Archive | हरदोई

प्रत्येक शिकायत पर गम्भीरता से विचार कर कार्रवाई की जाए: डीएम अनिल कुमार

Posted on 06 February 2013 by admin

हरदोई जिले में मंगलवार को तहसील दिवस मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने हरदोई शाहाबाद तहसील दिवस में शिकायतों का निस्तारण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत पर गम्भीरता पूर्वक उसका निस्तारण करें। तहसील दिवस में 90 शिकायतों में से 15 का निस्तारण उन्होने मौके पर ही कर दिया। डीएम अनिल कुमार द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के मार्फत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परेली, पिहानी, होम्यौपैथिक अस्पताल अस्यौली का स्थलीय सत्यापन करवाया जहां पर चिकित्सक उपस्थित न रहने पर सीएमएस से तथा प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर, बुद्ध बाजार, सिकन्दरपुर चकौका, सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी जांच करवाई। चिकित्सक अध्यापक एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के न मिलने पर नाराजगी जताकर सीएमएस तथा बीएसए दोनो से स्पष्टीकरण मांगा। तहसील दिवस मंे सीडीओ एके द्विवेदी सीएमओ अनुराग भार्गव उपजिलाधिकारी शाहाबाद एवं हरदोई दोनो तहसीलदार, वन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होने राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय चठियाबार का भी निरीक्षण किया। बच्चों से सफाई व्यवस्था पर मालूमात करके देखने पर गन्दगी पाई। भोजन व्यवस्था सहित सभी सुधार लाने के लिए आदेशित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई जिले में लूटपाट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, फिर लूटे गए साढ़े पांच लाख

Posted on 06 February 2013 by admin

हरदोई, के पिहानी क्षेत्र में हरियाली पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से नकाबपोश बदमाशों से दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख रूपये लूट कर फरार हो गए। घटना सोमवार को 12 बजे के लगभग की है। हरियाल पेट्रोल पम्प का सेल्समैन मनोज यादव उसके साथ सुरक्षा गार्ड मैन ुद्दीन बैंक के अन्दर 555027 रूपये लेकर भारतीय स्टेट बैक में जमा करने के लिए जा रहे थे। दोनो बाइक पर सवार होकर पिहानी हरदोई मार्ग के झौनीपुरवा मोड़ पर जैसे ही पहुंचे दो बाइकोे पर सवार होकर चेहरा नकाब मंे छिपाए हुए बदमाशों ने छप्ट्आ मारकर पहले गार्ड से बन्दूक छीनने का प्रयास किया। छीना छपटी मंे उनकी मोटरसाइकिल गिर गई। गार्ड ने सम्भल कर फायरिंग भी की। जबाव में लुटेरों ने पिस्तौल से फायरिंग की। इसी बीच दूसरे लुटेरे ने सेल्समैन से बैग छीनकर सभी फरार हो गए। सूचना पर कार्रवाहक थानाध्यक्ष महादेव फोर्स के साथ पहुंचे उनकी सूचना पर एएसपी और सीओ भी घटना स्थल पर जा पहुंचें। प्रथम दृष्टया सुरक्षागार्ड को दोषी मानते हुए पुलिस ने संदेह जनक मानने पर उसे लेकर कोतवाली आए वारदात पर अपराधियों के विषय मंे पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला। लगता है जैसे अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे रखी। पिछले पांच दिनों में छः वारदातंे एक प्रकार की मिसाल बन गए। एसएसपी आरके श्रीवास्तव द्वारा सभी मामलों का वर्कआउट करने के लिए मातहतों को निर्देश दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बायोमैट्रिक नामांकन एवं सहयोग सभी मिलकर करें

