भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद से कांग्रेसी सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वाराणसी में अपना 49वां जन्मदिन मनाया। बाबतपुर एयरपोर्ट के रेस्तरां में केक काटकर उन्होंने अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया।
इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी,अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व सांसद पीएल पुनिया,सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर,कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक व फिल्म अभिनेत्री नगमा भी मौजूद थीं।
सांसद तंवर ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आप जीवन में कई और उपलब्धियां, खुशियां व समृद्धि हासिल करें। डा.अशोक तंवर कहा कि मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं, हमारा साथ बहुत पुराना है।
केक काटने के बाद मीडिया से मुखातिब अजहर ने कहा कि यूपी के चहुुंमुखी विकास के लिए सत्ता की चाबी कांग्रेस के हाथ में होना जरूरी है। भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में पूछे जाने पर अजहर का कहना था कि मेरा निजी तौर पर मानना है कि अब सीनियर खिलाडिय़ों को क्रिकेट को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। नए खिलाडिय़ों को मौका देने के लिए उन्हें खुद को टीम से अलग करना होगा।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी ने 70 से 80 सीट पर युवा प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार युवा मतदाताओं का कांग्रेस को व्यापक समर्थन मिलेगा। सांसद तंवर ने बताया कि पार्टी ने उन्हें व सांसद पीएल पुनिया को मिशन 85 की भी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितनी भी सुरक्षित सीटें हैं, उनमें से सबसे अधिक पर कांग्रेस का कब्जा होगा।
फोटो विवरण :वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के रेस्तरां में प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी,अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व सांसद पीएल पुनिया,सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक फिल्म अभिनेत्री नगमा केक काटकर,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन के जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com