हरदोई जिले में मंगलवार को तहसील दिवस मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने हरदोई शाहाबाद तहसील दिवस में शिकायतों का निस्तारण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत पर गम्भीरता पूर्वक उसका निस्तारण करें। तहसील दिवस में 90 शिकायतों में से 15 का निस्तारण उन्होने मौके पर ही कर दिया। डीएम अनिल कुमार द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के मार्फत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परेली, पिहानी, होम्यौपैथिक अस्पताल अस्यौली का स्थलीय सत्यापन करवाया जहां पर चिकित्सक उपस्थित न रहने पर सीएमएस से तथा प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर, बुद्ध बाजार, सिकन्दरपुर चकौका, सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी जांच करवाई। चिकित्सक अध्यापक एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के न मिलने पर नाराजगी जताकर सीएमएस तथा बीएसए दोनो से स्पष्टीकरण मांगा। तहसील दिवस मंे सीडीओ एके द्विवेदी सीएमओ अनुराग भार्गव उपजिलाधिकारी शाहाबाद एवं हरदोई दोनो तहसीलदार, वन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होने राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय चठियाबार का भी निरीक्षण किया। बच्चों से सफाई व्यवस्था पर मालूमात करके देखने पर गन्दगी पाई। भोजन व्यवस्था सहित सभी सुधार लाने के लिए आदेशित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com