Posted on 06 February 2013 by admin

कलेक्ट्रेट स्थित जनगणना कार्यालय में स्थित राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर के लिए बायोमैट्रिक कैम्प का शुभारम्भ करते हुए एडीएम राकेश मिश्रा द्वारा उपरोक्त बातें कही गई। इसके बाद तहसील ब्लाक एवं बूथ स्तर पर कैम्पों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें सभी लोग अपना अपने परिवार का नामांकन करवाकर अन्य को भी प्रेरित करें। क्योंकि सभी नागरिकों का बायोमैट्रिक नामांकन होना जरूरी है। इसलिए नागरिक अपने साथ राशनकार्ड, वोटरकार्ड लेकर अवश्य जाएं ताकि नामांकन हो सके। सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी सदस्यों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इसलिए कैम्पों मंे विधिवत नामांकन हेतु केन्द्र सरकार की मंशानुरूप नामांकन कार्य करे। इसके लिए पांच वर्ष से ऊपर आयु के सभी सदस्यों का होना जरूरी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई जिले के विकास कार्यों की समीक्षा उ0प्र0 में हरदोई जिले को प्रथम स्थान दिलायें -अभिषेक मिश्र

Posted on 05 February 2013 by admin

राज्य मंत्री, प्रोटोकाल एवं जनपद हरदोई के प्रभारी, प्रो0 अभिषेक मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस जनपद को विकास कार्यो में प्रथम स्थान पर लाने के कार्य किये जायें। उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देश दियें कि प्रत्येक विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा अपने स्तर से भी करते रहें तथा जिस स्तर से परेशानी या समस्या आ रही हो, उसका निस्तारण उनके माध्यम से करायें।
श्री मिश्र आज यहाॅं नवीन भवन स्थित सभाकक्ष में हरदोई जिले के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कृषि, खाद्य एवं रसद, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, धान क्रय, मनरेगा, पेयजल मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आॅगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, सर्व शिक्षा अभियान, निःशुल्क टैबलेट, लैपटाप, कन्या विद्याधन, पढ़े बेटिया बढ़े बेटियाॅं आदि योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुचे। उन्होंने बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दियें कि स्वास्थ्य सेवाओं विशेषकर डिलेवरी के मामले में सावधानी बरते तथा प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा प्रसव सरकारी अस्पतालों में हों तथा लाने ले जाने के लिए सरकारी ऐम्बुलेंस का प्रयोग हो।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने ऊर्जा, गन्ना विकास, समाज कल्याण, जिला पंचायत, सिंचाई, श्रम और लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आने वाले राजीव गांधी विद्युतीकरण, फीडर सेपरेशन, ऊर्जीकरण, बीज उत्पादन, गन्ना मूल्य भुगतान, पारिवािरक लाभ, छात्रवृत्रि, पेंशन, हमारी बेटी उसका कल, बी0 आर0 जी0 एफ0, सिल्ट सफाई बेरोजगारी भत्ता वितरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि में तेजी लाने के कार्यों के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा, ईमानदारी तथा पारदर्शिता के साथ किया जायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। और सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस जिले का प्रभारी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि इस जिले को प्रदेश में विकास में न0 एक पर लायें।
बैठक में हरदोई के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला स्वास्थ्य समिति को सभी प्रकार के नियमित टीकाकरण पर डीएम का निर्देश

Posted on 01 February 2013 by admin

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु पर चिंता जताई उन्होने कहा कि ग्रामीणों मंे नियमित टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। टीकाकरण होने के समय आशा बहुओं एवं एएनएम की उपस्थित पर भी निगरानी करने को कहा। उन्होने कहा कि एनआरएचएम की योजनाओं मंे समीक्षा करते हुए प्रगति एवं लक्ष्य के अनुरूप न होने पर अपना असंतोष जताकर प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। परिवार नियोजन मंे खराब प्रगति पर पर लक्ष्य के अनुरूप नसबंदी कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर इसकी जानकारी जनसाधारण को कराने के लिए भी कहा तथा पल्स पोलियो, पीलिया, खसरा के नियंत्रण पर कुष्ठ निवारण अन्धता निवारण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। खसरा रक्षक कार्यक्रम की शुरूआत आज पहली फरवरी से जनपद में प्रारम्भ हो रही है। तैयारियों की समीक्षा भी जिलाधिकारी द्वारा की गई। बैठक में सीडीओ एके द्विवेदी, डाॅ मंजूनाथ, डाॅ रमेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लूट एवं वारदातांें से जनपदवासी कांपे, कैसे रूकेगें अपराध

