुख्यमंत्री भी सोनिया गांधी से सम्पर्क नही कर सकते । लेकिन भाजपा ही ऐसा राजनीतिक दल है जिसका सामान्य कार्यकर्ता भी राश्ट्रीय अध्यक्ष से मिल सकता है। भाजपा का समाजिक आर्थिक चिन्तन हमारा मिषन है, दबे पिछड़े व अति पिछड़ो को ऊपर उठाना हमारा मकसद है। इस देष के सनसाधनो पर पहला अधिकार अति पिछड़ो व गरीबो का है। जैसे बिहार में हमने अति पिछड़ो को ऊपर उठाने का कार्य किया है वैसा ही अवसर मिलने पर उ0प्र0 में करेगे। हम जाति वाद को समाप्त कर के सबको बराबरी का अधिकार देना चाहते है । हम जाति की नही विकास की बात करते है । हम यू0 पी0 को बदल सकते है । यह चुनाव गरीबो पिछड़ो व अति पिछड़ो के भविश्य का फैसला करने वाला है। उ0प्र0 में भाजपा के लिए अन्डर करैन्ट चल रहा है। उ0प्र0 में हमारी सरकार बनने जा रही है। हम उ0प्र0 में रामराज की स्थापना करेगे। परन्तु किन्ही कारणो वष अगर हम सरकार नही बना पाये तो विपक्ष में बैठना पसन्द करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in