Posted on 20 January 2013 by admin

जनपदवासी लूट की वारदातों से जनता को झकझोर कर रख दिया। अपराध दरवारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। कल की घटना कोतवाली शहर मोहल्ला ऊंचाथोक निवासी मीना सिंह बावन ब्लाक के भिठारी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है। स्कूल से वापसी पर अपने घर के सामने रिक्शे से उतर कर रिक्शा चालक को उसका किराया देने लगीं उसी समय दो बाइक सवार नौ जवान उनकी पर्स लेकर भाग गए। शोर मचाया गया। अपराधी नजरोे से ओझल हो गए। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होने अवध ग्रामीण बैंक की पास बुकें चेक बुक निकाले गए वजीफा का 30 हजार रूपा मिड-डे मील का 20 हजार स्वयं का निकाला हुआ रूपया 20 हजार सहित लगभग 1 लाख की धनराशि एटीएम कार्ड पुत्री के नाम की पास बुक सभी कुछ पर्स में मौजूद रहा। कोतवाली इंचार्ज वीके मिश्र मामले की तफ्तीश स्वयं कर रहे है। इसी प्रकार कासिमपुर थाना क्षेत्र जरियारी निवासी अरविन्द पुत्र श्याम अपने भतीेजे अंकित के साथ धान विक्रय का रूप्यार लेकर जो लगभग 60 हजार था। लखनऊ रोड़ झाला के पास आठ-दस लोगों ने मिलकर लूट लिया। लोनार थाना क्षेत्र बहुरवा निवासी सुरेन्द्र पुत्र छोटे का टैªैक्टटर सहित 15 हजार रूपये की लूट की गई। टैªक्टर बाद मंें उसी रोड़ पर खड़ा मिला। जिसमंे भूसा लदा हुआ था। डीजल डालकर आग लगा दी गई। लालपालपुर लखनऊ में एक शिक्षिका का भी पर्स छीना गयां उसमें उन्होने वेतन का 20 हजार रूपया बताया। जनपद नागरिक परेशान है कैसे रूकेगा अपराध अपराधियों पर जिला प्रशासन का कोई नियंत्रण होगा या नहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आसमान से गिरी गाज चार की मौत, तीन झुलसे

Posted on 20 January 2013 by admin

हरदोई के कछौना कस्बे के निकट बालामऊ के बाण गांव मंे सैनिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान है गुरूवार की दोपहर हल्की बरिश शुरू हुई पानी के साथ वहीं पर बिजली गिरने से सीतापुर जनपद का बालक मुंशीगंज निवासी 19 वर्षीय पुत्र अंकित आत्मज वेद प्रकाश मिश्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बाण गांव में परिजन मिलने आए। एसओ अल्ताफ अंसारी ने पोस्टमार्टम करवाया। अंकित द्वारा 16 दिसम्बर को ही प्रशिक्षण संस्थान में एड़मिशन लिया गया था। सण्डीला एसडीएम सीओ विधायक अनिल वर्मा द्वारा परिजनों पर दैवी आपदा का कोप प्रकट कर सांत्वना दी। इसी प्रकार बेनींगज थाना क्षेत्र ममरेजपुर निवासी राधेश्याम मौर्य का 28 वर्षीय पुत्र संजय गांव के बलराम के साथ अपने गन्ना देखने जा रहा था। दोपहर दो बजे बारिश के साथ बिजली गिरी संजय की मौत हो गई। बलराम भी 60 फीसदी झुलस गया। मल्लावां थाना क्षेत्र सरसैया निवासी रघुवीर का 12 वर्षीय पुत्र सोनू बुआ का लड़का मनोज घास काटने गया। बिजली गिरने से दोनो की मौत हो गई। पाली थाना क्षेत्र में एक अज्ञात लड़के की मृत्यु हुई। तीन अन्य झुलस गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल सम्प्रेक्षण गृह नशेबाजी का अड्डा यह गोरख धंधा कहना मुश्किल

Posted on 20 January 2013 by admin

हरदोई में बाल सम्प्रेक्षण गृह में आपत्तिजनक वस्तुएं जो बरामद हुई उससे यही साबित हुआ कि यह गोरखधंधा काफी समय से फल फूल रहा था। मंहगी से मंहगी चीजें बगैर सुरक्षाकर्मियों के मारफत कोई नहीं पहुंचा सकता। यहां पर सुधारने के लिए बच्चे आए या बिगडने की पाठशाला समझ कर भेजे जाते थे। समय-समय पर निरीक्षण में कैसे सबकुछ ठीक-ठाक मिलता रहा। इसके पूर्व 2011 मंे उपद्रव होने पर उस बवाल की संज्ञा मीडिया का मुंह करके सुविधा की बात कही गई। सुविधाओं को लेकर बवाल किया गया था। उस मामले को प्रवोशेन अधिकारी ने रफा दफा किया था। अबकी बार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभागीय अधिकारियों की आख्या शासन स्तर पर मांगी गई है। अगर सही जांच की गई तो कई जिम्मेदार बच नहीं पाएंगे। क्योंकि यह सुविधाएं बाहरी व्यक्ति नहीं दे सकता। सिटी मजिस्टेªट अशोक शुक्ला के सामने बच्चों ने बताया कि नशीली सिगरटें जबरदस्ती पिलाई जातीं है। बुधवार की घटना में चार घंटे के ड्रामें विभागीय नुकसान के साथ आस-पास के खोखे रखे दुकानदारों की भी काफी क्षति हुई। पान की दुकान वाला गुड्डू किराए की दुकान वाला रामदास का कहना है कि हमने जीवन में इतना हंगामा फोर्स के सामने पहली बार देखा। भागे हुए बच्चों में तीन अभी फरार हैं। लखीमपुर का एक किशोर शादी शुदा है जबकि वह साढ़े तीन साल से पत्नी की हत्या के जुर्म मंे बंद है। प्रोवेशन अधिकारी योगेश सक्सेना कह रहे हैं कि 18 साल के नीचे वाले ही बाल कैदी कहे जाते है तो क्या उस किशोर की बाल विवाह मंे सलिप्तता का केस क्यों नहीं चलाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केजीबीबी भवन के लिए बजट आवंटित

Posted on 20 January 2013 by admin

किराए पर चल रहे कस्तूरबा गांधी स्कूल परियोजना कार्याल की तरफ से बजट जारी हो गया। जिले के 9 कस्तूरबा गांधी विद्यालय निजी भवन में संचालित है। इनमें लाखों रूपये किराया बकाया है। भवन स्वामी अपना किराया वसूलने के लिए विभागीय अफसरों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस दे चुके है। इसीलिए परियोजना विभाग से बजट मांगा गया। परियोजना के विशेषज्ञ वरिष्ठताक्रम में कस्तूरबा भवनों हेतु बावन के लिए 1 लाख भरखनी के लिए 1.80 लाख बिलग्राम के लिए 1.50, हरपालपुर के लिए 1.50, कछौना के लिए 1.80, सांडी के लिए 1.10, माधौगंज के लिए 2.16, सुरसा के लिए 2.16, मल्लावां 2.14, का बजट आ गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा प्रदेश अध्क्ष ने कहा कि पाकिस्तान पर हमला करके भारत चुकाए बदला

Posted on 20 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की सरकारों को महंगाई के लिए दोष प्रदान किया। उन्होने यह भी कहा कि जिस दिन केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी। रसोई गैस सिलेण्डर पहले की भांति मिलेगा। किसानों को ब्याज मुक्त कर्जा भी दिया जाएगा। उन्होने कहा कि सीमा पर कर्नल स्तर की बातचीत की विफलता केन्द्र की ढुलमुल रीति का परिचायक है। अब बातचीत मंे समस्या का हल निकलने से रहा। हमला करके उसको उसकी औकात बताई जाए। उनके साथ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, अखिलेश पाठक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि 21 जनवरी को लखनऊ में अटन श्ंाखनाद पर भाजपा की हो रही रैली में आप सभी जरूर आएं। उन्होने जिला स्तर पर हो रही गुटबाजी को खत्म करके पार्टी हित में काम करने की सलाह भी कार्यकर्ताओं को दी। प्रदेश अध्यक्ष को हरदोई जनपद में आने पर जिला स्तर पर जो गुटबाजी देखने को मिली वह उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in